Posts

Showing posts from January, 2023

नर्सरी से पांचवी तक का आज अवकाश

 माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  आज दिनांक 27.1 2023 को कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक का अवकाश घोषित किया गया है ।यह आदेश सभी शासकीय अशासकीय ए विद्यालय पर लागू होगा ।इस अवधि में विद्यालय खुले रहेंगे तथा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।

श्रीकृष्ण रतन एकेडमी के 3 शिक्षकों ने इंदौर में आयोजित प्री-प्राइमरी वर्कशॉप में लिया भाग

Image
  मैकमिलन एजुकेशन की ओर से इंदौर में आयोजित प्री-प्राइमरी वर्कशॉप में आगर के श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल के परिधि दुबे, कल्पना गवली एवं कुंदन पटेल ने भाग लिया। उक्त वर्कशॉप में ट्रेनर एवं मुख्य वक्ता के रूप में इंटीग्रेटेड प्री-स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी की डायरेक्टर सोनल रवि एंड्रयू थीं। वर्कशॉप बच्चों की नींव कौशल और प्रारंभिक शिक्षा कौशल पर आधारित थी। जिसमें बचपन से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के गुर सिखाए गए। वर्कशॉप में भाग लेने वाले इन सभी शिक्षकों ने बताया कि इस वर्कशॉप में हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सी नई-नई तकनीकें सीखने को मिली। जो कि निश्चित रूप से हमें बच्चों को और अधिक बेहतर तरीके से पढ़ाने एवं उनके  विकास के लिए कारगर सिद्ध होंगी।

कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों के लिए दो दिन की छुट्टी घोषित

Image
    आगर- मालवा -16 जनवरी। कलेक्टर कैलाश वनखेड़े ने जिले में लगातार तापमान में गिरावट होने से छात्र - छात्राओं के स्वास्थ्य पर विरोध प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नर्सरी से 5 वी तक छात्रों के लिए काम करने में दो दिन की छुट्टी घोषित की है।    जिले के अनुसार सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त सीबीएससी, वैसे ही, के प्राथमिक माध्यमिक, एकल विद्यालय में कक्षा कक्षा से पांचवी तक के छात्रों के लिए 17 एवं 18 जनवरी को छुट्टी रहेगी। शिक्षकों के लिए नहीं होगा।

देखिए नीना गुप्ता की अवॉर्ड-विनिंग फिल्म ‘द लास्ट कलर’ का वर्ल्ड एचडी प्रीमियर, एंड पिक्चर्स एचडी पर

Image
  "सूरज तो रोज ही जीतता है, चांद का भी तो दिन आता है ना!" बेहतरीन फिल्म 'द लास्ट कलर' का यह झकझोर देने वाला डायलॉग हमारे दिलों में कई भावनाएं जगा देता है और हमारे चेहरों पर मुस्कान बिखेर देता है। यह आज की भागदौड़ भरी दुनिया में हमें उम्मीद की रोशनी दिखाता है। एंड पिक्चर्स एचडी 12 जनवरी को रात 8 बजे अवॉर्ड-विनिंग फिल्म 'द लास्ट कलर' का वर्ल्ड एचडी प्रीमियर दिखाने जा रहा है। फिल्मकारवां द्वारा प्रोड्यूस और मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना के द्वारा निर्देशित की गई 'द लास्ट कलर' आपके दिलों में जगह बनाने और आपको ढेर सारी भावनाओं और उत्साह के सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। बनारस की पृष्ठभूमि में रची-बसी यह फिल्म भारत में वृंदावन और वाराणसी की विधवाओं से जुड़े बरसों पुराने रीति-रिवाजों पर आधारित है। 'द लास्ट कलर' नूर (नीना गुप्ता) नाम की एक विधवा का सफर दिखाती है, जिसमें एक प्यारी-सी नन्हीं बच्ची छोटी (अक्सा सिद्दिकी) के साथ उसके रिश्ते का ताना-बाना बुना गया है। इसमें दिखाया गया है कि छोटी किस तरह नूर की ज़िंदगी में प्यार, उमंग और ढेर सारे रंग लेकर आती

नर्सरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 व 7 जनवरी का अवकाश घोषित

Image
  आगर-मालवा/कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने जिले में लगातार तापमान की गिरावट से विद्यार्थियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएससी, आईसीएसी के प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से 5 वी तक के विद्यार्थियों के लिए 6 व 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। अवकाश विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए ही रहेगा।

सुबह की पाली के सभी स्कूल प्रातः 9ः30 बजे से होंगे संचालित

Image
     आगर-मालवा/ कलेक्टर  कैलाश वानखेडे़ ने जिले में लगातार तापमान में गिरावट होने एवं ठण्ड बढ़ने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सुबह की पाली में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएससी, आइसीएसी के प्राथमिक, माध्यमिक हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी शालाओ के संचालन का समय 03 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रातः 9ः30 बजे से किया गया। उक्त शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।

डिटर्जेन्ट पाइडर की थेलियों में भरा हुवा था 375 किलो डोडा चूरा

Image
  आगर मालवा-पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज अनिल कुमार कुशवाह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह आगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के विरुध्द  कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली हरिश जेजुरकर को निर्देशित किया गया था। 3 फरवरी 2022 को विश्वसनीय  मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक PB 02DF2930 जिसके अंदर डिटर्जेन्ट पावडर भरा हुआ है। डिटर्जेन्ट पावडर के बीच में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भरकर आगर से पंजाब विक्रय करने के लिये जाने वाले है। यदि ट्रक को नाका बंदी कर  पकड़ा जाये तो उसके अन्दर से मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद हो सकता है।  उक्त सूचना पर थाने से नाका बंदी हेतु आगर सुसनेर रोड के ग्राम महुडिया जोड पहुचे। तभी आगर तरफ से ट्रक क्रमांक PB 02DF2930 आता दिखा। ट्रक के अन्दर डिटर्जेन्ट पाइडर की थेलियों में डोडा चूरा भरा हुवा था।पुलिस ने केवल जीत सिंह पिता कुलविंदर सिंह प्रजापत निवासी छज्जल वाडी खिलच