Posts

लोकतंत्र के पर्व में बुजूर्ग मतदाताओं की भी हिस्सेदारी रही बराबर

Image
  आगर-मालवा(शब्द संचार)लोकतांत्रिक मताधिकार व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता का महत्व बराबर हैं, लेकिन जब कोई दिव्यांग एवं वृद्धजन अपना वोट देने मतदान केन्द्र पहुंचे तो यह महत्व और भी बढ़ जाता है। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही नये मतदाताओ को मतदान करने की प्रेरणा देते है। आज जिले के बुजूर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया, बुजूर्ग मतदाताओं ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान कर युवाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा दिखा दिया कि वे युवा मतदाताओं से कम नहीं है।      जिले के 94 वर्षीय मतदाता लालू गेंदाजी ने व्हील चेयर से आकर मतदान केन्द्र कुण्डला पर अपना मतदान दिया, वहीं शरीफ खां भी स्वयं लकड़ी के सहारे अपने मतदान केन्द्र कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़ौद पर जाकर वोट दिया, 88 वर्षीय शिवशंकर स्वर्णकार एवं 85 वर्षीय श्रीमती पार्वती स्वर्णकार वृद्ध दंपत्ति ने अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ ’मतदान केंद्र क्रमांक 168 प्राथमिक शाला भवन छावनी आगर मालवा में उत्साह पूर्वक मतदान कर दिखा दिया, कि वे युवा मतदाता से कम नहीं है।  90 वर्ष

मतदान करने गई 65 वर्षीय महिला की मौत

   आगर मालवा(शब्द संचार)-ग्राम धरोला में  मतदान के बाद 65 वर्षीय महिला काशीबाई भेरूलाल मालवीय की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वे मतदान करके वापस जा रही थी तभी अटैक के कारण मतदाता की सांसे उखड़ गई।

ब्रांड पिक्सेलर ऐप: क्रिएटिविटी की ताकत को आजमाएं :डिजिटल ढाबा द्वारा संचालित ब्रांड पिक्सेलर ऐप अब पूरे भारत में उपलब्ध है

Image
  नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2023 - हम एक बिल्कुल नए पोस्टर-मेकिंग ऐप ब्रांड पिक्सेलर को पूरे देश में लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। यह ऐप विजुअल कॉन्टेंट क्रिएशन का एक नया अनुभव प्रदान करेगा। ब्रांड पिक्सेलर अब पूरे भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। डिजिटल ढाबा द्वारा डेवलप और पॉवर किया गया, ब्रांड पिक्सेलर बिजनेस, आर्टिस्ट और सभी क्रिएटिव लोगों के लिए एक डायनैमिक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जहां वे आसानी से अद्भुत और प्रभावशाली पोस्टर बना सकेंगे। ब्रांड पिक्सेलर के साथ, हम कलात्मक क्रिएटिविटी और तकनीकी इनोवेशन के बीच के अंतर को दूर करने की शुरुआत कर रहे हैं। डिजिटल ढाबा की विशेषज्ञता का उपयोग करके, हमने एक शक्तिशाली टूल बनाया है जो भारत के विजुअल स्टोरी के निर्माण के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है। ब्रांड पिक्सेलर की मुख्य विशेषताएं: इंट्यूटिव डिज़ाइन इंटरफ़ेस: ब्रांड पिक्सेलर को यूजर्स-फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि डिज़ाइन का अनुभव नहीं रखने वाले लोग भी आसानी से प्रोफेशनल क्वालिटी वाले पोस्टर तैयार कर सकते हैं। विभिन्न किस्म के टेम्पलेट: प्रोफेशनल तरीके से डिज़ा

ताइवान एक्सपो इंडिया 2023 में 75 मिलियन मूल्य के बिजनेस होने की संभावना दिखी :एक्सपो में 15,000 से अधिक लोग आये

Image
  मुम्बई, 11 अक्टूबर 2023: ताइवान एक्सपो इंडिया 2023 के छठे एडिशन में तीन दिनों की शानदार व्यावसायिक बातचीत, प्रोडक्ट डिस्प्ले, कार्यक्रमों और नेटवर्किंग हुई। एक्सपो में उभरते एंट्रेप्रेन्योर्स, एसएमई ओनर्स और शहर के ग्राहकों सहित विभिन्न इंडस्ट्री और बिजनेस से जुड़े 15,000 से अधिक लोग आए, जिससे 75 मिलियन डॉलर से अधिक के बिजनेस होने की संभावना बनी। इस तीन दिवसीय एक्सपो (5 -7 अक्टूबर, 2023) की थीम 'एक्सप्लोर ताइवान इन इंडिया' थी, जिसका उद्घाटन ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (टीएआईटीआरए) के चेयरमैन जेम्स सी.एफ. हुआंग ने महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस के साथ किया। इस शानदार उद्घाटन समारोह में ताइवान और भारत के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। एक्सपो में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मेडिकल, स्मार्ट एग्रीकल्चर, स्मार्ट लाइफस्टाइल और ईवी जैसी प्रमुख श्रेणियों में 6 थीम, 7 पैवेलियन बनाये गए थे। ताइवान एक्सपो ने व्यापक भारतीय उपभोक्ता वर्ग तक हाई-क्वालिटी ताइवानी प्रोडक्ट्स की प्रभावी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया की ताकत क

नवजीवन हॉस्पिटल में मनाया आयुष्मान उत्सव

Image
आगर मालवा- आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा सेवा, आशा और विजय की यात्रा के पांचवी वर्षगांठ के उत्सव के क्रम में नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आगर में भी अपने सफल क्रियान्वयन की वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान  थी।सांसद प्रतिनिधि भैरू सिंह  चौहान,  जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन  मकवाना,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री  नारायण बगाना विशेष अतिथि थे।नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक  हिमांशु पाठक ने बताया कि गत एक वर्ष आयुष्मान योजना के अंतर्गत हड्डियों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं जोड़ प्रत्यारोपण निशुल्क किए गए, साथ ही रीड की हड्डियों के जटिल ऑपरेशन भी नि शुल्क, आयुष्मान योजना के अंतर्गत नवजीवन हॉस्पिटल आगर में किए गए । जिले में हड्डियों के जटिल ऑपरेशन एवं  जोड़ प्रत्यारोपण की  सुविधा मिलने से बड़े शहरों की ओर जाने की बाध्यता नहीं रही हैं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवजीवन हॉस्पिटल द्वारा की जा रही चिकित्सा सेवा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन पर बधाई दी एवं क्षेत्र वासियों

27 वें दिन भी जारी रही पटवारियों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल: 6 पटवारी रहे क्रमिक भूख हड़ताल पर

Image
                                                        आगर मालवा - मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला आगर मालवा में हड़ताल 27 वें दिन भी जारी रही। इसके अंतर्गत प्रतिदिन पटवारियों द्वारा धार्मिक ,सृजनात्मक ,रचनात्मक ,सामाजिक जागरूकता ,पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।   स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, वर्षा हेतु हवन पूजन, भजन कीर्तन एवं निराश्रितों को भोजन कराना,रक्तदान, जल सत्याग्रह अब तक किया जा चुका है। इसी श्रृंखला में आज  क्रमिक भूख हड़ताल धरना स्थल पर शुरू की गई है। । क्रमिक भूख हड़ताल प्रभारी नितिन रघुवंशी द्वारा बताया गया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल पर दिव्या उपाध्याय, नीतू सिंह राजपूत , राजेश शर्मा , रामगोपाल कोदिया , कुमेरसिंह कटारा व शुभम शर्मा प्रातः 11  बजे से शाम 5 बजे तक पांडाल पर रहे। आज पांडाल पर  जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,तहसील अध्यक्ष प्रभुलाल भिलाला , लालसिंह कटारा , महेश मालवीय, किशोर मालवीय , मोनिका पचौरी , संदीप जोशी,मनोज कोठारी , परमानन्द मालवीय, हेमराज कटारिया, ऋषभ जैन , बृजमोहन वर्मा , नरेश नायक,ललितकुमार सेन कुंवरलाल दांगी ,

महाराष्ट्रीयन परिवारों ने मनाया महालक्ष्मी का तीन दिवसीय पर्व

Image
आगर मालवा-महाराष्ट्रीयन परिवारों में 21 सितंबर से मां महालक्ष्मी का तीन दिवसीय पर्व मनाया जा रहा था। इस पर्व के तहत 'महालक्ष्मी आली घरात सोन्याच्या पायानी, भर भराटी घेऊन आली, सर्वसमृद्घि घेऊन आली' ऐसी पंक्तियों के साथ महालक्ष्मी की अगवानी हर घर में की जाती है। माता लक्ष्मी अपने परिवार के साथ हमारे घर आएं, हमारे घर में सुख, संपन्नता, सदैव लक्ष्मी का वास हो ऐसी मनोकामना के साथ इस तीन दिवसीय महालक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाता हैं। महाराष्ट्रीयन समाज में यह परंपरा कई पीढि़यों से चली आ रही है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी से महालक्ष्मी उत्सव का शुभारंभ होता है। इन दिनों घर में सजाई जाने वाली झांकी में महालक्ष्मी के दोनों रूपों को स्थापित किया जाता है। महालक्ष्मी के दिनों में घर को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया-संवारा जाता है तथा विविध आयोजन किए जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार महालक्ष्मी के दिनों में माता लक्ष्मी के जिस रूप की पूजा की जाती है वह जेठानी-देवरानी हैं और अपने दो बच्चों के साथ वे इन दिनों मायके आती हैं। इसलिए मायके में आने पर तीन दिनों तक उनका भव्य स्वागत किया जा