Posts

Showing posts from April, 2020

मुल्तानी परिवार के 23 सदस्यों की कोरेन्टाईन अवधि पूरी:अब घर मे 14 मई तक रहेंगे कोरेन्टाईन

आगर-मालवा- हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार के 23 सदस्यों की गुरूवार को कोरेन्टाईन अवधि पूरी होने पर उनके निवास स्थल पर होम कोरेन्टाईन के लिए भेजा गया है। सभी सदस्यों को 14 मई तक होम कोरेन्टाईन में रहने संबधी वचन पत्र भरवाए गए है। उक्त सदस्यों को नेहरू काॅलेज के पास स्थित छात्रावास में 13 अप्रैल को कोरेन्टाईन किया गया था।  पर्यवेक्षक आभूषण पाॅल ने बताया कि कोरेन्टाईन अवधि पूरी करने वाले सभी सदस्यों की कोरोना वायरस संबंधी दैनिक निगरानी की जाएगी। सदस्यों में किसी प्रकार के लक्षण एवं स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी सूचना सर्विलेंस चिकित्सा अधिकारी अथवा एमएमयू मेडिकल ऑफिसर को देना होगी। होम आइसोलेशन के तय मानकों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949,  महामारी रोग अधिनियम 1984 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रेमलता डाबी के सहयोग से अविनाश राय एवं नीलम किण्डो द्वारा किया गया है।

मास्क एवं सैनेटाईजर अधिक दाम पर बेचने की शिकायत के बाद आगर व नलखेड़ा में प्रशासकीय टीम ने की पड़ताल:लेबल संबंधी गड़बड़ी के कारण इंदौर की कंपनी को जारी होगा नोटिस

Image
आगर-मालवा- खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग एवं नापतौल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  गुरूवार को आगर जिले में मास्क एवं सैनिटाइजर महंगे दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर पड़ताल करते हुए जांच की गई। टीम द्वारा तिरुपति मेडिकल एजेंसी छावनी आगर,मूलचंद मनोजकुमार मेडिकल स्टोर नाना बाजार आगर, जीतमल चुनीलाल मेडिकल सराफा बाजार आगर, महांकाल मेडिकल शिवजी  चैराहा नलखेड़ा, पटेल मेडिकल भैसोदा चैराहा नलखेड़ा, राधास्वामी मेडिकल डोकरपुरा नलखेड़ा की जांच की गई। जांच में पाया कि कपड़ा एवं 3 लेयर मास्क  10 रुपये प्रति नग, सैनिटाइजर 50 एमएल 25 रुपए प्रति नग, सैनिटाइजर 85 एमएल 42 रुपए प्रति नग, सैनिटाइजर 100 एमएल 50 रुपए प्रति नग, सैनिटाइजर 120 एमएल 60 रुपए प्रति नग, सैनिटाइजर 500 एमएल 250 रुपए प्रति नग, सैनिटाइजर 550 एलएल 275 रुपए प्रति नग विक्रय होना पाया गया। दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा पायी गई।   तिरुपति मेडिकल एजेंसी से विक्रय हेतु संग्रहित एवं विक्रय करते पाये गए पुरेस्ट ब्रांड के सेनेटाइजर पर लेबल संबंधी अनियमितता के चलते इसके निर्माता कंपनी कलरकेम इंडस्ट्रीज आर आर कंपाउंड इंदौर को नोटिस भेजा जा रहा है। साथ थो

 सेवानिवृृत्त  पर कलेक्टर ने स्मृृति चिन्ह भेंट किया:कार्यालयीन स्टाॅफ ने भावभीनी बिदाई 

Image
आगर-मालवा- जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन गुरूवार को सेवा निवृृत्त होने पर कलेक्टर संजय कुमार ने उन्हें स्मृृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यालयीन स्टाॅफ द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी को सेवानिवृृत्ति पर उनका ससम्मान सरोफा बांधकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी प्रतिबंध से मुक्त 

आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार ने जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु भारतीय दण्ड विधान की धारा 144 के जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत् पेट्रोल पम्प एवं गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। यह आदेष 30 अप्रैल से प्रभावशील रहेगा। 

राहत की खबर:किराना एवं कृृषि दुकाने 4 मई से सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक  खुली रहेगी।

आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने  जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी लाॅकडाउन में वर्तमान स्थितिनुसार आंशिक शिथलीकरण करते हुए 4 मई 2020 से किराना एवं कृृषि संबंधी दुकाने यथा कृृृषि उपकरण, खाद एवं बीज तथा पंखा एवं कुलर व मिट्टी के बर्तन की दुकाने प्रातः 10 बजे से रात्रि  08  बजे तक खोलने के आदेश जारी किए गए है।   जारी आदेशानुसार समस्त दुकान मालिकों को दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, मास्क एवं सैनिटाईजर का उपयोग करेंगे तथा शासन के समस्त निर्देशो का पालन करेंगें। आदेश 4 मई से जिले में प्रभावशील होगा। उपरोक्त प्रावधान जिले की परिस्थित को ध्यान रखते हुए संशोधित किए जा सकते है। 

कृषि उपज मंडी आगर में 136 कृृषकों से 3355 क्विंटल गेहूं की खरीदी 

Image
आगर-मालवा-कृृषि उपज मंडी आगर में गुरूवार को आगर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भ्याना, भादवा एवं घुरासिया के कृृषकों की गेहूं फसल की नीलामी की गई । इन तीनों ग्राम पंचायतों 136 कृृषकों से 3355 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा खरीदी गई है। गेहूं उपज की क्वालिटी अनुसार विक्रय भाव 1619 से 2050 प्रति क्विंटल रहा।  

मानसिक संबल की संजीवनी बूटी बन रहा है, सहज योग: लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन कर रहे हैं ध्यान

Image
आगर-मालवा - इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण के घातक परिणामों से जूझ रहा है, लोग लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों में बंद है ओर भय हताशा एवं निराशा का जीवन जी रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए आस्था के सभी केंद्रों मंदिर,मस्जिद चर्च,गुरुद्वारों में ताले लगे हैं। ऐसे में कुंडलिनी जागरण द्वारा आत्मसाक्षात्कार पर आधारित सहजयोग इस समय लाखों लोगों को मानसिक शांति देने एवं आंतरिक ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के साथ स्वाभाविक रूप से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं उनमें कोरोना का डर समाप्त करने में कारगर भूमिका निभा रहा है।  आगर सहजयोग परिवार समन्वयक दीपक घुघरिया ने निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट नई दिल्ली के उपाध्यक्ष दिनेश राय व मध्य प्रदेश के राज्य समन्वयक महेंद्र व्यास के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस  से मानवजाति के संरक्षण के लिए विश्व के 70 देशों के लगभग 2.50 लाख सहजयोगी अपने-अपने घरों में ऑनलाइन ध्यान कर रहे हैं। यही क्रम आगर मालवा जिले में भी जारी है। घुघरिया ने बताया कि इन दिनों पुणे स्थित सहजयोग प्रतिष्ठान सोशल माध्यम से यूट्यूब पर सीधे प्रसारण से ऑनलाइन ध्यान करा

कल से शुरू होंगे जिले के शासकीय कार्यालय: 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस से तथा शेष घरों से करेंगे कार्य

आगर-मालवा: कलेक्टर  संजय कुमार ने जिले समस्त शासकीय कार्यालय एक मई से प्रारंभ करने के निर्देश कार्यालय प्रमुखों को दिए है। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कार्यालयों में चरणबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देशो के परिपालन में जारी किए गए है।      कलेक्टर द्वारा कार्यालय प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में रहकर कार्य करेंगे, शेष घर से रहकर अपने निवास स्थल से शासकीय कार्य सम्पादित करेंगे। वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगें तथा दूरभाष/मोबाईल, ई-मेल पर उपलब्ध रहेंगे। कार्यालय आने वाले समस्त शासकीय सेवकों को कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पालन करना होगा। पूरे समय मास्क पहनना व समय-समय पर सैनेटाईज करना अनिवार्य होगा।  कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किए है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप प्रत्येक कार्यालय के नियमित रूप से सेनेटाईज एवं फ्यूमीगेट कराएंगे। कार्यालयों के सभी कक्षों में सैनेटाईज आदि सामग्री उपलब्ध कराएंगे।साथ ही एक

समाजसेवी सुरेश बैरागी ने आगर के विभिन्न वार्डो सहित सुमराखेड़ी में वितरित किया राशन

आगर मालवा-जैसे-जैसे लॉकडाउन का समय बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जरूरतमंदो की संख्या भी बढ़ने लगी है।रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कमी से गरीब तबका खासा परेशान है। समाजसेवी सुरेश बैरागी ने शब्द संचार से चर्चा करते हुवे बताया कि उनके पास अभी भी प्रतिदिन जरुरतमंदो की जानकारी आ रही है।जितना संभव हो सके उतनी मदत वे अपनी टीम के साथ कर रहे है।कल बुधवार को आगर के विभिन्न वार्ड के 9 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई।वार्ड 3 में 3, वार्ड 15 में 3, वार्ड 16 में 2, व वार्ड 7 में 1 परिवार को खाद्य सामग्री 5 किलो आटा एवं सब्जी के पैकेट वितरित किए गए। आज गुरुवार को ग्राम सुमराखेड़ी में 4 निराश्रित महिलाओ, टावर स्थित गुरुदेव सहित कुल 5 परिवार जो बुजुर्ग हैं उनको राशन ,आटा ,आलू, प्याज दिया गया।राशन के अभाव में दुःखी महिलाए बहुत खुश हुई। गुरुदेव ने कहा भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति मिले।

ईद सादगी से मनाए कोई नया कपड़ा नही पहनें-  नज़ीर एहमद

Image
आगर मालवा- देश ही नही पूरे विश्व मे कोरोना नामक वायरस ने कई लोगो को संक्रमित कर दिया है। कई नागरिक असमय ही काल के गाल में समा गए है और अभी भी इसका खतरा बरकरार हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया है। 3 मई को 40 दिन पूरे हो जायेगे।लॉकडाउन का असर ये हुआ कि विदेशों में जो मरने वालों की संख्या है उससे हम बच गए दूसरे कुछ देश लॉकडाउन से घबरा गए कि ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा तो देश की  अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा भाईयो मैं अपने देश के किसी भी नागरिक को न तो भूख से मरने दूँगा न बीमारी से मरने दूँगा।पहले इंसान की जिंदगी का सवाल है अर्थ व्यवस्था तो हम सुधार लेगे।लॉकडाउन से ही कोरोना को रोका जा सकता है और वो काम मोदी जी ने किया। हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी लॉकडाउन में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए समय समय पर प्रशासनिक अमले को दिशा निर्देश देकर जनता की परेशानी को समझने और सुलझाने की बात कही। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी जिला अध्यक्ष नज़ीर एहमद ने कहा मेरा मुस्लिम समाज से ये आग्रह है कि अभी देश

जिले में रूके हुए अन्य राज्यों के श्रमिक कन्ट्रोल रूम पर सूचना दें

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार द्वारा अन्य राज्यों के श्रमिक जो आगर जिले है तथा जो लाॅकडाउन के कारण अपने मूल स्थान पर नहीं जा पा रहे है, वे अपनी जानकारी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर दें, ताकि शासन निर्देशानुसार उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक भेजने की व्यवस्था की जा सकें। श्रमिक अपन जानकारी कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 07362-292100, 07362-292101 पर दे सकते है। जिला प्रशासन की श्रमिकों की सूची एवं मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने की अपील है।

कोरोना संक्रमण:बड़ौद में SDM ने किया दल का गठन 

अगर-मालवा- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेन्द्र सिंह कवचे ने बड़ौद नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके परिवार एवं सम्पर्क विवरण तैयार करने एवं उनके साथ ही परिवार की प्रत्येक व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को कोरेंटाईन करने तथा व्यक्तियों के संबंध में दिए गए प्रारूप में प्रतिदिन जानकारी तैयार करने हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इरफान अंसारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सहयोग हेतु दल का गठन किया गया हे।  जारी आदेशानुसार गठित दल में जनशिक्षक खजूरी बडौद मनीष परमार, जनशिक्षक कन्या उमावि बड़ौद मुस्ताक खान,अध्यापक मावि इकलेरा बड़ौद चन्द्रशेखर वर्मा, प्रायमरी शिक्षक रामनगर बाबूलाल सूर्यवंशी की नियुक्ति की गई है।  गठित दल यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उसके सम्पर्क विवरण तैयार करेंगे एवं प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क वाले (परिजन एवं अन्य व्यक्ति)जिनकों कोरेंटाईन किया गया हैं, उनकी नियत प्रारूप में दूरभाष पर पूछकर जानकारी तैयार करेंगे। गठित दल उपरोक्त जानकारी अपने नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी जानकारी एकजाई कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी

कंटेनमेंट एरिया बड़ौद के लिऐ प्रभारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त

Image
आगर-मालवा- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेन्द्र सिंह कवचे ने कोरोना वायरस संक्रमण को दृृष्टिगत रखते हुए आलोट रोड़ वार्ड नम्बर 2 बड़ौद को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।  उक्त क्षैत्र में सिविल सप्लाई दल, सर्विलेंस टीम एवं वालेंटियर्स से समन्वय स्थापित करने हेतु एवं कोरोना पाॅजीटिव के परिजनों से सम्पर्क विवरण पता करने व आवश्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की नियुक्ति की गई है।  जारी आदेशानुसार तहसीलदार अनिल कुशवाह (मोबा 9424467495)को प्रभारी अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कमलसिंह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफाक खान को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन की जानकारी नियत प्रारूप में उपलब्ध कराएंगें तथा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार कार्य करेंगें।

99 कृृषको से 24 सौ क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी 

आगर-मालवा- कृृषि उपज मंडी आगर में बुधवार को ग्राम पंचायत गाता, झालारा एवं पालखेड़ी के कृृषकों की उपज की नीलामी की गई है। इन तीनों ग्राम पंचायतों से अपनी गेहूं उपज मंडी में नीलामी के लिए लाए 99 कृृषकों से 2420 क्विंटल गेहूं की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई। गेहूं की गुणवत्तानुसार खरीदी भाव 1653 से 1848 रुपए रहा है।

प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन ने 25 हजार रुपए राहत कोष में दिए

Image
आगर-मालवा- प्राईवेट डाॅक्टर एसोसिएशन आगर द्वारा 25 हजार रुपये की राशि जिला स्तरिय राहतकोष में प्रदाय की गई है। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ कमल गौर, डॉ वीके सोलंकी, डॉ बीके शर्मा, डॉ एमके पाटीदार, डॉ रुपेश भावसार आदि ने उपस्थित होकर राशि का चेक कलेक्टर संजय कुमार को भेंट किया। 

अब बड़ौद में महिला कोरोना पाॅजिटिव, जिले में कुल 12 व्यक्ति संक्रमित 

आगर-मालवा- बुधवार को जिले के आलोट रोड़ बड़ौद की रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। अब इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12 है। जिनमें से एक की मृृत्यु हो चुकी है। आज 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार 29 मई का जिले से 17 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए हेै, अब तक कुल 486 सैम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से 12 पाॅजीटिव, 352 निगेटिव, 61 सैम्प अमान्य हुए है तथा 61 सैम्पल की जांच आना शेष है। जिले में कुल 4 कंटेनमेंट सर्वे एरिया घोषित है। 2676 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। 2372 व्यक्ति होम कोरेन्टाईन पूर्ण कर चुके है। 

पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण

Image
आगर मालवा- पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं आगर एस डी ओ पी  ज्योति उमठ द्वारा आज कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। जनता से चर्चा करके लॉकडाउन के संबंध में समझाइश देकर समस्याओं के बारे में पूछा। जनता द्वारा पुलिस  द्वारा मुस्तेदी के साथ की जाने वाली ड्यूटी के चलते पुलिस अधीक्षक  की सह्रदयता के लिए ताली बजाकर धन्यवाद दिया गया।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं लोग: लोकडाउन में आनंद क्लब की अनूठी पहल

Image
 आगर मालवा- सम्पूर्ण देश इस समय लोक डाउन का पालन कर रहा है वही विभिन्न माध्यम से लोग घरों में मनोरंजन कर अपना समय बिता रहे हैं । इसी कड़ी में आनंद क्लब एवं यंग व्यू ग्रुप सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन का सशक्त माध्यम बन कर आमजन के लिए सहायक बन रहा है। गौरतलब है कि एक और जहां अंकित जागृति आनंद क्लब जिला आगर के वॉलिंटियर्स जनहित के कार्यों में मैदान में विभिन्न गतिविधियों में जुटे हुए हैं । वही एक ओर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मनोरंजनात्मक गतिविधियों के कारण बच्चे एवं बड़ों को अपनी कला प्रदर्शन के लिए एक मंच देने का कार्य क्लब ने किया है। जहां बच्चे और बड़े अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।फेसबुक पर यंगव्यूह ग्रुप के नाम से पवन शर्मा के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे फेस ऑफ आगर कॉम्पटीशन में आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता में बच्चे चित्रकला के माध्यम से कोरोना से बचने के संदेश दे रहे हैं वहीं बच्चे अलग-अलग रूप में राधा, कृष्ण ,श्री राम ,एवं डाक्टर, पुलिस की वेशभूषा में सज धज कर अपना फोटो एवं कोरोना से बचने का संदेश

चार ग्राम पंचायतों के 254 किसानों के 7 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की नीलामी

Image
आगर-मालवा- कृषि उपज मंडी आगर में मंगलवार को बीजनाखेड़ी, चीकली गोयल, कसाई देहरिया एवं लाड़वन के कृषकों की गेहू उपज की नीलामी हुई। इन चारों ग्राम पंचायतों के 254 किसानों से लगभग 7 हजार 42 क्विंटल गेहूं व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया। जिसका गुणवत्तानुसार भाव 1625 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी परिसर में किसानों, व्यापारियों सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंस के मापदण्डों को पूरा करते हुए खरीदी कार्य किया गया।

 360 मजदूरों की राजस्थान राज्य से वापसी: सभी का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

Image
आगर-मालवा-राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी देशव्यापी लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी हो गया है। मंगलवार को आगर-मालवा जिले के चवली बार्डर स्थित राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से प्रदेश के 350 मजदूरों ने प्रवेश किया। इन मजदूरों में आगर  जिला सहित शाजापुर, देवास, उज्जैन के मजदूर भी शामिल है।  कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में जिले की सीमा में मजदूरों को प्रवेश हुआ। जहां सर्वप्रथम उनका स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। प्रवेश स्थल पर मजदूरों के भोजन, पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। इसके पश्चात् मजदूरों को बसों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। साथ ही मजदूरों को वायरस के प्रति सावधानी एवं सतर्कता बरतने को कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शंकराचार्य जयंती पर विशेष:शंकराचार्य चालीसा

Image
धर्म सनातन संत हित, शिव लीना अवतार। गीता उपनिषद वेद का,लिखते भाष्य विचार।। जयजय जगत गुरू जय शंकर। तुम ही ज्ञानी धरम धुरंधर।।1 केरल राज कलारी ग्रामा। बैसख पंचम तिथि का आना।।2 धरम प्रचारक शिव अवतारा । ज्ञान धरम के तुम भंडारा।।3 भारत दर्शन युग निर्माता। तुम्हारा जस सब जग गाता।।4 शिवगुरू पिता विशिष्टा माता। गुरु गोविंद योगी सुखदाता।।5 ओंकारेश्वर  दीक्षा पाई । परमहंस की पदवी आई।।6 चार पीठ भी आप बनाई। दक्षिण श्रृंग ज्ञान मठ भाई।।7 पश्चिम द्वारिक पूरब शारद। उत्तर बदरी गाते नारद।।8 रेवा तट माहेश्वर नामा। ज्ञान परीक्षा पावन धामा।।9 शंकर मंडल ज्ञान कहानी। उभयभारती न्याय बखानी।।10 जगतगुरु भी आप कहाये।  शंकर शंकर सब जग छाये।।11 संस्कृत भाषा लोक प्रचारा। ज्ञान भाव औ करम अपारा।।12 चित्त विषय से दूर हटाया। ता पीछे आतम से लगाया।।13 यही आतम  योग है भाई। जीवन मुक्त अवस्था भाई।।14 जीव ब्रह्म को एक बताई। यही   अद्वैतवाद   कहाई ।।15 शेष बाद में   डॉं दशरथ मसानिया , आगर मालवा  9424001406

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल एवं शहरी क्षेत्रों में 3 मई तक रहेगा टोटल लाॅकडाउन

Image
आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों 30 अप्रैल तथा शहरी क्षेत्रों को 03 मई तक टोटल लाॅकडाउन जारी रखने के आदेश जारी किए है। उक्त दिवसों में व्यक्तियों को घरों से बाहर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुए दूध, किराना, सब्जी की डोर-टू-डोर डिलेवरी की जाएगी।  जारी आदेशानुसार जिले के सभी मेडिकल दुकानें 1/4 भागों में कर आधी-आधी दुकानों को दो पालियों में सुबह 08  बजे से 02  बजे तक तथा 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक खोली जाएगी। सम दिवस में जो दुकानें सुबह खुलेगी वे विषम दिवस में शाम के समय खोली जाएगी एवं शाम के समय की दुकानें सुबह के समय खोली जाएगी। पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण प्रात 10 बजे से 04 बजे तक तथा जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। आदेश 28 अप्रैल से जिले की सीमा में प्रभावशील रहेगा। 

किराना, पंखे, कूलर, मिट्टी के बर्तन, कृषि सेवा केन्द्र की दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में 01 मई से खुलेगी 

Image
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में भारतीय दण्ड विधान की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 मई से किराना दुकान, पंखे, कूलर एवं मिट्टी के बर्तनों से संबंधित दुकानें, कृषि सेवा केन्द्र प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रखने के आदेश जारी किए गए है।    जारी आदेशानुसार जिले के शहरी क्षेत्रो की दुकान 4 मई से 6 मई तक सीमित संख्या में जिसमें किराने की 10 दुकानें, कृषि संबंधित व पंखे कूलर की पांच-पांच दुकाने, प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक खोली जा सकेगी। इसका चिन्हांकन एसडीएम एवं नगरीय निकाय के सीएमओ अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे। चिन्हांकन ऐसी दुकानों का किया जाएगा जहां जगह ज्यादा हो। प्रत्येक दुकान पर पांच-पांच पुलिस एवं शासकीय कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। जो प्रत्येक ग्राहक को कूपन/टोकन देगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उसके खड़े रहने की जगह नियत करेगा। दूध, सब्जी, की डोर-टू-डोर डिलेवरी की जाएगी।      मशहरी क्षेत्रों में 07 मई से किराना दुकान 1/4-1/4 भागों में खुलेगी। जिसका चिन्हांकन भी एसडीएम एवं सीएमओ

शिवराज के लिए अगला मंत्रिमंडल विस्तार किसी चुनौती से कम नहीं

Image
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए पांच नये साथियों का चयन कर भले ही फौरी तौर पर क्षेत्रीय, जातिगत और विभिन्न वर्गों को साधने में महारत दिखाई हो, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब वे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे तो उसमें इस प्रकार का संतुलन बिठाना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहेगा। फिलहाल अभी तो मंत्री पद के दावेदार अपने पुराने संगी-साथियों को उन्होंने भले ही टीम से बाहर रखा हो लेकिन जब बड़ा विस्तार होगा तब ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं रहेगा। खासकर ऐसी परिस्थितियों में जबकि कांग्रेसी कुनबे से आये लोगों का समावेश करने के बाद क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण बिठाना बड़ा कठिन काम होगा, क्योंकि भाजपा में ही तीन दर्जन से अधिक ऐसे विधायक हैं जिन्हें एडजस्ट करना संभव नहीं होगा। जबकि खाली बचे हुए स्थानों की संख्या सीमिति रहेगी। यदि लगभग दो दर्जन के आसपास लोगों को शिवराज अपनी पहली खेप की टीम में शामिल करेंगे तो सबको कैसे साध पायेंगे जिसकी महारत भी उनके इस विस्तार में देखने को मिलेगी। यदि वे उपचुनावों के बाद केवल चार-पांच सीटें ही खाली छोड़त

साइकिल ख़रीदने के लिए एकत्रित राशि दी दान

Image
आगर मालवा-अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में हितेष जैन के पुत्र 12 वर्षीय आरुष जैन ने अपने जन्म दिवस पर परिवार सहित उपवास रखकर,नई साइकिल खरीदने ओर जन्म दिवस की पार्टी के लिए संग्रहित किये गए रुपयों को महावीर सेवा समिति को देकर निराश्रित,असहाय, विक्षिप्त जन को भोजन करने का लाभ प्राप्त किया।मुखबधित श्वान,वानर तथा गौमाता को 500 रोटी तथा 40 किलो चापड़ खिलाया गया।आज के इस पुनीत कार्य के लाभार्थी हितेश जैन रहे। इस पुण्य कार्य मे सहयोग प्रदान करने पर महावीर सेवा समिति द्वारा जैन परिवार का आभार व्यक्त किया गया।

हस्तिनापुर ,पालीताना ,न जाते हुवे, घरों पर किए पारणे

Image
आगर मालवा-आखा तीज पर अबकी बार तपस्वियों द्वारा हस्तिनापुर ,पालीताना ,न जाते हुवे अपने घरों पर अपने परिजनों के द्वारा पारणे किये गए।सनद रहे कि परम्परानुसार जैन समाज मे अक्षय तृतीया पर वर्ष भर किये जाने वाले व्रत का पारणा किया जाता है।जय जानकारी पंकज जैन ने दी।

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शहर को किया जा रहा सैनिटाईज्ड

आगर-मालवा- कोविड-19 बीमारी को रोकने के लिए कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशानुसार जिले के नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन सैनेटाईइज्ड किया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी रोजाना वायरस की रोकथाम हेतु सैनेटाईजर का छिटकाव शहरी क्षेत्रों में कर रहे है। साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जा रही है। कंटेनमेंट एरिया के घरों को भी सैनेटाईज्ड किया जा रह है। जिससे की वायरस को फैलाव रोका जा सके। रविवार को नगरीय निकाय आगर के कर्मचारियों द्वारा मास्टर काॅलोनी सहित अन्य क्षैत्रों को सैनेटाईज्ड किया गया। 

मजदूरों को लाने के दौरान बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य हो

Image
आगर-मालवा- राज्य शासन द्वारा राज्य के बाहर विभिन्न राज्यों में मजदूरी के लिए गए मजदूर जो लाॅकडाउन में फंसे है, उन्हें वापस लाने का निर्णय लेकर कार्यवाही भी शुरू कर दी है। साथ ही जिला प्रशासन को अपने जिले के निवासी मजदूरों को लाने के निर्देश भी जारी किए गए है।  कलेक्टर संजय कुमार ने प्रदेश के सीमा में आने वाले मजदूरों को लाने के लिए 14 बसों को इंतजाम किया गया है। इसके लिऐ प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए है। जैसे-जैसे मजदूर आएंगे, आवश्यकतानुसार उन्हें लाने के लिए बसों को रवाना किया जाएगा।  कलेक्टर  संजय कुमार ने  रविवार को बसों के लिए नियुक्त प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि मजदूरों को वापस लाने के दौरान बसों में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए। बसों को पूरी तरह सैनेटाईज्ड किया जाए। हाथ धोने के लिए साबुन एवं सैनेटाईज की उपलब्धता रखें। साथ ही बसों में भी मजदूरों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाई जाए। मजदूरों के भोजन, पानी की व्यवस्था करें । उन्हें किसी प्रकार की परेषानी न हो। बसों में वायरस की रोकथाम के समुचित प्रबंध किए जाए।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अ

जिले के मजदूरों को लाने जिला प्रशासन ने दो बस की रवाना: कोविड-19 को लेकर बसों में किए पुख्ता इंतजाम 

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी को लेकर जारी देशव्यापी लाॅकडाउन में प्रदेश से अन्य राज्यों मे मजदूरी के लिए गए मजदूरों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार चिन्तित है। मुख्यमंत्री शि वराज सिंह चैहान के निर्देश पर मजदूरों को वापस अपने घर लाने की कार्यवाही प्रदेश में की जा रही है, ताकि मजदूर वर्ग बिना परेशानी  सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।  गुजरात राज्य से प्रदेश की अन्तराज्यीय सीमा (झाबुआ जिला) में आने वाले जिले के मजदूरों को लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दो बस भेजी गई है। बसों को सैनिटाईज्ड कर मजदूरों को लाने के लिए रवाना किया गया।कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशानुसार बसों में सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही बस के लिए नियुक्त प्रभारी को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जाते समय एवं आते समय आवश्यक उपाय जरूर किए जाने के निर्देश दिए गए है। बसों में मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसका प्रबंध बसों में किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, आरटीओ, अजय जैन मारूबर्डिया, पार्षद मनीष सोलंकी आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण आजीविका मिशन की सामर्थ किसान कम्पनी द्वारा रवि फसल की खरीदी शुरू

Image
आगर-मालवा- प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 23 अप्रैल से समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी जिला आगर  द्वारा सीड प्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत गेंहू, चना, मसूर फसल के उपार्जन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं।कम्पनी द्वारा आज 1847 क्विंटल गेंहू की खरीदारी की गई है। इस दौरान जिला प्रबन्धक हेमंत रामावत द्वारा  प्रोड्यूसर कम्पनी के इस कार्य का निरीक्षण करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन से अनुमति उपरान्त तथा शासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी निर्देश अनुसार विशेष उपार्जन प्रक्रिया का पालन करते रहने हेतु निर्देशित किया गया ।  इस उपार्जन कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पास जारी किए हैं। इस कार्य के तहत किसानों से गेंहू, चना, मसूर खरीदारी हेतु अल्फाबेट क्रमानुसार  अक्षर तक शुरू हो रहे ग्रामो को चिन्हित कर क्रमानुसार किसान को निर्धारित समय के पूर्व में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंस व हाइजिन का पालन हो सके। प्रतिदिवस 10 किसानों को ही बुलाया जा रहा हैं। प्रत्येक ट्राली अथवा लोडिंग वाहन के

नरवल में 10 जरूरतमंद परिवारों को वितरित की सामग्री

Image
आगर मालवा-अगर किसी को जरूरतमंदों की सेवा करनी हो तो उसे कहने की आवश्यकता नही पड़ती है।सहयोग करने वाला व्यक्ति दुसरो के दुख को बांटने के लिए खुद ही पहुँच जाता है।ऐसा ही व्यक्तित्व है समाजसेवी सुरेश बैरागी।दुसरो के दुखो में साथ खड़े होकर उन्हें बाटने की कला में बैरागी में कूट कूट का भरी हुई है।कोरोना महामारी के चलते आगर भी लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा।श्री बैरागी नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रमीणों को भी सहयोग कर रहे है।नदी वाला डेरा के मजदूरों,कालबेलिया डेरा,ग्राम झलारा के बाद आज ग्राम पंचायत नरवल में 10 परिवार को राशन सामाग्री वितरित की गई। सुरेश बैरागी झलारा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष आगर प्रेम यादव, युवा मोर्चा जिला मंत्री मनोज परमार,युवा मोर्चा आगर मंडल अध्यक्ष गौरव जैन उपस्थित थे।

गाय को चारा खिलाकर मनाई भगवान परशुराम जयंती:ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को गमछा भेंट किया                 

Image
तनोडिया।स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार को भगवान परशुराम जयंती सोशल डिस्टेंस  का ध्यान रखकर अपने -अपने घरों में विधी-विधान पूर्वक पूजन अर्चन के साथ महाआरती कर मनाई गई। इस अवसर पर गो - माता को चारा खिलाकर एवं सातमोरी पुलिस कानवाई,पुलिस चौकी,छात्रावास, स्वास्थ्य केद्र. ग्राम पंचायत कार्यालय,आयुर्वेदिक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट कर गमछा देकर सम्मान किया। शाम 7 बजे अपने-अपने घर के बहार पांच दीपक जलाकर भगवान परशुरामजी को याद किया।कोराना वायरस संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष समाज की ओर से आयोजित होने आयोजन इस बार नही हो सके। इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा,सतीश शर्मा, धर्मेंद्र पालीवाल,जगदीशचंद्र दुबे,दिनेश पालीवाल,विनोद शर्मा, महेश शर्मा,नवीन पालीवाल,मुकेश शर्मा,रवि शर्मा, तरुण शर्मा,अरुण शर्मा,विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।

अक्षय तृतीया पौराणिक महात्म्य: शीघ्र विवाह और धन प्राप्ति के लिए शुभ उपाय

Image
हिन्दुओ के प्रमुख त्योहार में से एक अक्षय तृतीया इस वर्ष 26 अप्रैल रविवार के दिन मनाई जाएगी जानिए इस दिन विशेष की कुछ महत्वपुर्ण जानकारी। वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षयतृतीया कहते हैं,  यह सनातन धर्मियों का प्रधान त्यौहार है, इस दिन दिये हुए दान और किये हुए स्त्रान, होम, जप आदि सभी कर्मोंका फल अनन्त होता है - सभी अक्षय (जिसका क्षय या नाश ना हो) हो जाते हैं ; इसी से इसका नाम अक्षय हुआ है, अक्षय तृतीया अभिजीत मुहुर्त  〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ स्वयंसिद्ध साढेतीन मुहूर्त के रुप में अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है। धर्म शास्त्रों में इस पुण्य शुभ पर्व की कथाओं के बारे में बहुत कुछ विस्तार पूर्वक कहा गया है. इनके अनुसार यह दिन सौभाग्य और संपन्नता का सूचक होता है. दशहरा, धनतेरस, देवउठान एकादशी की तरह  अक्षय तृतीया  को अभिजीत, अबूझ मुहुर्त या सर्वसिद्धि मुहूर्त भी कहा जाता है. क्योंकि इस दिन किसी भी शुभ कार्य करने हेतु पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती. अर्थात इस दिन किसी भी शुभ काम को करने के लिए आपको मुहूर्त निकलवाने की आवश्यकता  नहीं होती. अक्षय अर्थात कभी कम ना होना वाला इसलिए मान्यता अनुसार इस

कानड़ के केमिस्ट एसोसिएशन ने 31 हजार दिये

Image
आगर-मालवा- कोरोना वायरस को लेकर जारी लाॅकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में केमिस्ट एसोसिएषन कानड़ द्वारा 31 हजार रुपए की राशि दी गई।  एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा शनिवार को उक्त राशि का चैक कलेक्टर  संजय कुमार को उनके चैम्बर में उपस्थित होकर प्रदाय किया गया। कलेक्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारी को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया

Image
आगर-मालवा-विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘मलेरिया को शून्य स्तर तक मेरे द्वारा पहुचाया जायेगा’’ थीम पर एक सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती प्रेमलता डाबी द्वारा मलेरिया के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरविंद विश्नार, जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. राजेश गुप्ता, जिला मिडिया अधिकारी  आर.सी. ईरवार एवं समस्त स्टाॅफ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।    उल्लेखनीय है कि 25. अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज जहां संपूर्ण विश्व कोराना रोग कोविड-19 से ग्रसित होकर उसके संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम में व्यस्त है।  परंतु इस समय हमें यहां यह भी ध्यान रखना चाहिये कि आने वाले समय में मलेरिया रोग का संक्रमण काल शुरू होने वाला है। यदि हमने समय रहते आवश्यक सावधानियां नहीं रखी तो यह भी हमारे लिये किसी विशाल चुनौती से कम नहीं होगा।  इस समय भी लाॅकडाउन के

खुशियो की दास्ता: उपार्जन केन्द्र पर अपनी फसल विक्रय कर खुश हैं सुजान सिंह

Image
आगर मालवा- कोरोना वायरस महामारी की गंभीर परिस्थितियों के दौरान भी मध्य प्रदेश सरकार ने किसानो के हित में उनकी उपज विक्रय हेतु सभी समुचित व्यवस्था की है। इन बेहतर व्यवस्थाओं के बीच अपनी उपज का विक्रय कर किसान बेहद प्रसन्न है। आगर जिले के ग्राम रलायती के किसान सुजान सिंह पिता कालू सिंह। वो कहते है कि अब उपज का विक्रय कर में चिंता से मुक्त हो गया हूं अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सुजान सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी 54 क्विंटल गेहूं उपज पिपलिया घाटा खरीदी केन्द्र में विक्रय किया। वे बताते हैं कि उन्हें अपनी उपज के विक्रय के लिए एसएमएस के माध्यम से आमंत्रित किया गया और बिना इंतजार किये उनकी उपज का समय पर विक्रय हुआ। कृषक सुजान सिंह बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन ने केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं की हैं। तौल एवं उपज उठाव के दौरान कर्मियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। साथ ही कृषको के हाथो को संक्रमित होने से बचाने के लिए साबुन एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। वे खरीदी केन्द्रो पर कृषको के लिए की गई समुचित व्यवस्थाओं के प्रति जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री  

कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु  समन्वय सुझाव समिति का गठन 

Image
आगर-मालवा- नगरीय क्षेत्र आगर में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट द्वारा समन्वय सुझाव समिति का गठन किया गया है। गठित समिति के संयोजक स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। समिति में सामाजिक कार्यकर्ता  अजय जैन मारूबर्डिया, जगदीश गवली, मनीष सोलंकी, दिनेश परमार को सदस्य बनाया गया है।

कृषक अपनी उपज व्यापारियों को सौदे के माध्यम से विक्रय कर सकते है:जानिए मई माह का शेड्यूल 

आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण से निर्मित परिस्थितियों के कारण लाकडाउन की स्थिति में म.प्र. शासन के निर्णय अनुसार जारी दिशा/निर्देशों के अन्तर्गत वर्तमान में जिले के कृषक अपनी उपज कृृषि उपज मंडी समिति आगर के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को सौदे के माध्यम से विक्रय कर सकते है।  मंडी सचिव आगर ने बताया कि सौदा पत्रक में सहमति के लिऐ मंडी द्वारा कृृषक के मोबाईल नम्बर पर सहमति ली जावेगी। जिसमें मंडी कर्मचारी द्वारा पुष्टि हेतु आपसे जानकारी ली जाएगी। अगले दिवस मंडी कर्मचारी द्वारा आपसे भुगतान प्राप्त होने की पुष्टि भी की जावेगी। जानकारी एवं शिकायत हेतु कृषि उपज मंडी समिति आगर कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर (सुरेश पोरवाल मंडी निरीक्षक मो. नं. 9754048726), (राजेश जोशी सहायक ग्रेड-2 मो. नं. 9424581814) , (मनीष शर्मा सहायक उप निरीक्षक मो. नं. 9301991224) पर प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। शंका की स्थिति में व्यापारी फर्म एवं प्रतिनिधि के नाम की पुष्टि हेतु उक्त नम्बर पर आवश्यक रूप से सम्पर्क कर पुष्टि के बाद ही विक्रय करें। किसान भाई यह अवश्य ध्यान देवे की किसी भी प्रकार से विक्रय

चेकपोस्ट से सीमा से बहार जाने एवं प्रवेश करने वालों की संधारित सूची उपलब्ध कराने हेतु  दो अधिकारी की नियुक्ति

आगर-मालवा- आगर जिले की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर जिले की सीमा से बाहर जाने एवं बाहर सीमा में प्रवेष करने वाले लोगों को रजिस्टर संधारण किया जा रहा है।  कलेक्टर संजय कुमार ने चेकपोस्टों से प्रतिदिन जिले की सीमा से बाहर जाने वाले एवं सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की संधारित सूची प्राप्त कर नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को प्रेषित करने हेतु महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आर.के. दुबे की प्रातः 08 बजे से दोपहर 02  बजे तक तथा जिला योजना अधिकारी डाॅ. सुनील चैहान की दोपहर 02 बजे रात्रि 10  बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई है। उक्त दोनों अधिकारी अपने ड्यूटी टाइम में चेकपोस्टों से सूची प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सूची प्राप्त होेने पर ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के पूर्व में बैठक में दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

दो बसों से 57 प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य की ओर रवाना

Image
 आगर-मालवा-काॅरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों को हर संभव सहयोग जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है। जिले की सीमा में अन्य जिले एवं राज्यों से प्रवेश करने पर मजदूरों को सम्मानपूर्वक राहत स्थलों पर रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनके रहने व भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है। मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने में परेशानी न हो, इसके दृृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था भी की जा रही है।  शुक्रवार की रात्रि 12ः30 बजे आगर जिले की सीमा में अन्य स्थानों से 57 मजदूर आए। जिन्हें कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा राहत शिविर में रूकवाकर भोजन व रहने की व्यवस्था की गई। अगले दिन शनिवार को सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर मजदूरों को अपने गंतव्य स्थान पर छोड़ने के लिए दो बसों की व्यवस्था कर रवाना किया गया। जिसमें एक बस में तराना एवं उज्जैन के मजदूर तथा एक बस से कटनी एवं विदिषा जिले के मजदूरों को भेजा गया है। 

ग्राम झलारा व कालबेलिया डेरा में जरूरत मंदो को बाटी आवश्यक सामग्री

Image
आगर मालवा-लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग परेशान है,खासकर ग्रामीण क्षेत्र में।समजसेवी सुरेश बैरागी ने आज भी अपनी टीम के साथ कालबेलिया डेरा व झलारा जाकर जरूरतमंद 31 परिवारों को आवश्यक सामग्री बांटी। लॉक डाउन के कारण कई ग्रामीणों को मजदूरी नही मिल पा रही है।समजसेवी सुरेश बैरागी भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक राजपूत,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,बंटी ऊँटवाल, ग्राम सरपंच ईश्वर सिंह तंवर,मनोज परमार,उमंग अग्रवाल, व अन्य के साथ मंलवार को ग्राम पहुचे ओर आवश्यक सामग्री 31 परिवारों को वितरित की।श्री बैरागी द्वारा वितरित किये गए राहत पैकेट में 2 किलो शकर,1 किलों तुवर दाल,200 ग्राम चाय,250 मिर्ची,200 ग्राम हल्दी,100 ग्राम जीरा,डेढ़ किलो खाद्य तेल,1 किलो सर्फ, कपड़े धोने का साबुन 1,खोपरे का तेल 1 नग व 5 किलो आटे का पैकेट शामिल है।श्री बैरागी ने बताया की झलारा में 6 परिवारों को ग्राम पंचायत सचिव शेलेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में सामग्री दी गई।जबकि कालबेलिया डेरा में 25 परिवारों को सामग्री वितरित की गई।जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है। सनद रहे कि श्री बै