Posts

Showing posts from March, 2021

तेज हुई कोरोना की रफ्तार:आज फिर मिले 11 पॉजिटिव:बच्चे भी आये कोरोना कि जद में

अगर मालवा- कोरोना रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है आज लगातार तीसरे दिन भी दहाई की संख्या में पॉजिटिव मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 31 मार्च को 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले 30 मार्च को 10 मरीज व 29 मार्च को 11 मरीज मिल चुके है। ज्ञात रहे की 30 मार्च के बुलेटिन में पॉजिटिव संख्या 19 थी मगर जिला मीडिया अधिकारी आर सी ईरवार ने बताया था की 29 को बुलेटिन जारी होने के बाद 9 पॉजिटव मिले थे इस तरह 29 को पॉजिटिव संख्या 11 जबकि 30 को 10 पॉजिटिव मिले। आज यहां मील पॉजिटिव आज 31 मार्च के बुलेटिन में 11 पॉजिटिव है। बडौद के वार्ड 15 में 13 व 6 वर्षीय बच्चे। नलखेड़ा में 22 व 67 वर्षीय पुरुष,ग्राम जमुनिया में 38 वर्षीय पुरुष,आगर ब्लाक कालोनी में 55 वर्षीय महिला,वार्ड नं 5 में 8 वर्षीय बच्चा,पुराना अस्पताल चौराहे पर 70 व आगर में 45 वर्षीय महिला,भोई मोहल्ला में 55 व छावनी झंडा चौक में 88 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले है

प्रायवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों की जानकारी रखी जाए:वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने की कोरोना की समीक्षा

Image
आगर-मालवा(जस)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु सभी जिलों में एहतियाति बरती जाएं। सभी से फेस मास्क कवर का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाएं। मुख्यमंत्री बुधवार को वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश जारी किए कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा सील कर, यात्री बसों का अवागमन बंद किया जाए। जिले में स्थापित फिवर क्लीनिक एक्टीवेट करें तथा कोरोना संक्रमण से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था जिलो में रखी जाए। कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण कार्य को गति दें। टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाए। रंगपंचमी, गैर मेला आदि का आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य सभी को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु वातावरण निर्मित करें। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाएं जाकर, उनका पालन करवाया जाए। शासकीय कार्यालयों में भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों के प्रायवे

आस्थावानों का मेला:मन्नत पूरी होने अंगारों पर चले भक्त

Image
आगर मालवा- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तनोडिया के समीपस्थ ग्राम लिंगोड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में धुलेंडी पर्व पर चूल का आयोजन किया गया। बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर धधकते अंगारों पर चले। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में नौ फीट लंबे व दो फीट गहरे गड्ढे में चूल के धधकते अंगारों पर चलते हुवे हनुमानजी के दर्शन किए। गौरतलब रहे कि यहां स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से आयोजित हो रहे चूल में लोग श्रद्धापूर्वक आग में दहकते अंगारों से होकर गुजरते हैं। धुलेंडी को दोपहर 1 से 3 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में आसपास के सैकड़ों श्रदालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एक दिवसीय मेले के आयोजन में आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई। बुजुर्गों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु चूल में निकलते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। लोगों में ऐसी धारणा है, उन्हें बीमारी से मुक्ति मिलती है। इसी तरह पिपलोन के समीप ग्राम पंचायत सोंनचड़ी में भी धुलेंडी पर हनुमानजी मंदिर परिसर में लोग मनोकामना पूरी होने पर धधकते अंगारों पर स

धुलेंडी पर दहकते अंगारों पर चले श्रद्धालु

भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की थप्पड़ ने 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के लिए जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड

Image
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित भूषण कुमार की 'थप्पड़' 66 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है। 7 प्रमुख अवॉर्ड्स जीतने के अलावा, टी-सीरीज के सामाजिक रूप से प्रासंगिक ड्रामा ने इस वर्ष 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। इस फिल्म ने अन्य श्रेणियों जैसे 'बेस्ट स्टोरी', 'बेस्ट एक्टर-फीमेल', 'बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर', 'बेस्ट एडिटिंग', 'बेस्ट साउंड डिजाइन' और 'बेस्ट प्लेबैक सिंगर-मेल' में भी जीत हासिल की है। यह एक प्रभावशाली ड्रामा है, जिसने सबसे बेहतर तरीके से घरेलू हिंसा के विषय को लेने के लिए वर्षों से चल रहे अनुकूलन पर सवाल उठाने के हित में कार्य किया। इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चाओं का अभूतपूर्व हिस्सा बनने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नाम कमाया। यह जीत टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार के लिए बेहद विशेष है, जिनकी फिल्म्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 में कुल 13 अत्यधिक प्रतिष्ठित जीत मिल चुकी है।

कोरोना पॉजिटिव दंपति की इंदौर में मौत

आगर मालवा-कोरोना पॉजिटिव दंपति की बुधवार को इंदौर में मौत हो गई है। परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार उज्जैन मार्ग स्थित कालोनी में निवास करने वाले रिटायर्ड कर्मचारी व उनकी पत्नी की रिपोर्ट करीब तीन दिन पहले पॉजिटिव आई थी।उन्हें उपचार हेतु इंदौर ले जाया गया था।जहाँ उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल इन मौतों की पुष्टि नही की है।

मिलिए गुरुग्राम के लॉजिस्टिक्स एंट्रेप्रेन्योर नरेश पाल शर्मा से, जो आत्मनिर्भर भारत का एक चमकता उदाहरण हैं

इनोवेशन करने के लिए तैयार लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में विकास के नये अवसरों की उपलब्धता ने भारतीय ग्राहकों की सेवा करने के लिए माइक्रो साइज बिजनेस की भूमिका को प्रमुख बना दिया है। लोगों में तेजी से डिलिवरी प्राप्त करने की अपेक्षा होने के कारण, अमेज़ॅन जैसी कंपनियां अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूती प्रदान कर रही हैं, जिसमें उनके मिडिल-माइल ऑपरेशंस भी शामिल हैं, जो फुलफिलमेंट नेटवर्क को डिलिवरी नेटवर्क से जोड़ते हैं। इसने छोटे व्यवसायों के लिए अपनी जमीनी जानकारी का लाभ उठाने, और भारत को जोड़ने के लिए एक मध्यस्थ के रूप में सेवा प्रदान करते हुए, दो मील के बीच परिवहन की गति बढ़ाने के लिए कंपनी की क्षमता बढ़ाने के नये तरीके अपनाये हैं। इस अवसर से लाभ उठाते हुए, कई एंट्रेप्रेन्योर्स अमेज़ॅन इंडिया के साथ अपना काम शुरू किया है और उसे बढ़ाया है; गुरुग्राम के नरेश पाल शर्माउनमें से एक हैं। एनआरएस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मालिक नरेश ने 1993 में एक ट्रक चालक के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की थी। 1999 में लगभग जानलेवा दुर्घटना के बावजूद, उन्होंने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कड़ी मेहनत की

आगर में कोरोना विस्फोट:दो दिन में मिले 21 पॉजिटिव

Image
आगर मालवा- मंगलवार को आगर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया।30 मार्च के हेल्थ बुलेटिन में 19 पॉजिटिव है।कोरोना के नये मरीज पूरे जिले भर में मिले है।चौकाने वाली बात यह है कि संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रो तक फैलने लगा है। मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में 19 पॉजिटिव की सूचना दी गई है।जिला मीडिया अधिकारी आर सी ईरवार ने शब्द संचार को बताया कि कल सोमवार 29 मार्च को हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक 2 पॉजिटिव थे। बाद में मिली रिपोर्ट में 9 लोग ओर पॉजिटिव निकले। जबकि आज 30 मार्च मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव आये है।इस तरह 2 दिन में 21 पॉजिटिव निकले है। जिले में कल तक 23 एक्टिव केस थे। 19 नये केसों में आगर के विवेकानंद नगर ,विनायक सिटी सहित आगर व सुसनेर के ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।

6 दिन में मिले 17 पॉजिटिव: महंगी न पड़ जाय अनदेखी,अब भी बाजारों में बिना मास्क के घमते है लोग

आगर मालवा -कोरोना ने एक बार फिर धूम मचाना शुरू कर दी है।मध्य प्रदेश के कई शहरों में रविवार के लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है। उज्जैन के नजदीकी जिले आगर में भी प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।पिछले 6 दिनों में 17 पॉजिटिव केस मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 26 मार्च को चार पॉजिटिव मिले है इनमें आगर के दो, एक सुसनेर का और एक बड़ा गांव का है। 25 मार्च को आगर में पांच पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक गवर्नमेंट विभाग के अधिकारी शामिल है।24 मार्च को 3 पॉजिटिव 23 मार्च को 1 पॉजिटिव, 22 मार्च को 3 पॉजिटिव व 21 मार्च को 1 पॉजिटिव मिला है। इस तरह 6 दिन के अंदर जिले में 17 पॉजिटिव केस मिल चके है। लगातार केस मिलने के बाद भी लोग जागरूक नही।बाजारों में अब भी सोशल डिस्टेंसिग का पालना नही हो रहा है।वही बिना मास्क लगाए लोग भी बाजारों को सुबह से शाम तक गुलजार करते रहते है।

पर्पल ने उत्तर भारत के बाजार में 2019 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2020 की चौथी तिमाही में 110% से अधिक की वृद्धि दर्ज की

25 मार्च, 2021: भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशंस में से एक, पर्पल डॉट कॉम ने वर्लिनवेस्ट, सिकोया कैपिटल इंडिया, ब्लम वेंचर्स, और जेएसडब्ल्यू वेंचर्स से 45 मिलियन डॉलर का सौदा किया। इस सौदे में, जहां तीन मौजूदा निवेशकों ने अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान की, वहीं पर्पल ने सिकोया कैपिटल इंडिया का स्वागत किया। यह निवेश अगले 4-5 वर्षों में 8-10 गुना की वृद्धि करने की ब्रांड की महत्वाकांक्षा को और बढ़ायेगा। इस सौदे पर, पर्पल डॉट कॉम के सह-संस्थापक और सी.ई.ओ, मनीष तनेजा ने बताया कि “हम सिकोया कैपिटल इंडिया के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि वे ऑनलाइन ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। वर्लिनवेस्ट, जेएसडब्ल्यू वेंचर्स और ब्लम वेंचर्स द्वारा रिइन्वेस्टमेंट करना, हमारे निवेशकों के दृढ़ विश्वास का प्रमाण है। पर्पल ने मजबूत प्रगति दर्शाया है। कोविड से प्रभावित वर्ष के दौरान भी, हमने पिछले 3 वर्षों के लिए> 90% जीएमवी सीएजीआर दर्ज किया है। हमारे निजी ब्रांडों ने सफलतापूर्वक वृद्धि हासिल की है; गुड वाइब्स पहले से ही 150 करोड़ रुपये का ब्रांड है। यह निवेश पर्प

अभिषेक निगम की फिटनेस का खुला राज, क्या चीज रखती है ‘हीरो’ को फिट

Image
1. आपके लिये फिटनेस का क्याज मतलब है? मेरे लिये फिटनेस का मतलब है दिल से खुश रहना और हेल्दीय महसूस करना। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन-सी एक्टिविटी करते हैं। आप रनिंग करें या फिर एक्‍सरसाइज, यदि उससे आपको खुशी मिलती है तो आप जरूर फिट होंगे। शरीर को बीमारियों और एक्ट्राें फैट या कोलेस्ट्रॉहल से मुक्त रखना चाहिये। मेरा ऐसा मानना है जो भी हेल्दीर महसूस करता है और फुर्तीला होता है, ऐसे लोग हमेशा ही फिट रहते हैं। 2.आप अपने दिमाग और शरीर के बीच हेल्दीै बैलेंस कैसे बनाकर रखते हैं? मैं कुछ भी खाता हूं उसकी मात्रा का जरूर ध्या्न रखता हूं। एक हेल्दीत और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है, क्योंुकि हमारे शरीर को फिट रहने के लिये काफी सारी पौष्टिक चीजों की जरूरत पड़ती है। 3. इतनी भागदौड़ भरी और व्य स्त दिनचर्या जीते हुए आप खुद को कैसे फिट रखते हैं और एक हेल्दीछ लाइफस्टा़इल जी पाते हैं? मैं वर्कलोड और शेड्यूल के हिसाब से ही अपनी डाइट रखता हूं। मैं अपनी फिटनेस के लिये कभी किसी सख्तर डाइट का पालन नहीं करता। मेरे शरीर की जरूरत के अनुसार ही उसे पोषण देता हूं। जब भी मेरा कोई भारी-भरकम सा एक्शमन सी

लोगों को जेंडर से अलग अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिये उत्साहित हूं’

Image
“लोगों को जेंडर से अलग अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिये उत्साहित हूं’’, यह कहना है ‘काटेलाल एंड सन्स ’ में अग्नि के रूप में एंट्री करने वाले साहिल फूल का या ‘’जेंडर से परे सपने देखने की प्रेरणा देने के लिये उत्सुंक हूं’’ यह कहना है ‘काटेलाल एंड सन्स ’ में अग्नि के रूप में एंट्री करने वाले साहिल फूल का सोनी सब का हल्काल-फुल्काअ कॉमेडी वाला शो ‘काटेलाल एंड सन्सा’ दो बहनों गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) की कहानी है। ये दोनों बहनें समाज के नियमों को चुनौती दे रही हैं और उससे जुड़ी मुश्किलों का डटकर सामना कर रही हैं। इस शो में एक बेहतरीन किरदार अग्नि की एंट्री देखने को मिलेगी, जिसे निभाया है खूबसूरत नौजवान साहिल फूल ने। ‘काटेलाल एंड सन्सी’ अपनी प्यासरी-सी कहानी से लोगों को लगातार प्रेरित करने का काम कर रहा है। यह कहानी हमें बताती है कि सपनों का कोई जेंडर नहीं होता। इस कहानी को थोड़ा और मसालेदार बनाने आ रहे हैं हैंडसम पुलिस ऑफिसर- अग्नि। ‘काटेलाल एंड सन्स ‘ में काम करने के बारे में साहिल कहते हैं, ‘’मैं हमेशा से ही सोनी सब टीम का हिस्साट बनना चाहता था और इस

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन मोटरसाईकल्स को अनेक मेक-इट-योर्स विकल्पों के साथ नए कलरवे मिले

Image
इंटरसेप्टर 650 एवं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए पाँच नए आकर्षक कलरवे रॉयल एनफील्ड एमआईवाई के माध्यम से ग्राहकों के लिए पर्सनलाईजेशन के विकल्प बढ़ाते हैं नई दिल्ली। मिड-साईज मोटरसाईकल्स (250सीसी-750सीसी) में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड ने आज 650 ट्विन मोटरसाईकल्स- द इंटरसेप्टर आईएनटी 650 ट्विन एवं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन में नए कलरवे लॉन्च करने की घोषणा की। ये मोटरसाईकल अनेक नए एमआईवाई विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगी, जो ग्राहक अपनी मोटरसाईकल को कस्टमाईज करने के लिए चुन सकते हैं। एमआईवाई विकल्पों में सीट, टूरिंग मिरर, फ्लाई स्क्रीन, संप गार्ड एवं अनेक विकल्प हैं, जो स्टाईल बढ़ाकर राईडिंग के अनुभव में सुधार करते हैं। 650 ट्विंस के नए कलर्स एवं विस्तृत एमआईवाई विकल्पों के बारे में, विनोद के दासरी, सीईओ, रॉयल एनफील्ड ने कहा, "650 ट्विंस का लॉन्च रॉयल एनफील्ड एवं मिड-साईज्ड मोटरसाईकल सेगमेंट के लिए एक नए अध्याय का संकेत है। पिछले कुछ सालों में इन मोटरसाईकल्स की वैश्विक सफलता उल्लेखनीय रही है। इंटरसेप्टर के साथ भारत में 500सीसी+ श्रेणी 4 गुना से ज्यादा बढ़ी और यह 2020 में यूके में म

अर्थ ऑवर’ पर एण्डटीवी के कलाकारों ने लिये नन्हें कदम धरती की ओर  

Image
‘ ‘वल्र्ड वाइड फंड’ द्वारा शुरू किये गये और मनाये गये ‘अर्थ ऑवर’ को पूरी दुनिया में लोगों ने सराहा है। इस साल भी एण्डटीवी के कलाकार ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी), ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी (शिवांगी अत्रे), ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ की असुर रानी पाॅलोेमी (सारा खान), ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया (सारिका बहलोरिया) और ‘येशू’ की मेरी (सोनाली निकम) इसे प्रतीक के तौर पर मनाने वाले हैं। अपनी धरती के लिये 27 मार्च, 2021 को, रात 8.30 बजे ये सभी कलाकार गैर-जरूरी लाइट्स को बंद रखेंगे और उन्होंने बाकी लोगों से भी ऐसा करने की गुजारिश की है। हिमानी शिवपुरी उर्फ कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘दिनोंदिन हमारी धरती चिंताजनक रूप से बदल रही है और यहां पर्यावरण में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रकृति को लगातार पहुंच रही क्षति के कारण काफी सारी मौसमी घटनाएं हो रही हैं, जैसे ग्लोबल वाॅर्मिंग की वजह से बर्फ पिघल रही है, जंगलों में आग लग रही है और ऐसी ही कई सारी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। यह हम सबके लिये तत्काल कदम उठाने की चेतावनी है। यदि हम सब ‘अर्थ ऑवर‘ के दौरान एक

जातिवाद और मजबूरियों के बीच में घिरा भीमराव

Image
रामजी (जगन्नाथ निवानगुने) के जीजाबाई (स्नेहा मंगल) के साथ सतारा चले जाने के बाद, भीमराव (आयुध भानुशाली) और उसके भाइयों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। जीजाबाई रामजी सकपाल और भीम के बीच दरार डालने की कोशिश करती है जिससे इन दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ जाती है। भीमराव और उसका परिवार आर्थिक तंगी के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहा है। हालांकि, भीमराव हिम्मत के साथ खड़ा होता है और आनंद के साथ नई नौकरी तलाशना शुरू कर देता है। लेकिन बाला बुरी संगत में फंस जाता है और उसे चोरी करने की आदत पड़ जाती है। अपने सिद्धांतों पर चलते हुए, भीमराव बाला को जेल भेजने का मुश्किल और सही निर्णय लेता है। इस बीच, तुलसा बीमार पड़ जाती है, और आनंद एक छोटी सी नौकरी पकड़ लेता है जबकि भीम लगातार काम की तलाश करता है। इसी के साथ, गोरेगांव में जब लोगों को यह पता चलता है कि रामजी एक निचली जाति से हैं, तो लोग उनका अपमान करना शुरू कर देते हैं। उन पर हमले करते हैं और उन्हें अपने समुदाय से बाहर निकाल देते हैं। इस मौजूदा ट्रैक के बारे में बातचीत करते हुए रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे जगन्नाथ निव

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

Image
अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा सार-संक्षेप • एजीईएल ने स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल के साथ निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जो तेलंगाना में 50 मेगावाट परिचालन सौर परिसंपत्ति का मालिक है। • इस अधिग्रहण के साथ, एजीईएल के पास 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो के साथ 3,395 मेगावाट की परिचालन क्षमता होगी। अहमदाबाद, 20 मार्च, 2021:भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनियों में से एक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने आज टोरंटो स्थित स्काईपावर ग्लोबल की 50 मेगावाट वाली परिचालित सौर परियोजना की एसपीवी में, 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। यह परियोजना तेलंगाना में स्थित है तथा अक्टूबर 2017 में चालू हुई थी। इस परियोजना का तेलंगाना के सदर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के साथ दीर्घकालिक विद्ययुत खरीद समझौता (पीपीए) है। इस अधिग्रहण के साथ, 14,865 मेगावाट के कुल रिन्यूएबल पोर्टफोलियो वाले एजीईएल की अपनी परिचालन रिन्यूएबल

होली के अवसर पर एण्डटीवी पर ड्रामा और काॅमेडी के रंग

Image
होली का त्यौहार बस आने ही वाला है और ऐसे में एण्डटीवी अपने साथ रंगों की सौगात लेकर आया है। चैनल के सारे शोज़ के आगे आने वाले एपिसोड्स में खुशियों के ये रंग बिखरने वाले हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आगामी एपिसोड में विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अपनी भाबियों के साथ होली खेलने का सपना देखते हैं। इतना ही नहीं सपने में एक-दूसरे के प्रसाद में भांग भी मिलाते हैं। वहीं, अनिता भाबी (नेहा पेंडसे) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) अपने पतियों का इम्तिहान लेती हैं। वे जानना चाहती हैं कि यदि उन पर कोई मुसीबत आयी तो वे उन्हें बचा पायेंगे या नहीं। इतने सारे हंगामे के बीच क्या विभूति जी और तिवारी जी अपनी भाबियों के साथ होली खेल पायेंगे और अपनी पत्नियों का इम्तिहान पास कर पायेंगे? भांग का यह शरारती रंग ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में भी चढ़ता नज़र आ रहा है। पूरा परिवार होली खेलने के बाद,फिल्म जाने की प्लानिंग करता है। साथ ही दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से भांग ना पीने का वादा भी करवा लेता है। लेकिन हप्पू तो ठहरे हप्पू भांग का नशा उन्हें अपना वादा तोड़ने पर मजबूर कर देता है। व

आर्गेनिक एक्सपो 2021: तीसरे दिन जैविक खेती की इंटरनेशनल पहुंच और सरकारी सुविधाओं पर चर्चा:आयोजन में उन्नत किस्म की गिर गाय का भी सजीव सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है

Image
इंदौर, 19 मार्च 2021: #मिशनहेल्दीइंडिया के तहत देश के सबसे बड़े जैविक कृषि ज्ञान सम्मेलन का तीसरा दिन प्रमुख वक्ताओं में महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान जैविक खेती एवं बाजार तंत्र विषय पर वैश्विक जैविक लीडर श्री मनोहर शोटे, जैविक खेती की समग्र अवधारणा पर युवा वैज्ञानिक श्री पवन टाक, कुटीर खाद प्रसंस्करण इकाई एवं आर्थिक चक्र की निर्मिति विषय पर प्रवर्तक व उद्यमी, श्री वरुण रहेजा जबकि जहर नहीं विषय पर तांबे जी तथा जैविक कीटरोग एवं खरपतवार नियंत्रण विषय पर कृषक व उद्यमी श्री रवि केलकर ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए अतिआवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। ज्ञान सम्मलेन की शुरुआत वैश्विक जैविक लीडर श्री मनोहर शोटे के सम्बोधन के साथ हुई। इस दौरान उन्होंने जैविक खेती के प्रमाणीकरण के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इंटरनेशनल मार्केट में जैविक उत्पादों को मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र भी किया साथ ही जैविक ग्रुप फार्मिंग और ग्रुप सर्टिफिकेशन के लिए भारत सरकार द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। जैविक खेती की समग्र अवधारणा पर युवा वैज्ञानिक श

इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन :मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Image
भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएँ तथा उद्योग चालू रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा और प्रमुख

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस’ के मौके पर क्या कहा सोनी सब के कलाकारों ने

Image
मेघा चक्रवर्ती उर्फ ‘काटेलाल एंड सन्स् ‘ की गरिमा: “खुशियां हमारे चारों तरफ ही हैं तो ‘इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस’ (अंतरराष्ट्री य खुशी दिवस) के मौके पर मैं अपने फैंस से गुजारिश करना चाहूंगी कि हर तरफ खुशियां और मुस्कु राहट बांटे। मैंने कामयाबी हासिल की और मैंने अपने सपनों को पूरा कर दिखाया, यही मेरे लिये सबसे बड़ी खुशी की बात है। मुझे डॉगीज बहुत पसंद हैं, इसलिए उनके साथ वक्तप बिताना अच्छान लगता है, इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। जब अपनी पहली कमाई से मां को वैकेशन पर ले गयी थी, वो मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था। जिंदगी बहुत छोटी होती है, उसे जितना हो सके सरल बनाकर रखना चाहिये और परिवार के साथ बिताये पलों का आनंद लेना चाहिये। हर अच्छे-बुरे समय में परिवार ने मेरा साथ दिया। उन्हों ने जो सपोर्ट और खुशियों के इतने सारे पल दिये हैं, उन सबके लिये उनका शुक्रिया।” अभिषेक निगम उर्फ ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ के वीर नंदा: “मैं मानता हूं कि दिल से खुश होना चाहिये और हर तरफ हंसी व मुस्कुयराहट बांटनी चाहिये। मेरे लिए खुशी का मतलब मेरा परिवार है, उनकी मुस्कुफराहट मुझे अदंर से खुशी देती है। ड्राइविंग

ब्रेकिंग:*मप्र---कल रात से भोपाल,इंदौर में नाईट कर्फ्यू

रात से भोपाल,इंदौर में नाईट कर्फ्यू महाराष्ट्र से आने वालों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

महाशिवरात्रि पर बैजनाथ धाम में लगा आस्थावानों का मेला लगी रही भक्तो की कतारें:मुख्य द्वार से मंदिर तक सिर्फ पैदल ही रहा आवागमन

Image
आगर-मालवा:महाशिवरात्रि पर बैजनाथ धाम में हजारो श्रृद्धालुगणों ने पहुंचकर, बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन किए। सुबह से ही मंदिर में भीड़ जुटने लगी थी।सुबह 10 बजे से अत्यधिक भीड़ रही। दर्शनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक दर्शन के लिए कतारे लगी रही। बैजनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का आना सुबह से प्रारंभ हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा वैसे-वैसे जिले के ग्रामीण अंचलों एवं आसपास के जिलों से भक्तगण दर्शन के लिए पहुंचने लगे। महिला-पुरूष ने अलग-अलग कतार में खड़े होकर बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। कोरोना की वजह इस वर्ष खिचड़ी वितरण नही हो सका।इंदौर कोटा मार्ग से मुख्य प्रवेश द्वार इस वर्ष भी सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए उपयोग में लाया गया।जेल के पीछे वाले रास्ते से ही आवागमन सुचारू रहा। काफी दूरी पर वाहन पार्किग परेशानी का सबब कारण बनती रही।विशेष रूप से बुजुर्गों व विकलांगो को खासी असुविधा हुई।इसी तरह बस व अन्य वाहनों से मुख्य द्वार पहुचने वाले श्रद्धालुओं को भी लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ा। दूल्हा बने भोलेनाथ शाम को बाबा बैजनाथ महादेव का आकर्षक सेहरा श

विश्वेश्वर महादेव का हुवा आकर्षक श्रंगार

आगर मालवा-विवेकानंद नगर स्थित विश्वेश्वर महादेव का महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष श्रंगार किया गया।बाबा को दूल्हे स्वरूप में श्रंगारित किया गया था।

दूल्हे के रूप में सजे बाबा विश्वेश्वर

आगर मालवा-विवेकानंद नगर स्थित विश्वेश्वर महादेव का महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष श्रंगार किया गया।बाबा को दूल्हे स्वरूप में श्रंगारित किया गया था।रात को महिला मंडल द्वारा जागरण कर भजन प्रस्तुत किये।

कृषि प्रयोजनार्थ हॉर्वेस्टर एवं ट्रेक्टर पर मोटर-यान कर पर एक प्रतिशत की छूट:मंत्रि-परिषद का निर्णय

भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज विधानसभा में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कृषि प्रयोजनों के लिये उपयोग में लाये जाने के लिये मध्यप्रदेश में पंजीकृत कम्बाईन हॉर्वेस्टर एवं ट्रेक्टर पर जीवनकाल कर को आगामी 2 वर्षों के लिये एक प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। सहकारिता विभाग मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के सहकारी बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं (पैक्स) के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण देने की योजना को वर्ष 2020-21 में निरंतर रखने का निर्णय लिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रि-परिषद ने कुल रकबा 0.462 हेक्टेयर को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन को बिना प्रीमियम तथा वार्षिक भू-भाटक एक रुपये पर इस शर्त के साथ अंतरित करने का निर्णय लिया है कि भू-अर्जन अधिनियम-1984 में जिस प्रयोजन के लिये भूमि अर्जित की गई है, उसी प्रयोजन के लिये भूमि का उपयोग किया जाये। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 6 विकास प्राधिकरणों यथा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, देवास, ग्वालियर एवं उज्जैन को वर्ष 1959-2001 के मध्य राज्य शासन द्वारा