Posts

Showing posts from July, 2021

अजय झंजी जिला प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष बने

Image
   आगर मालवा  स्थानीय पत्रकारों की बैठक शनिवार शाम सर्किट हाउस आगर में संपन्न हुई बैठक में  जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन जैन के निधन के पश्चात रिक्त हुए पद पर नया अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ जिसके बाद चुनाव अधिकारी गिरीश सक्सेना ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई।  वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद ने पत्रकार अजय झंजी को जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन पत्रकार हिन्दू सिंह यादव ने किया  अन्य सभी पत्रकारों ने ताली बजाकर प्रस्ताव का समर्थन किया जिसके बाद चुनाव अधिकारी गिरीश सक्सेना ने अजय झंजी को निर्विरोध जिला प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर  के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में  वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश शर्मा,  प्रमोद कारपेंटर जफर मुल्तानी अशोक नाहर, दिलीप जैन ,सत्यनारायण शर्मा, विजय जैन सुपर,धर्मेंद्र गहलोत, समरथ सिंह राजपूत, राजेश राव, धीरज हाड़ा ,भागीरथ देवड़ा , राजेश शर्मा, राजकुमार जैन,सैयद जाफर हुसैन कानड,राजेश माली जहीरूद्दीन, राहुल किथोदिया, विजय बागड़ी राहुल

👹 *तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस* 👹 *जानू मेरी जानेमन,दिल तुझे दिया है..बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे- आपका कोरोना*

 साभार👹 *तिरिभिन्नाट एक्सप्रेस* 👹 से *जानू मेरी जानेमन,दिल तुझे दिया है..बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे- आपका कोरोना* 😜😜😜😜😜 भिया राम 🙏🏻 जब मै चायना मे पैदा हुआ तो अंदाजा नी था के इत्ता फेमस होऊंगा..फिर मै भारत आया..खूब पला -बढ़ा..मजे आ गये..आपकी सरकार ने खूब रोका..पर आपके प्यार और सहयोग से आज मै इस मुकाम पे हूँ के मेरे नए नए मॉडल लॉन्च हो रिये हैँ..मै कहीं नी जा रिया..इत्ता प्यार तो पैदा करने वाले ने नी दिया..भले सारी दुनिया चिल्लाती फिरे "मास्क लगाओ,दूरी रखो, सेनेटाइज करो" पर आप महान भारत के महान लोग..और उससे बी महान मालवा के लोग होन.. परनाम करता हूँ आपको 🙏🏻 न मास्क लगाया..न दूरी रखी..ने ऐसे घुस घुसके पानी पूरी चाटी.. घूमने बी गये..डंडे खा लिए पर घर से निकले जरूर..WHO एक तरफ..मालवा के लोग एक तरफ *कोई कोरोना-वोरोना नी है रे* *जब लिखी होएगी चले जाएंगे* *सब सरकार का झूठ है ये* *पैसे खाने का खेल है* भले ई तुमने लोग ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी से परिवार वाले खो दिये..पर लॉक डाउन मे बी सकने नी बैठे..सब्जी बी जुगाड़ी..केक बी ढूंढे..विमल ने सिगरेट तो खैर जरूरी थी तो र

वॉचो ने नई ड्रामा सीरीज “चीटर्स– दवैकेशन” का प्रीमियर किया इससीरीज में सुब्रत दत्ता, शफाक नाज और परम सिंह जैसे मशहूर कलाकार शामिल हैं

Image
  नई दिल्ली, 28 जुलाई 2021: अब जब बारिश के इस खुशनुमामौसम में बदलाव की हवाएं चल रही हैं, डिशटीवी इंडिया का ओटीटी प्लेटफॉर्म, वॉचो घर पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक ताजगी से भरा कॉन्टेंट लेकर आया है। इस प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज “चीटर्स–द वैकेशन” का प्रीमियर किया गया है । इसमें सुब्रत दत्ता, शफाक नाज और परम सिंह समेत टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। श्रीकांत वेलागलेती के निर्देशन में बनीचार एपिसोड की यहसीरीज फैटेंसी, मिस्ट्री और रोमांस का संगम है। यह प्लॉट एक परफेक्ट गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने पूरे परिवार से झूठ बोलकर अपने इंटरनेट लवर से मिलने के लिए कोलकाता से भोपाल की यात्रा करती है। महिला को यह पूरी उम्मीद है कि वह अपने प्रेमी के सामनेयह साबित कर देगी कि वह अभी भी मौज-मस्ती कर सकते हैं। उसकी शादी और प्रेम की आपस में जुडी हुई जिंदगी इस ड्रामा की जान है। यह सीरीज दर्शकों को अपने अंत से पूरी तरह हैरत में डाल देती है कि कैसे इस सीरीज की नायिका इन सारे जंजालों से बाहर निकलती है। सीरीज के लेखक नोवोनील चक्रवर्ती ने नायिका की भावनाओं को सामने लाने

Koo (कू) बना सार्वजनिक क्षेत्र में एमिनेंस मानदंड शेयर करने वाला पहला भारतीय सोशल नेटवर्क

Image
  द Yellow Tick (येलो टिक) - जिसे एमिनेंस कहा जाता है - भारतीय जीवन में भेद को पहचानता है और प्रदर्शित करता है; यह उन सम्मानित व्यक्तित्वों को बढ़ावा देता है जो कूकी यूज़र्स और सोशल मीडिया पारिस्थिति की तंत्र की पारदर्शिता की विचारधारा की दिशा के अनुरूप काम करते है। नेशनल, 27 जुलाई, 2021: Koo (कू) पर एक पीला टिक भारतीय जीवन में यूज़र्स की प्रतिष्ठा, कद, उपलब्धियों, क्षमताओं और पेशेवर स्थिति को पहचानता है और उसका जश्न मनाता है। इसका तात्पर्य है कि यूज़र चाहे-  एक कलाकार, विद्वान, खिलाड़ी, राजनेता, व्यवसायी या किसी अन्य क्षेत्र में हो, उसको भारतीय ढाँचे में सम्मानित माना जाता है। Koo (कू) मंच पर मौजूद सभी लोगों का स्वागत करता है जो कू में एमिनेंस जो कि येलो टिक के नाम से जाना जाता है, के लिए आवेदन देना चाहते है। रिक्वेस्ट फॉर एमिनेंस का मूल्यांकन आंतरिक शोध, तीसरे पक्ष के सार्वजनिक संसाधनों और भारतीय संदर्भ में किया जाता है। प्रत्येक वर्ष मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में कू में एक विशेष टीम द्वारा प्रतिष्ठा मानदंडों की समीक्षा की जाती है। आज तक, प्राप्त अनुरोधों के लगभग एक प्रतिशत के लिए एमि

आवश्यकता है पुरानी कहावत, "छड़ी पड़े छम-छम, विद्या आए घम-घम" को पुनः जीवित करने की- अतुल मलिकराम

Image
  देश-दुनिया को झकझोर कर रख देने वाली महामारी ने पिछले दो वर्षों में कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इन सबसे परे एक बहुत बड़ा वर्ग है, जो सभी का ध्यान आकर्षित करता है, वह है प्राथमिक कक्षाओं के छात्र। हम मानें या न मानें, लेकिन महामारी के कारण यह वर्ग कई वर्ष पिछड़ चुका है। यदि हम गौर करें, तो पाएंगे कि महामारी के दौरान कई ऐसी चिंताजनक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षा का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। उम्र के उस पड़ाव में ये बच्चे लम्बे समय से घरों में कैद हैं, जिस समय सही मायने में उनमें ज्ञान की नींव रखी जाती है तथा अनुशासन का सृजन किया जाता है। वरन् हम सोचते हैं कि बच्चे घर में हैं और हमारी आंखों के सामने हैं, इसलिए उन्हें हमारी जरूरत नहीं हो सकती है, लेकिन सत्य यह है कि किशोरों की तुलना में, एक छोटे बच्चे को अधिक ध्यान और देखभाल की आवश्यकता होती है। लेकिन अब यह देखभाल केवल प्यार तक सीमित नहीं है, इस देखभाल के लिए थोड़ा कठोर भी होना होगा।  पुरानी कहावत है, "छड़ी पड़े छम-छम, विद्या आए घम-घम।" यानी शिक्षक की मार आपके जीवन को चमकाने में अहम् भूमिका निभ

डीएचएल एक्स प्रेस इंडिया लेकर आया है एक्सशक्लू सिव फेस्टिव ऑफर इसके जरिए दुनिया भर में ग्राहकों को मिलेगा राखी की खुशियां मनाने का मौका

Image
  मुंबई, 26 जुलाई: विश्वड का अग्रणी इंटरनेशनल एक्स प्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सेप्रेस अपने ग्राहकों के लिये एक एक्स क्लूंसिव ऑफर के साथ त्यौाहार की खुशी को सीमाओं के पार ले जा रहा है। डीएचएल एक्सकप्रेस इंडिया ने अपने राखी फेस्टिव ऑफर की शुरुआत की है, ताकि ग्राहक इस मौके पर  विदेशों में रहने वाले अपने परिवार और दोस्तोंक को राखी और तोहफों का सरप्राइज दे सकें।  26 जुलाई से ग्राहक राखी और तोहफों के इंटरनेशनल शिपमेंट्स पर न्यू नतम 50% की छूट पा सकते हैं। यह छूट 0.5 किलो से 2.5 किलो और 5 किलो, 10 किलो, 15 किलो और 20 किलो के वजन वाले राखी और तोहफों के इंटरनेशनल शिपमेंट के लिये देश में डीएचएल के 654 सर्विस पॉइंट्स पर मिल सकती है। ग्राहक दूसरे देशों में रहने वाले अपने प्रियजनों को मिठाई, स्नै6क्सस, आदि जैसे तोहफे भेजने के लिये इस विशेष छूट का इस्ते माल कर सकते हैं। यह ऑफर 23 अगस्तठ 2021 तक वैध रहेगा।   डीएचएल एक्स्प्रेस इंडिया में सेल्स  और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा ने कहा, ‘’महामारी के कारण वर्चुअल बातचीत में बढ़ोतरी हुई है। यह फेस्टिव ऑफर हमारे ग्राहकों को सीमापार रह रहे उनक

लाख तरक्की के बावजूद हम बुजुर्गों का ख्याल रखने में पीछे हैं- अतुल मलिकराम

Image
  बुढ़ापा किसी व्यक्ति की उम्र का एक ऐसा पड़ाव होता है, जिसमें प्रवेश करने के बाद उसके जीवन में एक बार फिर से बचपन दस्तक देता है। वही बचपन, जिसके लिए हम कहते हैं कि यह एक बार चला गया, तो फिर कभी लौटकर नहीं आएगा। वृद्धावस्था में बचपन का पुनः आगमन वास्तव में अद्भुत और अतुलनीय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति का स्वभाव एक बच्चे की तरह ही होता है, छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढने की आदत और भावनाओं का गहरा सागर, बड़े-बूढ़ों के दिलों में एक बच्चे की तरह ही उमड़ता है। जिस तरह एक छोटे बच्चे को हर क्षण अपनी माता के आँचल और पिता के साए से घिरे रहना बेहद लुभाता है, ठीक इसी प्रकार बुजुर्गों को भी अपने बच्चों को अपने आसपास हँसते-खेलते देख उत्तम आनंद की अनुभूति होती है। वे उम्र के इस अद्भुत पड़ाव में अपनों का प्यार और साथ चाहते हैं। इसलिए उनके साथ बैठकर भोजन करें, उनके साथ टहलने जाएं, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, उन्हें क्षण भर के लिए भी अकेला न छोड़ें, उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें, उन्हें आश्वासन दें कि हर एक स्थिति में आप उनके साथ हैं।  हम आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की कर रहे हैं, लेकिन

ऑरा ने इंदौर में नए स्टोर के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्ताकर किया भारत की प्रमुख डायमंड ज्वैलरी रिटेल चेन ने इंदौर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया

  इंदौर, 23 जुलाई 2021 :  भारत में डायमंड ज्वैलरी के प्रमुख और विश्वसनीय ब्रैंड ऑरा ने इंदौर के एबी रोड पर अपने नए स्टोर के शुभारंभ के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्ताुर किया है। 1950 वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में फैले नए स्टोर में ऑरा का नए जमाने का आलीशान और बेमिसाल कलेक्शन उपभोक्ताओं को मिलेगा।  यह स्टोर उपभोक्ताओं को उत्कृिष्ट  एवं कालातीत डायमंड ज्वैोलरी की रेंज प्रदान करता है।  इसमें ऑरा के आइकॉनिक क्राउन स्टार कलेक्शन में नेकलेस, अंगूठियां, चूड़ियां और ब्रेसलेट शामिल हैं। ऑरा क्राउन स्टार ऑरा द्वारा पेश किया गया 73 फेसेटेड डायमंड है, जो इसे देश का सबसे चमकदार डायमंड बनाता है।  स्टोर का ब्राइडल जोन शादी में दुल्हनों के श्रृंगार के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। स्टोर में अत्यधिक कुशल टीम उपभोक्ताओं को उनकी शादी के खास दिन के लिए चमकदार डायमंड ज्वैलरी  के चयन में सहायता करती है। स्टोर को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया है, जिसमें ग्राहकों के बैठने की काफी सुविधाजनक व्यवस्था है। उपभोक्ताओं के खरीदारी के अनुभव को और निखारने के लिए स्टोर के इंटीरियर को समकालीन साज-सज्जा के साथ काफी खूबसूर

एण्डटीवी के कलाकारों ने किया अपने गुरू को नमन

Image
  ‘गुरू ब्रह्मा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा!‘ इसका अर्थ यह है कि गुरू ब्रह्मा यानी कि रचयिता हैं, विष्णु अर्थात् पालनहार हैं और शिव यानी कि संहारक हैं। यह कथन हमारी जिंदगी में ‘गुरू‘ की अहमियत को बेहद खूबसूरती से बयां करता है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एण्डटीवी के कलाकार अपने गुरूओं (मेंटाॅर्स) को याद कर रहे हैं और उनके प्रयासों की सराहना करते हुये उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे हैं। एण्डटीवी के कलाकारों ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के  मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़), ‘हप्पू की उलटन पलटन की दबंग राजेश (कामना पाठक), ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के ज़फर अली मिर्ज़ा (पवन सिंह) और ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ के इंद्रेश (आशीष कादियान) ने अपने-अपने गुरू के प्रति आभार जताया।  रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं जाने-माने निर्देशक और नाटककार रंजीत कपूर जी का उल्लेख करना चाहूंगा। उन्होंने मेरी जिंदगी और कॅरियर में जो अहम भूमिका निभाई है, उसके लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं। उनकी वजह से ही नेशनल स्कूल आॅ

डिजिटल अपस्किलिंग वाले कई प्रोजेक्ट्सय के माध्यकम से भारत में 12,000 से ज्याोदा महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्तय करने का लक्ष्य‍

Image
मुंबई,जुलाई, 2021 : मैरिको लिमिटेड भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। उसने यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) और अन्यण कार्यान्व यन सहयोगियों के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, मौजूदा वित्तीरय वर्ष में अपस्किलिंग की प्रभावशाली पहलों के माध्य म से देशभर में 12,000 से ज्यानदा महिलाओं और युवाओं को डिजिटली प्रशिक्षित किया जाएगा। बड़े पैमाने का यह प्रोजेक्टस इन लोगों को कुशलता-आधारित रोजगार पाने के के योग्य बनाएगा। उम्मीाद है कि यह महिलाओं और युवाओं को कुल मिलाकर 7,000 नौकरियाँ पाने में सहायता देकर वार्धिक आय (इंक्रीमेंटल इनकम) में लगभग 31 करोड़ रूपये जोड़ेगा। यह उपक्रम विभिन्नस समुदायों की समावेशी और स्थाीयी उन्नयति के लिये मैरिको की प्रतिबद्धता की पुनर्पुष्टि है। ‘डिजिटल वुमन इकोनॉमिक एम्पाुवरमेंट’ नामक इस पहल के माध्यीम से मैरिको ने एक लक्ष्य‍ निर्धारित किया है। वह लक्ष्यि है मिलकर काम करने के लिये प्रोत्सानहन देने वाले मंचों के माध्य म से महिलाओं और युवाओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को संभावित नियोक्तानओं की आवश्यपकताओं से मिलाकर समाज को फायदा पहुँचान

वेट मैनेजमेंट ही मोटापे पर नियंत्रण रखने का एकमात्र उपाय नहीं – वजन बढ़ना, भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी एक खतरनाक समस्या!

Image
  भारत, 19 जुलाई 2021।  कोविड-19 महामारी के दौर में लोगों ने परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढ़ाल लिया है, हालांकि वर्क-फ्रॉम होम और ऑनलाइन वर्चुअल एजुकेशन की वजह से वयस्क और बच्चे दोनों में अधिक भोजन करने(ओवरइटिंग), स्ट्रेसइटिंग व वजन बढ़ने की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कोविड के अनुभव ने अच्छे स्वास्थ्य, भोजन और मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को बनाए रखने के महत्व को फिर से लोगों के सामने रखा है। और इस तरह, घर पर ही स्वास्थ्य और उसकी निगरानी की भूमिका की अहमियत को रेखांकित किया है।  मोटापा, भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी एक खतरनाक समस्या है। 2010 से 2040  के बीच इसके तीन गुना होने की संभावना है, जिसमें लगभग 30% आबादी के ओवरवेट होने का अनुमान है। आईसीएमआर-इंडियाबी द्वारा 2015 में किए गए अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि भारत में 135 मिलियन लोग मोटापे और वेट मैनेजमेंट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। दिसंबर 2020 में जारी 5वें राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं मोटापे से संबंधित बीमारियों से जूझ रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या काफी बढ़

फीमेल एम्प्लॉयीज़ को मेंस्ट्रुअल लीव देने वाला मध्य भारत का पहला स्टार्टअप

Image
  इंदौर, जुलाई 2021: पुरुषों के विपरीत, महिलाओं को हर माह जैविक रूप से चलने वाले दर्द के एक ऐसे चक्र से गुजरना पड़ता है, जो काम में असुविधा का कारण बनता है। अधिकांश समय, उन्हें इससे संबंधित छुट्टी को बीमारी की छुट्टी के रूप में छिपाना पड़ता है। यदि हम गौर करें, तो वर्कप्लेस पर दी जाने वाली मेंस्ट्रुअल लीव सभी फीमेल एम्प्लॉयीज़ को सुकून और आराम दे सकती है, जिससे कि वे इस समय के दौरान स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और घर पर आराम कर सकें। वर्कप्लेस पर सिक लीव से परे फीमेल एम्प्लॉयीज को मेंस्ट्रुअल लीव दिया जाना वास्तव में एक अनोखी पहल है।  बायलोएप हमेशा से ही वर्कप्लेस के माहौल को बेहतर करने के लिए सार्थक कदम उठाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसे सर्वोपरि रखते हुए वर्कप्लेस की प्रोडक्टिविटी और बेहतरी को बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही, प्लेटफॉर्म ने फीमेल एम्प्लॉयीज़ के सामने आने वाली समस्याओं को कम करने पर गहन विचार किया। इस प्रकार, सभी फीमेल एम्प्लॉयीज़ को 12 दिनों की पेड मेंस्ट्रुअल लीव देने की अनूठी पहल के साथ, स्टार्टअप ने कंपनी को अधिक एम्पथेटिक वर्कप्लेस बनाने के लिए शानदार उड़ान भर

छतरपुर की शमिता सिंह ने जीता देश की पहली बुंदेली शेफ का खिताब

Image
  इंदौर, जुलाई 2021: ट्रूपल बुंदेलखंड द्वारा आयोजित क्षेत्र की पहली ऑनलाइन शेफ प्रतियोगिता, 'बुंदेली शेफ' का खिताब छतरपुर की शमिता सिंह के नाम रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई की सोनल जैन व तीसरे स्थान पर इंदौर की वर्षा जैन रहीं। शनिवार को आयोजित हुए एक भव्य समारोह में ललितपुर की कीर्ति नामदेव और झांसी की शिवाली अग्रवाल ने भी टॉप 5 प्रतिभागियों के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी वर्चुअल जज रहीं। उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को दिए गए विशेष टास्क्स को बारीकियों से पूरा करते हुए सभी को पीछे छोड़ शमिता ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।  कार्यक्रम को लेकर बुंदेली शेफ के स्पॉन्सर 'ऑर्गेनिक संकल्प' के फाउंडर, राजेंद्र राजपुरोहित ने कहा, "हमारे देश में हुनर का असीमित भण्डार है, लेकिन उसमें निखार की उतनी ही कमी है। बुंदेली शेफ के माध्यम से महिलाओं को अपनी प्रतिभा से बुंदेलखंड के पारम्परिक तथा प्रसिद्द व्यंजनों को देश के समक्ष पेश करने सुअवसर मिला है।" वहीं अन्य स्पॉन्सर पीआर 24x7 की वाइस प्रेसिडेंट नेहा गौर ने शो का हिस्सा बनने पर

एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने उठाया जयपुर में वाइल्डलाइफ सफारी का लुफ्त

Image
एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह पिछले कुछ समय से हिंदी और तेलुगु प्रोजेक्ट्स में बेहतरी से काम कर रही हैं, जिसके वे हर बार प्रमाण देती हैं। इन सबसे अलग हाल ही में उन्हें अपने होमटाउन जयपुर में अपने परिवार के साथ रहने के लिए बेशकीमती समय मिला। इसके लिए उन्होंने इस समय का सदुपयोग करने के रूप में कुछ बेहतर और यादगार कार्य करने का फैसला किया, जिसके चलते आकांक्षा अपने प्रियजनों के साथ जयपुर स्थित झालाना वाइल्डलाइफ सफारी देखने गईं। सूत्रों का कहना है, "पिछला वर्ष सभी के लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि हम सभी महामारी के कारण अपने घरों में कैद होकर रह गए थे। यह वर्ष भी कुछ हद तक समान ही रहा है। लेकिन चूँकि चीजें थोड़ी बेहतर हैं और समूचे देश में सुविधाएं मिलना शुरू हो रही हैं, आकांक्षा ने जंगल सफारी को एक शॉट देने का फैसला किया। वे एक वन्यजीव प्रेमी हैं और उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ बहुत अच्छा समय बिताया। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वे यहाँ जाने के दौरान सभी सुरक्षा तथा सावधानियाँ बरतें।" आकांक्षा पिछले हफ्ते सफारी के लिए गई थी और यहाँ उन्होंने बेहद खास समय बिताकर कई य

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स होस्टल आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन: 140 बेड वाले इस सेंटर के अंतर्गत हल्के या मध्यम लक्षणों वाले कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स का नि:शुल्क ट्रीटमेंट

Image
 क्या: मुंबई को अपना सबसे हाइजीनिक, प्रोफेशनली मैनेज्ड और निःशुल्क कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स होस्टल आइसोलेशन सेंटर, (अंडर-प्रिविलेज्ड के लिए) आशिया- होप फॉर लाइफ फाउंडेशन द्वारा एमसीजीएम के सहयोग से सेट किया गया है। इसे पॉप आइकन ध्वनि भानुशाली द्वारा लॉन्च किया गया है। कब: बुधवार, 7 जुलाई 2021 कहाँ: मुंबई यूनिवर्सिटी, कलिना इंस्टाग्राम: @ashiahopeforlife वेबसाइट: http://ashiahopeforlife.org/ डोनेशन के लिए लिंक: https://www.ketto.org/fundraiser/covid-isolation-centre-in-mumbai-for-under-privileged-citizens मुंबई की कलिना यूनिवर्सिटी जल्द ही शहर के सबसे हाइजीनिक, प्रोफेशनली मैनेज्ड और निःशुल्क कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर, 'इंटरनेशनल स्टूडेंट्स होस्टल आइसोलेशन सेंटर', (अंडर-प्रिविलेज्ड के लिए) आशिया- होप फॉर लाइफ फाउंडेशन द्वारा एमसीजीएम के सहयोग से सेट किया गया है। मुंबई की माननीय मेयर श्रीमती किशोरी पेडनेकर, मुंबई के पूर्व महापौर श्री विश्वनाथ महादेश्वर, श्रीमती अलका सासाने, युथ आइकन और पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली, असिस्टेंट कमिश्नर, एमसीजीएम- एच/ईस्ट वार्ड, 50

जनसोलर, इंडिया गो सोलर में कर रहा है मदद, उच्च दक्षता वाला 50W मोनो PERC रूफटॉप सोलर पैनल किया लॉन्च

Image
 गुरुग्राम, 8 जुलाई 2021: सोलर सॉल्यूशंस स्टार्टअप, जनसोलर हाल ही में सोलर पैनल की अपनी विस्तृत श्रृंखला में 50W मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल पेश करके सफलता का एक और पायदान चढ़ चुका है। इस रेंज में पहले से ही प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और www.zunsolar.com पर उपलब्ध अन्य सोलर सॉल्यूशंस के बीच पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन पैनल का संयोजन शामिल है। ग्रामीण निवासियों की घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 50W मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लॉन्च किया गया है। जनसोलर ने इस नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट को देश भर में सोलर एनर्जी को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए सीमाओं के पार सबसे किफायती सॉल्यूशंस में से एक बनाने का फैसला किया है। मार्केट में, 50W मोनोक्रिस्टलाइन पैनल की औसत लागत वर्तमान में 2400 रूपए के आसपास है। फिर भी, एक अपराजेय मूल्य की पेशकश करते हुए, जनसोलर ने अपना 50W मोनो PERC सोलर पैनल केवल 2100 रूपए की प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च किया। नया जनसोलर 50W पैनल मौसम की स्थिति के अधीन प्रतिदिन 0.22 यूनिट का आउटपुट देता है। इसलिए, एक निष्पक्ष विचार प्रदान करने के लिए, यह सोलर पैनल लगभग 2 से 3 घंट

जल्द मिलेगी देश को पहली बुंदेली शेफ, इंदौर में होगा फाइनल मुकाबला - देश की पहली बुंदेली शेफ का नाम होगा जल्द ही हमारे समक्ष - होटल 'व्हाइट हाउस' में होगा बुंदेली शेफ का फाइनल- शो के स्पॉन्सर्स करेंगे शिरकत

Image
  ट्रूपल बुंदेलखंड द्वारा आयोजित क्षेत्र की पहली ऑनलाइन शेफ प्रतियोगिता, 'बुंदेली शेफ' अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। क्षेत्र की पहली बुंदेली शेफ की तलाश, इंदौर के होटल 'व्हाइट हाउस' में 10 जुलाई, शनिवार, दोपहर 3 बजे से आयोजित कार्यक्रम के साथ पूरी होगी। बुंदेलखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से हिस्सा लेने वाली महिलाओं तथा बालिकाओं ने इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपने लाजवाब और स्वादिष्ट व्यंजनों से सभी का दिल जीतने की भरपूर कोशिश की है। वहीं अब ग्रैंड फिनाले के माध्यम से टॉप 5 प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।  शो के स्पॉन्सर 'ऑर्गेनिक संकल्प' के फाउंडर, राजेंद्र राजपुरोहित ने सभी पार्टिसिपेंट्स को अच्छे से परफॉर्म करने के लिए शुभकामनाएं दीं और पूरे शो के दौरान उनका हौसला बढ़ाया। शो के बाकी स्पॉन्सर्स पीआर 24x7, हेल्थ 24x7, रुद्राणी कलाग्राम, ऑर्गेनिक संजीवन तथा को-स्पॉन्सर 'बीएसीसीपीए' ग्रैंड फिनाले के दौरान उपस्थित होंगे, जो फाइनलिस्ट का उत्साह दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।    शो की जज, ज्योति नामदेव ने कहा कि पूरे शो के दौरा