Posts

Showing posts from May, 2020

बिना अनुमति के आइस्क्रीम बेचने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर  रामूसेठ की आईस्क्रीम दुकान सील

Image
आगर-मालवा-कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन में राजेश अग्रवाल पिता प्रेमचन्द्र अग्रवाल निवासी छावनी आगर द्वारा कोल्ड्रींक्स एवं आइस्क्रीम की दुकान बिना अनुमति के संचालित करने तथा केबिन में अधिक संख्या में व्यक्तियों को एकत्रित कर आइस्क्रीम बेचने व सामाजिक दूरी मापदण्डों का पालन नही करवाने पर छावनी स्थित रामूसेठ की प्रसिद्ध आईस्क्रीम दुकान को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी एवं पटवारी त्रिलोट पाटीदार द्वारा मौका पंचनामा बनाकर दुकान सील की कार्यवाही की गई है।

गायत्री परिवार की अनुठी आध्यात्मिक पहल:घर घर गायत्री यज्ञ से होगा कोरोना महामारी पर नियंत्रण

Image
आगर मालवा- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री जयंती की पूर्व बेला पर 31 मई रविवार को एक साथ  विश्व के  100 देशों में लगभग  डेढ़ करोड़ परिवार इस यज्ञ श्रृंखला में जुड़कर गायत्री मंत्र आहुतियां समर्पित करंगे । वैश्विक महामारी कोविड 19 के नियंत्रण एवम  रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के  साथ कोरोना योद्धाओं डॉक्टर , नर्स ,  पुलिस , सफाई सैनिक एवम अन्य सभी शासकीय,   सामाजिक कार्यकर्ताओं,  संगठनों का मनोबल बढ़ाने हेतु गायत्री मंत्र की 24 आहुतियों के साथ साथ महामृत्युंजय मंत्र की 5 -  5  विशेष आहुतियां भी यज्ञ में समर्पित की जाएगी । इस हेतु  शांतिकुंज हरिद्वार  प्रमुख डॉ प्रणव पंड्याजी के निर्देशन  में  विगत  एक माह से  विशेष  तैयारियां  की जा रही है ।      यज्ञ हेतु सूर्योदय से सूर्यास्त के मध्य प्रातः 9 से 10.30 एव सायं 5 से 6.30 का समय  एक साथ सामूहिकता के भाव से रखागया है।  आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु सोशल मीडिया  एवं  वीडियो कांफ्रेंसिंग  के माध्यम से कार्यकर्ताओं  की  मीटिंग एवं  प्रशिक्षण  आयोजित  किये जा रहे  है ।   गायत्री परिवार के कार्यकर्ता लॉक डा

विपक्ष को एकजुट करती सोनिया और धर्मसंकट में राज्य सरकारों को उलझाते भूपेश

   कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तगड़ी घेराबंदी करने के अभियान में भिड़ गयी हैं और इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 22 पार्टियों के प्रमुख नेताओं की बैठक में मोदी की कार्यशैली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कोरोना संकट और लाॅक डाउन से बाहर निकले की केन्द्र सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और शक्तियों का केंद्रीयकरण पूरी तरह से प्रधानमंत्री कार्यालय में निहित हो गया है। विपक्षी दलों की यह बैठक इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहली बार सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही किसी बैठक में शिरकत की। उत्तरप्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए और जिस ढंग से प्रियंका गांधी वाड्रा वहां अपनी सक्रियता बढ़ा रही हैं और सीधे सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भिड़ रही हैं, उसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती का इस बैठक से दूरी बनाकर रखना स्वाभाविक था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी क

जिले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी गाईड लाईन प्रभावशील रहेगी: गतिविधियां संचालित करने की अनुमति होगी 

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने जिला स्तर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लॉकडाउन 4 से सम्बन्धित जारी सभी  प्रतिबंधात्मक आदेश को निरस्त करते हुए राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन अनुरूप जिले में गतिविधियों के संचालन करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेषानुसार - 1. जिले में लाॅकडाउन अवधि में शाम 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक व्यक्तियों का अपने घरों से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  2. जिले में यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा, परन्तु राज्य शासन द्वारा मजदूरों के परिवहन में लगाई गई बसे एवं फैक्ट्री द्वारा मजदूरों को लाने एवं ले जाने के लिए लगाई गई बसे प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। फैक्ट्री मजदूरों के लिए पास फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जारी किया जाएगा।  3. लाॅकडाउन की अवधि में पॉच या पाँच से अधिक का समूह एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगा। जुलूस, जलसे, शादी-समारोह, हाटबाजार, मेला, सिनेमाघर प्रतिबंधित रहेंगे। 4.  मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वार, गिरजाघर में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर पूजा, नमाज या प्रार्थना एवं निजी घरों में परिवार के अलावा बाहरी व्यक

आगर निवासी सन्दीप महेश्वरी ने बनाई  हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन 

Image
आगर मालवा- कोरोना संक्रमण से आज संपूर्ण विश्व संघर्ष कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं। ताकि किसी न किसी प्रकार से इस बीमारी से आम नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके। आम नागरिकों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने एवं इसके विस्तार को रोकने के उद्देश्य से जिले के आगर छावनी निवासी संदीप माहेश्वरी ने हैंडफ्री  सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया।जिसका आज कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर  संजय कुमार के समक्ष मशीन का डेमो प्रस्तुत किया  तथा इसके कार्य की प्रणाली बताई गई। कलेक्टर द्वारा मशीन के प्रशंसा की गई एवं कहा की हैंड फ्री मशीन जहां कम संख्या में कर्मचारी कार्यरत है  ऐसी कंपनियां फैक्ट्रियों आदि जगह पर उपयोग में लाई जा सकती है। साथ ही मशीन कि अनुमानित लागत भी 3000 रुपए के आस पास होने से  आमजन के लिए सुविधाजनक है।

जिले के लिए राहत की खबर: मृृृतक देवीलाल की रिपोर्ट निगेटिव

 आगर-मालवा- रविवार सुबह जिले के लिए राहत की खबर आई है। जिला चिकित्सालय में मृृतक देवीलाल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने बताया कि शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में भर्ती हुए देवीलाल पिता पुराजी निवासी खनोटा उम्र 50 वर्ष को सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण होने पर सैम्पल लेकर लेबोरटरी भोपाल जांच हेतु भेजा गया है। भर्ती के दौरान व्यक्ति की मृृत्यु हो जाने पर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर शव जिला चिकित्सालय में रखा गया। जिसकी रविवार को लेबोरेटरी से प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार के निर्देशानुसार मृृतक का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम खनोटा निवासी देवीलाल शनिवार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आया। जिसके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार व्यक्ति हार्ट एवं किढ़नी की बीमारी से ग्रसित था। जिसका 15 मई को प्रायवेट चिकित्सक धीरेन्द्र पांडे सुसनेर सें उपचार करवाया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अगले दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ थ

सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित व्यक्ति की मौत: सैम्पल जांच हेतु भेजा:रिपोर्ट आने तक शव चिकित्सालय में रखा जाएगा

आगर-मालवा-शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में भर्ती हुए देवीलाल पिता पुराजी निवासी खनोटा उम्र 50 वर्ष को सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण होने पर सैम्पल लेकर लेबोरटरी भोपाल जांच हेतु भेजा गया है। उक्त व्यक्ति की चिकित्सालय में मृृत्यु हो जाने पर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार ने बताया कि खनोटा निवासी देवीलाल शनिवार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आया था। जिसके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार व्यक्ति हार्ट एवं किढ़नी की बीमारी से ग्रसित है, जिसका 15 मई को प्रायवेट चिकित्सक धीरेन्द्र पांडे सुसनेर सें उपचार करवाया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अगले दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ। जहां की गई जांच में निमोनिया पाए जाने पर चिकित्सकों के निर्णयानुसार सैम्पल लेकर लेबोरेटरी जांच हेतु भेजा गया। उक्त व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में दोपहर 12 बजे मृृत्यु हो गई है। जिसका शव जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक जिला चिकित्सालय में रखा जाएगा। लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही शव परिवार को सदस्यों

दुकानों के लिए जो समय निर्धारित है, उसी में खोली जाए: जिले की सीमाओं पर सख्ती बरतें,अनुमति चैक कर ही वाहनों को प्रवेश दिया जाए

Image
आगर मालवा - कलेक्टर  संजय कुमार ने निर्देश दिए कि 15 मई से जिले में सम-विषम दिवस में जिन दुकानों के समय निर्धारित कर खोलने की अनुमति प्रदान की गई, वे निर्धारित दिन व समय पर खुलें तथा बंद हों। बिना अनुमति के दुकानें खुली पाई जाने पर बंद करवाई जाए। जिले की सीमाओं की चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी सख्त रवैया रखें, बिना अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश जिले में न होने दिया जाए। वाहनों अनुमति चैक करने के बाद ही उन्हे प्रवेश दिया जाए। माल परिवहन वाहनों को न रोकें। कलेक्टर ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार भी मौजूद थे।      कलेक्टर ने आगे कहा कि जिले में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमने न निकले। अति-आवश्यक कार्य होनेे पर ही घर से सीमित समय के लिए बाहर आए। उन्होंने कहा कि रोज सुबह-शाम बैजनाथ रोड, मोतीसागर तालाब के पास जो व्यक्ति घूमने जाते है, उन्हें भी घर में रहने एवं बाहर नहीं निकलने कि सलाह दी जाए। घर से बाहर निकलने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से हो। बिना मास्क के घुमने वाल

04 मई 2020 को ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी        

Image
21 जून 2020 तक भारत में ये वायरस लाखों लोगों में पहुंच सकता है एवं 21 जून 2020 तक इंदौर , मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , चेन्नई , हैदराबाद , बेंगलुरु , हरिद्वार , मेरठ , मथुरा , बरेली , गाजियाबाद , आगरा , कानपुर , पटना , रायपुर , चंडीगढ़ , अहमदाबाद , सूरत , बड़ौदा , गांधीनगर , भावनगर , सोनीपत , फरीदाबाद , रांची , भोपाल , ग्वालियर , जबलपुर , सोलापुर , औरंगाबाद , आकोला , जलगांव , जालंधर , पटियाला , लुधियाना , अमृतसर , कोटा , अजमेर , अलवर , भरतपुर , नागौर ,  जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , भीलवाड़ा , लखनऊ जैसे शहरों में एवं बिहार एवं पश्चिम बंगाल एवं आसाम राज्य में रहने वाले लोगों को विशेषकर बेहद संभलकर चलने की जरूरत , इसके अलावा भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में 04 मई 2020 से लेकर 23 सितंबर 2020 तक कोरोना वायरस एवं कोरोना जैसे अन्य कई तरह के वायरसों से जनहानि का सामना भी करना पड़ सकता है एवं आज से ठीक अगले 11 दिनों तक यानी 15 मई 2020 तक भारत के लिए है बहुत भारी यानी लगभग 15 मई 2020 तक तीव्र गति से भारत में यह वायरस बढ़ेगा और 16 मई 2020 से लेकर 21 जून 2020 के मध्य तक देश में यह वायरस कई जगहों पर त

Prediction of Beawar's Astrologer Dilip Nahta on 04 May

Image
By 21 June 2020, this virus can reach millions of people in India and by 21 June 2020, Indore, Mumbai, Delhi, Kolkata, Chennai, Hyderabad, Bangalore, Haridwar, Meerut, Mathura, Bareilly, Ghaziabad, Agra, Kanpur, Patna, Raipur, Chandigarh, Ahmedabad ,Surat, Baroda, Gandhinagar, Bhavnagar, Sonipat, Faridabad, Ranchi, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Solapur, Aurangabad, Akola, Jalgaon, Jalandhar, Patiala, Ludhiana, Amritsar, Kota, Ajmer, Alwar, Bharatpur, Nagaur, Jaipur, Udaipur, Like Bhilwara, Lucknow In particular, people living in cities and in the states of Bihar and West Bengal and Assam need to be very vigilant, in addition to various types of viruses like corona virus and corona from 04 May 2020 to 23 September 2020 in many countries around the world including India. SeIt may also have to face the loss of life and for the next 11 days from today till 15 May 2020, it is very heavy for India, this virus will increase in India at a rapid pace till about 15 May 2020 and from 16 May 2020 to

बैंकों में ग्राहकों के लिए छांव एवं पेयजल की व्यवस्था रखें: सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाएं:कलेक्टर ने दिए निर्देश 

Image
आगर मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक लेकर सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सजगता एव सावधानी रखें। बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाए। ग्राहकों के लिए बैंक के सामने टेंट लगाकर छांव तथा पेयजल की व्यवस्था की जाए। बैंकों में लेन-देने के लिए एक अधिक स्टाॅल लगाएं, लेन-देन का कार्य गतिपूर्वक किया जाए। ग्राहकों की भीड़ एकत्रित न होने दें। ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने तथा व्यवस्थित खड़े रहने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था रखें। बैंकों में हैण्ड सैनेटाईजर, हाथ धुलाई आदि की व्यवस्था भी रखी जाएगी। साथ ही ग्राहकों से मुंह ढंकने के लिए मास्क, रूमाल आदि का उपयोग करवाया। साथ ही उनमें वायरस के प्रति जागरूकता लाई जाए।   बैठक में एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एलडीएम  विजय एम शेन्डे,  ऋषि कुमार सहित समस्त बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहें।

आम जनता की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डाक विभाग द्वारा शुरू की गई "एनेबल पेमेंट सर्विस" बनी ग्रामीणों के लिए मददगार

Image
आगर मालवा-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से उत्पन्न हुए संकट की घड़ी में आम जनता के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। आगर मालवा जिला प्रशासन भी लगातार इस महामारी से जिले वासियों को बचाने मैं पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है साथ ही नागरिकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है इन्हीं प्रयासों के तहत जिले में लॉक डाउन से प्रभावित आम जनता को अपनी सेवाएं देने में समर्पण भाव से डाक विभाग के कर्मचारी भी लगे हुए हैं। डाक विभाग द्वारा ऐसे कठिन समय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त दवाइयों एवं आवश्यक डाक का विभिन्न विभागों ओर आम जनता तक तत्परता से वितरण किया जा रहा है। ग्राहकों को अल्प बचत संबंधी सेवाओं के साथ ही आमजनता को बैंकिंग लेनदेन में  की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने हेतु कलेक्टर  संजय कुमार के मार्गदर्शन में  डाक विभाग द्वारा एनेबल पेमेंट सर्विस शुरू की गई है इसके लिए जिले में पोस्ट मास्टर द्वारा 40 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई है यह टीम गांव-गांव जाकर बिना किस

सद्दाम मुल्तानी की तीसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव

आगर-मालवा- लोधापुर बड़ौद निवासी सद्दाम मुल्तानी की बुधवार को प्राप्त तिसरी सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।  कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर सद्दाम को जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। जहां पूरी तरह स्वस्थ्य होने तथा दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर प्रोटोकाल अनुसार गत दिवस अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया था। जिसका जांच हेतु भेजा गया तिसरा सैम्पल की जांच रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त हुई है।

मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य:उल्लंघन करने वालों को लगेगा 100 रुपए का फटका 

आगर-मालवा- मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों से निकलते समय मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है।   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक के निर्णयानुसार आदेश जारी कर कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के प्रत्येक व्यक्ति को  मास्क/फेस कवर पहनना आवश्यक किया गया है, उल्लंघन किए जाने पर प्रति व्यक्ति 100 रुपए की सहयोग राशि जिला रेडक्रास सोसायटी में जमा करने का आग्रह संबंधित से किया जाएगा।    जारी आदेशानुसार जिले के नागरिक द्वारा घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों से निकलते समय ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम-मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। मास्क/फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में मगछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का प्रभावी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। कलेक्टर ने तहसीलदार एव नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है वे अपने क्षेत्रों में उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति से 100 रुपए की सहयोग राशि ली जाए।

समर्थन मूल्य पर जिले में 88 हजार 373 मै.ट. गेहूं की खरीदी 

आगर-मालवा-राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 39 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य जारी है। जिले में अब तक 17317 पंजीकृत किसानों से 88 हजार 373 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जित गेहूं में 83.48 प्रतिशत उपज का परिवहन किया जा चुका है, शेष का परिवहन कार्य जारी है। 

 573 कृषकों से 11648 क्विंटल उपज की खरीदी

Image
आगर-मालवा- बुधवार को कृषि उपज मंडी आगर में तीन ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायतों में सनावदा, खाकरी, एवं धानीखेडी के 341 किसानों से 8994 क्विंटल गेहूं तथा 232 किसानों से चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, सोयाबीन, असालिया,  आदि की 2654 क्विंटल की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।

15 मई से सम एवं विषम दिवस में दो शिफ्टों में खुलेगी दुकाने:मिलेगी राहत

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार ने कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत्  सम्पूर्ण आगर-मालवा जिले में समस्त व्यावसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं  राजनैतिक गतिविधियों को 15 मई से आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रतिबंधित किया है। साथ ही सम एवं विषम दिवस में विभिन्न गतिविधियों को अनुमति प्रदान की गई है।   जारी आदेशानुसार सम दिवस में प्रातः 10 बजे 02 बजे तक किराना, मसाला, पर्चुन एव पशु आहार से संबंधित दुकान, बेकरी तथा दोपहर 02 बजे से सायं 06 बजे तक कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी, फोटोकाॅपी, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रीक की दुकाने, लांड्री व प्रेस की दूकने, चश्मा व घडी़, क्राॅकरी एवं चूड़ी दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।   इसी प्रकार विषम दिवस में प्रातः 10 से 02 बजे तक इलेक्ट्राॅनिक्स, फोटो स्टूडियों, कृृषि, खाद-बीज, बिल्डींग मटेरियल, कांच का सामान व फ्रेमिंग दुकाने, आईल पेंट्स, हारफूल, दोना-पत्तल, टेलर्स की दुकाने, फर्निचर, बर्तन की दुकाने, बेल्डिंग की दुकानें खुलेगी तथा दोपहर 02 बजे से सायं 06 बजे तक कृृषि यंत्र, ट्रेेक्टर सहित स

आईपीएस श्री सगर द्वारा पुलिस अधीक्षक  का पदभार ग्रहण     

Image
आगर-मालवा-भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश सगर द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जिला आगर-मालवा का पदभार ग्रहण कर लिया है।    उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आगर-मालवा जिले के पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह की नवीन पदस्थापना पुलिस अधीक्षक उज्जैन के रूप में की जाकर, पुलिस अधीक्षक रेल, भोपाल राकेश सगर को जिले में पदस्थ किया गया है। आईपीएस श्री सगर पूर्व में पुलिस अधीक्षक नीमच के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकेहै।

वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियाति बरती जाए - सांसद श्री नागर :जिले में राहत कार्य निरंतर जारी रखेें - सांसद श्री सोलंकी

Image
 आगर-मालवा-देवास-शाजापुर सांसद  महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राजगढ़ सांसद  रोड़मल नागर ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद द्वय को पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।   बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक  राकेश सगर, विधायक शसुसनेर राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम सुसनेर मनीष कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सकेलचा,  दिनेश कुम्भकार, दिनेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें।    बैठक में राजगढ़ सांसद श्री नागर ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियाति जिले में बरती जाएं। लाॅकडाउन का सभी से पालन करवाएं। मुसीबत के इस दौर में सभी आपसी समन्वय बनाकर रखें एवं सावधानीपूर्व

कोरोना पाॅजीटिव  हुए स्वस्थ:आगर जिला कोरोना मुक्त: तालियां बजाकर ससम्मान घर के लिए किया रवाना

आगर-मालवा- कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव अलोट रोड़ बड़ौद निवासी जाहिदा बी एवं लोधापुरा बड़ौद निवासी सद्दाम मुल्तानी की गत दिवस  रिपोर्ट निगेटिव आने पर तथा पूरी तरह स्वस्थ होने पर दोनों को आज मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय से उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में घर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया गया। इस अवसर पर मौजूद सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, एमडी मेडिसीन डाॅ. डीएस परमार, आरएमओ डाॅ. शशांक सक्सेना,  कोविड-19 नोडल अधिकारी डाॅ. संदीप नाहटा, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, पेथालाॅजिस्ट डाॅ. मुकेश जैन, बीएमओ डाॅ. राजीव बरसेना सहित लेब टेक्निशियन, स्टाॅफ नर्सेस, समस्त कोविड-19 स्टाॅफ ने तालियां बजाकर ससम्मान अपने घर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान उनके मोबाईल पर सार्थक एप्प डाउनलोड़ करवाया गया तथा उन्हें होमकोरेन्टाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रहने की समझाईश भी सीएमएचओ द्वारा दी गई है।  एम्बूलेंस से रवाना होते वक्त सद्दाम ने जिले के नागरिकों को दिए अपने संदेश में कहा

अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर  सीएमएचओ ने दी शुभकामनाएं 

आगर-मालवा- अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में मौजूद नर्स एवं जिले में कार्यरत् सभी नर्साें को  शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ ने अपने संदेश में कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में नर्स की भूमिका हमेशा ही अहम होती है, परन्तु वर्तमान में कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए जो अपनी सेवाएं दे रहीं है, वह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके लिए सभी नर्स बधाई के पात्र है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मौजूद सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, आरएमओ डाॅ. शशांक सक्सेना सहित उपस्थित चिकित्सकों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई उपस्थित सभी नर्स की दी गई।

राहत की खबर:दो पाॅजीटिव हुए स्वस्थ:जिला कोरोना मुक्त की और अग्रसर:गाजरिया के माखन की रिपोर्ट भी आई निगेटिव 

आगर-मालवा- सोमवार को जिले के लिए राहत की खबर आई है।कोरोना वायरस को लेकर जिले के पाॅजीटिव मरीजों में एक की अंतिम एवं दूसरे की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। दोनों मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर उन्हें प्रोटोकाॅल अनुसार 12 मई को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर होम कोरेन्टाईन के लिए भेजा जाएगा। साथ ही गाजरिया निवासी एक-एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पर निगेटिव आई है।    स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार ने बताया कि अलोट रोड़ बड़ौद निवासी जाहिदा बी एवं लोधापुरा निवासी सद्दाम मुल्तानी की सैम्पल जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में रखकर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया तथा उनके सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गए है। सोमवार को लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट में जाहिदा की अंतिम तथा सद्दाम की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सद्दाम की तीसरा सैम्पल जांच हेतु भेजा गया है। दोनों पाॅजीटीव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें प्रोटोकाल अनुसार मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम कोरेन्टाईन किया जाएगा। साथ ही 08 मई को सर्दी, खा

13 मई से दुकाने खोलने का कार्यक्रम प्रस्तावित:आपत्ति एवं अभिमत प्रस्तुत करे

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने 13 मई से दुकानों के खुलने का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिस पर किसी को कोई आपत्ति या अभिमत प्रस्तुत करना हो तो वह संयुक्त कलेक्टर सैय्यद अशफाक अली मोबा. 9425948788 एवं भू-अधीक्षक राजेश सरवटे के मोबा. 9575163885 पर प्रस्तुत कर सकते है।  जारी कार्यक्रम अनुसार 13 मई से सम दिवस में प्रातः 09 बजे 03 बजे तक किराना, मसाला, पर्चुन एवं पशुचारा से संबंधित दुकान, बेकरी, नमकीन निर्माण एवं विक्रय संबधी दुकाने तथा दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी, फोटोकाॅपी, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रीक की दुकाने, लांड्री व प्रेस की दूकने, चश्मा व घड़ी, क्राॅकरी एवं चूड़ी दुकाने खुली रहेगी।  इसी प्रकार विषम दिवस में 09 से 03 बजे तक इलेक्ट्राॅनिक्स, फोटो स्टूडियों, कृृषि, खाद-बीज, बिल्डींग मटेरियल, कांच का सामान व फ्रेमिंग दुकाने, आईल पेंटस, हारफूल, दोने-पत्तल, टेलर्स की दुकाने, फर्निचर, बर्तन की दुकाने, बेल्डिंग की दुकानें खुलेगी एवं दोपहर 03 बजे से रात्रि 09 बजे तक कृृषि यंत्र, ट्रर्रेक्टर सहित सभी प्रकार की रिपेयरिंग, मोटर मेकेनिक, ऑटो-पाॅर्ट

अनाधिकृत रूप से दुकान खोलकर समान बेचने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

आगर मालवा-शुक्रवार को तहसीलदार आगर के प्रतिवेदन के आधार पर रूद्र जनरल स्टोर के मालिक शिवम पिता मदनलाल शर्मा निवासी छावनी , इंदौर बैटरी के मालिक असलम पिता सलीम खान निवासी छावनी ,हार्डवेयर दुकान के मालिक हकीमुद्दीन पिता ताहिर अली निवासी बोहरा बाखल, सरयू ऑटो पार्ट्स के मालिक मनीष पिता श्रीनिवास अटल निवासी आगर,राजश्री टीवी के मालिक राजू पिता लक्ष्मी चंद कुमार निवासी छावनी, फलोदी ऑटो पार्ट्स के मालिक अनिल गुप्ता ,सेल्फ मोटर पार्ट्स के मालिक सुशील पिता पारस चंद शालेचा निवासी बस स्टैंड  तथा बाहरी फलों का ठेले से वितरण करने पर इस्लाम का पिता चांद का निवासी तीतर कॉलोनी, फिरोज पिता कुर्बान  निवासी रावण बलड़ी एवं टाटा एस गाड़ी चार पहिया से केले का विक्रय करने पर आरोपी समीर खान पिता शहजाद खान निवासी ताल जिला रतलाम के विरुद्ध धारा 188 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।

आगर शहर में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने हेतु अधिकारियों की नियुक्ति

आगर-मालवा-अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में जारी लॉकडाउन का आमजन से पालन करवाने हेतु आगर शहर के लिए क्षेत्रवार दो शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।   जारी आदेशानुसार कलेक्टर कार्यालय, छावनी, रातडिया तालाब, एसडीओपी कार्यालय हेतु कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम(मोबा. 7000953009) की प्रथम शिफ्ट प्रातः 08 से दोपहर 03 बजे तक एवं जिला संयोजक आशा चौहान(9179960314) की द्वितीय शिफ्ट दोपहर 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है।   इसी तरह नाना बाजार, यादव मोहल्ला, घाटी नीचे, महांकाल मंदिर रोड़, लक्ष्मणपुरा, जमींदारपुरा, उज्जैन दरवाजा, सत्यनारायण गली के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर (9981846788) की प्रथम एवं जिला प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय (9425021570) की द्वितीय शिफ्ट के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सराफा बाजार, मस्जिद गली, कसाई मोहल्ला, मालीपुरा, हाटपुरा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.के. अग्रवाल (9425083242) की प्रथम एवं अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू राजीव शर्म

10 से 12 मई तक किराना दुकाने रहेगी बंद:मोबाईल, इलेक्ट्राॅनिक, कपड़ा सहित अन्य दुकानों को मिलेगी छूट 

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार द्वारा जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो के तहत जिले के समस्त किराना दुकानों को 10 से 12 मई तक के लिए खोलना प्रतिबंधित किया गया है। उक्त अवधि में मोबाईल, फोटोकाॅपी, कपड़ा, जनरल स्टोर्स, स्टेशनरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, मोटर मेकेनिक्स, टायर रिमोल्डिंग तथा परचुन (चना, सत्तु, मुरमुरा) की दुकान प्रातः 10 बजे से 06 बजे तक, समस्त दूध डेयरी प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कलेक्टर ने जिले के समस्त बेकरी दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। आदेश 10 मई से जिले में प्रभावशील होगा।

महावीर सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट वितरित

Image
आगर मालवा-महावीर सेवा समिति द्वारा प्रत्येक माह की अमावस्या को निःशक्त जनो को भोजन वितरण का कार्य लगातार 2 वर्षों से किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के पूरे 46 दिनों से समिति द्वारा भोजन के 500 पैकेट प्रतिदिन वितरण किये जा रहे है।यह कार्य निरंतर जारी है।समिति के सदस्यों को फोन पर सूचना मिलने पर तुरंत आवश्यक लोगो को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।गुरुवार को वैशाखी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महावीर सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट को देखते हुए नगर के असहाय गरीबजन तथा निःशक्त जनो को भोजन वितरण किया गया।समिति द्वारा मुखबधित जानवरो का भी ध्यान रखते हुए गौमाता तथा श्वान को 1000 रोटियाँ व 1 क्विंटल चापड़,पक्षियों को 10 किलो अनाज के दाने खिलाये गए। इस पुनीत कार्य के लाभार्थी नगर के राजेश पिता कैलाश चंद्र जी खंडेलवाल छावनी वाले रहे।समिति द्वारा इस पुण्य कार्य का लाभ लेने वाले खण्डेलवाल परिवार का आभार भी व्यक्त किया गया।यह जानकारी समिति के राकेश जैन भानेज द्वारा दी गई।

सम-विषम नही अब प्रतिदिन खुलेगी किराना दुकाने

Image
आगर मालवा-अब सम-विषम दिन किराना दुकान खोलने की बजाय सभी किराना दुकान प्रतिदिन खुली रहेगी। जिले में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर कल से किराना की सभी दुकाने 10 से 4 बजे तक खुली रहेगी।अब सम-विषम दिवस का पालन नही करना होगा। कलेक्टर संजय कुमार ने आज गुरुवार को इस संदर्भ का आदेश जारी कर दिया है।

306 कृषकों से 8253 क्विंटल गेहू की खरीदी 

Image
आगर-मालवा- बुधवार को कृषि उपज मंडी आगर में तीन ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायतों में तनोड़िया, रणायरा राठौर, एवं जेतपुरा के 306 किसानों से 8253 क्विंटल गेहूं तथा 90 किसानों से चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, तारामिरा, सोयाबीन, असालिया आदि की 1001 क्विंटल की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।

लोधापुरा का युवक पाॅजीटिव: जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

आगर-मालवा-जिले के बड़ौद विकास खण्ड के लोधापुर बड़ौद में एक 26 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार को पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। कलेक्टर  संजय कुमार ने लोधापुर बड़ौद को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर, एरिया के अन्तर्गत आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है तथा एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है।    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार लोधापुरा बड़ौद के सद्दाम पिता यूनुस खां मुल्तानी की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। उक्त व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती पाॅजीटिव महिला जाहिदा बी के सम्पर्क आने पर उसके सहित सम्पर्क में आए 12 लोगों के सैम्पल जांच हेतु 01 मई को भेजे गए थे। जिनमें बुधवार एक पाॅजीटिव तथा 11 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। एएसपी कमल मौर्य एवं एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा उक्त पाॅजिटिव व्यक्ति की कान्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने पर 35 व्यक्तियों का सम्पर्क में आना पाया गया है। इस दौरान एसडीओपी  ज्योति उमठ, जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

जिले की सीमाओं से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी स्थिति में न हों:कलेक्टर ने बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जारी गतिविधियां की चर्चा की

Image
आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने हेतु जिले में जरूरी कार्यवाही निरंतर जारी रखना होगी। लोगों से लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना जरूरी होगा। इसलिये जिसका जो दायित्व हैं, वह पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। अपने कार्यो में रूचि रखकर प्राथमिकता से पूर्ण करें। लोगों से लाॅकडाउन सख्ती से पालन करवाएं, अनावश्यक रूप से लोग अपने घरों से बाहर न घूमनें दें। बिना वजह के बाहर घुमने वालों के प्रति सख्त रवैया रखें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमाओं से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी स्थिति में न हों, अनुमति प्राप्त ही प्रवेश करें। चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी ड्यूटी के दौरान चैकसी बरतें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने बुधवार को जिला अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नगरीय निकायों के सीएमओं की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने आगे कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जो गतिविधियां निरन्तर जारी है, उन्हें आगे भी रखें। जिन दुकानों एवं कार्याें के लिए छूट मिली हैं, वह सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य पालन करवाया जाएगा। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ अपने

ग्राम रक्षा समिति सदस्य हर परिस्थिति में देते है अपनी सेवा:कर्मवीर योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाना चाहिए

Image
आगर मालवा।तनोडिया में कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन किया है।तभी से नगर रक्षा समिति  सदस्य ग्राम में जगह-जगह अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते देखे जा रहे हैं। नगर रक्षा समिति के तहसील संयोजक धर्मेंद्र पालीवाल का कहना है कि हमारे सभी सदस्य हर संकट में नगर की हर गतिविधियों में अपनी सेवा देते रहते हैं। इस महामारी संक्रमण में भी ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपनी जान की परवाह न करते हुए भी संक्रमण क्षेत्र में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। श्री पालीवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग है कि पुलिस के जवान और पुलिस अधिकारियों को तो गवर्नमेंट से पगार देती है मगर ग्राम रक्षा समिति के लोग बगैर पैसे में सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस के जवान एवं अधिकारियों का सरकार 15 अगस्त पर सम्मान करने जा रही हैं। इन कर्मवीर योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाना चाहिए।पंद्रह अगस्त पर 10000 देकर कर्म योद्धा कर्मवीर के रूप में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान किया जाए। श्री पालीवाल ने कहा है की जब तक कोरोना समाप्त नहीं होगा तब तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे

आगर का मुल्तानी मोहल्ला,  सुसनेर का पायली व नलखेड़ा के वार्ड 1एवं 4 कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त

 आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने जिले में घोषित तीन कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र में ग्राम पायली तहसील सुसनेर, वार्ड क्रमांक 01 एवं 04 नलखेड़ा तथा मुल्तानी मोहल्ला हाटपुरा आगर शामिल है। कलेक्टर ने सीएमएचओ के प्रतिवेदन सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों का मुक्त कर दिया गया है।  जारी आदेशानुसार उक्त तीनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समस्त प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए कोविड-19 से स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियां यथावत जारी रहेगी। क्षैत्रों में लाॅकडाउन एवं शासन/प्रशासन से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के उपरान्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में अंतिम कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाॅजीटिव मरीज के सम्पर्क में आए एवं क्षेत्र की विगत तीन सप्ताह से सतत् निगरानी करने के पश्चात् सीएमएचओ द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन समाप्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

समूह सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों की कलेक्टर ने की सराहना

Image
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित संकुल स्तरीय संगठन (सीएलएफ) की अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक गत दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित कुल 11 सीएलएफ से 22 महिला सदस्यों ने भाग लिया।  बैठक के प्रारम्भ  में डीपीएम द्वारा मिशन अंतर्गत जिले में संचालित गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण पॉवर पॉइन्ट के माध्यम से किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयास में समूह सदस्यो की भागीदारी, स्व सहायता समूहो का सशक्तिकरण व आजीविका गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण पर संकुल प्रतिनिधियों से चर्चा करना था।      कलेक्टर द्वारा समूह सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने उपस्थित समूह प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जागरूकता हेतु समूह की दीदियाँ जगारदल, कला मण्डली व नाटक मण्डली अथवा बॉल पेंटिंग के माध्यम से भी ग्रामीण समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक कर सकते है। इस प्रकार के कार्य हेतु ग्रामीण विकास विभाग के अलावा

लोधापुरा क्षेत्र, बड़ौद के सभी घर एपीसेंटर व 0.5 किलोमीटर की परिधि कन्टेंमेट एरिया घोषित

Image
आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने आगर जिले की बड़ौद तहसील के लोधापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर क्षेत्र के घरों को एपिसेंटर तथा घरों से 0.5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले से क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इससे लगे 1 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है।   कलेक्टर ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के धारा 71 (1) एवं 71(2) में निहित शक्तियों को उपयोेग करते हुए जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है तथा एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है।  जारी प्रतिबंधात्मक आदेष का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकें इसके लिए कंटेनमेंट एरिया के अन्दर भी आवागमन बंद किया गया है। कंटेनमेंट एरिया एवं बफर झोन के बाहर के शेष नगरीय क्षैत्र में पैरामीटर कन्ट्रोल करने हेतु आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों को बाहर जाना प्रतिबंधित किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।  कलेक्टर ने कंटेनमें

निर्माण सामग्री, सांची पार्लर एवं ईंट-भट्टों से संबंधी कार्य हेतु छूट

 आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत् जिले में निर्माण सामग्री की दुकाने (हार्डवेयर को छोड़कर) को प्रातः 10 बजे से सायं 06  बजे तक, समस्त सांची पार्लर प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक तर्था इंट-भट्टों से संबंधी कार्य को पूर्णतः प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। उक्त कार्याें हेतु छूट कंटेनमेंट एरिया में नहीं लागू नहीं होगीं। आदेश 07 मई से प्रभावशील होगा।

नेत्रहीन, दिव्यांग व गरीबो तक पहुचाई आवश्यक सामग्री

Image
आगर मालवा- समाजसेवी सुरेश बैरागी द्वारा गरीबो की मदत करने सिलसिला बदस्तूर जारी है।उन्होंने बताया कि आज बुधवार को अफजल पिता स्व. मजहर खॉ निवासी लक्ष्मण पुरा को हनुमान मंदिर के सामने आगर  व लखन पिता कालुराम मालवीय निवासी छावनी मार्केट मोहल्ला ये दोनो बालक बेहद गरीब परिवार से होकर नैत्रहीन है। गंगा नामक बालिका भी पूरी तरह नैत्रहीन है।यह गरीब परिवार की बालिका ग्राम पांचारुंडी निवासी है।हनुमानदास बैरागी निवासी केवड़ा स्वामी मार्ग आगर बेहद गरीब होकर तीन सदस्यीय गरीब परिवार है।रामकन्या निवासी ग्राम पचोरा चक दिव्यांग बालिका है को आवश्यक सामग्री दी गई।आनंद टाकीज के पास 5 अन्य परिवारों तक मदत पहुचाई गई। आगर मालवा- समाजसेवी सुरेश बैरागी द्वारा गरीबो की मदत करने सिलसिला बदस्तूर जारी है।उन्होंने बताया कि आज बुधवार को अफजल पिता स्व. मजहर खॉ निवासी लक्ष्मण पुरा को हनुमान मंदिर के सामने आगर  व लखन पिता कालुराम मालवीय निवासी छावनी मार्केट मोहल्ला ये दोनो बालक बेहद गरीब परिवार से होकर नैत्रहीन है। गंगा नामक बालिका भी पूरी तरह नैत्रहीन है।यह गरीब परिवार की बालिका ग्राम पांचारुंडी निवासी है।हनुमानदास बैरा

अलग-अलग ग्रामो व वार्डो में 70 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

Image
आगर मालवा-समाजसेवी सुरेश बेरागी द्वारा गत दिवस 70 परिवारों को खाद्य  सामग्री वितरित की गई। ग्राम पंचायत झलारा के ग्राम नदी का डेरा मे 30 परिवार,ग्राम पंचायत सुमराखेड़ी, ग्राम बंजारा टापरा मे 25 परिवार को सामग्री वितरित की गई।इसके अलावा प्रवासी मजदूर जो को बेंगलोर से कोटा सायकिल से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ जा रहा था को उज्जैन रोड स्थित विनायक होटल पर सामाग्री व 500 रुपये दान दिए गए। आगर बस स्टैंड पर पानी की टंकी के नीचे झुग्गी झोपड़ी में 6 परिवार व आगर वार्ड क्र 3 के आवर रोड पर 8 परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अजय जैन मरुबल्डिया, मनोज परमार,महेश टेलर, गौरव जैन योगेश योगी,अंकित सिंह तोमर व लोकेश पालीवाल उपस्थित थे।इसी तरह 5 मई को ग्राम पंचायत कचनारिया में 10 परिवार को आटा सहित राशन सामग्री वितरित की। यहा सुरेश बैरागी के साथ भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत, गौरव जैन, सरपंच शिव सिंह बगड़ावत मौजूद थे।

गायो को खिला रहे है हरि घास

Image
आगर मालवा-लॉक डाउन के इस इस समय मे बेजुबान पशुओ के सेवा कार्य मे भी नागरिक जुटे हुवे है। नगर में घूमने वाली गायो,स्वान व बंदरो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कई समजसेवी संस्थान काम कर रहे है।वही नागरिक भी अपने स्तर से पशु पक्षियों के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुवे है।पुराने बस स्टेंड निवासी राजेश कुंछल फंटू भैया अपने खेत से कार में प्रतिदिन हरि घास आगर लाकर गायो को खिला रहे है।

बडौद में फिर मिला पॉजिटिव:कल 10 लोग हुवे थे स्वस्थ

आगर मालव-पता नही क्यो आगर जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में अग्रसर होते हुवे पुनःमरीजो की संख्या को जोड़ लेता है।आज बड़ौद में एक पॉजिटिव मिला है। सनद रहे कि कल आगर जिले के  10  कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने घर वापस आये थे।बडौद की एक मात्र महिला पॉजिटिव थी और उसकी भी रिपार्ट नेगेटिव आ चुकी थी। ऐसे में आगर जिला जल्द ही ग्रीन झोन में शामिल होने की और अग्रसर था।इसी बीच आज बुधवार सुबह बडौद में एक और पॉजिटिव मिलने की सूचना है।  बडौद में सद्दाम 25 वर्षीय (लोधापूरा बडौद) की रिपोर्ट आई है।हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी पुष्टि नही हुई है।गौरतलब रहे की इससे पहले भी जिला ग्रीन झोन में था।तभी एक के बाद एक मरीज सामने आए और जिला ओरेंज झोन पहुँच गया था।

केश शिल्पियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन

Image
आगर मालवा-मंगलवार को केश शिल्प व्यवसाय (दाडी-कटींग) से जुडे  व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सोपा है। ज्ञापन में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण केश शिल्प व्यवसाय को हो रहे आर्थिक नुकसान से अवगत कराया गया।जीवन यापन मे आर्थिक तंगाई से जूझ रहे परिवारो को आर्थिक सहायता  देने की मांग की गई है। सेन समाज यूवा ईकाई जिला अध्यक्ष-मनोज परमार, केशशिल्पी बोर्ड सदस्य एवं आगर सेन समाजनगर अध्यक्ष-पवन देवडा, मनोज गेहलोत, अजय सोलंकी,प्रितम वर्मा,मनिष सोलंकी, विशाल सोलंकी आदी उपस्थित थे।

कोरोना के खिलाफ आगर मालवा जिला जीत रहा है जंग

आगर मालवा-आगर जिला कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है। अस्पताल में भर्ती जिले के 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 पूर्ण रूप से ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे स्वस्थ्य होकर सकुशल अपने घर पहुंचे है। आगर नगर के हाटपुरा के एक ही परिवार के 6 सदस्य अस्पताल से घर पहुंचने पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनका तालियां बजाकर स्वागत किया गया। कोरोना रूपी वायरस को हराकर नया जीवन पाकर उक्त सभी मरीज और उनके परिजन बेहद खुश हैं। इन्होंने उनकी सेवा करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्वस्थ होने वालों में 03 व्यक्ति नलखेड़ा, एवं एक ग्राम पायली सुसनेर निवासी भी है, जो शासन, प्रशासन और डॉक्टर-नर्सेस की सेवा के लिए धन्यवाद दे रहे है  हाटपुरा रहने वाले जबुर अनस आज बेहद खुश है। उसने कोरोना से लड़कर जंग जीती है। उसने कहा कि यह जंग जीतने में डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि का बेहद सहयोग रहा है। सबने बहुत सेवा की है। बीमारी से लड़ने में मदद की। उसने जिले के नागरिकों से अपील की है कि घरों में रहकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क

344 कृषकों से 9329 क्विंटल गेहूूं की खरीदी 

Image
 आगर-मालवा- मंगलवार को कृषि उपज मंडी आगर में चार ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायत  गुन्दींकला, ठिकरिया, रामपुर भुंडवास एवं खीमाखेड़ी के 344 किसानों से 9329 क्विंटल गेहूं तथा 34 किसानों से चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, तारामिरा, सोयाबीन, असालिया आदि 495 क्विंटल की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।

नलखेड़ा के तीन जमाती एवं ग्राम पायली के मांगीलाल अपने घर के लिए हुवें रवाना

Image
आगर-मालवा- आर्डी गार्डी उज्जैन में भर्ती जिले के 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मंगलवार को पूर्ण स्वस्थ्य हुए है। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। स्वस्थ व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा ससम्मान उनके घर छोड़ा जा रहा है।    कलेक्टर संजय कुमार की उपस्थिति में सायं के समय तीन जमाती को नलखेड़ा एवं ग्राम पायली के मांगीलाल को उनके घर के लिए एम्बूलेंस द्वारा रवाना किया गया है। उक्त चारों व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होेने पर सकुशल अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए है।

आगर के लिए अच्छी खबर:  10 कोरोना पाॅजीटिव स्वस्थ होकर लौटे: तालियां बजाकर किया स्वागत

Image
आगर- मालवा-जिल के 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज स्वस्थ होकर मंगलवार को घर लौटे। जिनमें से 6 व्यक्ति हाटपुरा निवासी, 3 व्यक्ति नलखेड़ा एवं एक ग्राम पायली सुसनेर का शामिल है।   हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार के छः सदस्य  को घर लौटने पर इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया।अब जिले में बडौद की एक महिला ही पॉजिटिव है।जिसकी भी बाद नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।

नजर के चश्मे बनाने की दुकानों को मिली अनुमति

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जिले दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो के तहत आटा चक्की का पूर्णतः एवं नजर के चश्मे बनाने एवं सुधारने की दुकानों को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त किया गया है।  जारी आदेशानुसार कंटनेेमेंट एरिया के अन्तर्गत आने वाली आटा चक्की एवं नजर के चश्मे बनाने की दुकानें प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही जिला दण्डाधिकारी द्वारा 2 मई को जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में जिन गतिविधियों को अनुमति प्रदान की गई है, वे अनुमति कंटेनमेंट एरिया में लागू नहीं रहेगी।

कृषि संबंधी दुकानें 7 मई से प्रतिबंध से मुक्त रहेगी

आगर-मालवा-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार  ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जिले में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कृृृषि संबंधी दुकाने जैसे कृृषि उपकरण, खाद एवं बीज, की दुकानों को 7 मई से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

आगामी 15 दिवस अति-महत्वपूर्ण: आमजन लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें: कलेक्टर

 आगर-मालवा-भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए लाॅकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाई गई है। इस वायरस रूपी जंग को जीतने के लिए आगामी 15 दिवस जिले के अति-महत्वपूर्ण है। जिले के नागरिक अपने घरों पर रहकर लाॅकडाउन का पालन करें। जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें,अनावश्यक बाहर न जाएं। घर से बाहर निकलते हुए मुंह पर मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। उक्त अपील कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले के नागरिकों से की गई है।  कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि आमजन को उनके रोजमर्रा की जरूरी सामग्री मिलती रहेगी। इसलिए दुकानों पर भीड़ एकत्रित न करें। वायरस को लेकर सावधानी एवं सतर्कता बरतें।  कलेकटर रविवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक में आगामी दिनों की प्लानिंग पर विस्तृृत समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, एडिशनल पुलिस अधीक्षक  कमल मौर्य, एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे, मनीष कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करत

जिले में कल से खुलेगी किराना दुकाने: बाकी छूट को लेकर असमंजस

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने गत दिवस भारतीय दण्ड विधान की धारा 144 के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर जिले में 17 मई तक समस्त व्यायासायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधिया को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही कुछ कार्याें के लिए छूट भी प्रदान की गई है। छूट कल 4 मई से प्रदान की जाएगी। किंतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा रेड,ओरेंज व ग्रीन झोन में दी जाने वाली छूट को लेकर असमंजस बरकरार है। कलेक्टर ने जिले की किराना दुकानों में ग्रामीण क्षैत्रों की समस्त एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन आधी-आधी संख्या में प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट प्रदान की गई है। शहरी क्षेत्रों में सम एवं विषम दिवसों में खुलने वाली दुकानों का चिन्हांकन एसडीएम एवं नगरीय निकायों के सीएमओं द्वारा किया जाएगा। जिले की सभी मेडिकल दुकानों का शहर 1/4 भागों में कर दो पालियों में संचालित करने की छूट रहेगी।  सम दिवस 1/2 प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं 1/2 विषम दिवस बदलकर दो पालियों में निर्धारित समय में आधी-आधी खुलेगी। एक दिवस जो दुकान प्रातः के समय खुलेगी वह अगले दिन

27 वर्ष की उम्र में शून्य से शिखर तक का सफर:NSUI के पुनः राष्ट्रीय सचिव बने अंकुश भटनागर

Image
आगर-मालवा- एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे नगर के युवा अंकुश भटनागर को कांग्रेस पार्टी के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पुनः राष्ट्रिय सचिव  मनोनीत किया है।उन्होंने अपनी योग्यता व मेहनत के बल पर शून्य से शिखर तक का सफर मात्र 27 वर्ष की उम्र में ही तय किया है।आगर जैसे छोटे से नगर से राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी अपने आप मे बडी बात है। गौरतलब रहे है कि 2009 में नगर के प्राइवेट स्कूल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात करने वाले अंकुश भटनागर  2010 में प्राइवेट कॉलेज में अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 2011 में विक्रम विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निविरोध निर्वाचित हुए। 2012 में NSUI के प्रदेश प्रतिनिधि पद पर निर्वाचित हुए। 2012 में दिल्ली महानगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बाद में तात्कालीन सांसद  सज्जन सिंह वर्मा द्वारा सांसद प्रतिनिधि बनाया गया। 2013 में जिला कांग्रेस निगरानी समिति का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। अगस्त 2013 में NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने विक्रम विश्वविद्यालय व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

क्या कांग्रेस की पथरीली राहों को सुगम बना पाएंगे मुकुल वासनिक ?

Image
अन्तत: मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस के किसी भी स्थापित नेता से तालमेल बिठाने में विफल रहने के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया की जगह मुकुल वासनिक को नया प्रभारी बनाया गया है। वासनिक की बतौर प्रदेश प्रभारी यह दूसरी पारी होगी, क्योंकि वे पूर्व में भी राज्य के प्रभारी रह चुके हैं हालांकि इस समय और उस समय के हालातों में जमीन आसमान का अन्तर है। उनकी पहली और दूसरी पारी के बीच राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल चुका है। इस दौरान 15 साल का राजनीतिक वनवास भोगने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार 15 महीने में ही दलबदल के कारण सत्ता से बाहर हो गयी। वासनिक के सामने अब यही चुनौती होगी कि उपचुनाव के माध्यम से क्या फिर से कांग्रेस अपनी उस सत्ता को पा सकती है जो उसे मतदाताओं के जनादेश से मिली थी। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह भी होगी कि पहले वे नेताओं के बीच तालमेल बिठायें और कार्यकर्ताओं में सरकार जाने से जो निराशा आ गयी है उसे उत्साह में बदलें। इसके साथ ही उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व नेता

जिले में व्यावसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधियां प्रतिबंधित

आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय कुमार ने कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में 4 मई से 17 मई तक के लिऐ समस्त व्यायासायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं राजनैतिक गतिविधिया को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही विभिन्न गतिविधियां की अनुमति प्रदान की गई है।  जारी आदेशानुसार जिले की किराना दुकान, ग्रामीण क्षैत्रों में समस्त एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन आधी-आधी संख्या में प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक खुलेगी। सम एवं विषम दिवस के अनुसार खुलने वाली दुकानों का चिन्हांकन एसडीएम एवं नगरीय निकायों के सीएमओं मिलकर करेंगे। जिले की सभी मेडिकल दुकाने 1/4 भागों में कर सम दिवस 1/2 प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक एवं 1/2 विषम दिवस बदलकर दो पालियों में निर्धारित समय में आधी-आधी खुलेगी। एक दिवस जो दुकान प्रातः के समय खुलेगी वह अगले दिन शाम की पाली तथा शाम के समय खुलने वाली दुकान अगले दिन सुबह के समय खुलेगी। पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कूल

जिले में 25 से कम कर्मचारी वाले विनिर्माण उद्योग, अनुमति प्राप्त हो सकेंगे संचालित

 आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशों परिपालन में जिले में 25 से कम श्रमिक एवं कर्मचारियों वाले विनिर्माण उद्योग इकाईयों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।  जारी आदेशानुसार ऐसे विनिर्माण उद्योग श्रमिक को कर्मचारियों की संख्या 25 या 25 से अधिक हो उन्हें कार्यालय कलेक्टर से विधिवत आवेदन करने के पश्चात अनुमति प्राप्त करनी होगी। उक्त प्रकार कीे इकाइयों के संचालन के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशो एवं नियमों का पालन करना होगा। जिसमें संचालित उद्योग घोषित कंटेनमेंट झोन में संचालित नहीं होना चाहिए तथा कंटेनमेंट एरिया में निवासरत श्रमिक कर्मचारी कार्य करने उद्योग में नहीं आएंगे। हाई रिस्क तथा कोविड-19 एवं एवं इन्फलूऐजा केे संपर्क में आया हुआ कोई व्यक्ति कार्य करने नहीं आएगा। संबंधित प्रतिष्ठान के संपूर्ण परिसर को उपयुक्त कीटनाशक उपयोग करते हुए पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा। परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों और मशीनरी को स्प्रे द्वारा सैनिटाइज किया जाना होगा। कार्यस्