Posts

Showing posts from December, 2020

गरिमा और सुशीला अपने ही पुरुष रूप से कैसे करेंगी शादी?

Image
‘काटेलाल एंड संस’ के दर्शकों और प्रशंसकों के लिये एक बहुत ही मजेदार ट्विस्ट  आने वाला है। सोनी सब की प्रेरित करने वाली ड्रैमेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की बात नाकाम होने के साथ दर्शकों को एक शानदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दिखाया जायेगा कि धर्मपाल, गरिमा और सुशीला की शादी किसी और से नहीं बल्कि गुन्नूड और सत्तूग से करवाने की घोषणा करता है। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी दिलचस्पह कहानी और गुदगुदाने वाले लम्हों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। धर्मपाल के कट्टर दुश्म न जगत (दीपक टोकस) ने गरिमा और सुशीला को कई बार गुन्नूव और सत्तूह के साथ बाईक पर बैठकर जाते हुए देखा है। धर्मपाल की इज्जत उछालने के लिये जगत पूरे शहरभर में गरिमा और सुशीला की तस्वीरें गुन्नूम और सत्तूक के साथ लगा देता है। वह धर्मपाल के सलून को चलाने वाले लड़कों के साथ उसकी बेटियों के अफेयर की बात से उसकी बेइज्जती करने की कोशिश करता है। यह जानकर धर्मपाल बहुत ही गुस्सा हो जाता है और अपनी बेटियों को घर में ही नज़रबंद कर देता है। साथ ही वह यह भी कहता है कि जल्द ही उन दोन

मैंने आने वाली समस्याओं की चिंता करना छोड़ दिया है:पारस अरोड़ा

Image
• पारस अरोड़ा (सोनी सब के ‘काटेलाल एंड संस’ में डॉ. प्रमोद) इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। मैंने हमेशा भविष्य की योजनाएं बनाने पर ज्यादा यकीन किया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों ने मुझे वर्तमान में जीने और उसका मजा लेने का महत्व समझाया है। इसलिये, मैंने आने वाली समस्याओं की चिंता करना छोड़ दिया है और मैं वर्तमान पलों का मजा लेने पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूँ। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप बिना योजना बनाए अपनी सारी कमाई खर्च कर दें। इस साल शूटिंग के लिहाज से ज्यादा काम नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी इस साल ने मानसिक रूप से बहुत थकान दी है। इसलिये, मैं साल 2021 में खूब यात्रा करना चाहता हूँ, ताकि रिलैक्स करके तरोताजा हो जाऊं। बीते साल ने हमें यह भी सिखाया है कि हमें अपने दोस्तों और परिवार की कितनी जरूरत है, खासकर कठिन समय में। तो मैं इस साल उनके साथ ज्यादा जुड़ा रहना चाहता हूँ। नये साल के लिये मेरा संकल्प है अपनी फिटनेस पर ध्यान देना, और मैं रोजाना जिम जाने की कोशिश करूंगा। मैं लंबे समय से गिटार बजाना भी सीखना चाहता हूँ और उम्मीसद है कि इस साल यह जरूर कर पाउंगा। नये साल का स्वागत करने के लिये मै

भूषण कुमार ने वर्चुअल सिंगल 'नचूंगा ऐसे' के साथ भारत में की एक नए म्यूजिक रिवॉल्यूशन की शुरुआत

Image
जैसे-जैसे साल खत्म होता जा रहा है, भूषण कुमार की टी-सीरीज लगातार एक के बाद एक हिट गाने दे रही है। एक अन्य सॉन्ग, म्यूजिक हैवीवेट ऑडियंस के लिए प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'नाचुंगा ऐसे' कभी नहीं देखा गया एक ऐसा अनुभव है, जिसे रेट्रोफाइल्स द्वारा वर्चुअल प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है। ओम राउत द्वारा निर्मित, मिलिंद गाबा द्वारा रचित और गाया गया, जिसे असली गोल्ड द्वारा लिखा गया है, और बोस्को-सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, अपबीट डांस सॉन्ग में एक आकर्षक धुन और मजेदार लिरिक्स है, जो युवाओं के दिल को छू लेगी। यह पहली बार है कि ऑडियंस को एक ऐसे वीडियो का अनुभव होगा जो पूरी तरह से डिजिटाइज तरीके से बनाया गया है। इस सॉन्ग को फ्यूचर म्यूजिक प्रोडक्शन में क्रान्ति लाने के लिए तैयार किया गया है। वर्ष 2020 ने हम सभी को सिखाया है कि यहाँ कोई भी को-एक्सिस्ट कर सकता है और तो और वर्चुअल वर्ल्ड में भी अपना अलग स्थान बना सकता है। 'नाचुंगा ऐसे' यह साबित करने वाला है कि सिम्युलेटेड तरीके से भी वर्ल्ड-क्लास म्यूजिक कंटेंट बनाया जा सकता है। यह आकर्षक वीडि

एण्ड टीवी ने 2020 को विदाई देकर रोमांचक कार्यक्रमों के साथ किया 2021 का आगाज

Image
वर्ष 2020 बाकी किसी भी साल की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतियों, उम्मीदों, प्रेरणा, एकता, एकजुट प्रयासों और उपलब्धियों का साल रहा है! चूंकि, 2020 बस जाने ही वाला है, इसलिये एण्ड टीवी लेकर आया है एक रिव्यू, जिसमें पूरे साल भर की झलक नजर आती है। इस चैनल ने पूरे धूम-धड़ाके के साथ साल की शुरुआत की थी। उन्होंने जनवरी में भक्ति और भगवान से जुड़ी दो कहानियां- ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथाएं’ लॉन्च किया था। साल के तीसरे महीने में शूटिंग रुक जाने की वजह से, एण्ड टीवी ने अपना क्रिएटिव कैम्पेन ‘रुतैयारी हमारी जबर्दस्त है’ लॉन्च किया। साथ ही ‘उससे भी जबर्दस्त किरदार और कहानियां’ के साथ शानदार मनोरंजन प्रस्तुत किया। साल का धमाकेदार अंत करते हुए, एण्ड टीवी ने हाल ही में ‘येशु’ की अनकही और अनसुनी कहानी भी लॉन्च की। हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल के क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है। अरविंद बबल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह शो 22 दिसंबर, 2020 से रात 8 बजे प्रसारित हो रहा है। इसका प्रसारण सोमवर से शुक्रवार किया जायेगा। वैसे तो नये किरदारों और कहानियों के साथ नई उमं

शिवराज बोले-- आज कल अपन -खतरनाक मूड में है...

शिवराज बोले-- आज कल अपन -खतरनाक मूड में है।गुंडे ,ड्रग माफिया मध्य प्रदेश छोड़ दे ..।वरना जमीन में 10 फीट गाड़ दूंगा।गुंडे, बदमाश, ड्रग माफिया , अवैध कब्जाधारी सुन लो रे ..।मध्य प्रदेश में सुशासन है, जनता परेशान ना हो !!

सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में जान्हवी का होगा दु:खद अंत!

Image
सोनी सब का हल्का-फुल्का स्लाइस ऑफ़ लाइफ शो ‘तेरा यार हूं मैं’ दिल तोड़ने वाले पलों का साक्षी बना,जोकि सभी दर्शकों के लिए निश्चित रूप से किसी सदमें से कम नहीं है। ‘तेरा यार हूं मैं’ का आगामी एपिसोड एक दुखद मोड़ लेने के लिए बिलकुल तैयार है क्योंकि जान्हवी(श्वेता गुलाटी)एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है। प्रशंसकों और दर्शकों को अपनी सांसों को थाम लेना चाहिए क्योंकि यह शो उन्हें एक भावनात्मक सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। अपने पति, राजीव(सुदीप साहिर) को जयपुर की सर्दी में स्कूटर चलाते हुए देखकर, जान्हवी राजीव के लिए कार खरीदने का फैसला करती है, लेकिन राजीव कार पर पैसा खर्च करने के पक्ष में नहीं होता। इसलिये जान्हवी कार को खरीद कर उसे ढककर रखने की योजना बनाती है और जब कार आती हैं तो राजीव को सरप्राइज देती है। क्रिसमस के मौके पर, राजीव जान्हवी को नई कार चलाते हुए देखकर हैरान रह जाता है और वह ये जानकर बहुत खुश होता है कि उसने यह कार उसके लिए खरीदी है। अगली सुबह, राजीव जान्हवी पर अपना गुस्सा ख़त्म कर देता है, वह जल्दबाजी में होता है क्योंकि उसे एक ज़रूरी काम से ऑफिस पहुंचना है, इन सब जल्दबा

टाइगर्स ने मेरी कला का एक व्यापक स्वरूप दिखाया: इमरान हाशमी

Image
सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘टाइगर्स’ एक सेल्समैन की एक मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन के खिलाफ लड़ाई है, जो पाकिस्तान में नवजात शिशुओं के लिए फॉर्मूला उत्पादों का व्यवसाय करती है। सैयद आमिर रज़ा हुसैन ने अपने पूर्व नियोक्ता के खिलाफ जाकर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। ऑस्कर विजेता इंटरनेशनल डायरेक्टर डेनिस टेनोविक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी, आदिल हुसैन, गीतांजलि थापा, सत्यदीप मिश्रा और हॉलीवुड एक्टर डैनी हस्टन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। जहां एंड पिक्चर्स पर 27 दिसंबर को रात 9:30 बजे टाइगर्स का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है, वहीं इमरान हाशमी ने इस फिल्म के अपने किरदार और बहुत-सी बातों पर एक खास चर्चा की। - टाइगर्स आपका पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। आपका अनुभव कैसा रहा? टाइगर्स ने मुझे अपनी अभिनय क्षमता के साथ प्रयोग करने और अपनी काबिलियत साबित करने के लिए एक अलग रास्ते की खोज करने का मौका दिया। ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बड़ा दिलचस्प अनुभव था, जहां सारे कलाकार और क्रू दो अलग-अलग दुनिया के थे और एक सही उद्देश्य के लिए एक बढ़िया फिल्म बना रहे थे। ऑस्कर विजेत

पढ़िए मोक्षदा एकादशी की व्रत कथा

एक बार महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा कि हे भगवान आप तीनों लोकों के स्वामी है। और आप सबको सुख देने वाले और जगत क पति हैं। मैं आपको नमस्कार करता हूं। हे देव आप सबके हितैषी हैं। अत: मेरे संशय को दूर करके मुझे बताइए कि मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी का क्या नाम है। इस दिन कौन से देवता का पूजन किया जाता है। और उसकी क्या विधि है। कृप्या मुझे बताएं। इस पर भक्तवत्सल भगवान श्रीकृष्ण बोले कि हे धर्मराज! तुमने बड़ा ही उत्तम प्रश्न किया है। इसके सुनने से तुम्हारा यश संसार में फैलेगा। मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी अनेकों पापों को नष्ट करने वाली है। इसका नाम मोक्षदा एकादशी है। इस दिन दामोदर भगवान की धूप, दीप, नेवैद्व आदि से भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। और इस विषय में मैं पुराणों की एक कथा तुमसे कहता हूं। भगवान श्रीकृष्ण बोले कि किसी नगर में वैखानस नाम का राजा राज्य करता था। उसके नगर में चारों वेदों के ज्ञाता ब्राह्मण रहते थे। और वह राजा अपनी प्रजा का पुत्रवत पालन करता था। एक बार रात्रि में राजा ने सपने में देखा कि उसके पिता नर्क में पड़ हैं। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ। सुबह होते ही राजा विद्वानों के पास

ज़ी सिनेमा पर गुंजन सक्सेना के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर में देखिए सपनों, अटल इरादों और जीत की कहानी

Image
प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, दोनों को पायलट ही बोलते हैं।' पूरे देश को प्रेरित करने के लिए ये लाइन ही काफी थी। इसी प्रेरणा, हौसले और निरंतर सकारात्मकता के साथ इस साल का समापन करते हुए ज़ी सिनेमा फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ एक ऐसी लड़की की प्रेरक कहानी दिखाने जा रहा है, जिसने सपने देखने का साहस किया। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। 27 दिसंबर को रात 8 बजे इस फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है। यह फिल्म एक लड़की के सपनों, उम्मीदों, संघर्षों और जीत की दिल छू लेने वाली कहानी है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा यह एक बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते के बारे में है, जिसने गुंजन को समाज के अस्थिर आसमानों में पंख फैलाकर उड़ने का हौसला दिया और उसमें कभी हार ना मानने का जज़्बा जगाया। आसमान में उड़ने के गुंजन के सपनों को उसके पिता ने पंख लगाए और हर पल उसके साथ खड़े रहे। एक दिल छू लेने वाली कहानी, भावनाओं के उतार-चढ़ाव और सुकून भरे संगीत से सराबोर इस फैमिली एंटरटेनर की कहानी मह

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दिखा क्रिसमस का जबर्दस्त जोश

Image
एण्डटीवी का शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ हमेशा ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरता रहा है। इस हल्के-फुल्के मनोरंजक शो ने एक बार फिर अपने क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में कुछ ऐसा ही किया। राजेश सिंह (कामना पाठक) को जब यह पता चलता है कि उसके पड़ोसी मिस्टर ब्रिगेंजा, जो उसके लिए उसके पिता समान है, वो अपना आखिरी क्रिसमस मनाने वाले हैं, तो वो काफी भावुक हो जाती है। राजेश और बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से आग्रह करते हैं और आखिरकार वह उसे घर पर इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए मना लेते हैं। राजेश हप्पू को इस बात का लालच देती है कि मिस्टर ब्रिगेंजा एक अमीर आदमी हैं और उनका कोई वारिस नहीं है, और शायद वह सिंह परिवार के साथ अपना पैसा बांट ले। हर कोई डांस और म्यूजिक के साथ इस उत्सव का आनंद ले रहा है, और घर की साज-सजावट में कोई भी खर्चा नहीं हुआ। यहां तक की बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) ने बिमलेश से शादी करने और सभी को प्रभावित करने की उम्मीद से अपने नए मेहमानों के लिए केक भी बनाया। इस एपिसोड की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कामना पाठक ने कहा, श्क्रिसमस मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से ए

सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्सट’ के शोएब अली ने कहा, ‘‘कैलिस्थेसनिक्सो करने से मैं ऐक्टिव, हेल्दी‍ और मोटिवेटेड रहता हूँ’’

Image
1. फिटनेस का आपके लिये क्या अर्थ है? मेरे नाना और मामा पहलवानी करते थे और फिटनेस पर ध्यान देते थे और मैं उन्हें देखते-देखते बड़ा हुआ हूँ और इसलिये, फिटनेस मेरे जीवन का अभिन्न अंग है। मैं बहुत ज्या्दा वेट ट्रेनिंग नहीं करता हूँ, बल्कि मैं कैलिस्थे निक्सन करता हूँ। कैलिस्थेैनिक्सै से मुझे एक्टिव, हेल्दीत और मोटिवेटेड बने रहने में मदद मिलती है, इसलिये फिटनेस मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। 2. आप अपने दिमाग और शरीर के बीच स्वस्थ संतुलन कैसे बनाकर रखते हैं? मैं मेडिटेशन और मंत्रों का जाप करता हूँ, इससे अपने दिमाग और शरीर को संतुलित रखने में मदद मिलती है। जब भी मुझे 15-20 मिनट का अच्छा समय मिलता है, मैं नीचे बैठ जाता हूँ, रिलैक्स होता हूँ और अपनी सांस और उन आवाजों पर ध्यान देता हूँ, जो मुझे सुनाई देती हैं। उस क्षण को जीने से मुझे सचमुच खुशी मिलती है। 3. आपके मेहनती और व्यस्त रूटीन को देखते हुए आप फिट कैसे रहते हैं और सेहतमंद लाइफस्टाइल कैसे बरकरार रखते हैं? अगर आप दिन में 13 घंटे शूटिंग करते हों, तो सेहतमंद लाइफस्टाइल बनाए रखना सचमुच कठिन होता है। हालांकि, मैं स्वेस्थ आहार लेता हूँ और नजर र

नगर सरकार की सुर्खियों से सर्द दिनों में भी बिखर रही है गर्माहट: भाजपा और कांग्रेस में अध्यक्ष पद के दावेदारो की बाढ़:वार्डों में भी चल रही है दावेदारों की आंधी

आगर-मालवा। नगर सरकार के सिंहासन पर काबिज होने के लिए लगभग सभी वर्ग के उम्मीदवार दावेदारी कर रहे है। आगर नगर पालिका की सीट अनारक्षित है। इस लिहाज से सामान्य, पिछडा व एसटी-एससी वर्ग के उम्मीदवार भी अपनी फाईलें लेकर दौड-धूप में जुट गये है। पार्टी किस वर्ग को टिकिट देगी यह फिलहाल तय नहीं है। मगर अनारक्षित वर्ग में सामान्य को टिकिट दिये जाने की पैरवी जरूर चौराहों पर बुनी जाने लगी है। आगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सीट अनारक्षित की गई है। अनारक्षित सीट घोषित होते ही दावेदारों ने न सिर्फ टिकिट की जोड-तोड शुरू कर दी है बल्कि आम नागरिकोंं की समस्याओं का निराकरण करने के वादे के साथ मेल-जोल भी शुरू कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से टिकिट पाने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है। कुछ लोगों को टिकिट मिलने की उम्मीद है तो कुछ लोग टिकिट न मिलने की दशा में निर्दलीय लडने तक का मन बना चुके है। भाजपा की तरफ से सुधीर भाई जैन टिकिट की मांग कर रहे है वे सामाजिक कार्यो में बढ-चढकर हिस्सेदारी करते आ रहे है और पिछले लंबे समय से नगर पालिका अध्यक्ष के लिए तैयारी कर रहे है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मयंक

HDFC लाइफ ने टेस्टिमोनियल आधारित अपना नया टर्म इंश्योरेंस कैंपेन #Decision2Protect लॉन्च किया

Image
दिसंबर, 2020: भारत के प्रमुख जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, एचडीएफसी लाइफ ने #Decision2Protect कैम्पेन शुरू किया। #Decision2Protect चल रहे प्रोटेक्शन कैम्पेन का एक हिस्सा है और कस्टमर टेस्टिमोनियल आधारित अभियान है, जो पॉलिसीधारकों की स्वयं बताई गई, अपनी कहानियों और अनुभवों के जरिये टर्म प्लान की आवश्यकता को दर्शाने का प्रयास करता है। अपने शोध के हिस्से के रूप में, कंपनी ने पॉलिसी धारकों से उन कारणो को समझना चाहा जिसके आधार पर उन्होंने एचडीएफसी लाइफ टर्म प्लान चुना था। इस अभ्यास से न केवल अंतर्दृष्टि मिली, बल्कि उन दमदार कहानियों का भी पता चला, जिससे एक बड़ा वर्ग स्वयं को जुड़ा हुआ महसूस करता है, और इन कहानियों ने ही टेस्टिमोनियल कैम्पेन की नींव तैयार की। लॉन्च के बारे में बताते हुए, पंकज गुप्ता - सीनियर ईवीपी (सेल्स) और सीएमओ, एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि "हमने उन पॉलिसी धारकों को लेकर अभियान की तैयारी की, जिन्होंने हमारे लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में भरोसा जताया और उनसे लाभ उठाया। पॉलिसी धारकों ने अपने विचार साझा किया औश्र बताया कि प्रॉडक्ट ने कैसे काम किया और जीवन में आने वाली अनिश्च

बोलो मध्यप्रदेश: शिवराज या कमलनाथ? जुड़ें ट्रूपल डॉट कॉम के जन अभियान से

Image
इंदौर। राजनीती को लेकर भारत में हमेशा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस की मियाँ-बीवी जैसी तकरार आम जनता वर्षों से देखती आ रही है। पूरा भारतवर्ष इन दोनों दलों के बीच उलझकर दो हिस्सों में बट गया है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मध्यप्रदेश में देखने को मिलता है। कहने का अर्थ यह है कि बेहतर मुख्यमंत्री कौन, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ? यह सवाल लगभग सभी के मन में कुछ समय से है। वर्ष 2005 के बाद से शिवराज सिंह चौहान ने कुल 13 वर्षों तक मध्यप्रदेश का कार्यभार सँभाला। इसके बाद वर्ष 2018 में कमलनाथ को यह कार्यभार सँभालने का मौका मिला। कमलनाथ 1 वर्ष और 3 महीने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इसके पश्चात एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए, जो वर्तमान में अपने पद पर कार्यरत हैं। 'ट्रूपल डॉट कॉम' एक पारदर्शी जन अभियान का शुभारम्भ करने जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर मुख्यमंत्री को लेकर जनता जनार्दन के विचार जानना है। इस जन अभियान का संचालन इंदौर से खजुराहो की सड़कों पर 16 से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। ट्रूपल डॉट कॉम के को-फाउंड

आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने किया बैंकाश्योरेंस पार्टनरशिप

Image
आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इश्योरेंस ने बैंक ग्राहकों को जीवन बीमा उत्पादों की एक श्रृंखला की पेशकश करने के लिए एक साझेदारी की है. यह साझेदारी आरबीएल बैंक के 8.7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को ग्राहक केंद्रित सुरक्षा प्राप्त करने और उन उत्पादोण को खरीदने में सक्षम बनाएंगी. कंपनी के दीर्घकालिक बचत उत्पाद आपके और आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हैं. आरबीएल बैंक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के उत्पादों को 28 राज्यों में फैली अपनी 398 शाखाओं के माध्यम से वितरित करेगा, जो कि इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग टच-पॉइंट्स हैं. ये बैंक के मल्टी-चैनल वितरण नेटवर्क को अलग करते हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के लिए ये साझेदारी इसके मल्टी-चैनल वितरण नेटवर्क को और मजबूत करेगी. इस साझेदारी के माध्यम से, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के बीमा योजनाओं की सुरक्षा और बचत मंच पर संपूर्ण उत्पाद पेशकश बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के सुरक्षा उत्पाद वित्तीय योजना के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं और लंबी अवधि के बचत उत्पाद के विस्तृत रेंज बैंक ग

एण्डटीवी लेकर आया है ‘येशु” की अनकही कहानी

Image
एण्डटीवी लेकर आया है ‘येशु” की अनकही कहानी हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर पहली बार देखिए यह अनसुनी कहानी : आज के चुनौतीपूर्ण समय में जहां लोग बहुत अधिक निराश है वहीं दूसरी ओर, करुणा, दया, उम्मीद, प्रेम और माफी . मानवता के गुणों का आधार हमें इस मुश्किल समय से उभरने में मदद करेगा। एक ऐसी ही आइकानिक कहानी है येशु की जहां अच्छाई हमेशा बुराई से ऊपर होती है और दया सभी दोषो से परे होती है। कई विभिन्न और अलग घटनाक्रम कहानियों जैसे हप्पू की उलटन-पलटन, गुड़िया हमारी सभी पे भारी, संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं और सबसे बड़े हिट शो, एक महानायक डॉ बी आर आम्बेडकर को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के बाद, एण्डटीवी पहली बार पूरे उत्साह के साथ हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल के क्षेत्र में ‘‘येशु‘‘ की अनकही कहानी प्रस्तुत कर रहा है। इस शो में कई शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है। विवान शाह, युवा येशु की भूमिका निभा रहें हैं, तो सोनाली निकम, मेरी के रूप में नजर आयेंगी। आर्या धर्मचंद जोसफ, दर्पण श्रीवास्तव राजा हेरोड और रुद्र सोनी हेरोड एंटिपस के किरदार में नजर आयेंगे। अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटे

इंदौर के उद्योगपति भारत में एक बड़ा धमाका कर रहे हैं

Image
इंदौर: इंडस ऐप बाज़ार भारत का सबसे बड़ा स्वदेशी और इस प्रकार का ऐप है, जिसमें १० करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता सैमसंग और 12 अन्य भारतीय ओईएम की शक्ति रखते हैं। भारत का अपना ऐप स्टोर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग जैसी गहरी तकनीकों का लाभ उठाकर स्थानीयकरण, सादगी और उपयोगकर्ता के निजीकरण पर ध्यान केंद्रित करके एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है, इंडस ऐप बाज़ार वास्तव में भारतीय दर्शकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।यह भारत की 12 भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध है। ऐप स्टोर तक पहुंचने और ऐप डाउनलोड करने के लिए किसी ईमेल एड्रेस की आवश्यकता नहीं है। बहुत से स्टार्ट-अप्स आत्मनिर्भर पाई से भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।टियर 2 और 3 शहरों के उद्यमी अभिनव समाधान बनाकर अपने भाग्य का प्रभार ले रहे हैं और इस इंडस ऐप बाजार जैसे उद्यमियों के लिए सही वितरण भागीदार है। श्री राकेश देशमुख ने अपने कोफ़ाउंडर्स के साथ $25,000 तक मुफ्त एडब्ल्यूएस क्रेडिट का स्टार्टअप समर्थन देकर इस पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम किया है। मध्यप्रदेश में स्थित इंदौर से, राकेश जो की इंडस ओएस के माध्यम से

मूलांक 8 वालो को बहुत कुछ देकर जायेगा 2021

Image
मूलांक 8 वालों के लिए 2021 बेहतर रहने वाला है। आप गंभीर व्यक्तित्व के स्वामी हैं लेकिन कभी-कभी गंभीरता से बाहर निकलकर व्यवहारिक रूप से जीवन जीना अति आवश्यक हो जाता है और इस वर्ष आपको यही करना है। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच आप अपने जीवन साथी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके अंदर वह कला विद्यमान है जिससे आप किसी को भी अपना बना सकते हैं। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह वर्ष आपको हिम्मत दिखाने के लिए प्रेरित करेगा कि आप अपने प्रियतम के लिए कुछ करें। यदि आप उनसे विवाह करना चाहते हैं तो उनसे और उनके परिवार वालों से खुलकर कहें और यदि आप अभी तक अकेले हैं और किसी को पसंद करते हैं तो उनके सामने अपना प्रस्ताव रखें। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार आपकी सेहत उतार-चढ़ाव के बीच रहेगी लेकिन आप संतुलित दिनचर्या का पालन करते हुए स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। आपको अपने साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा जिससे आपके कार्यस्थल की समस्याएं दूर हो जाएगी। बिज़नेस करने वालों के लिए यह साल किसी वरदान जैसा होगा क्योंकि इस साल आपका काम बहुत

मूलांक 9 वालों के लिए यह साल प्रगतिशील रहने वाला है 2021

Image
मूलांक 9 वालों के लिए यह साल प्रगतिशील रहने वाला है लेकिन इस वर्ष आपको बहुत कुछ सीखना होगा। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी नहीं तो परिणाम परेशानी जनक हो सकते हैं। आपका पारिवारिक जीवन काफी सामंजस्य पूर्ण रहेगा और परिवार में एक दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेह की भावना रहेगी जिससे आपका परिवार एकजुट रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आप वर्ष की शुरुआत से ही काफी मेहनत करेंगे और पूरे जोश के साथ अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएंगे जिसके अच्छे परिणाम आपको वर्ष पर्यंत प्राप्त होंगे। यह साल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा और आप उनमें उत्तम सफलता प्राप्त करने में कामयाब हो पाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह साल अच्छी शुरुआत लेकर आएगा। वर्ष की शुरुआत में आपकी पदोन्नति और वेतन वृद्धि हो सकती है। अंक ज्योतिष भविष्यफल 2021 कहता है कि मूलांक 9 वाले लोग इस वर्ष अपने बिज़नेस में काफी उन्नति प्राप्त करेंगे। आपकी योजनाएं सही तरीके से आपके लिए काम करेंगी और आपको अपने साझीदार का भी पूर

मूलांक 7 वालो के लिए उन्नतशील रहेगा 2021

Image
मूलांक 7 वाले लोगों के लिए 2021 उन्नतिशील रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी और आपको आमदनी में बढ़ोतरी का तोहफ़ा इस साल मिल सकता है। धन की प्रबलता होने से आप अपने पेंडिंग पड़े कामों को भी निपटा पाएंगे और अपनी कई इच्छाओं को पूरा करने में सफल रहेंगे। अंक ज्योतिष भविष्यफल 2021 के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है। यह वर्ष जमकर मेहनत करने का है और जितनी आप मेहनत करेंगे, उसी के अनुसार आपको परिणाम प्राप्त होंगे, इसलिए जमकर मेहनत करें और अच्छे परिणाम प्राप्त करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को साल के मध्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपनी मनचाही परीक्षा में पास हो पाएंगे। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 कहता है कि शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन साल की शुरुआत में थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा लेकिन जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आप के रिश्ते में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और रिश्ता मजबूत होगा। यदि आप अभी तक सिंगल हैं और किसी से प्यार करते हैं तो आपको अपने घर वालों को इस रिश्ते के बारे में बताना चाहिए और रिश्ते में आगे बढ़ने की कोशि

मूलांक 6 वालो के लिए उत्तम रहेगा 2021

Image
मूलांक 6 वालों के लिए यह वर्ष आपके लिए उत्तम परिणाम देने वाला साबित होगा। आपकी लव लाइफ बहुत प्रेम से भरी रहेगी और इस पूरे वर्ष आप अपने प्रियतम को प्रसन्न रखने का प्रयास करेंगे। आप दोनों लंबी लंबी यात्राओं पर भी जाएंगे और कुछ रमणीक स्थानों का भ्रमण करेंगे। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021 काफी अच्छा रहने वाला है। आप अपनी पढ़ाई की गंभीरता को समझते हुए अपना ध्यान और एकाग्रता का पूरा सदुपयोग करते हुए अपने अध्ययन में संलग्न रहेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को कोई विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। आपका पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत में अच्छा रहेगा। परिवार वाले आपका काफी ख्याल रखेंगे जिससे आपके मन में उनके लिए स्नेह और प्रेम की भावना बलवती होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह वर्ष आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। ऐसी संभावना है कि इस वर्ष आप अपनी नौकरी बदल कर दूसरी नौकरी ज्वाइन करेंगे जो आपको ज्यादा संतुष्टि और अच्छी सैलरी प्रदान करेगी। ऐसा वर्ष के मध्य में संभव हो सकता है। बि

मूलांक 5 का है 2021

Image
मूलांक 5 वाले लोग इस साल का जितना लाभ उठा सकते हैं, उन्हें उठाना चाहिए क्योंकि यह आपका साल है। आपका स्वास्थ्य मजबूत बनेगा और आप चुनौतियों से लड़कर जीवन में सफलता अर्जित करेंगे। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता के प्रबल योग बनेंगे और आपकी मेहनत आपका सबसे बड़ा हथियार बनेगी। प्रेमी युगल के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा और आप रिश्ते की गंभीरता में एक दूसरे को काफी तवज्जो देंगे और साल के मध्य से लेकर अंतिम महीनों में आपका विवाह आपके प्रियतम से हो सकता है। यदि आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो उसमें कुछ उथल-पुथल रहेगी। आप अपने परिवार वालों को समय कम दे पाएंगे जिसकी वजह से उन्हें आपसे शिकायत रहेगी। आप यदि नौकरी करते हैं तो आप घर में इस तरह से आएँगे जैसे केवल आपको खाने और सोने से मतलब है लेकिन आपको इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए और परिवार वालों के साथ मिल बैठकर आपसी व्यवहार सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक मोर्चे पर यह वर्ष आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपके खर्च केवल आवश्यक कार्यों पर होंगे जो भविष्य मे

मूलांक 4 वालो को चतुराई नहीं बल्कि ईमानदारी काम आएगी 2021 में

Image
वर्ष 2021 मूलांक 4 वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस साल आपके लिए चतुराई नहीं बल्कि ईमानदारी काम आएगी और आप किसी काम को लेकर कितने सच्चे और लगनशील हैं, यही आपकी सफलता को निश्चित करेगा। इस वर्ष की सबसे अच्छी बात यह रहेगी कि आप की बहुत सारी इच्छाएं इस साल पूरी हो जाएंगी जिससे आप अंदर से खुशी का अनुभव करेंगे। अंक ज्योतिष भविष्यफल 2021 के अनुसार वर्ष की शुरुआत से ही आप अपनी लव लाइफ को रोमांस के साथ आगे बढ़ाएंगे। हल्की-फुल्की नोक झोंक आप लोगों बीच होती रहेगी लेकिन यह साल प्यार से भरा रहेगा और आप दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी इमोशनल भी होंगे। विद्यार्थियों के लिए साल की शुरुआत बहुत अच्छी है और फिर साल के मध्य में आपको प्रतियोगिता में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे। यह वर्ष मैनेजमेंट, सोशल सर्विस, ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े विद्यार्थियों के लिए उत्तम परिणाम लेकर आएगा। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 कहता है कि यदि आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो यह साल आपको बहुत कुछ देकर जाएगा। आपका पारिवारिक जीवन वर्ष के पूर्वार्ध में बहुत अच्छा रहेगा और पारस्परिक सामंजस्य और समरसता की भावना रहेगी।

मूलांक 3 के लिए अच्छा रहेगा 2021

Image
मूलांक 3 वालों के लिए वर्ष 2021 अच्छा रहने वाला है। आपके मन में अनेक बातों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी लेकिन आप किसी कन्फ्यूजन में हो सकते हैं जिसकी वजह से महत्वपूर्ण कार्यों में कुछ रुकावट आ सकती है। आपके अंदर धार्मिकता की भावना रहेगी और आप आध्यात्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इससे आपको एक शांति का एहसास होगा। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार मूलांक 3 वाले विद्यार्थी वर्ष की शुरुआत से ही डटकर मेहनत करेंगे और इस वर्ष आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने की काफी संभावनाएं बनेंगी जिससे आपको लोगों को मिठाई खिलाने का मौका मिलेगा। प्रेमी युगल के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है लेकिन कुछ खुशनसीब लोगों को अपने प्रियतम से विवाह करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। अंक ज्योतिष भविष्यफल 2021 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में सरकारी क्षेत्र से आपको लाभ के योग बन सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो उसमें कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन साल के उत्तरार्ध में आपको शुभ समाचार मिलने शुरू हो जाएंगे। आपको भाग्य का समर्थन मिलेगा जिससे आपकी पदोन्नति के द्वार खुल जाएंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर विशेष

मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा 2021

Image
मूलांक 2 में जन्मे लोगों के लिए वर्ष 2021 अच्छा रहने वाला है। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 यह संकेत देता है कि आपको आपके परिश्रम का फल मिलने का समय आ गया है। यदि विद्यार्थियों की बात की जाए तो यह साल कठिन परिश्रम के बाद आपको सफलता प्रदान करेगा और उच्च शिक्षा में आप झंडे गाड़ेंगे। आपके अंदर एक अलग सी निरंकुशता की भावना होगी जो आपको अन्य लोगों से अलग बनाएगी और उसी के कारण पर आप अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित कर पाएंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह वर्ष उस प्रेम संबंध में गहराई प्रदान करेगा और आप अपने रिश्ते में और आगे बढ़ेंगे और विवाह के संबंध में विचार करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस साल आपके ट्रांसफर के योग बनेंगे और ट्रांसफर के बाद जब आप का काम शुरू होगा तो धीरे-धीरे आपका नाम भी होना शुरू हो जाएगा और इस साल आप लोकप्रिय भी हो सकते हैं। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियाँ महसूस करेंगे लेकिन आपके रिश्ते में आपसी समझदारी मजबूती से रहेगी जिसके परिणाम स्वरूप आप अपने जीवन साथी के साथ खुशी-खुशी अपना समय व्यतीत करेंगे। आपके रिश्ते में र

भय-भ्रम की राजनीति करने वाले बताएं, किसानों को अधिकार मिलना चाहिए या नहीं ? : उमेश शर्मा

Image
आगर मालवा। ऐसे लोग किसान आंदोलन की तरफदारी कर रहे हैं, जो कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को धोखा देते हैं। भय और भ्रम फैलाकर अपना राजनीतिक एजेंडा चलाने वाले इन लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि देश के किसानों को अपनी उपज का दाम तय करने का अधिकार होना चाहिए या नहीं? उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार बाजार तलाशने का अधिकार होना चाहिए या नहीं? दलाली खत्म होना चाहिए या नहीं? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या किसानों को चुंगी और टैक्स की चक्की में पिसने के लिए छोड़ देना चाहिए? मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों से अगर किसानों की तकलीफें कम हो रही हैं, तो इन्हें परेशानी क्यों हो रही है? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। कृषि कानूनों से मोदी सरकार ने बनाया किसानों को सक्षम प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को प्रलोभन नहीं देना चाहती, बल्कि उन्हीं सशक्त, सक्षम और अधिकार संपन्न बनाना चाहती है। कृषि कानूनों के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को समृद्ध बनाने का प्रयास किया है और उनकी आय को दोगुना क

धरती पर अब एक नया हीरो आ गया है और आपको हीरो के बारे में यह चीज़ें ज़रूर जाननी चाहिए

Image
सोनी सब ने ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ के लॉन्चऔ की घोषणा कर दी है। चैनल द्वारा किया गया यह साल का सबसे बड़ा मेगा-लॉन्चे है। चैनल इस नए शो के साथ दर्शकों के लिए एक बेहतरीन साइंस-फिक्शेन कहानी लेकर आ रहा है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है। यह शो वाकई एक देखनेलायक प्रस्तुबति है जिसमें एक दिलचस्पर कहानी दिखाई जाएगी। इसमें निश्चित रूप से वे सभी मसाले मौजूद हैं जिसके दम पर यह दर्शकों का प्यार बटोरने में सक्षम होगा। सोनी सब और पेनिनसुला पिक्चर्स ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि इसके अत्याधुनिक ग्राफिक्स, विज़ुअल इफेक्ट पैदा करने में कोई कसर न छोड़ी जाए। इसमें किसी भी सामान्य मनोरंजन चैनल शो में सबसे बड़ा और सबसे भव्यट दिखाया गया है जिसे देश में अब तक नहीं देखा गया है। वैसे तो ट्रेलर आपको इस शो को देखने के प्रति उत्साहित करने के लिए काफी है। उसमें हीरो की एक छोटी सी झलक भी दिखाई गई है। अगर आप अभी भी इसे देखने का कारण ढूंढ रहे हैं, तो अभिषेक निगम हीरो के रूप में आपको वो कारण देंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि आप अभी से इस शो के लिए रिमाइंडर सेट कर लें। धरती पर आए इस नए हीरो के बारे में यह चीज़ें

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 1 का 2021 का भविष्यफल

Image
अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार मूलांक 1 वालों के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत से ही आप गजब के आत्मविश्वास में होंगे जिससे आपको अपने अंदर एक नई ऊर्जा का एहसास होगा। यह साल आपकी जॉब के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम सफलता प्राप्त करेंगे। आपको प्रमोशन मिलने के लिए पक्के योग बनेंगे। यदि आप सामान्य विद्यार्थी हैं तो आपके लिए यह साल बहुत अच्छा है और आपको शिक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं। हालांकि यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मान कर चलिए कि आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। बिज़नेस कर रहे लोगों को थोड़ा सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कमजोर रहेगी इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से अपने हाथ पीछे रखें। वर्ष के मध्य में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और वही समय आपके बिज़नेस में उन्नति का होगा। अंक ज्योतिष राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक तौर पर यह साल आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा। हालांकि साल के मध्य में आपको कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता