गरिमा और सुशीला अपने ही पुरुष रूप से कैसे करेंगी शादी?
‘काटेलाल एंड संस’ के दर्शकों और प्रशंसकों के लिये एक बहुत ही मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। सोनी सब की प्रेरित करने वाली ड्रैमेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की बात नाकाम होने के साथ दर्शकों को एक शानदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा। इस शो के आगामी एपिसोड्स में दिखाया जायेगा कि धर्मपाल, गरिमा और सुशीला की शादी किसी और से नहीं बल्कि गुन्नूड और सत्तूग से करवाने की घोषणा करता है। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी दिलचस्पह कहानी और गुदगुदाने वाले लम्हों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। धर्मपाल के कट्टर दुश्म न जगत (दीपक टोकस) ने गरिमा और सुशीला को कई बार गुन्नूव और सत्तूह के साथ बाईक पर बैठकर जाते हुए देखा है। धर्मपाल की इज्जत उछालने के लिये जगत पूरे शहरभर में गरिमा और सुशीला की तस्वीरें गुन्नूम और सत्तूक के साथ लगा देता है। वह धर्मपाल के सलून को चलाने वाले लड़कों के साथ उसकी बेटियों के अफेयर की बात से उसकी बेइज्जती करने की कोशिश करता है। यह जानकर धर्मपाल बहुत ही गुस्सा हो जाता है और अपनी बेटियों को घर में ही नज़रबंद कर देता है। साथ ही वह यह भी कहता है कि जल्द ही उन दोन