Posts

Showing posts from September, 2021

मैरिको लिमिटेड ने भारत में 2,000 से अधिक महिलाओं का कौशल बढ़ाने और उन्हेंम सशक्त करने के लिये आईसीटी एकेडमी के साथ भागीदारी की

भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक, मैरिको लिमिटेड ने आईसीटी एकेडमी के साथ साझीदारी की है ताकि अपनी डिजिटल महिला आर्थिक पहल को आगे बढ़ाया जा सके। इस पहल का लक्ष्य स्नातक कर रही महिलाओं को उद्योग-संबंधी कौशल सिखाना और उन्हें रोजगार के लिये तैयार करना है। इस साझीदारी के साथ, मैरिको लिमिटेड और आईसीटी एकेडमी ने 25 कॉलेजों में सेंटर फॉर वुमन एम्पावरमेंट की स्थापना की है। यह  सेंटर्स दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कॉलेजों में पढ़ रहीं 2000 महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैं।  समुदायों में समावेशी और सतत विकास की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, मैरिको लिमिटेड, आईसीटी एकेडमी के साथ साझेदारी में उच्च शिक्षा संस्थानों से स्नातक होने वाली महिलाओं को आईटी और बीएफएसआई क्षेत्रों के लिये नौकरी-विशिष्ट कौशल हासिल करने में सक्षम बना रहा है। विद्यार्थियों को डेटा एनालिटिक्स, पायथन प्रोग्रामिंग, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं और बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता जैसे कौशल पर प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण वर्चुअल मोड के जरिये 75 घंटे के लिये दिया जाएगा, इसके बाद प्रमा

सिंगिंग सेंसेशन, सुक्रिति और प्रक्रिति कक्कड़ 30 सितंबर को अपने लेटेस्ट ट्रैक मजनू को रिलीज करने के लिए हैं पूरी तरह तैयार

Image
  सुक्रिति और प्रक्रिति कक्कड़, सिंगिंग सेंसेशंस और फिनॉमिनल म्यूज़िकल जोड़ी संगीत, फैशन, स्टाइल और सुंदरता की एक त्रुटिहीन भावना के पर्याय हैं। उनका चार्टबस्टर सॉन्ग, लेविटेटिंग- भारत के लिए पहली बार जहाँ सिंगर्स ने दुआ लीपा द्वारा इंटरनेशनल सुपरहिट ट्रैक को रीमिक्स किया था। इसके लिए उन्हें अपार प्यार मिला और उन्हें सिंगर्स की वैश्विक सूची में आगे बढ़ाया। जादुई जोड़ी अपने फैंस को मजनू नामक एक बिल्कुल नया ट्रैक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और हम इसे देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सुक्रिति और प्रक्रिति के क्लासिक स्टाइल में इस सॉन्ग को एक पेपी, फुट टैपिंग और वाइब्रेंट नंबर कहा जा रहा है, जो इसकी बेमिसाल धुन के साथ आपको 90 के दशक की सेंसेशनल और म्यूजिकल दुनिया में ले जाएगा। इतना ही नहीं, मजनू के लिरिक्स बेहद विचित्र और आकर्षक हैं और लॉन्च किए गए पोस्टर में उनके को-एक्टर्स के साथ तेजस्वी जुड़वाँ बहनें भी नज़र आ रही हैं। सॉन्ग के वीडियो में प्रसिद्ध टीवी हस्तियों, सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम के साथ भव्य सिंगर सिस्टर्स को शानदार धुनों पर थिरकते हुए देखा जाएगा और यह वास्तव में मज

न जाने कौन खा रहा है गाय की पहली और कुत्ते की आखिरी रोटी! - अतुल मलिकराम, पॉलिटिकल एनालिस्ट

Image
  भारत विराट संस्कृति के आशीर्वाद से फलीभूत देश है, जिसकी अमिट छाप की गूँज समूची दुनिया में सदियों से है। इंसान के साथ ही समस्त प्राणियों के प्रति सेवा भाव रखने और इतना ही नहीं, उनके खान-पान का खुद की तरह विशेष ध्यान रखने की सीख हमारे पूर्वजों ने हमें अमानत के तौर पर सौंपी है। याद है! कैसे खाना बनाते समय घी-गुड़ के साथ पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाने हम अपने दादाजी के साथ बड़े चाव से जाया करते थे और इसके बाद ही हम सभी परिवारजनों के साथ बैठकर भोजन किया करते थे। हमें बुजुर्गों ने ही सिखाया है कि प्राणियों का पेट भरना हमारा परम् कर्तव्य है। लेकिन यदि हम ध्यान देंगे, तो पाएँगे कि मनुष्य की अन्य प्राणियों से प्रेम की परिभाषा अब विराम लेने लगी है। गाय की पूजा करने वाले देश में सबसे पहले इस प्राणी के लिए रोटी निकालने की प्रथा भी अब समाप्ति की कगार पर है।  इस असीम परोपकार से दूरी बनाते लोगों को देख मेरे मन को अनगिनत सवाल कुरेद कर विचलित कर देते हैं। हमसे आस लगाए इन बेजुबानों की कद्र कौन करेगा? सुबह की पहली रोटी अब कौन गाय को देगा? कौन आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएगा? इस संस्कृति को

भारत की सबसे कम उम्र की पॉप सेंसेशन, ध्वनि भानुशाली का नया सॉन्ग 'मेहंदी' रिलीज़ होने के सिर्फ 2 दिनों में बना यूट्यूब पर नंबर 1

Image
  ध्वनि और विशाल ददलानी द्वारा गाए गए और गुरफतेह पीरजादा अभिनीत इस सॉन्ग ने 16 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए हैं। ध्वनि भानुशाली निश्चित रूप से इंडस्ट्री और म्यूजिक लवर्स का समानार्थी नाम है। हाल ही में पॉप सेंसेशन का लेटेस्ट ट्रैक, पेपी और फुट टैपिंग 'मेहंदी' लॉन्च हुआ है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह नंबर पर है। रिलीज़ होने के सिर्फ 2 दिनों में यह यूट्यूब पर दुनिया भर में नंबर 1 सॉन्ग बन चुका है। ध्वनि और विशाल ददलानी द्वारा प्रस्तुत 'मेहंदी' को प्रिया सरैया द्वारा लिखा गया है और लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस द्वारा कम्पोज़ किया गया है। ध्वनि भानुशाली और गुरफतेह पीरज़ादा द्वारा अभिनीत सॉन्ग उदयपुर के खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया बेहद उत्साहित ट्रैक है और इसने सभी के दिलों को जीत लिया है। मधुर और आकर्षक धुन से लेकर खूबसूरत लोकेशंस, भावपूर्ण आवाज और भव्य वीडियो तक, यह सॉन्ग यूट्यूब के वर्ल्डवाइड चार्ट पर पहुँच गया है और रिलीज होने के 2 दिनों के भीतर नंबर 1 बन चुका है। यह सॉन्ग निश्चित रूप से म्यूजिक के पॉप आइकन, ध्वनि भानुशाली के स्थान को म्यूजिक इंडस्ट्री में मजबूत क

अपोलो अस्पताल, इंदौर में 250 से अधिक मिनिमली इनवेसिव कार्डिएक सर्जरी की गई

इंदौर : ज़रा सोचिए कि एक मरीज को हार्ट की बाईपास सर्जरी  के लिए अस्पताल में भर्ती होता है और वह तीन से चार दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाता है।  इतना ही नहीं लगभग 3 सप्ताह में वह अपने काम पर भी वापस आ जाता है। ऐसा कल्पना करना भी संभव नहीं लगता है। मिनिमली इनवेसिव तकनीक के कारण अब कार्डियक बाईपास सर्जरी पहले से कहीं अधिक कारगर और आसान हो गई है। इसे मिनिमली इनवेसिव कार्डिएक सर्जरी (मिनी या एमआईसीएस MICS) के रूप में जाना जाता है। इसी तकनीक ने अब हार्ट सर्जरी के बाद रिकवरी को बहुत तेज़ बना दिया है। अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज होने और रोजमर्रा के जीवन में तेज़ी  से वापसी के लिए तकनीकी और सर्जिकल स्किल्स में हुई प्रगति को श्रेय देते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स, इंदौर ने अपने विजय नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिएक सर्जरी में 250 से अधिक मिनिमली इनवेसिव कार्डिएक सर्जरी (मिनी) को पूरा करने की घोषणा की। पहले पारंपरिक (conventional) सर्जरी ही सीएबीजी (कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग), वाल्व रिपेयर या रिप्लेसमेंट और दिल के छेदों को बंद करने के लिए एकमात्र विकल्प था। लेकिन अब मिनिमली इनवेसिव कार्डिय

ज़नवोल्ट ने अपने पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया; पहले दिन 50+ पार्टनर्स हुए शामिल

Image
  गुरुग्राम, 23 सितंबर 2021: गुरुग्राम स्थित एनर्जी स्टार्टअप ज़नवोल्ट ने अपने नए पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया, जो छोटे बिज़नेस की एक्सटेंसिव मार्केटिंग और बिक्री सहायता प्रदान करता है। मॉडल में दो खंड शामिल हैं- ज़नवोल्ट विराट पार्टनरशिप और ज़नवोल्ट विशाल पार्टनरशिप। इस कदम का उद्देश्य 2 करोड़ भारतीयों को बिजली देना है, जिनके पास निर्बाध बिजली नहीं है। लॉन्च के पहले दिन ही पूरे भारत में पचास से अधिक पार्टनर्स शामिल हुए। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक इन पार्टनर्स की संख्या में 1000-1200 तक की बढ़ोतरी करने की है। वर्तमान में, ज़नवोल्ट बिज़नेस के लिए अपने पार्टनर्स को सिर्फ बैटरी सीरीज़ की पेशकश कर रहा है। हालाँकि, यह आने वाले समय में अपने होम-इलेक्ट्रिकल डिवाइसेस को पार्टनर्स के लिए भी पेश करने की योजना बना रहा है। ज़नवोल्ट देशवासियों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दो प्रकार की बैटरी- टॉल ट्यूबलर और शॉर्ट ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी प्रदान करता है। ज़नवोल्ट का चीफ ड्राइवर, लंबे समय तक और बार-बार बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लोगों को सामना करना पड़ता है। ज़नप

इंडस्ट्री में सबसे व्यस्त और सबसे अधिक मांग वाले स्टार हैं रामचरण

Image
 मेगा पॉवर स्टार राम चरण हमेशा से ही सेंसेशन रहे हैं, लेकिन वे इंडस्ट्री में सबसे व्यस्त और सबसे अधिक मांग वाले स्टार हैं, जिनके लिए बैक टू बैक फिल्म्स और एंडोर्समेन्ट्स कतार में हैं। हाल ही में उन्हें डिज़्नी प्लस हॉट स्टार के ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनाउंस किया गया था। देश में सभी वर्गों के दर्शकों के बीच सामूहिक और वर्ग अपील के लिए उन्हें धन्यवाद। एक लंबे सुनहरे रंग के ब्लेज़र और झिलमिलाते हाथीदांत पैंट में, वे ऐप पर उपलब्ध एंटरटेनमेंट के बारे में गाते हुए शानदार शोमैन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए गाते हुए वे भूरे रंग के सनग्लासेस और गढ़ी हुई दाढ़ी के साथ बेहद खुशमिजाज लग रहे हैं। नेटिज़न्स निश्चित रूप से उनके इस अवतार से हैरान हैं और दृढ़ता से कह रहे हैं कि वे उन्हें और अधिक अवतारों में देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि वे अपने पसंदीदा अभिनेता को इन दिनों विभिन्न प्लेटफॉर्म पर देख पा रहे हैं।

देखिए एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म राधे, 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे, एंड पिक्चर्स पर

Image
  इस वीकेंड, फुल-ऑन सीटीमार एंटरटेनमेंट के साथ होगा क्राइम का गेम ओवर, क्योंकि एंड पिक्चर्स 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे फिल्म राधे के प्रीमियर के साथ आपके मोस्ट वॉन्टेड भाई को आपके टीवी स्क्रीन्स पर लेकर आ रहा है। इस साल की बहुप्रतीक्षित एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राधे’ की कहानी में बड़ी खूबसूरती से ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस को पिरोया गया है, जो इसे धमाकेदार एंटरटेनमेंट का संपूर्ण पैकेज बनाते हैं। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और टैलेंटेड जैकी श्रॉफ के अलावा रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी और गौतम गुलाटी भी हैं। प्रभु देवा और सलमान खान की बेमिसाल जोड़ी ने हमें कुछ यादगार किरदार दिए हैं और अब ये जोड़ी एक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग जबर्दस्त हिट फिल्म के साथ वापस लौटी है! बढ़िया गानों, शानदार परफॉर्मेंस और जबर्दस्त डायलॉग्स से लबरेज़ इस फिल्म में राधे सबकी भलाई के लिए अपराध का खात्मा करने के लिए तैयार है। इस फिल्म और सलमान खान से अपने संबंध के बारे में बताते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा, “वक्त के साथ चलने का मेरा फलसफा बड़ा सिंपल है। वो यह है कि बस दिमाग खुला रखो और मौके मिलत

शर्ली सेठिया अपने लेटेस्ट ट्रैक 'तेरे नाल रहनिया' में लेकर आई हैं एक प्यारी-सी प्रेम कहानी

Image
 शर्ली सेठिया अपना लेटेस्ट सिंगल 'तेरे नाल रहनिया' लव सॉन्ग लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे जेन-जेड खुद को संबंधित कर सकेंगे। 'कोई वी नहीं' टीम दर्शकों के लिए युवा प्रेम की एक प्यारी-सी प्रेम कहानी लेकर आई है, जिसमें शर्ली और गुरनजर अभिनय कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो को रॉबी सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है, गौरव देव और कार्तिक देव द्वारा म्यूजिक दिया गया है, और गुरनजर द्वारा लिरिक्स दिए गए हैं।  शर्ली सेठिया कहती हैं, "तेरे नाल रहनिया, सॉन्ग मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे यकीन है कि यह कुछ ऐसा है, जिससे हर कोई खुद को जुड़ा हुआ पाएगा। हमने इसे बहुत प्यार से बनाया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।" शर्ली सेठिया का सॉन्ग 'तेरे नाल रहनिया' 25 सितंबर को रिलीज़ होगा। लिंक: https://www.instagram.com/p/CUFQgKfJg16/?utm_medium=copy_link

ज़नवोल्ट के नए जमाने के डिजिटल वोल्टेज स्टेबलाइजर्स के साथ होम-इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में प्रवेश किया

Image
 गुरुग्राम स्थित एनर्जी बैक स्टार्टअप ज़नवोल्ट  ने नए जमाने के डिजिटल वोल्टेज स्टेबलाइजर्स लॉन्च करके होम-इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर ली है।कंपनी वर्तमान में इन एडवांस स्टेबलाइजर्स को विशेष रूप से ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील और www.zunsolar.com पर बेच रही है। इसने बड़ी संख्या में ऑन-ग्राउंड डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ गठजोड़ भी किया है। इसके साथ, जनवोल्ट अगले दो वर्षों में एक प्रमुख मार्केट शेयर हासिल करने पर नजर गड़ाए हुए है। लांच करते वक़्त ज़नवोल्ट के सीईओ और फाउंडर प्राणेश चौधरी कहते हैं -'' एक लम्बी रिसर्च के बाद हमारी टीम ने यह प्रोडक्ट लांच किया है जिसका एक बहुत बड़ा मार्किट-स्कोप है। आजकल लोगों के पास अब बिजली की बेहतर पहुंच है लेकिन, इसका सही तरीके से उपयोग करना भी महत्वपूर्ण  है। हम आपको बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी के साथ अपने स्टेबलाइजर ऑफर कर रहे है जो कंस्यूमर्स को पावर बचाने में मदद करेगा।          ज़नवोल्ट द्वारा स्टेबलाइजर्स बिजली के उपकरणों को ऑप्टिमम वोल्टेज सप्लाई सुनिश्चित करते हैं और लगातार वोल्टेज में उतार-चढ़ा

दिल्ली शहर', रेणुका पंवार द्वारा जिसमें केडी और कनिष्का दिखाई देंगे, वायरल हरियाणवी पर प्रसारित होने वाला है।

Image
  https://youtu.be/8thch4HRKVc मुंबई,   - वायरल हरियाणवी और हरियाणवी म्यूजिक की क्वीन कहें जानें वाली रेणुका पंवार आए है एक साथ  'दिल्ली शहर'  नाम के एक डांस सांग के लिए। इस वीडियो में टैलेंटेड एक्टर कुल दीप कौशिक (केडी) और कनिष्क शर्मा हैं जिन्होंने इस रोमांटिक-कॉमेडी प्रेम कहानी में अपना अलग तड़का लगाया है। हाल के वर्षों में रीजनल म्यूजिक की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गयी है। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे आगे रही है और इसकी सफतला हरियाणवी सिंगर्स की ग्रोथ को देखकर पता चलती है। यह सांगइस उभरती हुई इंडस्ट्री में एक नया फ्लेवर जोड़ता है। इस सांग का म्यूजिक अमन लालजी द्वारा दिया गया है और इसके कम्पोजीशन का श्रेय राज मवार को जाता है। इस सांग के खूबसूरत लिरिक्स प्रिंस कान्हा खेड़ा द्वारा लिखे गए है। इस सांग के बेहतरीन म्यूजिक वीडियो का निदेशन म्यूजिक व्हिडिओ के सरताज जाने-माने निदेशक दीपेश गोयल द्वारा किया गया |   इस वीडियो में कुलदीप कौशिक ( केडी) और यूट्यूब की 'डांस एंड एक्सप्रेश नक्वीन' कनिष्का को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। इस सांग की कहानी एक पती

फाउंडेशन एक्टर कुबरा सेठ ने शेयर किया सबसे कमाल का प्रोस्थेटिक्स वीडियो

Image
  परिवर्तन हमेशा आकर्षक होते हैं। हालाँकि, जब परिवर्तन में कई घंटे लगते हैं और आपको एक मूर्ति की तरह स्थिर बैठने की आवश्यकता होती है, तो आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने हमेशा ही कमाल किया है। कुबरा सेठ के सामने भी ठीक ऐसी ही स्थिति थी, जो बहुप्रतीक्षित मैग्नम ओपस शो, एप्पल टीवी फाउंडेशन की रिलीज़ के लिए तैयार है। जबकि सभी जानते हैं कि कुबरा शो का हिस्सा हैं, उनके किरदार से पता चलता है कि लोग किस बारे में सबसे ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो साझा किया, जिसमें वे किसी मूर्ति के समान बैठी हैं, जबकि प्रोस्थेटिक्स टीम उन पर अपना जादू चलती नज़र रही है। इसे देखने के बाद, हम निश्चित रूप से यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह एक्ट्रेस #Foundation के साथ मिलकर क्या लेकर आ रही हैं, जिसका प्रीमियर 4 दिनों में एप्पल टीवी पर होगा। लिंक: https://www.instagram.com/reel/CUCjpG4IjqP/?utm_medium=copy_link

निर्माता दीपक मुकुट और उनकी टीम फोरेंसिक ने शूटिंग के दौरान उत्तराखंड के सीएम से की मुलाकात

Image
पिछले कुछ हफ्तों से मसूरी की रमणीय पहाड़ियों में मौजूद, फोरेंसिक की टीम ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। टीम में फिल्म की प्रमुख एक्टर जोड़ी विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे,  एक्टर प्राची देसाई और विंदु दारा सिंह के साथ-साथ निर्माता दीपक मुकुट, मानसी बागला, वरुण बागला मौजूद रहे। इनके अलावा, फिल्म की पूरी टीम भी इस मुलाकात में मौजूद रही। माननीय मुख्यमंत्री ने फिल्म के कलाकारों और क्रू से मिलने के लिए अपने व्यस्त शेड्यूल से एक घंटे का समय निकालने की कृपा की। निर्माता दीपक मुकुट का मानना ​​है कि यह फिल्म पहाड़ियों में अधिक शूटिंग की राह बना सकती है। उन्होंने आगे कहा कि "यह हमारे लिए सटीक और गहरी समझ वाली बैठक रही, जो एक प्रीविलेज की तरह थी। स्थानीय अधिकारियों द्वारा जिस तरह का ऑन-ग्राउंड समर्थन दिया गया है, उससे अधिक से अधिक निर्माता यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आकर्षित करने वाला है। कोविड महामारी के बाद के दौर में, क्रू की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस मायने में उत्तराखंड सुरक्षित आश्रय रहा है।” फोरेंसिक का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसका निर्माण

डिज्नी हॉट स्टार के लिए शोमैन बने मेगा पावर स्टार राम चरण

Image
  मेगा पावर स्टार राम चरण अब आधिकारिक तौर पर डिज्नी हॉट स्टार के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। एक विज्ञापन फिल्म भी जारी की गई है जिसमें राम चरण को एक उत्साहित शोमैन के रूप में चैनल पर उपलब्ध विकल्पों के बारे में गाते हुए देखा जा सकता है। वेल्वट ब्लेज़र, गोल्डन वेस्ट और आइवरी पैंट पहने राम चरण अपने लुक से भी जादू बिखेरते हैं। जादूगर वाली टोपी पहने राम चरण को अपना सधा हुआ डांस और अभिनय कौशल दिखाते हुए देखा जा सकता है। उनके खास किस्म के सनग्लासेस और उनकी तिलस्मी दाढ़ी शो का मुख्य आकर्षण हैं। राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन वीडियो को पोस्ट किया है और इसके बारे में चर्चा की है। उन्होंने अपने कैप्शन में कहा है कि “विनोदामे इक्कड़ा मना सोंथम! ब्लॉकबस्टर मूवीज, तेलुगु हॉटस्टार स्पेशल्स, स्पोर्ट्स और अन्य बहुत कुछ! स्वागतम पालुकुतोंडी #मना विनोदा विश्वम@DisneyPlusHS”  दर्शकों के साथ उनकी मास एवं क्लास अपील इस विशाल ओटीटी का चेहरा बनने में उनकी मदद करती है। कोई आश्चर्य नहीं कि उनके पास मौजूद 'मैग्नम ओपस' फिल्मों को देखते हुए, उन्हें ब्रांड्स का चेहरा बनने के लिए कहा जा रहा है।

व्हील्सईएमआई प्राइवेट लिमिटेड 2023 तक कंपनी की 1000 से ज्यादा फ्रेंचाइजी खोलने और 10 लाख ग्राहकों को जोड़ने की योजना

मुंबई, 20 सितंबर 2021: भारत की प्रमुख टू-व्ही1लर फाइनेंसिंग कंपनी, व्हील्सईएमआई प्राइवेट लिमिटेड ने यूज्डज टू-व्ही2लर मार्केटप्लेकस और सर्विस के क्षेत्र में उभरते अवभरों का लाभ उठाने के लिए इसमें अपने प्रवेश की घोषणा की है। हाल ही में कंपनी ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के फैसले की झलक देने के लिए ब्रांडिंग एक्सरसाइज शुरू की। इससे देश भर में सेकेंड हैंड टू व्ही लर्स के इकोसिस्टम को औपचारिक रूप देने का कंपनी का विजन भी सामने आया। दोपहिया वाहनों की फाइनेंसिंग को पूरक रूप देते हुए बाइक बाजार ब्रांड ने भारत की पहली और सबसे बड़ी टू-व्ही लर लाइफ साइकिल मैनेजमेंट कंपनी बनने के विजन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। बाइक बाजार दोपहिया वाहनों को फाइनेंस करने के अलावा सेकेंड हैंड टू-व्हीकलर्स के लिए एक पारदर्शी बाजार बनेगा। इसी के साथ कंपनी संपूर्ण ओनरशिप-राइडरशिप साइकिल के तहत बेहतरीन कीमत प्रदान करेगी।   ब्रांडिंग एक्सरसाइज कंपनी के विकास की गतिशील रणनीति के क्षेत्र में उठाए गए अगले महत्वपूर्ण कदम को प्रदर्शित करती है। इससे कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि वह यूज्डअ टू-व्ही्लर के मार्केट में अवसरों

अपारशक्ति खुराना ने टी-सीरीज के पारंपरिक सिंगल 'चौपाई साहिब' में नई जान फूंकी!

Image
 अपारशक्ति खुराना ने टी-सीरीज के पारंपरिक सिंगल 'चौपाई साहिब' में नई जान फूंकी!आपको शांति और दिव्यता से भरने के लिए, भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने 'चौपाई साहब' की एक विशेष प्रस्तुति पेशकी है। पारंपरिक सिख भजन को अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने गाया है, जिन्होंने मनिंदर सिंह उर्फ ​​​​गोल्डबॉय द्वारा संगीतबद्ध इस रचना को अपनी आवाज दी है। गुरु गोबिंद सिंह का यह भजन भक्ति और संरक्षण से जुड़ा है, जिसे अक्सर अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों से आध्यात्मिक सुरक्षा और हिफाजत के लिए गाया जाता है। भजन के बारे में बताते हुए अपारशक्ति खुराना ने कहा कि "इस भजन ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत ताकत और आत्मविश्वास दिया है और गोल्डबॉय द्वारा खूबसूरती से तैयार किए गए इस टी-सीरीज ट्रैक को अपनी आवाज देने कर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" मनिंदर सिंह उर्फ ​​गोल्डबॉय ने बताया कि “चौपाई साहब भजन आपको यह एहसास दिलाता है कि आपकी रक्षा और मार्गदर्शन करने के लिए कोई मौजूद है। मैं इसके लिए भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के साथ काम करके बहुत प्रसन्न हूं और इसे अपारशक्ति ने बहुत अच्छी तरह से गाय

जब एक्टर गौतम रोडे पहली बार मल्लिका शेरावत से मिले तो क्या हुआ?

Image
 जब दो कलाकार पहली बार मिलते हैं, तो माहौल हमेशा गर्माहट से भरपूर होता है क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे के काम को देखा होता है और एक नया प्रोजेक्ट शुरू होने वाला होता है। लेकिन एमएक्स प्लेयर पर बहुप्रतीक्षित शो, नकाब में नायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर गौतम रोडे के साथ ऐसा नहीं था। जब रोडे का सामना जोहरा मेहरा की भूमिका निभाने वाली मल्लिका शेरावत से हुआ, तो जैसा कि स्वाभाविक रूप से कोई भी एक्टर करता, वह उनके पास हाय कहने के लिए गए। लेकिन वह चकित होकर रह गये क्योंकि मल्लिका उन्हें अनदेखा करके चली गईं! इस घटना के बारे में गौतम ने बताया कि "यह एक बहुत ही मजेदार एपिसोड था, जिसे मैं याद करता हूं और जिस पर हंसता हूं क्योंकि मैं वास्तव में चकित था कि मल्लिका ने मुझे नजरअंदाज कर दिया। हालांकि, सीन शूट होने के तुरंत बाद उन्होंने खुले दिल से माफी मांगी और कहा कि यह सब कुछ सौमिक की भव्य योजना का एक हिस्सा था! मैंने सौमिक को यहां तक कहा कि थोड़ी सी चेतावनी अच्छी रही होती, लेकिन मुझे लगता है कि वह चाहते थे कि हम जितना संभव हो उतना किरदार में बने रहें और जब मैं आज उस दृश्य देखता हूं, तो साफ दिखता

सोनाली खन्ना बनीं कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्टो एशिया की वाइस प्रेसिडेंट

Image
 नई दिल्ली, 15 सितंबर 2021: कोका-कोला ने सोनाली खन्ना को कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के लिए वाइस प्रेसिडेंट और जनरल काउंसल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। सोनाली अंजुली केलोत्रा की जगह ले रही हैं, जो एक वैश्विक कार्यभार संभालेंगी। सोनाली इस क्षेत्र के लिए कोका-कोला की लीडरशिप टीम में एक नई सदस्या हैं और यह नियुक्ति कंपनी के उद्देश्य से प्रेरित नजरिए को और आगे बढ़ाती है।  कंपनी की नई संरचना को भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के बिजनेस को कोका-कोला कंपनी के लिए विकास इंजन के रूप में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह संरचना प्रतिभा विकास पर निर्माण जारी रखते हुए उभरते अवसरों का लाभ उठाती है।   सोनाली के पास प्रसिद्ध एफएमसीजी और सैटेलाइट कम्युनिकेशंस एवं टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, जीएसके कंज्यूमर और ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स के साथ विविध क्षेत्रों को कवर करने वाली विभिन्न भूमिकाओं में 24 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है।  सोनाली परिचालन इकाई (ओयू) से संबंधित सभी कानूनी मामलों पर निगरानी और नेतृत्व प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होंगी जिसमें रणनी

अदाणी ट्रांसमिशन 1,200 करोड़ रुपये के कैपेक्स के साथ मध्य प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूती प्रदान करेगा

Image
  परियोजनाप्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल की गई, जिसके दायरे में 18 जिलों की ट्रांसमिशन लाइनें और सबस्टेशन आते हैं सार-संक्षेप ·         एटीएल ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये परियोजना हासिल की। ·         'एमपी पावर ट्रांसमिशन पैकेज-II लिमिटेड' परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 850 सीकेटी किमी से अधिक ट्रांसमिशन लाइनें और एआईएस सबस्टेशन (220 केवी और 132 केवी) शामिल हैं। ·         परियोजना एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) के लिए पूर्वी मध्य प्रदेश के ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूती प्रदान करेगी। ·         एटीएल 35 वर्षों की अवधि के लिए ट्रांसमिशन परियोजना का निर्माण करेगा, स्वामित्व रखेगा,  तथा संचालन और रखरखाव करेगा। ·         इस अधिग्रहण के साथ, एटीएल 33,000 एमवीए ट्रांसमिशन क्षमता को पार कर जाएगा।     अहमदाबाद,15 सितंबर 2021: भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की पावर ट्रांसमिशन कंपनी, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल)डायवर्सिफाइड अदाणीग्रुप का हिस्सा है। एटीएलको आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा निगमित, एमपी पावर ट्र

बक्सवाहा के शैल चित्र बंदर हीरा परियोजना से काफी दूर; खनन का कोई प्रभाव नहीं होगा

  हाल के महीनों में बक्सवाहा संरक्षित वन में रॉक पेंटिंग के आसपास कुछ मुद्दे उठे हैं।  इस मामले में सबसे पहले तो यह जानना प्रासंगिक है कि इन शैल चित्रों की पहचान पहली बार छत्रसाल महाराजा विश्वविद्यालय, छतरपुर के एक प्रोफेसर (डॉ छारी) ने 2007 में की थी। उनकी रचनाएँ 2016 में बुंदेलखंड जर्नल में प्रकाशित हुई थीं। हालाँकि, ऐसा लगता है कि तब से इस पर कोई और काम नहीं हुआ है। इस संबंध में एक सबसे महत्वपूर्ण तथ्य जो जानना जरूरी है वो ये कि परियोजना का खनन क्षेत्र इन शैल चित्रों से काफी दूर स्थित है। प्रस्तावित खनन स्थान और निकटतम शैल चित्र स्थल के बीच की दूरी लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा है।  गौरतलब है कि हाल के दिनों में इन शैल चित्रों पर प्रस्तावित विकासोन्मुखी बंदर हीरा परियोजना को लेकर कुछ चिंताएँ व्यक्त की गई थीं। साथ ही इस बात को समझने की आवश्यकता है कि आधुनिक उत्खनन और खनन तकनीक में अभूतपूर्व और संवहनीय बदलाव आया है।  आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से धरती के अंदर या उपर ऐसे किसी धरोहरों को नुकसान पहुंचाए बिना विकास के काम किये जा सकते हैं।  देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां ऐसी परियोजनाएं

भारत की पहली कस्टमाइज्ड मर्सिडीज-मेबैक जिसके मालिक है राम चरण

Image
मेगा पावर स्टार राम चरण एक बार फिर अपने घर लाये हैं, लक्ज़री का एक शानदार नमूना।  इस बार, यह है मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600, जोकि एक शानदार लक्ज़री कार हैं। इस कार को विशेष रूप से मेगा पावर स्टार राम चरण के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जो उनकी रॉयल्टी को दर्शाता है।   पहले जारी किए गए एक वीडियो में इस लक्ज़री कार को ट्रक के रैंप से नीचे जाते हुए दिखाया गया था। इस कार को नीचे उतरते देख, देखने वालों की आँखें खुली की खुली रह गयी। इसके बाद, वे इस शानदार कार को करीब से दिखाने के लिए आगे बढ़ते हैं। इस कार को मर्सिडीज-मेबैक द्वारा डिजाइन किया गया है और यह भारत में मर्सिडीज-मेबैक सीरीज की पहली कस्टमाइज्ड कार है। कार के एलाय व्हील से लेकर स्टीयरिंग व्हील तक, यह कार दिखने में बहुत शानदार लगती हैं।   वीडियो में उनके लिए आयोजित एक छोटे से इवेंट को भी दिखाया गया है, जहां उन्हें केक काटते और अपनी नई कार की चाबी लेते देखा गया  हैं।  उसके बाद वे इस खूबसूरत कार को ड्राइव करते हुए निकल जाते हैं जोकि देखने में बहुत अच्छा लगता हैं। राम चरण देश के पहले व्यक्ति हैं जिनके पास मर्सिडीज-मेबैक सीरीज की कस्टमाइज्ड का

वेलनेस ब्रांड, वैदिक्स, प्रमुख रीजनल बाजारों तक पहुँच बढ़ाने के लिए तैयार

भारत का पहला कस्टमाइज़्ड मॉडर्न आयुर्वेदिक लाइफस्टाइल और वेलनेस ब्रांड, वैदिक्स, इंडिया के सभी प्रमुख रीजनल बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। ब्रांड अपनी दोहरी मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के द्वारा रीजनल और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में एक साथ पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है।  हैदराबाद स्थित एक कस्टमाइज्ड आयुर्वेद ब्यूटी टेक स्टार्टअप, वैदिक्स, हाइपर कस्टमाइज्ड हेयर और स्किन केयर रिजीम डिजाइन कर रहा है, ताकि एआई (AL) और आयुर्वेद दोनों की विशेषताओं का हमारी स्किन और हेयर की समस्याओं में भरपूर फायदा मिल सकें। टेक ब्यूटी ब्रांड हैदराबाद के सबसे बड़े कंज्यूमर टेक स्टार्टअप्स में से एक होने के साथ-साथ 3 वर्षों के भीतर ही अपनी कैटेगरी में अग्रणी हो गया है। वैदिक्स के बिजनेस हेड जतिन गुजराती ने कहा, “हम एक ऐसे ब्रांड के रूप में बढ़ना चाहते हैं जहां आयुर्वेद को आधारशीला बनाकर हम साइंटिफ़िक और ब्यूटी के सभी क्षेत्रों में कुछ नया करें, और लोगों तक एक बेहतरीन केयर पहुंचा सकें। हमने अपने कस्टमर्स को हाइपर-पर्सनल देखभाल देने के लिए एक मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई है ज

पैरीमैच न्यूज ने 6 विजेताओं को आईपीएल फाइनल्स के लिए टेलीपोर्ट किया

Image
  14 सितंबर, 2021, नई दिल्ली - स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म, पैरीमैच न्यूजनेपीएमआई के समर्थन से आईपीएल फाइनल्स के लिए एक टेलीपोर्ट क्विज का आयोजन किया, जिसका समापन पहल में शामिल हजारों प्रशंसकों के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। पीएमआई पैरीमैच ब्रांड की विस्तार रणनीति के विकास और कार्यान्वयन में शामिल एक सर्विस कंपनी है। प्रतियोगिता के छह विजेताओं को टूर्नामेंट के फाइनल को लाइव देखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को चुनने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष थी और इसे @parimatchnewsइंस्टाग्राम पेज पर दर्शाया गया था (चयन रिकॉर्ड अब भी सोशल मीडिया पोर्टल पर उपलब्ध है)। पहले दौर के बाद, कंपनी के प्रतिनिधियों को सभी विजेता नहीं मिल सके और इस तरह नए विजेता चुने गए। ब्रांड ने सूची को वापस लेते हुए, पांच प्रतिभागियों को नहीं, बल्कि छह प्रतिभागियों को बुलाने का फैसला किया। इसलिएपूरी जिम्मेदारी के साथ, कंपनी, पीएमआई की मदद से, अब एक और सपने को पूरा करने का इरादा रखती है। जब दुनिया भर के प्रसिद्ध खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आगे आएंगे, तब अमीराती धरती पर

कृष्णा श्रॉफ ने जीता ‘फिटनेस एंथूज़ियास्टिक ऑफ द ईयर 2020-2021’ का अवार्ड

Image
कृष्णा श्रॉफ असाधारण प्रतिभा की धनी हैं। 21वीं सदी की एक स्वतंत्र और मजबूत महिला, जिन्होंने आर्क लाइट्स से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिटनेस की दुनिया में खुद को एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है, और देश भर की लड़कियां उन्हें प्रेरणा के रूप में देखती हैं। ट्रेंडिंग सोशल मीडिया वीडियो से लेकर जिम में भारी वजन उठाने तक तथा मिक्स्ड मार्शल आर्ट के क्षेत्र में कुछ आश्चर्यजनक मूव्स करने तक, कुछ भी ऐसा नहीं है जहाँ कृष्णा ने कुछ अलग ना किया हो। इसलिए, यह सुनकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि उन्हें प्रतिष्ठित 27वें सोल लायंस गोल्ड अवार्ड 2021 में ‘फिटनेस एंथूज़ियास्टिक ऑफ द ईयर 2020-2021’ के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल-श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा, मंगलवार को मुंबई के राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में, प्रदान किया गया। उद्यमशीलता से ओतप्रोत, एमएमए, एक मिश्रित मार्शल आर्ट वेन्चर, जिसके पीछे कृष्णा की कड़ी मेहनत और सोच है, और जिसे उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ शुरू किया था, आज पूरे भारत में उसकी 8 शाखाएं हैं। लोगों के इतने प्य

समाज में निःस्वार्थ भाव से परोपकार करने के लिए गुरमीत चौधरी को मिला अवॉर्ड

Image
इस युवा अभिनेता ने यह अवॉर्ड कोविड वॉरियर्स की अपनी टीम को समर्पित किया, जो दिन-रात एक करके पिछले 2 सालों से निरंतर काम कर रहे हैं।   गुरमीत चौधरी जो कि न सिर्फ अपनी एक्टिंग के बलबूते पर घर-घर में जाने जाते हैं, बल्कि अपने निःस्वार्थ भाव और परोपकार के लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्द हैं। उन्होंने अपनी छवि कोविड-19 वॉरियर के रूप में स्थापित कर ली है। लोगों के लिए दवाई का बंदोबस्त कराने से लेकर हॉस्पिटल्स का निर्माण करने, जरूतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करने और बहुत सारे छात्रों की पढ़ाई में सहयोग करने तक गुरमीत इस अवॉर्ड के सच्चे हकदार हैं।   यह अवॉर्ड उन्हें महाराष्ट्र के माननीय गवर्नर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया। अवॉर्ड के बारे में वे कहते हैं, "यह अवॉर्ड वास्तव में मेरे और मेरी टीम के लिए अनमोल है, क्योंकि एक समाज को प्रखरता से लेने के हमारे अथक प्रयासों को मान्यता मिली है। मैं इसका पूरा श्रेय अपनी टीम को देना चाहूँगा। असल में वो हमारे कोविड वॉरियर्स हैं, जिन्होंने इस काम में जी-जान लगा दी। उनके समर्थन के बिना यह बिल्कुल

दिल को छु लेता है कुब्रा सेठ का इंस्टाग्राम नोट

Image
कुब्रा सेठ ने अपने इंस्टाग्राम पर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक दिल को छु लेने वाला नोट साझा किया। अभिनेत्री ने बुरा लगना, गुस्सा, दुखी होना जैसी भावनाओं को नॉर्मल लेने के बारे में कहा, साथ ही जरूरत के समय मदद मांगने और समय समय पर एक दूसरे के बारे में पता करने के महत्व के बारे में चर्चा की। कुब्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दुख महसूस करना कोई बुरा नहीं। गुस्सा होना भी ठीक है। रोना ठीक है। बात करना ठीक है। मदद मांगना ठीक है। पर, चुप रहना ठीक नहीं है। अपने आप को दूर कर देना ठीक नहीं है।   अपने आप को दुख पहुंचाना ठीक नहीं है। इस @विश्वआत्महत्यारोकथामदिवस, पर एक दूसरे का ध्यान रखें, किसी अच्छे मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल के पास जाएं और आपस में बात करें: अपने आप से जुड़ने की कोशिश करें, दूसरों के साथ जुड़े, जिंदगी से जुड़े! धन्यवाद@अर्जितसिंह इस खूबसूरत सॉन्ग के लिए!😇 #ज़िंदगीकोहाय5 @एमपॉवरमाइन्ड्स मैं @elliavrram @meiyangchang @alayaf @sumeetvyas @maanvigagroo @amolparashar” सभी को चुनौती देती हूँ। अभिनेत्री ने आगे कई अन्य सेलेब्स को चुनौती दी और उन्हें उन्हें, क्या ब

क्या कुब्रा सैत शाहिद कपूर और डायरेक्टर्स राज और डीके के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं?

Image
सोशल मीडिया पर हम जो देख रहे हैं, वह वास्तव में आश्चर्यचकित करने वाला है कि क्या कुब्रा सैत अपने बहुप्रतीक्षित आगामी प्रोजेक्ट के लिए फैमिली मैन की मशहूर निर्देशक जोड़ी राज तथा डीके के साथ काम करती नज़र आएंगी। खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राज और डीके ने अपने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर को टैग किया और कहा कि वे कुछ रोमांचक सोच रहे हैं। कुब्रा सैत और शाहिद कपूर ने उस पर कमेंट किया, जिस पर राज और डीके ने रिप्लाई किया और उन्हें सेट पर आने के लिए कहा। इसने सभी को उलझन में छोड़ दिया है। हर कोई सोच रहा है कि यह सब चल क्या रहा है? क्या कुब्रा, राज और डीके किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं? हम निश्चित रूप से इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यदि यह सच है।

आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की डेंगू से मौत की आशंका

  आगर मालवा- कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की बीमारी की वजह से आज तड़के उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM के पद पर पदस्थ अखिलेश गणगौर उम्र लगभग 33 वर्ष की तबियत कुछ दिनों से ख़राब थी। डेंगू की जांच रिपार्ट पूर्व में नेगेटिव आने की बात बताई जा रही है। कल अस्पताल में पुनः जांच करवाई गई थी। वही उज्जैन में भी सेंपल देने की बात परिजन बता रहे है।गुरुवार रात को जिला अस्पतल से उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह 5 बजे के लगभग गणगौर की मौत हो गई।

भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड आपके लिए लेकर आए हैं लाइफ ड्रामा 'सब मोह माया है' में अन्नू कपूर और शरमन जोशी को एक साथ , फिल्म के शूट की शुरुआत आज उज्जैन, मध्य प्रदेश में की गई

Image
 तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और कबीर सिंह जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स को को-प्रोड्यूस करने के बाद, विनोद भानुशाली ने 'भानुशाली स्टूडियोज़' लिमिटेड लॉन्च किया है। खास बात यह है कि उन्होंने एक इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत एक दिलचस्प ह्यूमन ड्रामा 'सब मोह माया है' से की है। पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमने वाली यह स्टोरी अन्नू कपूर और शरमन जोशी द्वारा अभिनीत है, जिसका संचालन अभिनव पारीकी द्वारा किया गया हैं। दोनों एक्टर्स ने आज मध्य प्रदेश के अद्भुत शहर उज्जैन में शूटिंग की शुरुआत की है। 'सब मोह माया हैं' बेरोज़गारी की समस्या, संस्कृति और परम्पराओं की कहानियों को हास्य और व्यंग के साथ दर्शाने की कोशिश करता है। अभिनव पारीकी, अनुराग कश्यप के असिस्टेंट रह चुके हैं। अनुराग कश्यप के साथ उन्होंने 'द डे आफ्टर एवेरी डे' और 'बॉम्बे टॉकीज़' जैसी फिल्म्स में काम किया हुआ है। अपने नए सफर को लेकर उत्साहित विनोद भानूशाली कहते हैं, "सब मोह माया है, दिल छू लेने वाली कहानी है, जो सिनेमा प्रेमी दर्शकों को खुद से जोड़ सकेगी। जिस क्षण म

आर्टिस्ट द्वारा आर्टिस्ट्स को समर्पित वर्चुअल वर्कशॉप

Image
 भोपाल, 8 सितंबर 2021: गणेश चतुर्थी आने से कई माह पहले ही देश में अलग-अलग अंदाज में भक्त, विनायक के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन इन सबसे अलग, देश के युवा आर्टिस्ट, जितेंद्र सिंह सोलंकी ने एक अनोखी पहल करके सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। वे 11 सितम्बर को कुछ नया सीखने की चाह रखने वाले देश के तमाम आर्टिस्ट्स के लिए एक वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसका समय दिन में 12 से 1 बजे तक तय किया गया है। विनायक के अद्भुत स्वागत के रूप में इस ऑनलाइन वर्कशॉप में सभी आर्टिस्ट्स को इस आर्टिस्ट द्वारा भगवान गणेश की पोर्ट्रेट पेंटिंग सिखाई जाएगी। पूरी तरह से निःशुल्क वर्कशॉप को मुख्य रूप से उत्साही युवा आर्टिस्ट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कैनवास, पोर्ट्रेट पेंटिंग, स्केचिंग और चारकोल ड्रॉइंग के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन चाहते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले या सीखने के तौर पर शुरुआत करने वाले लोगों के लिए यह वर्कशॉप बेहद अद्भुत होगी। भारी मात्रा में रजिस्ट्रेशन्स के साथ ही भविष्य के आर्टिस्ट्स की उत्सुकता देखते ही बनती है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे सभी लोग

खत्म होने की कगार पर एक युग.... - अतुल मलिकराम

Image
  कस्तूरी मृग की कस्तूरी के समान लालसा से परिपूर्ण जब मैं अतीत की खुशबू लेने बैठा, तो पाया कि रोज रात को दादी की लोरी सुनकर सोने के बाद सुबह आँख खुलते समय मम्मी के हाथ पर लेटा हुआ मैं और शायद हर बच्चा इसी सुकून भरे प्रश्न के साथ उठा करता था कि आखिर मैं यहाँ कैसे आया? खैर, पापा के हाथों से ब्रश करके और दो बिस्किट के साथ चाय पीकर दादाजी के साथ सुबह की सैर, आने वाले पूरे दिन की थकान को दो-चार उबासियों के साथ ही खत्म कर देती थी। वापिस घर आकर मम्मी के हाथों से नहाकर, दादी का हाथ पकड़कर पास वाली काकी के घर फूल तोड़ने जाना और घर आकर उनकी साड़ी का पल्लू पकड़कर तुलसी कोट के गोल-गोल चक्कर लगाना, जिसे बड़े लोगों की भाषा में परिक्रमा कहते हैं, बड़ा ही अविस्मरणीय था।  प्रसाद मिलने की लालसा के साथ, घर की आगे वाली गली में दुर्गा माता के मंदिर तक दादी के साथ मेरी नन्हें-नन्हें पैरों वाली दौड़ मानों किसी धावक को पीछे छोड़ने जैसी थी। रास्ते में मिलने वालों से बात करने, उनका सुख दु:ख पूछने, दोनो हाथ जोड़कर प्रणाम करने वाले संस्कार जीवन पर्यन्त हमारे साथ रहने वाले हैं। सुबह-सवेरे सामने आती गिलहरी की पूँछ पकड़ने उसक

आकांक्षा सिंह की क्लैप की तारीफ कर रहे हैं बिग बी

Image
 इस साल की शुरुआत में, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने मईडे की को-स्टार आकांक्षा सिंह के लिए एक हस्तलिखित पत्र लिखा था और बॉलीवुड के दिग्गज से प्रशंसा प्राप्त करने के बाद एक्ट्रेस की खुशी सातवें आसमान पर थी। ऐसा लगता है कि उनका बंधन समय के साथ और भी अधिक मजबूत हुआ है। अब, बिग बी ने आकांक्षा पर अपने प्यार की बौछार करने और उनकी बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। आकांक्षा के नवीनतम साउथ प्रोजेक्ट, क्लैप का टीज़र देखने के बाद, बच्चन ने ट्वीट किया, "हिंदी फिल्म कलाकार, तमिल और तेलुगु फिल्मों में इतनी आसानी और आराम से काम कर रही हैं.. फिल्में वास्तव में सार्वभौमिक हैं.. शुभकामनाएं आकांक्षा (sic)।" उनकी प्रशंसा से अभिभूत, एक्ट्रेस के पास अपने भाव व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ गए। वे कहती हैं, "मैं अवाक हूँ। यह मेरे लिए क्या मायने रखता है, इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बच्चन सर को उनके द्वारा मेरे बारे में लिखे गए हर एक शब्द के लिए धन्यवाद देती हूँ। वे बेहद प्यारे और उत्साहजनक व्यक्ति हैं। वे वास्तव में मेरे और कई अन्य लोगों

अंधे कत्ल का 12 घन्टे में हो गया खुलासा:10 हजार के लिए माँ को मार दिया कलयुगी पुत्र ने

Image
  आगर मालवा- क्या कोई पुत्र अपनी माँ को मौत की नींद सुला सकता है।भले ही इस पर यकीन न हो मगर यह सो फीसदी सच है। ग्राम अमला में बुधवार सुबह खटिया से महिला की  पैर बंधी लाश मिली थी और पैर से 1 किलो चांदी के कड़े गायब थे।पुलिस ने घटना के 12 घन्टे बाद ही कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। गुरुवार को पुलिस कप्तान राकेश कुमार सगर ने जानकारी देते हुवे बताया कि 8 सितंबर को ग्राम आमला में व्रद्ध महिला सुगनबाई की लाश मिली थी।उसके पैर  खटिया से बंधे और पैर से 1 किलो वजनी चांदी के कड़े गायब थे।घर का सामान बिखरा पड़ा था।मृतका के पुत्र ने पुलिस को बताया कि चोर घर मे घुस गए थे।संभवतः चोरों ने ही माँ की हत्या की होगी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिनेश का अपनी माँ के साथ विवाद हुवा था।यही से पुलिस इस अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफल हुई।श्री सगर के मुताबिक आरोपी दिनेश पिता बगदीराम 26 वर्ष ने समूह का कर्ज चुकाने के लिए माँ से 10 हजार मांगे थे। माँ ने जब रुपये नही दिए तो बौखलाए दिनेश ने रात के अंधियारे में माँ-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया।दिनेश ने रस्सी से अपनी

एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं मेगा स्टार राम चरण

Image
 मेगा स्टार राम चरण एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। आज सुबह 9:05 बजे #RC15 का कॉन्सेप्ट पोस्टर जारी किया गया है, जिसे नेटिज़न्स से खूब प्यार मिल रहा है। पोस्टर, फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स पर प्रकाश डालता है। कॉन्सेप्ट पोस्टर न केवल समकालीन और अनोखा है, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्साह भी जगाता है। राम चरण को काले रंग के सूट में देखा जा सकता है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "नई शुरुआत के लिए !! #RC15 #SVC50 की आज से शुरुआत हो रही है। यह सभी के लिए एक यादगार अनुभव होने वाला है। @shankarshanmugh @advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @ramjowrites @saimadhav_burra @SVC_official" इस अखिल भारतीय फिल्म को विज़नरी डायरेक्टर शंकर द्वारा डायरेक्ट और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह एसवीसी क्रिएशंस के 50वें प्रोडक्शन को चिन्हित करता है। कियारा आडवाणी म्यूजिक कम्पोज़िशन पर थमन के साथ को-स्टार होने जा रही हैं।

देबिना बनर्जी को 27वें सोल लॉयंस गोल्ड अवॉर्ड 2021 में नवाज़ा गया '

Image
आज की तारीख में सोशल मीडिया का उपयोग करने वालो की कमी नहीं हैं। अपने फैंस से बात करने से लेकर उनके साथ इंफॉर्मेटिव वीडियोज़ बनाने और दुनियाभर के लोगों से कनेक्ट करने तक सोशल मीडिया वह टूल है, जिसे कम्युनिकेशन के क्षेत्र में सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं। हमारे बीच ऐसे बहुत एक्टर्स हैं, जो इस टूल का निरंतर उपयोग करते हैं और उन्हीं में से एक चेहरा हैं देबिना बनर्जी।  देबिना एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनके यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजेस पर उनके नाम बहुत सारे वायरल और ट्रेन्डिंग वीडियोज़ हैं। हालाँकि, जो सबसे प्रभावशाली है वह यह है कि वे अपना सोशल मीडिया परोपकारी कार्यों के लिए उपयोग करती हैं। वे फैशन इंडस्ट्री को समर्थन देने के लिए छोटे लेबल, डिजाइनर्स आदि की मदद करने के लिए एक अनूठी पहल के साथ आईं, और यही नहीं, देबिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लोगों को हॉस्पिटल बेड्स और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं और उन लोगों की भी सहायता की, जिन्होंने इस वैश्विक महामारी में अपने परिजनों को खोया है।   इसलिए यह सुनना स्वाभाविक है कि देबिना बनर्जी को 27वें सोल लॉयंस गोल्ड अवॉर्ड 2021 म