उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह
भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने न्यूज18 इंडियामैनेजिंगएडिटर अमीष देवगन के साथ विशेष बातचीत के दौरान कई बातें साझा कीं। सवाल: जब आप लखनऊ आते है तो क्या आपको श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आती है क्योंकि यह क्षेत्र उन्हीं का है? जवाब: अटल जी यहाँ से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं और यहाँ की जनता का प्यार उन्हें हमेशा मिलता रहा था अब मैं इस मामले में भाग्यशाली हूँ कि मुझे भी अटलजी का प्यार हमेशा मिला सवाल:राहुल गाँधी जब दक्षिण भारत गए तो उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगो की सोच सतही है, उनका कहना है की केरल के लोग डीप थॉट करते है, गहरायी से सोचते हैI जवाब:राहुल गांधी को अपने बारे में सोचना चाहिए कि इस मानसिक धरातल पर खड़े होकर वो ये सब बोल रहे हैं ये बात मेरी समझ से परे हैं….डीप थॉट के लोग देश के कोने कोने में बैठे हैं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बैठे हैं…ऐसा नहीं है कि डीप थॉट के लोग एक ही जगह पर हैं....राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए...राजनीति समाज औऱ देश को बनाने के लिए की जानी चाहिए और हर नेता के अंदर ये सोच बनी रहनी चाहिए अगर वो राजनीतिक क्षेत्र म