नगरीय निकाय निर्वाचन-2022:द्वितीय चरण की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न :जिले की 06 नगरीय निकायों के परिणाम घोषित
आगर-मालवा, 20 जुलाई/नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के घोषित कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में संपन्न हुए जिले की 06 नगरीय निकायों के मतों की गणना 20 जुलाई को निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद् आगर, कानड़, नलखेड़ा, सुसनेर, बड़ागांव एवं सोयत के मतों की गणना उपरान्त परिणामों की घोषणा की गई तथा निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नगरीय निकाय आगर की मतगणना पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में की गई। मतगणना के दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, निर्वाचन प्रेक्षक महेन्द्र सिंह भिलाला, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद् आगर के विजयी उम्मीदवार नगर पालिका परिषद् आगर से वार्ड क्रमांक-01 इंडियन नेशनल कांग्रेस के शब्बीर पटेल पिता तुफैल अहमद, वार्ड-02 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के फिरोज खान गुड्डा लाला, वार्ड-03 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के पवन जगदीश कारपेंटर, वार्ड-04 से भारतीय जनता पार्टी की सुनिता जगदीश गवली, वार्ड-05 से इंडियन ने...