Posts

Showing posts from December, 2019

मोडी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Image
सुसनेर। ईश्वर न तप से, न यज्ञ से, न ज्ञान से, न दान से प्रसन्न होता है, बल्कि भगवान तो सच्चे हृदय से की गई प्रार्थना से प्रसन्न होता है। और वह भक्त के अधीन हो जाता है। जैसे मीरा की सच्ची भक्ति ने विष जहर को अमृत बना दिया, संत नरसिंह मेहता का मायरा भगवान ने भर दिया। उक्त विचार समीपस्थ ग्राम मोडी में चल रही सात दिवसीय कथा के चोथे दिन पंडित कमलकिशोर नागर ने व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को सम्बाेधित करते हुएं व्यक्त किए। कथा में चौथे दिन बडी धूमधाम से श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के भजनों पर झूमे। मंगलवार को पंडित नागर की कथा श्रवण करने के लिए 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं मोडी पहुंचे। 

कविता:जनवरी 20 आई है

  उन्नीस बिदा बीस अगुवाई। परीक्षा आई करो पढाई।।1 चना धनिया गेहूं राई। अलसी,मैथी रबी सुहाई।।2 नाचोगाओ खुशी मनाओ। नवाचार के दीप जलाओ।।3 जनवरी बीस आई है। ठंडा मौसम लाई है।।4 दादा दादी नाना नानी। ओढें कंबल कहें कहानी।।5 गरम जलेबी दूध मलाई। खेलो कूदो छोड़ मिठाई।।6 गाजर पालक गोभी खाओ। योगा करके स्वाथ्य बनाओ।।7 काक चेष्टा बको ध्याई। सादा भोजन छोड़ रजाई।।8 प्रात:उठके करो पढाई। आलस छोड़ परीक्षा आई।।9 नया साल सुख संपद लावे। विद्या बुद्धि कीरति पावे।।10    नववर्ष 2020 मंगलमय हो डॉ दशरथ मसानिया

सुसनेर के जैन संत श्री दर्शन सागरजी महाराज ने कराएं 188 पंचकल्याणक महोत्सव

Image
सुसनेर। सुसनेर के 72 वर्षीय जैन संत आचर्य श्री दर्शन सागरजी महाराज जिन्होने अपने जीवन में 188 पंचकल्याणक करवाए। 1972 में मुनि दीक्षा लेने के बाद से 47 सालो में अभी तक इन्होेने 2 लाख किलोमीटर की पद यात्रा कि। आचार्य श्री ने अपने जीवन में सुसनेर के सकल दिगम्बर जैन समाज को एक सूत्र में बांधे रखा, न सिर्फ समाज उत्थान के प्रयास किए, बल्कि मुम्बई में बने एक मंदिर की तर्ज पर सुसनेर के इंदौर-कोटा रामजार्ग पर ही त्रिमूर्ति मंदिर का निर्माण कर समाजजनो को धर्म से भी जोडे रखा। अंहिसा परमो धर्म का संदेशे देते हुएं अब आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में सुसनेर में अब 189 वां पंचकल्याणक महोत्सव 23 जनवरी से 30 जनवरी तक पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित होगा। 2 लाख किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान आचार्य श्री ने अभी तक अपने जीवन में धर्म का ही अनुसरण करने की सीख समाजजनो को दी है। यही कारण है की सुसनेर का जैन समाज हर वर्ष अयोजित किया जाने वाला हर कार्य जैन संत आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के ही सानिध्य में ही करता आ रहा है। 1972 में ली थी छुल्लक दीक्षा, आचार्य बनने के बाद 1973 में पहुंचे थे सुसनेर 9

अब वन विभाग ने दिखाई सख्ती, लकड़ी से भरा ट्रक जप्त

Image
सुसनेर। प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के साथ ही अब वन विभाग ने भी वन माफियाओं पर कारवाई करना शुरू कर दी है। सोमवार रात्रि में ग्राम गुदरावन से खैर की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुएं वाहन क्रमांक MP70G0308  ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने मोके से पकडे गए ड्रायवर राजाराम पिता बाबुलाल निवासी गवलीपूरा नलखेड़ा को न्यायाल के समक्ष पेश किया है।  इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी के साथ परिक्षेत्र सहायक नलखेड़ा पी एल खाटकी, बीट प्रभारी प्रदीप मंडलोई, वनरक्षक कन्हैया लाल परमार , संजय गौर, कमलसिंह मालवीय, देवेन्द्र सिंह मंगोरिया , दिलीप सिंह चौहान,  की महतवपूर्ण भूमिका रही।

राजमार्ग पर बस ने कन्टेनर को पीछे से मारी टक्कर, 7 यात्री घायल, गणेशपुरा के समीप हुआ हादसा

Image
सुसनेर- मंगलवार को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर ग्राम गणेशपुरा के समीप इंदौर से कोटा जा रही बस ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 7 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा उनका उपचार जारी है दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के लगभग हुवे इस हादसे में घायल हुवे सात लोगों को सोयत व सुसनेर की 108 एंबुलेंस के जरिये सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर किया गया। बता दें कि इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग बेहद संकरा होने के साथ-साथ इस मार्ग पर तेज गति से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है मंगलवार को भी तेज रफ्तार से चलती बस ने जल्दी पहुचने के चलते कंटेनर को पीछे  को टक्कर मार दी इस वजह से 7 यात्री घायल हो गए इस राजमार्ग पर यह पहला ऐसा हादसा नहीं है इससे पहले भी कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है जिसमें दर्जन भर लोगों की मौतें भी होना भी सामने आ चुका है।

10 हजार का इनामी बदमाश धराया:किराना व्यपारी पर चलाई थी गोली

आगर मालवा-कानड़ में किराना व्यपारी सुनील चौहान को कट्टे से गोली मारने के मामले में फरार मुख्य आरोपी देवकरण पिता प्रभु लाल गुर्जर निवासी सिंगाबाद को कानड़ पुलिस ने शिवगढ़ बलडी की घाटी के जंगलों से पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक जीबी सुमन के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता।

आंइस्टीन स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित,आर्यभट्ट हाउस विजेता

Image
आगर मालवा-स्थानीय दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के आर्यभट्ट हाउस,प्रतिभा  हाउस,टीचर्स इलेवन ने सहभागिता की। क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्यभट्ट हाउस विजेता रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिभा हाउस ने 10ओवर में 54 रन बनाये।आर्यभट्ट  टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। प्रवीण यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया।इसी प्रकार विद्यालय में बैडमिंटन,शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।फाइनल मुकाबले मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।उक्त प्रतियोगिता अर्जुन यादव,संजय भंसाली,शिला गवली,आयुषी सक्सेना ने संपन्न कराई जानकारी पवन शर्मा ने दी।

इंसान के संस्कार ही उसका श्रंगार है:पंडित नागर

Image
सुसनेर। सुसनेर-जीरापुर मार्ग पर ग्राम मोडी में पंडित कमल किशोर नागर की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। स्थाई रूप से कई श्रद्धालु मोडी में ही रूके हुएं है उनके द्वारा प्रतिदिन कथा के बाद भजन-कीर्तन किए जाकर राम-नाम का सुमिरन व ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप किया जा रहा है। साथ ही आयोजक समिति के द्वारा कथा स्थल पर ही प्रतिदिन 3 हजार लोगो को रोजाना चाय-नाश्ता व भोजन प्रसादी भी ग्रहण कराई जा रही है। कथा में तीसरे दिन पंडित नागर ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुएं कहां कि हमेशा याद रखना कि हमारे पास पैसा नहीं, परमात्मा ही रहेगा, इसलिए जीवन में कमाया धन अच्छा है तो उसका अच्छे कार्यो में सदुपयोग करो। उन्होने कहां कि हमें केवल बैंक की पासबुक नहीं, गीता ही जीवन से तारेगी। जब पैसा खराब होगा तो वह बैंको के ताले में ही पडा रहेगा। जिसका धन पुण्य कार्य में लगता है वह धन्य हो जाता है। जब हम तीर्थ जाते हैं तो पैसे लेकर जाते हैं और उधर से वापस आते है तो पुण्य लेकर आते हैं। पैसे खर्च हो जाते हैं परंतु पुण्य प्राप्त हो जा

गायो की सेवा के लिए आगे आये युवा,खिला रहे है गुड़

Image
सुसनेर। कंडाके की ठंड में गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में शहर के कुछ गोसेवक एक बार फिर से गायों की सेवा के लिए आगे आए है। ठंड से गायों को राहत पहुंचाने के लिए इनके द्वारा जनसहयोग से राशि एकत्रित करके रात्रि के समय गायों को गुड खिलाय जा रहा है। इस कार्य की शुरूआत शहर के युवा गोसेवको के द्वारा शनिवार से ही की गई है। शनिवार को पहले ही दिन इन युवाओं ने इतवारीया बाजार से लेकर हनुमान छत्री तक सम्पर्क किया इस दोरान 2300 रूपये की राशि एकत्रित हुई जिससे 69 किलो गुड खरीदकर के नगरीय क्षेत्र की सड़को पर भूख की तलाश में भटक रही गायों को खिलाया गया। शहर के गोसेवक पवन सोनी के अनुसार कडकडाती ठंड के कारण प्रतिदिन आधा दर्जन के लगभग गायों की मौत हो रही है। गायों को बचाने के उदे्श्य से जनसहयोग से राशि एकत्रित करके रात-रात में गायो को खिलाया जा रहा है। इस कार्य में नगरवासियों का अच्छा खासा सहयोग भी इन गोसेवको को मिल रहा है। इनके द्वारा बीमार गायो की सेवा भी की जाती है। बता दें कि शहर में 15 के लगभग गो सेवक ऐसे है जो अपने-अपने रहवासी इलाके व नगर में गायो की देखभाल के लिए समय-समय पर कार्य करते रहत

पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर शुरू हुई तैयारीयां, 23 से 30 जनवरी तक होगा आयोजन

Image
सुसनेर। आचार्य श्री दर्शन सागरजी महाराज के सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में 23 जनवरी 2020 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारीयां समाजजनो के द्वारा शुरू कर दी गई है। तैयारीयों काे लेकर बैठको का दौर जारी है। महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनाओं को देखते हुएं व्यवस्थाए जुटाई जा रही है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समाजजनों के द्वारा अपने घरों में मेहमान बनाकर ठहराया जाएगा। इसके लिए सामाजिक स्तर पर सर्वे करके जैन समाज के घरों व उनके परिजनों के अलावा कितने लोगो के रूकने की व्यवस्था ओर की जा सकती है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आयाेजन के लिए कृषि उपज मण्डी में डोम सहित अन्य व्यवस्थाएं कि जाएगी। इसके लिए इंदौर की एक फर्म को जिम्मैदारी सोपी गई है। महोत्सव में आने वाले लोगो के वाहनो की पार्किंग के लिए बडा जीन परिसर का चयन किया गया है। जहां पर छोटे-बडे सहित कई प्रकार के वाहन खडे किए जा सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन इंदौर-कोटा राजमार्ग पर स्थित जैन तीर्थ त्रिमूर्ति मंदिर में व कृषि उपज मण्डी में होगा।  विधानाचार्यो

जब सड़क किनारे लगा पत्थर आप को मंजिल तक पहुंचा सकता है तो मंदिर में विराजित मूर्ति क्यों नहीं- प. नागर

Image
सुसनेर। जब आपको कहीं भी जाना रहता है तो आप सड़क किनारे किलोमीटर के पत्थर देखकर मंजिल तक पहुंच जाते हैं। ठीक उसी प्रकार मंदिर में विराजमान भगवान की मूर्ति भी आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकती हैं। यह बात मोडी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को पंडित कमलकिशोर नागर ने श्रद्धाुलओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने व्यासपीठ से कहां कि गुरु शंकर का रूप होता है जब आपको कोई गुरु ना मिले तो भगवान शिव शंकर को गुरु मान लो, महादेव निराकार है। जिस प्रकार शेरनी का दूध केवल उसके बच्चे एवं सोने के पात्र में ही हजम होता है। उसी प्रकार भगवत कथा का ज्ञान भी उचित स्थान पर लगता है हर जगह नहीं। कोई भी मनुष्य जन्म से भगवत प्राप्त नहीं होता है भगवत प्राप्त करने के लिए कठीन सुमिरन करना आवश्यक है ना कि दिखावा। आपको कुछ ऐसी भक्ति करनी चाहिए कि ईश्वर की नजर आप पर पड़े और आप तर जाए। कथा दूसरे दिन सुसनेर, आगर, नलखेड़ा, सोयत, माचलपुर, छापीहेड़ा, खुजनेर तथा राजगढ़ व क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ट्रैक्टर बसे व निजी साधनों से कथा श्रवण करने पहुंचे। तो 2 लाख वर्ग

वर्ष 2020:मूलांक 9 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होता है ऐसे जातकों का मूलांक 9 होता है। इसका स्वामी मंगल ग्रह है। इस मूलांक के व्यक्ति उत्साही, जोशीले, ताकतवर होते हैं। आवाज भारी तीखी और ऊंची होती है। ये अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं। इस वर्ष आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आप ऊर्जावान रहेंगे। आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। अन्यथा इससे आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। व्यापार के लिए वर्ष अच्छा होगा। आर्थिक जीवन में भी आपको कामयाबी मिलने के आसार हैं। प्रेम जीवन में परिस्थितियां सामान्य रहेंगी। लव पार्टनर के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जीवनसाथी को आपकी कोई आदत बहुत खराब लग सकती है। उसमें सुधार करें। मूलांक अथवा अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति अपने मूलांक के आधार पर अपने भाग्योदय का वर्ष जान सकता है। हमारे देश में अधिकतर लोग ग्रामीण अथवा अशिक्षित हैं, जहां अंग्रेजी जन्म तारीख तो छोड़िए, देशी जन्म तिथि (विक्रम संवत् आदि की) भी लोगों को पता नहीं है। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अपने नाम की अंग्रेजी वर्तनी लिख लें तथा उसे हिब्रू अंक प्रदान करें। सरकारी प

वर्ष 2020: मूलांक 8 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17, या फिर 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि है। ऐसे व्यक्ति कम बोलने वाले होते हैं। लेकिन इनकी एकाग्र क्षमता काफी अच्छी होती है। इस मूलांक के जातक धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं। ये किसी एक विषय में जानकार होते हैं। अंक ज्योतिष 2020 की भविष्यवाणी के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए सामान्य है। मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में तरक्की के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस वर्ष आपको मुनाफा होगा लेकिन उस मुनाफे से आप अधिक संतुष्ट नहीं होंगे। आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आमदनी अच्छी होगी परंतु उस अनुपात में आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की प्रबल संभावना रहेगी। पारिवारिक जीवन में ख़ुशियां आएंगी। घर पर कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। कार्य के साथ-साथ खुद के लिए भी समय निकालें और अपनी सेहत पर ध्यान दें। यह वर्ष इनके जीवन के बहुत महत्वपूर्ण वर्ष सिद्ध होंगे। मूलांक 8 के सहयोगी अंक हैं 2 तथा 4 ।। यदि ये लकड़ी, लोहे, कोयले, खनन, तेल या पुराकालीन चीजों के व्यवसाय से जुड़े हैं तो उक्

वर्ष 2020:मूलांक 7 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म माह की 7, 16, या फिर 25 तारीख को होता है ऐसे व्यक्तियों का मूलांक 7 होता है। इस मूलांक का स्वामी केतु है। मूलांक 7 वाले व्यक्ति स्वतंत्र विचार वाले होते हैं। ये असामान्य व्यक्तित्व के धनी होते हैं। ये शांत चित्त नहीं बैठते है और कुछ न कुछ करने की सोचते रहते हैं। ये बदलाव के लिए उत्सुक रहते हैं। इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी। अगर शोध के स्टूडेंट हैं तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। करियर-व्यापार में तरक्की होगी। पारिवारिक जीवन में तनाव रहने की संभावना है। आर्थिक जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं लेकिन दोस्तों की मदद से आपको उसमें कामयाबी मिलने की प्रबल संभावना है। मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होता होगा। वर्ष 2020  इनके लिए प्रबल भाग्यवर्द्धक हैं। मूलांक 7 के सहयोगी अंक हैं 2 तथा 4 । अतः  2020 भी इनके भाग्य के अनुकूल हैं। यदि ये कांच, चावल, वस्त्र, शराब आदि के व्यवसाय में हैं तो उक्त वर्ष इनके व्यवसाय के प्रसार के लिए बहुत उपयुक्त हैं। इनके लिए कैलेंडर का फरवरी, अप्रैल, जुलाई या नवंबर महीना राहत प्रदान करने वाला है।

वर्ष 2020:मूलांक 6 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15 और 24 तारीख को होता है ऐसे जातको का मूलांक 6 होता है। इस मूलांक का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। ऐसे जातक देखने में सुंदर, आकर्षक और कलाकार होते हैं। भौतिक सुखों को भोगने वाले होते हैं। अंक ज्योतिष 2020 ये कहता है कि इस वर्ष आप अपने परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। अगर आप शादी योग्य हैं तो इस साल आपका विवाह हो सकता है। जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है तो आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना है। धन के मामले में किसी पर जरुरत से ज्यादा विश्वास करना सही नहीं होगा। उनकी तरफ से आपको धोखा मिल सकता है। यदि आप पुरुष हैं तो कार्यक्षेत्र में किसी महिला के सहयोग से आप तरक्की करेंगे। आर्थिक प्रबंधन पर आपको अधिक जोर देना होगा। वर्ष  2022 इनके लिए भाग्योदयकारी हैं। मूलांक 6 के सहयोगी अंक हैं 3 तथा 9। यदि ये हीरे, सुगंधित द्रव्य, सौंदर्य प्रसाधन या चांदी के व्यवसाय में हैं तो उक्त वर्ष इनके लिए विशेष शुभ फलदायी सिद्ध होंगे। इनके लिए कैलेंडर वर्ष का मार्च, जून, सितंबर या दिसंबर महीना भी शुभ है।

वर्ष 2020:मूलांक 5 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो ऐसे जातकों का मूलांक 5 होता है। इस मूलांक का स्वामी बुध ग्रह होता है। बुध ग्रह के प्रभाव वाले जातक संवाद शैली के धनी होते हैं। ये बुद्धिमान, चतुर और हाजिर जवाबी होते हैं। इस वर्ष मूलांक 5 वाले अपने व्यापार का विस्तार करने में सफल होंगे। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे, किंतु आप परिस्थिति को संभालने में सक्षम होंगे। अगर किसी से प्यार है तो उसे आप अपने दिल की बात कह सकते हैं उत्तर सकारात्मक मिलेगा। आर्थिक जीवन में बैलेंस बनाने की आवश्यकता होगी। ज़रुरत से ज्यादा धन खर्च न करें। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें। उनके साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। पढ़ाई के लिए यह साल अच्छा रहेगा। आगामी वर्ष  2021 इनके लिए भाग्यवर्द्धक हैं। मूलांक 5 के सहयोगी अंक हैं 1, 3 तथा 7 । ये यदि कांसे, किराने, मूंगफली, रबड़ अथवा स्टेशनरी के व्यवसाय में हैं तो उक्त वर्ष इन पर मेहरबान रहेंगे। इनके लिए कैलेंडर वर्ष का जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अक्तूबर या दिसंबर महीना भी अनुकूल है।

वर्ष 2020: मूलांक 4 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म माह की 4, 13, 22, या फिर 31 तारीख को हुआ है ऐसे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है। मूलांक 4 का स्वामी राहु ग्रह है। इस मूलांक के जातक साहसी, व्यवहार कुशल और दूसरों को आश्चर्यचकित कर देने वाले होते हैं। लेकिन स्वभाव से थोड़े हठी होते हैं। किसी सिलिसिले से विेदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको करियर क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आप अपनी प्रभावशाली शैली से दूसरों को प्रभावित करेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। आर्थिक जीवन में आप अच्छी तरक्की करेंगे। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो इस साल 2020 में आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। वर्ष  2020 इनके लिए विशेष भाग्योदयकारी हैं। मूलांक 4 के सहयोगी अंक हैं 1 तथा 8 । हां, इतना अवश्य है कि इनके काम में कुछ शुरुआती रुकावटें आएं, लेकिन घबराएं नहीं, सफलता को इनके चरण चूमने होंगे। यदि ये तांबे, चमड़े, बीज आदि के व्यवसाय में हैं अथवा सरकारी कार्यों के ठेके लेते हैं तो उक्त वर्ष इन पर अधिक कृपालु होंगे। इनके लिए कैलेंडर वर्ष का जनवरी, अप्रैल, अगस्त या अक्तूबर का महीना भी शुभ है।

वर्ष 2020:मूलांक 2 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20, या फिर 29 तारीख को हुआ है ऐसे व्यक्तियों का मूलांक 2 है। मूलांक 2 वालों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है। ऐसे व्यक्ति शांत और भावुक स्वभाव के होते हैं। हालांकि उनके मन में चंचलता रहती है। इस वर्ष आपको अपने करियर में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। पारिवारिक जीवन की जहां तक बात है उसमें आपको नए साल में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक जीवन में सुधार आएगा। आपको अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना चाहिए। यह भी हो सकता है कि आरंभ में कुछ समय तक इन्हें असफलताएं मिलें, किंतु डटे रहें तथा चिंता न करें। शुरुआती असफलताओं के बाद सफलता अवश्य मिलेगी। यदि इनका कार्य क्षेत्र अंक 2 अर्थात् चंद्रमा के क्षेत्र का, जैसे लेखन, प्रकाशन, वस्त्र-व्यवसाय, कला-जगत आदि है तो उक्त वर्षों में इन्हें विशेष सफलता मिलेगी। किसी भी कैलेंडर वर्ष का फरवरी, मार्च, जुलाई या दिसंबर महीना भी इनके अनुकूल है। ये योजना बद्ध ढंग से इनका लाभ भी उठा सकते हैं।

वर्ष 2020: मूलांक 3 का वार्षिकफल

Image
जिन लोगों का जन्म महीने की 3, 12, 21, या फिर 30 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 है। मूलांक 3 का स्वामी गुरु बृहस्पति है। इस मूलांक के लोग स्वाभिमानी, विचारक, दूरदृष्टा और ज्ञानी होते हैं। अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार, इस वर्ष आपको कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक जीवन अच्छा बीतेगा। आमदनी बढ़ने के आसार हैं। इस वर्ष आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। विपरीत परिस्थितियों में अपने विवेक के साथ-साथ अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें। इन वर्षों में इन पर सरकारी पक्ष की कृपा दृष्टि विशेष रूप से होगी। इनके रुके काम अनायास अथवा कम परिश्रम से ही हो जाएंगे। यदि ये कोमल तथा सजावटी वस्तुओं, प्रकाशन अथवा गुरु से संबंधित अन्य वस्तुओं का व्यवसाय कर रहे हैं तो इन्हें उक्त वर्षों में विशेष लाभ होगा। मूलांक 3 के सहयोगी अंक हैं 6 तथा 9 । किसी भी कैलेंडर वर्ष का मार्च, जून अथवा दिसंबर महीना इनके लिए उत्तम है।

अंक ज्योतिष से जानिए 2020,मूलांक 1 का वार्षिकफल

Image
अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार साल 2020 का मूलांक '4' (2+0+2+0 = 4) है। अंक शास्त्र में मूलांक '4' का स्वामी राहु को माना जाता है। यानि साल 2020 में राहु ग्रह का प्रभाव देखने को मिलेगा। राहु ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति की किस्मत चमकती है। समाज में मान-सम्मान, यश आदि प्राप्त होता है। लेकिन इसके बुरे प्रभाव से व्यक्ति बुरी आदतों की तरफ जाता है। अंक ज्योतिष जिसे अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी (Numerology) कहा जाता है, संख्याओं का विज्ञान है। इसमें हर मूलांक का कोई न कोई ग्रह स्वामी होता है और हर मूलांक संबंधित ग्रह की उर्जा और प्रभाव को दर्शाता है। हर मूलांक संख्या पर किसी न किसी ग्रह का स्वामित्व होता है, जिसका मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष की मदद से हम साल 2020 में हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों और विपरीत परिस्थितियों के बारे में जान सकते हैं। केवल इतना ही नहीं जीवन में क्या-क्या नया होने वाला है और हमारे जीवन में किस क्षेत्र में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी, इस बात का पता भी हमें अंक ज्योतिष राशिफल 2020 के माध्यम से पता चल सकता है।मोटे तौर पर भाग्योदय का संबंध आज

सहज संवाद से बदलने लगा है पुलिस का चेहरा ,तनोडिया में आमजन से रूबरू हुई पुलिस कप्तान

Image
तनोड़िया- पुलिस सहायता केंद्र पर शनिवार शाम  को पुलिस कप्तान ने आमजन के साथ संवाद कर नागरिकों से समस्याओ की जानकारी लेकर विभाग कि शिकायत को भी सुना। आम तोर पर पुलिस की इस तरह की सकारात्मक छवि कम ही देखने को मिलती है।किंतु आगर जिले में जबसे पुलिस अधीक्षक के पद पर सविता सोहने की पदस्थी हुई है। पुलिस की रंगत ही बदल गई है। पुलिसिया छबी से हट कर समस्याओं को सुनने व उनका निराकरण करने की कला में माहिर पुलिस कप्तान से आमजन आसानी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवा सकते है। शनिवार को तनोडिया के जनसंवाद कार्यक्रम में बस स्टैंड पर दिन में कई बार जाम  से निजात दिलाने में दो आरक्षकों की तैनाती किये जाने के आदेश दिए।साथ ही रात्रि गश्त के लिए ग्राम रक्षा समिति व पुलिस स्टाप के सदस्यों को सक्रियता के साथ गश्त किये जाने की बात कही।इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राठौर,धर्मेंद्र पालीवाल, अर्जुन सिंह राठौर,कु.भावना राठौर,दिलीपसिंह केलवा,भरत जायसवाल,महेश कुमार मित्तल, गिरीश परमार,करनीसेना के विश्वराजसिंह राठौर,डा.कमलकिशोर रावल,कालुसिंह फौजी,भवंरसिंह राठौर,लतीफ मुलतानी,गजराजसिंह राठौर, जितेन्द्रसिंह राठौर, आदि उपस्थि

दूधिया रोशनी से जगमगायेगा आंतरिक फोरलेन

Image
आगर मालवा- नगर को नहीं सौगात मिलने वाली है  4 किलोमीटर का फोरलेन दूधिया रोशनी से जगमगाता हुआ नजर आएगा ।  नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतीनिधी  पिन्टू जयसवाल ने बताया कि नगर में इंदौर-कोटा फोरलेन रोड के डिवाइडर पर 1 करोड़ 68 लाख की लागत से सेंट्रल लाइटिंग का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सुसनेर रोड से ट्यूबलर पोल खड़े होने प्रारंभ किये गए है।15 दिन में कार्य पूर्ण हो जाएगा। 4 किलोमीटर के मार्ग पर 200 पोल और 3 हाईमास्ट लगेंगे 400 एलईडी की दूधिया रोशनी से फोरलेन जगमगाएगा।  

कुपोषित बच्चों को निगरानी में लेने वाले अभिभावको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजि

Image
सुसनेर। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सुसनेर द्वारा ग्राम मोड़ी में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे मेरा बच्चा अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को निगरानी में लेने वाले अभिभावको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजि त किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी मनीषा चोबे द्वारा अभिभावको को बच्चो के निगरानी हेतु दिशा निर्देश बताए गए तथा मेरा बच्चा अभियान के फोल्डर भी वितरित किये गए ।साथ  कुपोषित बच्चों को ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह सारखा, जनपद पंचायत के बीसी राजेंद्र लोधी, लक्ष्मी नारायण प्रजापति आदि द्वारा बच्चों को निगरानी में लिया गया तथा उनको फल तथा अन्य खादय सामग्री दी गयी। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया , कैलाश चंद परमार, सतनारायण शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा ग्रामवासी उपस्थित थे

राजगढ़ जिले के 11 हजार किसानों को मिला ऋण माफी योजना का लाभ

भोपाल-ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए कार्यों की पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व सांसद  नारायण सिंह आमलाबे तथा अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में वचन-पत्र के वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में राजगढ़ जिले के 11 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब योजना के द्वितीय चरण में एक लाख तक की ऋण माफी शुरू की जा रही है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली की दरें आधी कर दी गई हैं। डेढ़ सौ यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट पर केवल 100 रूपये ही देने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग एक करोड़ उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं ।

सत्संग में बेठोगे तो नाम,पता सब बदल जाएगा,लोग कहेंगे देखो सत्संगी आ रहा है:पंडित नागर

Image
सुसनेर। मनुष्य जीवन में कभी भी धन का नशा मत करना क्योंकि गांजे का नशा, भांग का नशा ,दारू का नशा उतर जाता है परंतु धन का नशा सत्यानाश किए बिना नहीं रुकता है। इसलिए धन का नशा कभी नहीं करना, नशा करना ही है तो ईश्वर भक्ति का नशा करो।  यह बात शनिवार को सुसनेर  तहसील के समीपस्थ ग्राम मोड़ी में शुरू की गई संगीतयम श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन पंडित कमलकिशोर ने उपस्थित श्रद्धालुओं काे सम्बोधित करते हुएं कही। उन्होने कहां कि मनुष्य परिस्थितियों के अनुसार कहलाता है। यदी अस्पताल में जाओगे तो मरीज कहलाओगे, बस में जाओगे तो यात्री कहलाओगे। और अगर सत्संग में जाओगे तो सत्संगी कहलाओगे। सत्सग में ना तो कोई जात, ना कोई पात, ना कोई गरीब ना कोई अमीर, ना कोई छोटा ना कोई बड़ा ,यहां जो भी बेठा है वह सब सत्संगी है। हमें निंदक मित्रों से बचना चाहिए। निंदक हमेशा दुष्ट के समान होता है जो पीठ पीछे व्यक्तियों की बुराई करता है। इसलिए मनुष्य को कभी निंदा न ही करना और ना ही निंदा सुनना चाहिए। जिस प्रकार पैसा बड़े से बड़े केस दबा देता है उसी प्रकार पुण्य बड़े से बड़े पाप को दबा देता है। मनुष्य को हमेशा पुण्य करते रहना

स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने किया पार्टी के आधार स्तंभों का सम्मान,जिला अध्यक्ष ने लहराया पार्टी ध्वज

Image
आगर मालवा-जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस का 134 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव द्वारा पार्टी ध्वज फहराकर राष्ट्रगीत गाया गया। श्री यादव ने कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के इतिहास ओर देश की आजादी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के योगदान के बारे में बताया। वरिष्ठ कांग्रेसी राव नरेंद्र सिंह दरबार, सत्यनारायण अटल, शफी पटेल, हकीम नेताजी, श्रीमती इंदुबाला बिलरवाल, अब्दुल वाहब मुल्तानी आदि का स्वागत शाल श्रीफल से किया गया।कार्यक्रम में  जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर ,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, प्रदेश सचिव गुड्डू लाला,आगर ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पटेल,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोजमेरी डंडेल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शीतल जैन,मंडलम अध्यक्ष एवं पार्षद देवेन्द्र वर्मा ,कमल जाटव, जितेंद्र भंडारी, सिरोज मेव, भरत जयसवाल, सेवा दल जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी, एनएसयूआई राष्टीय सचिवअंकुश भटनागर ,अ.जा. मोर्चा जिला अध्यक्ष गोरीशंकर सूर्यवंशी, नारायण सिंह आवर , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष बंटी फारूकी, अल्पसंखयक जिला अध्यक्ष साहिल खान, पवन कारपेंटर,  सतीश शा

कानड़ मंडल अध्यक्ष ने किया सांसद का स्वागत

Image
आगर मालवा-सांसद महेंद्र सिंह  सोलंकी का देवास स्थित कार्यालय पर कानड़ मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा शाल,  सरोफा बांधकर स्वागत किया गया साथ में देवास जिला भाजपा महामंत्री  फूल सिंह चावड़ा का भी स्वागत किया गया। सांसद  को बाबा बैजनाथ की तस्वीर भी भेंट की गई। इस अवसर पर आगर के पूर्व विधायक लालजी राम मालवीय एवं आगर ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भेरू सिंह चौहान भी उपस्थित थे  

सेवादल ने ध्वजारोहण कर मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस

Image
आगर मालवा-आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा विजय स्तम्भ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवकरण गुर्जर के मुख्य अतिथि में झंडा वंदन किया गया।  सेवादल अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने झण्डा वंदन का प्रस्ताव रखा व  हीरालाल यादव ने समर्थन किया ।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश पटेल,NSUI राष्ट्रीय सचिव व जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य  अंकुश भटनागर,जिला यंग सेवादल अध्यक्ष  नरेन्द्र सोलंकी,जिला महिला सेवादल अध्यक्ष लीला बाई,पार्षद कमल जाटव, बंटी फारूकी,ब्रजेश सेठी, जगदीश सिंदल, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष घनश्याम माली,शाहिद भाई आदि उपस्थित थे।  

हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर बना दी दुकाने, ज्ञापन दिया

Image
सुसनेर। नगर के सोयत मार्ग  स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर मंदिर समिति ने शुक्रवार को सुसनेर एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन के माध्यम से समिति के सदस्यो ने एसडीएम को बताया कि जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा कब्जा किया जाकर उस पर पक्की दुकानों का निर्माण करके किराये पर दे दी गई है। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए कोई जगह नहीं बची है। इस वजह से मंदिर परिसर में फेले अतिक्रमण को हटाया जाए। समिति के भगवती प्रसाद मोदी ने एसडीएम से कहां कि पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही है, इसके मद्देनजर सोयत रोड पर स्थित हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण से मुक्त करने की कारवाई प्रशासन द्वारा कि जाए। ताकि मंदिर परिसर सुरक्षित हो सके। उक्त लोगो के द्वारा मंदिर के सामने ही शोचालयो का निर्माण भी कर दिया है इस वजह से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं काे भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। इस सम्बंध में एसडीएम मनीष जैन ने कहां कि  सोयत रोड पर चिंताहरण हनुमान मंदिर की जमीन पर अत

शनि की सीधी चाल से बदल जाएगी कई राशियों की किस्मत

28 दिसम्बर से शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष के अनुसार एक बड़ी घटना मानी जा रही है क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों पर  होने वाला है।कर्म फल दाता शनि जब अपनी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि साढ़े साती तो किसी पर ढैय्या शुरू हो जाती है।  अगले वर्ष 2020 में शनि 24 जनवरी को धनु राशि छोड़ मकर में प्रवेश कर जायेंगे। जिसका असर सबसे ज्यादा मकर राशि वालों पर देखने को मिलेगा। इससे पहले सितंबर से पूरे 142 दिन बाद धनु राशि में चल रहे शानि देव उल्टी चाल छोड़कर अब सीधी चाल चलना शुरू कर दिया था। इससे कई राशियों पर शनि का छाया रहेगी और कई राशियों से शनि का छाया हट जाएगी। कुल मिलाकर हर राशि पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जैसे -- पाँच वर्ष से चल रही आर्थिक मंदी का पटाक्षेप होगा । अगले वर्ष 24 जनवरी 2020 से अर्थक्षेत्र चमकना शुरु। पंडित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि 24 जनवरी 2020 से शनि देव मकर राशि के भाग्य उदय होंगे अगले पाँच वर्ष के लिए ।इस अवधी में मकर सबसे भाग्यशाली राशि होगी ।मकर राशि के जातकों के लिए नया साल 2020 कई तरह की सौगातें लेकर आ रहा है। इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा ढैया जनवरी से प्रारंभ हो रहा

चौराहो ओर जल उठे अलाव

Image
आगर मालवा-शुक्रवार की सर्द श्याम हाड़ कपा रही थी।इसी बीच प्रमुख चौराहो पर नगर पालिका द्वारा लगाये गए अलाव  राहत बन कर सामने आये। कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशानुसार बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए नगर पालिका आगर द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो पर आमजन को ठंड से बचाने हेतू अलाव जलाये गये है।  

कृषि विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए किसान संघ ने खोला मोर्चा

Image
आगर मालवा-कृषि उपसंचालक आर.पी.कनेरिया द्वारा किसानों, भारतीय किसान संघ और उनके एक नेता को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज किसान संघ ने पत्रकार वार्ता कर कनेरिया के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है भारतीय किसान संघ ने आगर जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आर. पी. कनेरिया पर कार्यवाही की मांग की है। जिलाधीश को शिकायती आवेदन देकर अधिकारी के खिलाफ 7 दिवस के दौरान  कार्यवाही की मांग की है।नियत समय पर कार्यवाही ना होने पर किसान संघ द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई । सनद रहे कि विगत दिनों सुसनेर विकास खंड में आयोजित कृषि आदान विक्रेता संघ के आयोजन में आर.पी. कनेरिया ने किसानों, किसान संघ और उसके एक नेता को लेकर  आपत्तिजनक बाते कही थी।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही खासा आक्रोश था।जबकि अधिकारी  वीडियो में काट छाट उनकी छबि खराब करने बात कह रहे है।

थाना प्रभारी तिवारी का स्थानांतरण निरस्त

Image
आगर मालवा-आगर थाना प्रभारी  अजित तिवारी का स्थानांतरण खंडवा से निरस्त कर यथावत आगर किया गया।आज पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुवे  आदेश में उन्हें पुनः आगर पदस्थ किया गया।सनद रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही उनका स्थानांतरण आगर से खंडवा किया गया था।

30 दिसंबर को बडौद में सजेगा लखदातार का दरबार

Image
आगर मालवा-  खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन गांधी चौक में 30 दिसंबर को होगा।बडौद के श्याम प्रेमी आयोजन को लेकर तैयारी में जुटे हुए है।मक्सी के भजन गायक बंटी सोनी ब श्रद्धा भाव पूरित भजन अमृत रस प्रवाह से बाबा को रिझाएंगे।भजन संध्या शाम शाम 7:30 बजे शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी। श्याम भजन संध्या में  में अलौकिक ज्योत दर्शक,मनभावन श्रंगार,इंत्र वर्षा की जाएगी।आयोजन मंडल ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली।

सुसनेर में 20 जनवरी को होगी खाटू बाबा की भजन संध्या,पटना से आयेगी गिन्नी कोर

Image
सुसनेर। सुसनेर के श्यामप्रेमियों के द्वारा नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगड में 20 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारीयों को लेकर एक बैठक गुरूवार की रात्रि को महुडी दरवाजा स्थित स्वर्णकार समाज के मंदिर में आयोजित की गई। भजन संध्या से पूर्व प्रचार-प्रसार करने, निशान यात्रा निकालने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया। साथ ही पूरे आयोजन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 जनवरी को शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंजाब की गिन्नी गौर व रतमाल शहर के अमर व आकाश द्वारा बाबा श्याम के भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व दोपहर में खाटू श्यामजी की निशान यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर बैठक में बडी संख्या में शहर के श्यामप्रेमी मौजूद थे।

निरोगी काया अभियान के अंतर्गत लोगो को किया जा रहा जागरूक

Image
सुसनेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्राम पंचायत मोडी सेक्टर के ग्राम जाख व मोखमपुरा में ग्रामवासियों को ब्लड प्रेशर, कैंसर तथा मधुमेह बीमारियों, उनके लक्षण तथा बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निरोगी काया अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को बीमारियों की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर बीईई प्रेमनारायण मेहता, बीसी मुकेश सूर्यवंशी, एएनएम निशा बाई, पुष्पा राठौर, ऊषा वेष्वण, स्वयंसेवी संगठन के मुकेश जैन व विनीता जैन मौजूद थे।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनेगा 134 वा स्थापना दिवस

आगर मालवा-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 134 वा स्थापना दिवस जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कल 28 दिसंबर 2019 शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय मनाया जाएगा। जिले के सभी वरिष्ठ नेता,समस्त कांग्रेस संगठनो के पदाधिकारी, निर्वाचित संस्थाओ के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।जानकारी मीडिया प्रभारी अमित अजमेरा ने दी।

सेवादल कल मनायेगा कांग्रेस का स्थापना दिवस

आगर मालवा-कल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के निर्देश अनुसार स्थापना दिवस के उपलक्ष में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर झंडा वंदन किया जाएगा सेवादल जिला इकाई द्वारा भी कल 28 दिसंबर 2019 को  विजय स्तंभ पर प्रातः 10:30  झंडा वंदन किया जाएगा। सेवा दल के जिला अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने सभी पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस जनो से उपस्थित होने की अपील की है।

महावीर सेवा समिति ने गरीबो को बाटा भोजन

Image
आगर मालवा-गुरुवार को अमावस्या पर महावीर सेवा समिति द्वारा नेमिचंद रामसिन्हा की पुण्य स्मृति में दिव्यांग बच्चो,निशक्तजनों के साथ जिला अस्पताल व गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरित किया गया।इस बार के लाभार्थी विमल,विजय,वीरेंद्र व रामसिन्हा परिवार रहा।सनद रहे कि महावीर सेवा सामिति अन्न दान महादान के तहद प्रति अमावस्या को भोजन का वितरण करती है।

पानी की 10 खाली बोतल लाइये और दूध का 1 पैकेट ले जाइये

प्लास्टिक की 10 बोतल लाओ और दूध की एक थैली मुफ्त में ले जाओ। विश्वास नहीं हो रहा है न, लेकिन यह सच है। हरियाणा के पंचकूला में प्लास्टिक के निपटारे के लिए एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। पंचकूला नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शहर को टॉप 20 में लाने के लिए एक वेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह देश में पहला अनोखा कार्यक्रम है। कार्यकारी अधिकारी जे.सिंह ने बताया कि 'जो हमें एक किलो प्लास्टिक या 10 प्लास्टिक की बोतलें देते हैं, उन्हें 1 पैकेट दूध मिलेगा। इसका लाभ पंचकूला के कई वीटा बूथों पर उठाया जा सकता है।' संपूर्ण स्वच्छता व आईईसी कार्यक्रम के तहत यह मुहिम निगम द्वारा शुरू की गई। इसके जरिए निगम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रहा है।           इतना ही नहीं कार्यक्रम के तहत इकट्ठा किए गए प्लास्टिक कचरे के बदले अलग प्रकार के इनाम देने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके तहत 10 प्लास्टिक बोतल के बदले आधा किलो दूध का पैकेट दिया जाएगा। 7 बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले 200 ग्राम दही, 5 प्लास्टिक बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले एक ब्रेड फ्री दी जाएगी।

होनहार-पंख होते तो:मेधावी छात्र को एन.डी.ए.की तैयारी हेतु पुस्तक भेंट

Image
आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा जिले के बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंकों से प्राप्त होने वाले मेधावी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु ''होनहार- पंख होते तो'' पहल की गई है। जिसके तहत् जिला अधिकारी ऐसे मेधावी छात्रों के मार्गदर्शक बनकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।  गुरूवार को ''होनहार-पंख होते तो'' अन्तर्गत कक्षा 10 वी में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अजय विश्वकर्मा पिता श्री गोवर्धन विश्वकर्मा निवासी गणेशपुरा विकासखण्ड सुसनेर के मार्गदर्शक के रूप में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आरपी कनेरिया ने घर पर जाकर पढ़ाई हेतु मार्गदर्शन देते हुए दृढ़ संकल्पित होकर एवं कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में बताया। अजय द्वारा एन.डी.ए.की तैयारी हेतु इच्छा जताई थी। इसके लिए उसे उप संचालक श्री कनेरिया द्वारा पुस्तक भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही अजय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने किया फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का स्वागत

Image
आगर मालवा-गुरुवार को पितांबरा पीठ नलखेड़ा जाते समय आगर में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय अजय जैन मारू बलड़िया, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार, मनोज जैन पटवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे जयाप्रदा यहां से नलखेड़ा के लिए रवाना हुई।उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन पूजन किए।  

लिपिक के साथ मारपीट करने वाले भृत्य को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Image
आगर मालवा- शा.उ.मा.वि. पिलवास तहसील नलखेड़ा में पदस्थ भृत्य भगवानसिंह परमार को जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. सेन ने आज गुरुवार को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी पत्र में उल्लेख किया है कि  शा.उ.मा.वि. पिलवास तहसील नलखेड़ा में पदस्थ लिपिक चंद्र शेखर ठाकुर के साथ संस्था में ही शासकीय कार्य करते समय गत दिवस भृत्य भगवानसिंह परमार ने मारपीट करते हुवे शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाई थी। परमार ने कंप्यूटर, एलईडी सहित स्कूल की अन्य  सपंत्ति को भी नुकसान  पहुचाया। फरियादी द्वारा डायल 100 को सूचना देकर नलखेड़ा में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भृत्य भगवानसिंह परमार को निलंबित कर दिया है।निलंबन के दौरान  मुख्यालय बीइओ नलखेड़ा रहेगा।  

फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए माता बगुलामुखी के दर्शन

Image
आगर मालवा- फ़िल्म अभिनेत्री जयाप्रदा व उनके भाई गुरुवार शाम को नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर पहुँचे। उन्होंने मंदिर में पूजन अर्चन किया।वे पूर्व में भी सपा नेता अमर सिंह के साथ माता पीताम्बरा के दर्शन पूजन कर हवन कर चुकी है।

अति प्राचीन गुफा में बैठी है शक्ति की देवी माँ तुलजा भवानी

Image
आगर मालवा-सारंगपुर मार्ग पर पहाड़ों पर विराजित है शक्ति की देवी मां तुलाजी भवानी। माता रानी का दरबार सदियों से  जन-जन की आस्था  का केन्द्र है। सुरम्य पहाड़ी व हरी-भरी वादियों के मध्य गुफाबर्डा स्थल के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध इस स्थान पर मां का प्राचीन मंदिर है।जहां प्रकृति ने साक्षात मां तुलजा भवानी को गुफा में विराजित कर रखा है।   भवानी का वास्तविक स्वरूप अत्यंत करूणामयी एवं मनमोहक दिखाई देता है। अपनी चमत्कारिक जीवंतता के चलते यह स्थान सम्पूर्ण मालवांचल में विख्यात होकर  अगाथ श्रद्धा का केन्द्र बना है।यहां वर्ष की दोनों नवरात्रि में भक्तों का तांता लगा रहता है। नवरात्रि में प्रात: 5 बजे होने वाली आरती में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। इतिहासकारों के अनुसार इस गुफा को बौद्धकालीन अर्थात 2 हजार वर्ष पुरानी बताई जाती है।पंडित गणेश दत्त शर्मा इंद्र ने भी आगर के इतिहास में मंदिर की प्राचीनता का उल्लेख किया है। लोगो का मानना है कि मां तुलजा भवानी प्रात: दोपहर और संध्या को तीन स्वरूप में दर्शन देती है।माना जाता है कि सुबह बाल्य, दोपहर में जवान शाम को बुजुर्ग अवस्था के दर्शन होते है।  लाल चट्

ग्रामीण मंडल फल वितरण कर मनाई अटल जी की जयंती

Image
आगर मालवा-भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिला चिकित्सालय बडौद रोड  में मरीजों और बच्चों को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करण सिंह यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,कैलाश कुंभकार पूर्व जिला महामंत्री, महेश मित्तल तनोडिया,प्रेम यादव मंडल अध्यक्ष आगर ग्रामीण, उदयसिंह उपसरपंच नरवल, प्रेम सिंह पवार मंडल मंत्री,कृपाल सिंह सरपंच  भादवा चंद्रसिंह यादव मालीखेड़ी,दीपक गवली, गब्बू सिंह सिसोदिया,चंदर यादव, जय नारायण,लखन केलकर, संतोष पाठक,मानसिंह,जगदीश राजपूत,विनोद, पप्पू राजपूत शिवनारायण,राकेश यादव आदि उपस्थित थे।जानकारी ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने दी।  

प्रकरण दर्ज होने से खिसकी भू माफिया के पैरों तले की जमीन, आगर में भी हुई कार्यवाही

आगर मालवा- लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर कृषि भूमि पर कॉलोनी काटने वाले भू माफियाओं की अब खैर नहीं है। प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत आगर में भी अवैध कालोनियां काटने वाले 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।  बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी एस जाट ने प्रकरण दर्ज करने हेतु जैसे ही आवेदन थाने पर दिया।वैसे ही जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।वैसे तो नगर में कई कालोनियां अवैधानिक रूप से विकसित की गई है किंतु प्रारंभिक चरण में इस कार्यवाही मात्र से भू माफियाओ भू माफिया के पैरों तले की जमीन खिसक गई है।गौरतलब रहे कि करीब 4 वर्ष पहले आगर को जिले का दर्जा दिया गया था उस वक्त आगर में जमीनों के भाव में एकाएक  उफान आ गया था। धड़ल्ले के साथ कई कालोनियां विकसित कर दी गई।अधिकतर कॉलोनियों में शासकीय भूमि या निजी भूमि गलत तरीके से खरीद कर कॉलोनी काटे जाने की शिकायत भी सामने आने लगी। आम आदमी के जीवन से जुड़ी बिजली,पानी की शर्ते जब पूरी नहीं हुई तो कालोनाइजरों के खिलाफ आवाज मुखरित होने लगी।इसी बीच प्रदेश सरकार ने इस तरह के भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने का फ्री

सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती

Image
आगर मालवा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिले भर में मनाई गई। आगर में भी कई आयोजन किए गए। नगर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करण सिंह यादव द्वारा स्वर्गीय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा ने स्वर्गीय अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार ने भी अटल जी के जीवन को प्रेरणादाई बताया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन मारू बलडिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अटल जी के  जीवन से प्रेरणा लेकर उसे आत्मसात करना चाहिए।कार्यक्रम के पश्चात दिव्यांग बच्चों को स्वल्पाहार कराकर गर्म कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुशील जैन ने किया। आभार गौरव जैन ने माना।पार्षद मनीष सोलंकी,सुनील जैन, विक्रम बोडाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।  ग्रामीण मंडल आगर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती जिला अस्पताल में फल वितरण कर मनाई। मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, कैलाश कुंभकार सहित अन्य वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में मरीजों को फल वितरित किए ग

सूर्य ग्रहण का असर: आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ 11:45 के बाद देंगे दर्शन

Image
आगर मालवा-आज वर्ष के आखिरी सूर्य ग्रहण के कारण आगर के अधिपति बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन 11:45 बजे के बाद ही संभव हो सकेंगे।ग्रहण के चलते बुधवार रात 8:00 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। मंदिर के नोडल अधिकारी राजेश सरवटे ने बताया कि गुरुवार को ग्रहण के मोक्ष काल के बाद ही भक्तगण बाबा के दर्शन हेतु पहुँचे।

नाप तोल विभाग के जिला अधिकारी को लोकायुक्त ने किया ट्रेप

Image
आगर मालवा- बुधवार को नाप तोल विभाग के नरवल मार्ग स्थित  कार्यालय पर  लोकायुक्त कार्यवाही से सरकारी महकमो में खलबली मच गई।विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश रातड़िया  ने शिकायत की थी की ग्राम मोडी में वे एस्सार पेट्रोल पंप का संचालन करते है।नाप तोल विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया  नाप तोल में गड़बड़ी करने के लिए मजबूर करने और फिर उसमें सहयोग करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।फरियादी ने अधिकारी पर 12000/- रु प्रतिमाह मांगने का आरोप भी लगाया।कुल 96 हजार की मांग की गई थी।फरियादी पूर्व में 25 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका है। बुधवार को जैसे ही 20 हजार रुपए दिए लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त कार्यवाही की खबर से खलबली मच गई।

जन सरोकार एवं मीडिया विषय पर आगर में कार्यशाला आयोजित

Image
आगर-मालवा- जिला जनसंपर्क कार्यालय आगर द्वारा जन सरोकार एवं मीडिया विषय पर एक दिवसीय मीडिया संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार  देवेंद्र जोशी,  बृजेश परमार सहित जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण शामिल हुए ।         संगोष्ठी में संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार  देवेंद्र जोशी ने बताया कि  आगर पंडित गणेश दत्त शर्मा इंद्र की जन्मभूमि है तथा यह पत्रकारिता एवं साहित्य की कर्म भूमि है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता आज भी बनी हुई है। निरंतर लिखना है तो निरंतर पढ़ना भी पड़ेगा। पत्रकारिता में सफलता कोई शॉर्टकट नहीं है। पत्रकार को अपने पाठकों के चार कदम आगे चलना होगा, विषय वस्तु की समझ के साथ जनता को समझाना होगा। आज की पत्रकारिता ने अपने दायित्व को कहीं पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जनता का सरोकार सदैव पत्रकार के जेहन में होना चाहिए तभी वह सकारात्मक पत्रकारिता कर सकेगा। श्री जोशी ने कहा कि मीडिया स्वयं के लिए आचार संहिता खुद बनाएं। पत्रकारिता एक दो धारी तलवार है। उन्होंने कहा कि शासन

150 वर्ष बाद गुरुवार को दिखाई देगा वलयाकार सूर्य ग्रहण का नजारा

 गुरूवार, 26 दिसंबर 2019 को इस वर्ष का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। इस सुरु ग्रहण के दौरान सूर्य भारत में आग से भरी अंगूठी की तरह नजर आएगा।  इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण भी कह सकते हैं, 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण में ऐसा नजारा लगभग 150 साल बाद दिखाई देगा, यह हरियाणा समेत कई राज्यों में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा।  इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर रात 8 बजे से शुरू होकर 26 दिसंबर दोपहर 1.35 पर समाप्त होगा, जबकि शहर में ग्रहण का स्पर्श काल 26 दिसंबर को प्रात 8.11 मिनट से होकर प्रात: 10.57 मिनट रहेगा।  ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री  ने बताया कि यह भारत के अलावा सऊदी अरब, कतर, सुमात्रा, मलेशिया, अोमान, सिंगापुर, श्रीलंका, उत्तर-पश्चिम आस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में भी दिखाई देगा। धनु राशि में सप्त ग्रहों का संयोग पौष महीने की अमावस्या पर गुरुवार, मूल नक्षत्र, वृद्धि योग, नाग करण की साक्षी में कंकण आकृति का सूर्य ग्रहण होगा धनु राशि पर होने वाले ग्रहण में सात ग्रह मौजूद रहेंगे, इस दौरान व्यापारियों व विद्वान को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।  ईरान, ईराक, पाकिस्

26 दिसंबर को लगेगा वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 

वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य  ग्रहण जो कि 26 दिसम्बर 2019 को होगा वह केवल (भारत में )केरल राज्य में दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण पर सूर्य आग की एक अंगूठी की तरह दिखाई देगा। ग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से प्रकृति तथा मानव समुदाय पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि हर साल घटित होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।  पृथ्वी से सूय ग्रहण और चंद्र ग्रहण दो तरहे के ग्रहण ही नजर आते हैं। सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक भाषा में बताया गया है कि जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा या कोई दूसरा ग्रह आता है तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं। इसी तरह जब चांद और सूरज के बीच पृथ्वी आती है तो उसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है। ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री  बताते हैं कि इस वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण अभी बाकी है जो 26 दिसंबर को पड़ने जा रहा है यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भी होगा। वर्ष 2019 की शुरुआत चंद्र ग्रहण से हुई थी और खत्म सूर्य ग्रहण के साथ होगी। इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को पड़ा था। वर्ष का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को लगेगा। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जो

अंकुश भटनागर रोकस सदस्य नियुक्त

Image
आगर मालवा- रोगी कल्याण समिति जिला आगर में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर को सदस्य नियुक्त किया है।भटनागर के मनोनयन पर कांग्रेसजनो ने हर्ष व्यक्त किया है।