Posts

Showing posts from November, 2022

ब्राह्मण समाज के अन्नकूट में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन

Image
  आगर मालवा -  30-11-2022 ब्राह्मण समाज सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर व छावनी के मध्य स्थित नृसिंह मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आज बुधवार को किया गया।   न्यास के महेश शर्मा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत दोपहर बारह बजे मंदिर के पुजारी लेखांत तिवारी ने नृसिंह भगवान की महाआरती और प्रार्थना कर महाप्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। अन्नकूट उत्सव में लगभग  1500  से अधिक समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट के इस आयोजन में न्यास के अध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा गुरू ,  संरक्षक राधारमण पण्ड्या ,  उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ,  महेश शर्मा ,  सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ,  सहसचिव गिरिराज पण्ड्या ,  कोषाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ,  उपकोषाध्यक्ष गिरिराज पण्ड्या ,  पंकज शर्मा ,  गोविन्द गुरू ,  रामकिशन शर्मा ,  आशीष शर्मा ,  विष्णुप्रसाद शर्मा ,  डॉ.नलिनीकांत शर्मा ,  पंकज शर्मा ,  मुरारीलाल शर्मा ,  लोकेश शर्मा ,  मनीष शर्मा ,  मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ममता शर्मा ,  संगठनमंत्री पूनम शर्मा ,  सचिव ज्योति शर्मा ,  कोषाध्यक्ष वंदना शर्मा , 

बच्चों ने शिक्षक बनकर सीखी गुरु की भूमिका

Image
  आगर-मालवा-मालीखेड़ी रोड स्थित श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल में आज सोमवार को स्कूल के बच्चों ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों ने गुरु की भूमिका का निर्वाह करते हुए शिक्षक  के कर्तव्यों को सीखा। प्राचार्य की भूमिका पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली फरहत रंगरेज ने निभाते हुए उनकी कार्यशैली को समझा। फरहत ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने एवं मेहनत करके अपने माता-पिता का नाम रौशन करने का संदेश भी दिया। स्कूल संचालक विकास दुबे ने फरहत को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्राचार्य का पदभार ग्रहण करवाया।

किताबें हमारे व्यक्तित्व का निर्माण कर, हमें जीवन जीने की कला सिखाती है - कलेक्टर श्री वानखेड़े

Image
आगर-मालवा 19 नवंबर।किताबें जीवन का बुनियादी हिस्सा है, किताबें मनुष्य की सच्ची मित्र होती है, जो प्रत्येक परिस्थिति में बखूबी साथ निभाती है, एक अच्छी किताब हमें सफलता के शिखर तक पहुंचा सकती है, किताबे ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण कर हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, हमें किताबों के पठन की परंपरा पूरे जीवन भर बरकरार रखना चाहिए, यह उद्गार कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने शनिवार को नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय  ग्रंथालय सप्ताह (14 से 20 नवम्बर) अंतर्गत आयोजित पुस्तक मेले में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।      कलेक्टर ने कहा कि किताबों का हर एक व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है, किताबो से ही हमें अतीत वर्तमान एवं भविष्य तीनों काल की जानकारी होती है, हम हमारे जीवन में  पुस्तक को शामिल कर लेंगे तो जीवन की डगर में अच्छे तरीके से चलने लगेंगे, किताबों से हम सब कुछ बन सकते हैं एवं जिंदगी के मायने किताबों से हमें  समझ में आ जाते हैं।       कलेक्टर वानखेडे ने कहा कि महाविद्यालय में लाइब्रेरी के बेहतर निर्माण हो, कॉलेज में  लाइब्रेरी के लिए कक्ष समर्पित करें एवं अच्छी-अच्छी किताबें रख

दुकानदार बनकर विद्यार्थियों ने लिया व्यवसायीक ज्ञान: आइंस्टीन स्कूल में आनंद मेले का हुआ आयोजन:बढ़ाया विद्यार्थियों का मनोबल: अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उठाया लुभावने व्यंजनों का लुफ्त

Image
  आगर मालवा- शनिवार को  विवेकानंद नगर स्तिथ दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिवर्षानुसार आनंद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों ने तरह-तरह के व्यंजनों के प्रतिष्ठान लगाएं। 1 दिन के लिए व्यापारी बने विद्यार्थियों ने व्यवसाय के गुणा भाग को बारीकी से सीखा।   विद्यालय के विद्यार्थी दीक्षा और गोविंद ने बताया कि हमारे अभिभावक धनोपार्जन के लिए कितने जतन करते हैं हमारी खुशियों को पूरा करने के लिए उन्हे किस प्रकार का परिश्रम करना पड़ता है। उसका एहसास आज हमें यहां बाल मैलै के माध्यम से हुआ है। साथ ही ना केवल नौकरी बल्कि व्यवसाय करने के लिए एवं एक अच्छे व्यापारी बनने के लिए भी शिक्षा का बड़ा महत्व होता है । मेले का शुभारंभ विद्यालय की  बालिकाओं ने फीता काटकर किया इस अवसर पर प्राचार्या ज्योति शर्मा सहित समस्त शिक्षक परिवार एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे विद्यालय द्वारा  समस्त बच्चों के लिए मनोरंजनात्मक गतिविधियों एवं झूलों की व्यवस्था की गई जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया ।बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावक गण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने आयोजन में सहभागिता कर रहे विद्यार्थिय

समाजसेवी पंडित काका श्री का आकस्मिक निधन

Image
  इंदौर - गुरुवार को शहर में काका श्री के नाम से विख्यात समाजसेवी पंडित बालकृष्ण जी शर्मा का निधन हो गया विगत कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे ज्ञात हो कि आप प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भारत भूषण शर्मा जी के काका होने के चलते शहर भर में काका श्री के नाम से पहचाने जा सके अपनी ज्योतिष विद्या एवं उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के कारण शहर का एक बड़ा तबका काका श्री के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखता है गुरुवार को मुक्तिधाम पर पुत्र पवन शर्मा ने काका श्री को मुखाग्नि दी इस अवसर पर अंतिम विदाई देने के लिए शहर भर से भारी जन सैलाब उमड़ा जिसमें अनेकों समाजसेवियों विप्र बंधुओं एवं राजनेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

हिन्दस्तान ज़िंक की मेजबानी में 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज़ख:दान में घटना, बचाव और पुनःप्राप्ति गतिविधियों में डिजिटल हस्तक्षेप पर केंद्रित होगी प्रतियोगिताएं

Image
  वेदांता समूह की जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में आयोजित 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से हुआ। कंपनी के राजपुरा दरीबा परिसर में खान महानिदेशालय के तत्वावधान में सिन्देसर खुर्द खदान में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह सबसे बड़ी भूमिगत खनन प्रतियोगिता है जो माइन रेस्क्यू में डिजिटल इंटरवेंशन पर आधारित है। इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता में 18 विभिन्न खनन कंपनियों की कुल 26 टीमें भाग लेंगी। 26 टीमें प्रतिष्ठित कोयला कंपनियों जैसे कोल सब्सिडियरी मेसर्स बहर्ट कोकिंग कोल लिमिटेड, मेसर्स सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, मेसर्स ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, मेसर्स महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, मेसर्स वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, मेसर्स साउथईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, मेटल कंपनियों से, मेसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, मेसर्स मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, मेसर्स हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, मेसर्स यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि टीम भाग लेंगी। इस आयोजन के बारे में, हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा,कि “हम सबसे बड़े भूमिगत खनन प्रतियोग

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की दबंग दुल्हनिया ऊर्फ कामना पाठक देव दीपावली के दौरान काशी नगरी पहुंची

Image
  एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उनकी ‘दबंग दुल्हनिया‘ राजेश (कामना पाठक) की बेहद मशहूर जोड़ी देव दीपावली के दौरान काशी नगरी पहुंची। यहां पर उन्होंने विभिन्न घाटों की यात्रा का आनंद उठाया, गंगा नदी के किनारे नाव की सवारी के मजे लिये, मुंह में पानी भर देने वाले स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा और शहर के मशहूर स्टोर्स पर जमकर खरीदारी भी की। इस अवसर पर कामना पाठक ने देव दीपावली के भव्य उत्सव के दौरान शहर की सैर करने और पहली बार काशी नगरी आने के अपने अनुभव एवं रोमांच के बारे में बात की।  1. देव दीपावली के दौरान वाराणसी घूमने का आपका अनुभव कैसा था?  मैं बहुत खुश हूं कि देव दीपावली के जश्न के दौरान मुझे इस शहर में आने का मौका का मौका मिला। पूरी काशी को रौशनी से सजाया गया था और लोगों में गजब का रोमांच था। मैंने देव दीपावली उत्सव के बारे में काफी कुछ सुन रखा था और सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी देखे थे, लेकिन मुझे कभी भी इसे लाइव देखने का मौका नहीं मिला था। इस उत्सव के वीडियोज देखना और खुद यहां आकर इस जश्न में शामिल होना, दोनों ही बिल्कुल अलग अनुभव है। मैं पहली

पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का निधन:कल होगा अंतिम संस्कार

Image
 आगर-मालवा। देवास-शाजापुर क़े पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा का बुधवार शाम निधन हो गया ।पिछले कई दिनों से उनका उपचार मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा था।वे पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 17 नवंबर दोपहर 3 बजे इंदौर बाणगंगा स्थित निवास से कुम्हारखाड़ी मुक्तिधाम जाएगी, जहां अंतिम सस्कार किया जाएगा । फूलचंद वर्मा देवास-शाजापुर से 4 और उज्जैन से एक बार सांसद रहे थे। श्री वर्मा भाजपा की राजनीति में  बड़ा नाम थे।1971 में फूलचंद्र वर्मा उज्जैन से पहली बार सांसद बने थे। तब उज्जैन जिले की सभी सीटों के अलावा सोनकच्छ, खातेगांव व हाटपिपल्या विधानसभा सीटें इसमें थीं। आपातकाल के बाद देवास-शाजापुर सीट में देवास, हाटपिपल्या और सोनकच्छ विधानसभा सीटें आ गईं और खातेगांव भोपाल लोकसभा सीट में चली गईं, तब वर्मा 1977 में यहां से लड़ने लगे और चार बार जीते। इस बीच केवल एक बार इंदिरा लहर में 1984 में हारे।उनके पुत्र राजेन्द्र वर्मा सोनकच्छ से विधायक रह चुके है।

22 नवंबर को किसान शक्ति का शंखनाद होगा भोपाल में: जिले से भी पहुँचगे 5000 किसान

Image
  आगर मालवा (निप्र)-भारतीय किसान संघ ने स्थानीय कृषि उपजमंडी स्थित किसान भवन में पत्रकारवार्ता आयोजित कर बताया कि भारतीय किसान संघ पिछले 43 वर्षों से किसान समाज के जागरण एवं समस्याओं के समाधान के काम में निरंतर लगा हुआ है। किसानों की समस्याओं को देश एवं प्रदेश की सरकार तक पहुंचाने के लिये निरंतर अपने आंदोलनात्मक आयाम के तहत कार्य करता रहा है। भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की प्रमुख समस्याओं को सरकारों के सामने रखने के बावजूद भी किसानों के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आज भी मध्यप्रदेश एवं देश का किसान खेती की मूलभुत आवश्यकताएँ जैसे-पर्याप्त बिजली, पानी, खाद एवं बीज के लिये संघर्षरत है। आज भी किसानों को समय पर उनकी आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज, पानी एवं बिजली सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिससे किसानों की फसलों की उत्पादक क्षमता में कमी आ रही है। साथ ही किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों का एमएसपी से कम भाव पर बिकना एवं उद्यानिकी फसले लहसुन, प्याज कभी कभी फेंकना भी पड़ता है जिससे किसानों को बहुत ही आर्थिक नुकसान होता है। भारत कृषि प्रधान देश है एवं कृषि देश की अ

भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में हुआ पत्रकारों का सम्मान

Image
  आगर मालवा, निप्र। भाजपा ने शनिवार को दीपावली मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम को बीजेपी जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी ने संबोधित कर पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया की भूमिका बताई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार बसंत गुप्ता, बैजू शर्मा, अशोक नाहर, दिलीप जैन, मनीष मारू, अजय झंजी, दुर्गेश शर्मा, राजकुमार जैन, गिरीश सक्सेना, अशोक गुर्जर, प्रमोद कारपेंटर, भागीरथ देवड़ा आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा द्वारा पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री ओम मालवीय, कार्यालय मंत्री अशोक प्रजापत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी, जिला सह मीडिया प्रभारी दिलीप कारपैंटर सहित पत्रकार मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री ओम मालवीय ने किया आभार जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने व्यक्त किया।

सरस्वती ज्ञान मंदिर में लगा आनंद मेला

Image
 आगर-मालवा, निप्र। सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल पाल रोड आगर में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चो के द्वारा कई दुकाने ंलगाकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गये।अतिथि रेडियो निरीक्षक  एम. एस. कुसराम, जनशिक्षक अंतिम खंदार, आनंद कश्यप, शिवकुमार कुंछल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व बीआरसी गिरराज बंसिया एवं शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे। जानकारी प्राचार्य सतीश दीक्षित ने दी।

पीले चावल व आमंत्रण पत्र देकर करेंगे आमंत्रित-अंकुश भटनागर

Image
 आगर-मालवा, निप्र। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है। यह 21 नवंबर को मप्र में प्रवेश कर रही है यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए 3 दिसंबर को आगर जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा सुबह 6 बजे कैम्प साइट से शुरू होकर सुबह 10 बजे सुमरा खेड़ी जोड़, तनोडिया गांव के पास रूकेगी। शाम 7 बजे आगर छावनी चौराहा होते रात्रि विश्राम काशीबडिया में करेगी। 4 दिसंबर को सुबह 6 बजे बस महुडिया स्टॉप  से शुरू होकर 10.30 बजे अमला, शिवाय होटल के सामने करेंगे। शाम की शुरुआत 4 बजे जैन मंदिर सुसनेर से शुरू होगी। शाम 7 बजे मंगेशपुर चौराहा, नाईट स्टे अन्नपूर्णा ढाबा के पास लाला खेड़ी में करेंगे। इस दौरान यात्रा बाबा बैजनाथ महादेव, बगलामुखी माता के दर्शन भी करेंगे।

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में मनाया गया बालदिवस:मुख्य अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह ने छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण संदेश

Image
  आगर मालवा, निप्र।  कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में बालदिवस के अवसर पर केरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया । आयोजन की शुरुवात मुख्य अतिथि एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्राओं को केरियर काउंसलिंग के साथ-साथ सायबर क्राइम से बचने के उपाय एवं सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। किसी भी विपरीत परिस्थिति में हिम्मत ना हारते हुए उसका डटकर सामना करने की सीख दी। हर विद्यार्थी को विभिन्न गतिविधियों में भाग जरूर लेना चाहिए और उसे जीत या हार की चिंता किए बिना निरंतर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। एसडीओपी मोनिका सिंह ने अपने बचपन के प्रेरणादायी संस्मरण भी छात्राओं को सुनाए । उपस्थित छात्राओं ने मुख्य अतिथि से कई तरह के प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया । अंत मे मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्वेटर, पेन, पेंसिल रखने के पाउच वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया । आयोजन में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी की संस्था प्रधान श्रीमती किरण सक्सेना, सहायक वार्डन श

छावनी नाका से पुरानी कृषि उपज मंडी तक होगा अजा मोर्चा का बस्ती संपर्क

 आगर मालवा-भाजपा अजा मोर्चा के नेतृत्व में 18 नवंबर को  छावनी नाका  से पुरानी कृषि उपज मंडी तक बस्ती संपर्क किया जायेगा। यह जानकारी देते हुवे अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु गेहलोत  ने बताया कि अभियान के तहत बस्ती संपर्क करते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम के बाद सहभोज का आयोजन भी होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजा मोर्चा प्रभारी पंकज जोशी , जिला प्रभारी गोपाल आचार्य ,पूर्व जिला प्रभारी शुशिल कुमार , सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी , जिलाध्यक्ष  गोविन्द सिंह बरखेड़ी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान ,विधायक  राणा विक्रम सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  दिलीप सकलेचा, प्रेम मस्ताना ,बडौद जनपद अध्यक्ष  श्यामसिंह , आगर जनपद अध्यक्ष  जितेन्द्र सिंह एवं आगर जिले के सभी मंडल अध्यक्षगण सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता विशेष रूप से आमंत्रित है।

इंटरनेशनल एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस थाईलैंड में गोल्ड मेडल से चमका मध्यप्रदेश का सितारा

Image
  आगर मालवा - मध्यप्रदेश के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यहां के ज्योतिषाचार्य ने थाईलैंड में सफलता का परचम लहरा दिया है।पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ तहसील के     ग्राम भैसाना निवासी प.दिनेश शर्मा ने गोल्ड मेडल सहित आधा दर्जन से ज्यादा मेडल अपने नाम कर लिए। प.शर्मा इस वक्त प्रदेश की व्यवसायीक राजधानी इंदौर में निवासरत होकर पूरे प्रदेश ही नही अपितु विदेशो में भी सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा लहरा रहे है। अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ तथा राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा थाईलैंड में 28अक्टूबर से 1 नवंबर तक अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भैसाना वाले पं. मनोहर लाल शास्त्री के पुत्र पं. दिनेश शास्त्री को महर्षि पाराशर विश्व विद्यापीठ द्वारा "गोल्ड मेडल",अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ द्वारा इंटरनेशनल एस्ट्रो आइकॉन अवार्ड- 2022 एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरोहित गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में अन्तर्राष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद न्यास के द्वारा शास्

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

Image
 आगर मालवा- जंगल में खून से सना हुआ शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ईनाम के नाम की घोषणा की है।  मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता मोहनलाल गिरी उम्र 45 वर्ष निवासी सोयत खुर्द सोमवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया हुआ था। रात को वह घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर गोपाल की खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव खून से लथपथ अवस्था में छोटी सोयत के जंगल में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के नजदीक से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर भी घटना स्थल पहुंचे और मौकामुवायना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोयत प्रतिनिधि दीपक जाटव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के ईनाम की घोषणा की है।

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

Image
  आगर मालवा- रविवार से लापता युवक का शव मंगलवार को भ्याना मार्ग से बरामद किया गया है।मामले में सोमवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटपूरा निवासी निवासी जितेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह ठाकुर 42 वर्ष का शव मंगलवार सुबह भ्याना मार्ग पर नाले के समीप से बरामद किया गया है। कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी लावारिस अवस्था मे मिली है।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। ज्ञात रहे कि युवक की गुमशुदगी सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी।युवक रविवार से लापता था।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया

Image
 आगर मालवा-नवागत कलेक्टर  कैलाश वानखेड़े द्वारा आज बुधवार को आगर मालवा कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। कलेक्टर श्री वानखेड़े को पूर्व से पदस्थ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करवाया गया।