Posts

Showing posts from January, 2021

गणतंत्र दिवस पर सोनी सब के कलाकारों की राय

Image
पारस अरोड़ा : हालांकि, भारत को सन 1947 में आज़ादी मिली थी, लेकिन हमारा संविधान लागू करने के लिए हमें लगभग 3 साल का इंतजार करना पड़ा था। इसलिए, हर भारतीय के लिए गणतंत्र दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर बार जब भी हम झंडा फहराने या राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े होते हैं तो मन में एक गर्व की भावना होती है। गणतंत्र दिवस मुझे हमेशा मेरे स्कूल के उन दिनों की याद दिलाता है जब हम झंडा फहराने के लिए जाते थे, जहां हमें खाने के लिए भी मज़ेदार चीज़े मिलती थी। उस दिन हमारी आधे दिन की छुट्टी होती थी। इस दिन पर स्पेशल स्किट्स, डांस, देशभक्ति के गाने गाए जाते थे और इसलिए गणतंत्र दिवस से पहले मैं हमेशा उसकी तैयारियां करने की प्रतीक्षा करता था। हालांकि अब हम स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए मैं अपनी सोसाइटी में ही झंडारोहण समारोह में हिस्सा लूंगा और छुट्टी पर घर का ही खास खाना खाऊंगा। इस साल, मैं अपने सभी प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं, इसके साथ ही मैं उनसे देश के बेहतरी की दिशा में काम करने और इस कठिन समय जिसका आज हम सामना कर रहे हैं उसके खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग करने के लिए पूछना चाहता हूं।

सोनी सब के ‘हीरो गायब मोड ऑन’ में वीर के अपहरण के पीछे किसका हाथ है?

Image
सोनी सब का साइंस फिक्शान शो ‘हीरो: गायब मोड ऑन’ अपने दमदार एक्शन सीक्वेंस और दिलचस्प कहानी से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है क्योंकि वीर (अभिषेक निगम) अपनी अंगूठी की शक्तियों का इस्तेमाल करके एलियंस के बारे में अपने पिता की रिसर्च को खोजने से बस कुछ ही कदम दूर है। आगामी एपिसोड्स दर्शकों को एक बहुत बड़ा झटका देने के लिए बिलकुल तैयार हैं क्योंकि उन्हें् जल्द ही वीर के अचानक से संदिग्ध अपहरण के साथ कई और चीज़ों को देखने का मौका मिलेगा। अस्पताल में भटकल को मरा हुआ पाने के बाद, वीर उसके कातिल को खोजने में जुट जाता है लेकिन चीज़ें तब पेचीदा मोड़ लेती है जब वीर अस्पताल पहुंचता है और वो देखता है कि वहां पर हर कोई बेहोश पड़ा है और देखता है कि टोपी पहने हुए एक व्यक्ति परिसर से बाहर जा रहा है। जैसे ही वीर उस टोपी वाले व्यक्ति का पीछा करना शुरू करता है तभी अचल(उज्जवल सिंह)और विचल(कैलाश तोपनानी) लोगों का ध्यान उन पर से हटाने के लिए सड़क पर भगदड़ मचा देते हैं। वीर उनके साथ लड़ता है लेकिन वह इस हंगामे के दौरान उस टोपी वाले व्यक्ति को पकड़ने में असमर्थ रहता है। भटकल के कातिल को पकड़ने में सक्षम न होने से

मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले एण्डटीवी के कलाकारों - शुभांगी अत्रे, कामना पाठक, सारा खान और सारिका बहरोलिया ने ‘नेशनल टूरिज्म डे‘ पर मध्यप्रदेश की तारीफ की

Image
नेशनल टूरिज्म डे (राष्ट्रीय पर्यटन दिवस) पर एण्डटीवी के सितारे अपने गृहनगर और अपने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गंतव्यों को याद कर रहे हैं। यह सितारे हैं ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश (कामना पाठक), संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं‘ की असुर रानी पाॅलोमी (सारा खान) और ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया (सारिका बहरोलिया)। यह अवसर सांस्कृतिक विविधता और मनमोहक आतिथ्य-सत्कार वाले भारत के कई शहरों का उत्सव मनाता है और उन्हें एक अलग पहचान देता है। सारा खान ने भोपाल में बिताये अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘भोपाल की मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं वहां पैदा हुई और पली-बढ़ी; मैंने उसे एक छोटे से कस्बे से एक अच्छी तरह स्थापित शहर के रूप में बढ़ते देखा है। इस बात पर मुझे गर्व है कि वह मेरा गृहनगर है और मैं वहाँ के निवासियों से उसकी देखभाल करने और उसकी धरोहर को बनाये रखने का आग्रह करती हूँ। भोपाल मेरा गृहनगर होने के अलावा अपने समृद्ध इतिहास के कारण एक आकर्षक पर्यटन स्थल भी है। साँची के स्तूप भोपाल की महत्वपूर्ण जगहों में से एक हैं।’’ शुभा

एंड पिक्चर्स पर दबंग 3 के प्रीमियर के साथ फुल-ऑन चुलबुल पांडे स्टाइल में मनाइए रिपब्लिक डे

Image
स्वागत नहीं करोगे, दबंग चुलबुल पांडेजी का? इस रिपब्लिक डे हवाओं में आजादी की उमंग और दिल में जोश लेकर एंड पिक्चर्स आपके लिए फिल्म ‘दबंग 3‘ का फुल ऑन तूफानी प्रीमियर लेकर आ रहा है। चुलबुल पांडे के दमदार डायलॉग्स, दिलफरेब चाल-ढाल, आकर्षक गॉगल्स और चमचमाते बेल्ट यकीनन इस साल के सेलिब्रेशन का मनोरंजन से भरपूर बोनस है। तो आप भी सलमान खान और उनकी प्यारी रज्जो सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ प्रभु देवा, महेश मांजरेकर, अरबाज़ खान और नवोदित अभिनेत्री सई मांजरेकर की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए, जहां वो पर्दे पर दबंग की रोमांचक दुनिया लेकर आएंगे। इस फिल्म के बारे में बताते हुए सई मांजरेकर ने कहा, “मैंने दबंग 3 के साथ बी-टाउन में कदम रखा था और इतनी सफल फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव रहा। चुलबुल पांडे के किरदार ने मुझे हमेशा से आकर्षित किया है, जहां वो निडर होकर न्याय करने के अपने तरीके आजमाता है और साथ ही आकर्षक और मजेदार भी बने रहता है। इस रिपब्लिक डे पर मुझे एंड पिक्चर्स पर होने जा रहे दबंग 3 के प्रीमियर का इंतजार है, जहां हम मिलकर एक ऐसे विचित्र हीरो को सेलिब्रेट करेंगे

अपनी सीट बेल्ट बांध लो क्योंकि फिल्म ‘खाली पीली’ के वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ ज़ी सिनेमा आपको करा रहा है एक लफड़े की सवारी

Image
ज़ी सिनेमा पर इस हफ्ते फिल्म ‘खाली पीली‘ के वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ एक लफड़े की सवारी करने के लिए तैयार हो जाइए। यह फिल्म एक टैक्सी राइड की विचित्र कहानी है, जिसमें बहुत-से स्टॉप्स के साथ-साथ पागलपंती से भरा एक्शन, तेजतर्रार नोकझोंक, नॉन-स्टॉप ड्रामेबाज़ी और अंतिम स्टॉप के रूप में मनोरंजन की फुल गारंटी है। मकबूल खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खाली पीली’में बी-टाउन के पसंदीदा नए कलाकारों - ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी है। तो इस वीकेंड 24 जनवरी को रात 8 बजे संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘खाली पीली’ के वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ ज़ी सिनेमा मनोरंजन का वॉल्यूम बढ़ाने जा रहा है। इस फिल्म के बारे में बताते हुए अनन्या पांडे ने कहा, ‘‘खाली पीली ने मुझे एक ऐसा किरदार दिया, जो मुझसे व्यक्तिगत तौर पर जुड़ता है। पूजा एक बेपरवाह, फनी और आत्मनिर्भर लड़की है, जो खुद अपना ख्याल रखती है और अपने हिसाब से दुनिया को देखती है। मैं इसमें खुद को देखती हूं। यह किरदार निभाना मकबूल सर और सभी कलाकारों और क्रू के बिना संभव नहीं हुआ होता। ईशान में गज़ब की एनर्जी है, जिससे इसकी शूटिंग वाकई मस्ती भरी ह

अहिरबर्डिया के बाद लोटियाकिशना में पड़ा छापा: 510 लीटर शराब व 2 हजार 500 किग्रा महुआ लहान बरामद

Image
आगर मालवा- मुरैना जिले में अवैध मदिरा से घटित घटना के बाद आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, एससडीओपी ज्योति उमठ के निर्देशन में आगर ज़िले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को अहिरबर्डिया के बाद मंगलवार को बड़ौद के ग्राम लोटिया किशना में कार्यवाही की गई। अवैध शराब की सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम लोटिया किशना में भेरूलाल पिता गज्जा के खेत से अवैध 510 लीटर कच्ची शराब एवं करीब 2 हजार 500 किलोग्राम महुआ लहान शराब बनाने हेतु तैयार हालत में बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 51 हजार रुपए है। मौके पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार अलावे, टी.आई. बड़ौद जतन सिंह मंडलोई, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार जय प्रकाश गौतम, उप निरीक्षक एचएल तिवारी, सहा. उप निरीक्षक के

सोनी सब के वीर ज़ारा- अभिषेक निगम और येशा रुघानी ने एक-दूसरे के बारे में बताई कई सारी बातें

Image
‘’सबसे अच्छेा दोस्त वो होते हैं जो एक-दूसरे के लिये कुछ भी कर सकते हैं और एक साथ कुछ ना करते हुए भी सबसे अच्छास वक्ता बिताते हैं।‘’ ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ के हमारे वीर ज़ारा यानी अभिषेक निगम और येशा रुघानी को एक-दूसरे में अपना बेस्टत फ्रेंड मिल गया है। शूटिंग के पहले दिन से ही दोनों के बीच शानदार तालमेल है। आप किसी को सालों से जानते हैं या कुछ पलों से उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि आप किसी के साथ कितना सुकून महसूस करते हैं और दोनों के बीच कितनी समानता है, यह बात मायने रखती है। ऐसा ही कुछ अभिषेक और येशा के बीच हुआ है, जोकि ‘हीरो गायब मोड ऑन’ शो में अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने के बीच यादों को बटोरने में लगे हैं। येशा के साथ अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, अभिषेक निगम ने कहा, ‘’येशा एक बेहतरीन को-स्टाकर हैं, जैसा कि हर कोई चाहता है। वह काफी सहयोग करती हैं और एक काबिल अभिनेत्री हैं। मुझे उनकी पिछली भूमिका काफी पसंद आयी थी। सेट पर हमारे बीच जिस तरह की केमेस्ट्रीह है वह वाकई बहुत खास है और को-स्टाकर के रू में उन्हें पाकर बहुत खुश हूं। अभी हमने जितने भी सीन किये है

भारती अक्सा लाइफ ने आर्मी डे मनाने के लिए ‘वेदर इट लाइक इंडियन आर्मी’ पहल प्रस्तुत की

Image
मुंबई/नई दिल्ली: जनवरी, 2021: भारत के प्रमुख कारोबारी समूहों में शुमार भारती एंटरप्राइजेज का एक संयुक्त उद्यम भारती अक्सा लाइफ इंश्योरेंस तथा दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक अक्सा आर्मी डे के अवसर पर सैन्य कर्मियों की अदम्य भावना का जश्न मना रही हैं। इसके लिए दोनों ने मिलकर अपना अभियान ‘वेदर इट लाइक इंडियन आर्मी’ शुरू किया है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के जांबाजों के लिए एक समर्पित पहल है। आज 73वां आर्मी डे मनाते हुए भारती अक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों के वास्तविक जीवन वाले अनुभव शामिल किए गए हैं। अपने अनुभव साझा करने वालों में सेना के वरिष्ठ अधिकारी [प्रोफाइल नीचे दी गई है] और बेहद मुश्किल भरे भारतीय इलाकों में सेवाएं देने वाले वीर सैनिक शामिल हैं। यह अभियान उनकी 'योध्दा' भावना को सलाम करता है और उनके अनुभवों को एक आकर्षक डिजिटल प्रारूप में सोशल मीडिया के नागरिकों के सामने प्रस्तुत कर रहा है। इस अभियान के सहारे कंपनी सैन्य अधिकारियों, उनके परिवारों तथा देश भर के करोड़ों नागरिकों के साथ ट्विटर और फेसबुक पर जुड़

पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग ने अहीरबर्डिया में मारा छापा:500 लीटर कच्ची 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड लहान शराब बरामद

Image
आगर मालवा- मुरैना जिले में विगत दिनों हुई घटना के दृष्टिगत कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध आज ग्राम अहिरबर्डिया में कार्यवाही की गई। कच्ची शराब की सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम अहीर बर्डिया में जगदीश पिता भेरु सिंह यादव द्वारा गांव के नजदीक खेत में अवैध कच्ची शराब की भट्टी चालू हालत में कच्ची 500 लीटर एवं करीब 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड लहान शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए अनुमानित आकी गई। साथ ही आबकारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ, टी आई आगर श्री पाटिल ,जिला आबकारी अधिकारी बीएल दागी, तहसीलदार सहित पुलिस एवं आबकारी अमला उपस्थित था।इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

गुड़गांव,अमृतसर के बाद दिल्ली में जीता अवार्ड

Image
आगर मालवा-श्रीमती बिंदु खमोरा ने YWCA नई दिल्ली मे आयोजित मेकअप प्रतियोगिता मे विजेता होकर बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री जहान्वी सांगवान से प्राप्त किया। श्रीमती खमोरा ने जहान्वी सांगवान का मेकअप भी किया जिसकी उन्होंने प्रसंशा की ।श्रीमती खमोरा पूर्व में भी गुड़गांव ,अमृतसर आदि स्थानों पर आयोजित मेकअप प्रतियोगिता में विजेता रह कर अवार्ड प्राप्त कर चुकी है श्रीमती खमोरा आगर मालवा की विवेकानंद कॉलोनी मैं कशिश ब्यूटी पार्लर संचालित करती है ।

सिद्धार्थ निगम और आमिर दलवी ने बताया कि वे ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के सेट के बैड बॉयज हैं!

Image
एक ही एडवेंचर कर रहे दो लोगों के बीच के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कोई बंधन नहीं होता है। सोनी सब के ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के सेट पर आमिर दलवी और सिद्धार्थ निगम के बीच जो रिश्ता है, वह उन दोनों के लिये अनमोल है, क्योंकि सिद्धार्थ को आमिर में एक मेंटर मिला है और आमिर को सिद्धार्थ में अपना छोटा भाई। स्क्रीन पर तो यह दोनों एक-दूसरे से लड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के सेट पर इन दोनों का जुड़ाव बहुत खास है। दोनों ने माना है कि वे मस्ती करने में एक-दूसरे के पार्टनर हैं और उन्हें अक्सर सेट के आस-पास बेवकूफियाँ करते पाया जा सकता है, जिससे शूटिंग मजेदार हो जाती है। अपनी अब तक की यात्रा को याद करते हुए आमिर और सिद्धार्थ ने अपने सीक्रेट बताए और खुलासा किया कि उनका रिश्ता भरोसे, आदर, मस्ती और उनकी ऑन-स्क्रीन दोस्ती पर टिका है, जिसे ज़लादीन के नाम से जाना जाता है। सिद्धार्थ से जुड़ी अपनी मस्ती भरी यादें ताजा करते हुए आमिर दलवी ने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे का बहुत आदर करते हैं, हालांकि वह मुझसे छोटा है। अलग उम्र और पृष्ठभूमियों से आने वाले दो कलाकारों और लड़कों के तौर पर हमारी दोस्त

एण्डटीवी के आपके पसंदीदा शोज में इस पूरे हफ्ते होगा भरपूर ड्रामा!

Image
एण्डटीवी के दर्शकों को इस बार बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा, क्योंकि उनका पसंदीदा शो इस पूरे हफ्ते मनोरंजन और गहरे ड्रामे से भरपूर रहेगा। एक ओर जहां, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया(सारिका बेहरोलिया), अपने घर में नई मेहमान, बसंती भैस का स्वागत करेगी। वही दूसरी ओर, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा(हिमानी शिवपुरी)अपने प्यारे खोदी लाल के भूत से मिलने के लिए प्लांचेट का प्रयोग करती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) स्वाति को देवेश त्रिपाठी (धीरज राज)के अत्याचारों से बचाएंगी। जबकि ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख) के साथ एक बहुत बड़ी घटना घटेगी जहां वो एक खतरनाक डाकू की कार को नुकसान पहुंचाता है और वह डाकू मुआवजे के रूप में उसे बहुत बड़ी रकम मांगता है। सारिका बहरोलिया ने भैंस के साथ शूटिंग करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, श्शूटिंग पर एक असली भैंस थी, बसंती की मौजूदगी ने सेट के पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया था। यह बहुत मजेदार था कि कैसे बसंती पप्पू(मनमोहन तिवारी)के गेस्ट हाउस की पहली ग्राहक

5 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी विनीत कुमार सिंह की 'आधार'

Image
बहुप्रतीक्षित फिल्म, आधार का ट्रेलर रिलीज हो चूका है, जो मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह द्वारा अभिनीत है। एक सामाजिक नशे की लत पर आधारित यह फिल्म 5 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। आधार जमुआ, झारखंड के ऐसे पहले व्यक्ति (विनीत द्वारा निबंधित) की कहानी पर आधारित है, जिसे अपना आधार नंबर प्राप्त करना है और यह बंगाली फिल्म "पॉडोकखेप" की पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमन घोष द्वारा निर्देशित है। ग्रामीण भारत में सेट, फिल्म भारत में आधार कार्ड की शुरूआत और उस पहले व्यक्ति जिसे यह लागु किया गया था, की यात्रा का पता लगाती है। ट्रेलर ग्रामीणों के साथ इस अफवाह पर सामने आता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उनके गांव का दौरा कर रहे हैं। उनकी उम्मीदें बिखर जाती हैं, जब यह पता चला है कि कुछ सरकारी अधिकारी आधार कार्ड की शुरुआत करने आए हैं। इस प्रकार ग्रामीणों की कहानी में यह समझने की कोशिश की जा रही है कि कैसे भारत आधार कार्ड की तकनीक और कार्यान्वयन के साथ इंडिया बन गया। यहीं हमारी मुलाकात जमुआ गाँव के रहने वाले फरसुआ (विनीत द्वारा निभाया गया किरदार) से होती है, जो पहच

शब्द संचार आगर मालवा गुरुवार 14/01/2021

Image

सोनी सब के ‘काटेलाल एंड संस’ में सत्तू के अपहरण के पीछे का रहस्य क्या है

Image
‘काटेलाल एंड संस’ अपने प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक रोमांचक ट्विस्ट वाला प्लॉट लेकर आ रहा है। सोनी सब की प्रेरणादायक ड्रामेडी सुशीला (जिया शंकर) और गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) की शादी की धूम के साथ दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जाएगी। आगामी एपिसोड्स में एक अजीब सी घटना होगी और हम सत्तू का अपहरण होते हुए देखेंगे। ‘काटेलाल एंड संस’ अपनी बहुत ही आकर्षक कहानी से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और दर्शकों के लिए कुछ ऐसे बेहद खास गुदगुदाने वाले पल लेकर आ रहा है जो उन्हें उनके टेलीविज़न स्क्रीन के साथ जोड़े रखता है। धरमपाल ने गरिमा और सुशीला की शादी एक दूसरे के पुरुष रूप के साथ करने की घोषणा कर दी है। लेकिन इस बारे में और इसके दुष्परिणामों के बारे में सोचकर, धरमपाल के सामने अपनी पुरुष की छवि का खुलासा किए बिना और इस स्थिति से बाहर आने का समाधान ढूंढ़ने के लिए गरिमा और सुशीला दोनों एक-दूसरे के साथ सिर से सिर जोड़कर बैठे है। कई असफल कोशिशों के बाद, सुशीला अनजाने में पकड़ी जाती है जब डॉ प्रमोद (पारस अरोड़ा) उसे सड़क पर गले लगा लेता है और यह सब उसकी चाची (स्वाति तरार) देख लेती है। जब चाची डॉ.

ज़ी बॉलीवुड सेलिब्रेट कर रहा है 'कहो ना प्यार है' के 21 ब्लॉकबस्टर साल!

Image
'दिल मेरा, हर बार ये सुनने को बेकरार है, कहो ना प्यार है, कहो ना प्यार है...।' यह मशहूर गाना दुनिया भर के बॉलीवुड प्रेमियों का हमेशा का पसंदीदा गीत बन गया है। रितिक रोशन और अमीषा पटेल जैसे बी-टाउन के फेवरेट कलाकारों के डेब्यू, धांसू डांस मूव्स और धमाकेदार म्यूज़िक के साथ कहो ना प्यार है, हर दौर की 101% शुद्ध ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। अब ज़ी बॉलीवुड 14 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे इस फिल्म के प्रसारण के साथ 'कहो ना प्यार है' के 21 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है। कहो ना प्यार है, साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, जिसने उसी साल 100 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडस्ट्री को दो नए उभरते सितारे दिए। यह फिल्म दो युवा प्रेमियों की कहानी है, जो लड़की के परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने सपने बुनते हैं। जब उनके सपने हकीकत बनने जा रहे होते हैं, तभी लड़का लापता हो जाता है और लड़की को गहरा सदमा लगता है। इसके बाद बदले हुए माहौल में लड़की का सामना उसी लड़के के हमशक्ल रोहित से होता है और फिर वो दोनों काति

एण्डटीवी के ‘येशु‘ में गिरिराज काबरा निभाएंगे देवदूत की भूमिका

Image
टेलीविजन के जाने-माने चेहरे और प्रतिभाशली अभिनेता गिरिराज काबरा एण्डटीवी के शो ‘येशु‘ में देवदूत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अब तक कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा चुके, काबरा अपनी इस नई भूमिका को लेकर बहुत ही खुश और उत्साहित हंै। गिरिराज देवदूत के रूप में, येशु के जन्म से लेकर उसके युवा होने तक उसकी जिंदगी में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। गिरिराज काबरा ने कहा ष्देवदूत की भूमिका निभाना बहुत ही अद्भुत है, क्योंकि यह एक एंजल के किरदार के अंतर्गत आता है जोकि बहुत ही पवित्र और शुद्ध है। यह बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक किरदार है जो मैंने इससे पहले कभी भी नहीं निभाया है। देवदूत उनका मार्गदर्शन करते हैं जिन्हें कोई संदेह होता है और उनके अस्थिर समय में उनकी जिंदगी में स्पष्टता लाते हैं। वह एक संदेशवाहक होगा और उसे कई कार्यों को करने के लिए चुना जाएगा। इस किरदार के अलावा, मैं देवदूत के लुक को लेकर भी काफी उत्साहित हूं। मैं एक रोमांचक शुरुआत और एक शानदार अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।ष् ‘येशु‘ विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है औ

ऊषा रूम हीटर्स खरीदें और इस सर्दी में गर्माहट बनाये रखें

Image
इस मौसम में आपको सुखद अनुभव देने के लिये श्रेणी में सर्वोत्तेम टेक्नोलॉजी और फीचर्स से सुसज्जित आकर्षक और स्टाइलिश रूम हीटर्स की एक व्यापक श्रृंखला साल का वह समय आ गया है, जब हांड कंपाने वाली ठंड ने आपको परेशान करना शुरू कर दिया है। आप कितने भी कपड़े पहन लें पर ठंड की चुभन कम नहीं हो रही। ऐसे समय में केवल रूम हीटर ही आपको गर्माहट देकर राहत दे सकता है। इसका श्रेय उत्पादों के विकास को जाता है कि आज ऐसे रूम हीटर्स की एक व्यापक श्रृंखला मौजूद है, जो हमें ठिठुराने वाली सर्दी से बचाती है और हमें अपने घरों और दफ्तरों में सुविधा का अनुभव देती है। विकल्पों की व्यापकता को देखते हुए, रूम हीटर खरीदते समय कोई भी व्यवक्ति भ्रम में पड़ सकता है, इसलिये हम ऊषा इंटरनेशनल के सबसे ज्याएदा बिकने वाले कुछ रूम हीटर्स के बारे में बता रहे हैं। भारत के सबसे विश्वसनीय ब्राण्ड्स में से एक ऊषा इंटरनेशनल रूम हीटिंग सॉल्यूशंस ऐसे हैण्डी उपकरण हैं, जिन्हें ज्यादा कोशिश के बिना एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है और यह चारों ओर गर्माहट का बराबर फैलाव सुनिश्चित करते हैं। कमरे को तेजी से और शांति से गर्म करने के

लैला ने मचाया शोर; एण्डटीवी के शो 'संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं' में रिद्धिमा तिवारी की शानदार एंट्री

Image
टेलीविजन की खूबसूरत और बहु-प्रतिभाशाली अदाकारा रिद्धिमा तिवारी एण्डटीवी के शो 'संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं' में दमदार किरदार के साथ एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार है। वे लॉकडाउन के बाद इसे अपना एक पॉवरफुल कमबैक मानती हैं, जिसमें वे लैला नामक एक नचनियां की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। रिद्धिमा ने अपने अब तक के करियर में सफलतापूर्वक कई शानदार परफॉरमेंस दी हैं और इससे पहले वे कई अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं। अपनी लैला की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए रिद्धिमा ने कहा, "लैला की अपनी कुछ खासियत हैं, जैसे कि उसकी अदाएं, लटके झटके और उसकी निडरता। वह एक शानदार डांसर है जो सिर्फ एक नजर से ही लोगों को अपना दीवाना बना देती है। भले ही वह संवेदनशील और सुन्दर है, लेकिन लैला सबको डरा कर रखने वाली महिला है। रेखा जी, शबाना आजमी जी, माधुरी दीक्षित और तब्बू जी जैसी कुछ दिग्गज अभिनेत्रियों से प्रेरित, लैला भी अपनी सुंदरता से हर किसी को हैरान कर देने वाली है। उसके डांस मूव्स आपको भी उसके साथ थिरकने पर मजबूर कर देंगे, मैं अपने इस किरदार को लेकर मेरे प्रशंसकों और दर्शको की प्

वर्ष 2021 होगा 14 महीनों का: अतुल मलिकराम, फाउंडर, PR 24x7 (पीआर 24x7)

Image
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा जीवन कालचक्र के इर्द-गिर्द घूमता रहता है, जो सदियों से अपना कार्य करता आ रहा है। कालचक्र का अर्थ समय का चक्र होता है, जहाँ समय को परिवर्तन के माप के रूप में देखा जाता है। बाहरी तौर पर इसे ग्रहों की कक्षाओं के चक्र, महीने और वर्ष की ऋतुओं, चन्द्रमा की कलाओं, दिन के घंटों आदि के रूप में मापा जा सकता है। जबकि आतंरिक तौर पर इसे जीवन की अवधियों के रूप में देखा जाता है, जैसे: शैशव, बाल्यावस्था, युवावस्था, प्रौढ़ता और वृद्धावस्था। ये बाहरी और आन्तरिक चक्र एक-दूसरे के समानान्तर चलते रहते हैं। यदि हम बाहरी कालचक्र की बात करें, तो सेकंड, मिनट, घंटे, दिन, सप्ताह, महीने और साल इसमें पूर्णतः समाहित होते हैं। इतिहास गवाह है कि एक दिन के 24 घंटों और एक साल के 12 महीनों में कभी फेर-बदल नहीं हुआ है। लेकिन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से एक वर्ष के लिए 12 नहीं, बल्कि 14 महीने लिखा गया है, यह वर्ष और कोई नई, 2021 है। इसलिए वर्ष 2021, 12 महीनों का नहीं, बल्कि 14 महीनों का होगा। जी हाँ, 14 महीनों का। कैसे?? जानना चाहेंगे?? तो सुनिए। आम आदमी को सोने के लिए मानक सम

खुशियों की दास्तां: लखन सूर्यवंशी को रोजगार के लिए मिला जॉब ऑफर लेटर

Image
आगर मालवा : राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही रोजगार मेलों का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नेहरू महाविद्यालय आगर मालवा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेले में जिले के ग्राम राघौगढ़ निवासी लखन सूर्यवंशी का सिक्योरिटी इंटेलिजेंट सर्विसेंस लिमिटेड (एसआईएस) जवासा नीमच, द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए ऑफर लेटर दिया गया। रोजगार का ऑफर लेटर पाकर वे बहुत खुश है तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। लखन कहते है कि वे लगातार जॉब सर्च कर रहे थे। इसी बीच समाचार पत्रो के माध्यम से उन्हें रोजगार मेले की जानकारी मिली और उन्होंने यहां आकर अपना पंजीयन कराया। इसके पश्चात उन्होंने यहां कंपनी के समक्ष आवश्‍यक दस्‍तावेज प्रस्तुत किए, जिसमें उनका एसआईएस में सिक्योरिटी गार्ड के लिए चयन हुआ तथा उन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया। लखन जॉब का ऑफर लेटर पाकर बहुत खुश हुए तथा मुख

विवेकानंद नगर में विराजित है संतोषी माता

Image
आगर-मालवा, (महेश मीणा)। विवेकानंद नगर स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विराजित संतोषी माता मंदिर बेहद चमत्कारिक है। मंदिर की स्थापना २०१३ में की गई थी। मंदिर समिति की रेखा मिश्रा ने शब्द संचार से चर्चा करते हुए बताया कि १६ जनवरी २०१३ में संतोषी माता की आकर्षक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ स्थापित की गई। माता सबकी मुरादें पूरी करती है। शहर में सबसे बडी माता की प्रतिमा यही पर विराजित है। मंदिर के संपूर्ण भाग में कांच की जोरदार नक्काशी की गई है। भले ही मंदिर छोटा है लेकिन आकर्षण इतना की मंदिर के सामने खडे होते ही व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज हो जाता है। शुक्रवार व अन्य दिनों में बडी संख्या में लोग यहां पहुंचते है।

मेरा हनुमानजी की कृपा से सब काम हो रहा है: 32 साल में किये 50 हजार से ज्यादा हनुमान मंदिरों के श्रृंगार

Image
आगर-मालवा: भगवान भक्त पर कब कृपा कर दे। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। विरले होते है वे लोग जिन पर प्रभु की कृपा हो जाती है। हनुमान अष्टमी पर एक ऐसे ही कृपा पात्र सेवक से भेंट हुई। जो पिछले 32 वर्षों से हनुमानजी महाराज की सेवा कर रहे है। 32 वर्ष में 50 हजार से ज्यादा बार वे हनुमानजी महाराज का चोला श्रृंगार कर चुके है। भाटपुरा निवासी दुर्गाशंकर व्यास 18 वर्ष की आयु से हनुमान मंदिरों में बाबा का चोला श्रृंगार कर रहे है। प्रभु की सेवा से शुरू हुआ यह कार्य न सिर्फ आज उनके लिए पहचान है बल्कि भी आजीविका का साधन भी है। दुर्गाशंकर व्यास ने शब्द संचार से चर्चा करते हुए बताया कि बाल्य काल में भाटपुरा के मंदिर में बैठा हुआ था तभी मुझे एहसास हुआ कि हनुमान जी महाराज का चोला चढाना चाहिए। डरते-डरते हनुमानजी महाराज का चोला चढाया और धीरे-धीरे हनुमानजी महाराज की प्रतिमाओं को श्रृंगारित करने की ऐसी धुन सवार हुई कि यही उनकी आजीविका का माध्यम बन गया। सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर देर रात तक श्री व्यास हनुमानजी महाराज की सेवा में लगे रहते है। मंदिरों में भक्त चोला चढाने के लिए समर्पण

अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स के Vice President - Puneet Mehndiratta के साथ फार्म बिल्स को लेकर कुछ सवाल जवाब

Image
Q.1 अदाणी के खिलाफ़ यह आरोप है कि आपको इस बात की पहले से ही जानकारी थी कि सरकार कृषि बिल लाने वाली है। इसलिए आपने पंजाब के मोगा ज़िले में पहले से ही ‘सायलो’ का निर्माण कर लिया था, जिसमें अनाज का अत्याधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से भंडारण किया जाता है। Ans.1 हमने पिछले दिनों में बार-बार जनता के सामने सच्चाई रखी हैं कि अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स किसानों से कोई अनाज नहीं खरीदती है। भारत जैसे विकासशील देशों में स्टोरेज इंफ़्रास्ट्रक्चर की कमी है। जहाँ एक तरफ़ हमारे देश में गरीबी और भुखमरी की समस्या है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक भंडारण सुविधाएँ न होने के कारण बहुत सारा अनाज खराब हो जाता है और खाने योग्य नहीं रहता। अनाज को खराब होने से बचाने के लिए एवं अनाज की पूरी पोषण मात्रा Public Distribution System (PDS) के तहत वितरित किए जाने के उद्देश्य से, केंद्र सरकार ने Food Corporation of India (FCI) के माध्यम से वर्ष 2005 में देश के विभिन्न राज्यों में grain silos, railway sidings और bulk train के निर्माण हेतु global tenders के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मंगाये थे जिसमें अदाणी के अलावा देश और दुनिया की

शब्द संचार के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

Image
आगर मालवा- नगर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र शब्द संचार के वार्षिक कैलेंडर 2021 का विमोचन किया गया। पत्र के संपादक सत्यनारायण शर्मा की माता श्रीमती कौशल्या देवी शर्मा एवं पिता रामचंद्र शर्मा द्वारा शब्द संचार के 10 वे कैलेंडर का विमोचन किया। शब्द संचार द्वारा 2012 में पहले वार्षिक कैलेंडर का प्लानर के रूप में प्रकाशन शरू किया गया था।इस तरह कैलेंडर प्रकाशन का यह 10 वर्ष है।

हनुमान अष्टमी पर दिनभर गूंजता रहा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...!

Image
आगर-मालवा, निप्र। पौष कृष्ण अष्टमी कल हनुमान अष्टमी के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। लंबे अरसे के बाद नगर में धार्मिक आयोजन पूरे उत्साह के साथ आयोजित हुआ। हनुमान मंदिरों में अल सुबह से ही सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं रामायण की चौपाईयां गूंजने लगी थी। वीर हनुमान मंदिर से विशाल नगर भ्रमण यात्रा शुरू हुई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। तहसील कार्यालय के सामने स्थित वीर हनुमान मंदिर में बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर नगर भ्रमण यात्रा का यह २५वां वर्ष था। शाम को महाआरती के बाद प्रसाद वितरित की गई। रात को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। प्राचीन हनुमानगढी मंदिर में भी बाबा का गर्भगृह फूलों से सजाकर श्रृंगार किया गया। पं. जगदीश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किये गये। भाटपुरा स्थित बाल वीर हनुमान मंदिर में महाआरती के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया। श्री बजरंग मित्र मंडल द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया। रणछोड मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमानजी महाराज का आकर्षक श्रृंगार कर भक्त मंडल द्वारा प्रसादी वितरित की गई। गो

आगर में बर्ड फ्लू की दस्तक:भोपाल से आई रिपोर्ट में हुवा खुलासा

Image
आगर-मालवा: जिले में हो रही कौवों की मौत के कारण की पुष्टि हेतु पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा 02 मृत कौवों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संचालक राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान संस्थान भोपाल से प्राप्त पत्र अनुसार AVIAN Influenza (बर्डफ्लू) के H5N8 Virus से रोग उद्भेद की पुष्टि हुई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कौवो में बर्डफ्लू रोग की पुष्ठि की स्थिति में जिले में बीमारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार आवश्यक एहतियातन बरतने के निर्देश जारी किए है। साथ ही जिले में रोग नियंत्रण एवं शमन हेतु वन विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि है कि पशु चिकित्सा सेवा, वन विभाग के दल तत्काल भ्रमण एवं उद्भेद स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों मे रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करे। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार फार्म जलाशय एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए, प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला

कौन होगा शैतान का अगला शिकार?

Image
एण्डटीवी के ‘येशु’ में एक बेहद ही उदार बच्चे की कहानी दिखायी गयी है जो केवल अच्छा कर्म करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां फैलाना चाहता है। इसके पिछले एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा, मेरी (सोनाली निकम) और जोसेफ (आर्या धर्मचंद) को बेटा होता है, जिसका नाम है येशु (विवान शाह)। हालांकि, येशु के जन्म के साथ ही राजा हेरोड (दर्पण श्रीवास्तव) की दुनिया हिल जाती है, जब उसे पता चलता है कि येशु उसके लिये खतरा हो सकता है। अब सात साल बीत चुके हैं, येशु अपने परिवार के साथ राजा हेरोड और उसके अत्याचारों से दूर एक छोटे से गांव में रहता है। वैसे, देवदूत (गिरिराज काबरा) मेरी को भरोसा दिलाते हैं कि यदि येशु अपनी चमत्कारिक शक्तियां इस्तेमाल नहीं करेगा और दूसरों की तकलीफ दूर नहीं करेगा, तो वह सुरक्षित रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ शैतान (अंकित अरोड़ा) इस बात से निराश होता है कि उसे येशु की चमत्कारिक शक्तियां देखने को नहीं मिली। इसी बीच, हमें हेरोड एंटिपस (रुद्र सोनी) और उसके आस-पास रहने वाली काली शक्ति, शैतान की एंट्री देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ, सिमोन, जेम्स के प्रभाव में आकर येशु को सबक सिखाने के लिये एक गड्

2020:मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण घटनाक्रम

23 मार्च 2020 • श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद सीधे मंत्रालय पहुँचकर कोरोना संबंधी बैठक ली। 24 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देश व्यापी लॉकडाउन के आव्हान पर प्रदेश के नागरिकों से पूरे सहयोग की अपील की। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना सहायता के रूप में एक माह का वेतन देने की घोषणा की। • श्री इकबाल सिंह बैंस प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त। 25 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना प्रभावितों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की,जिसमें दो माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान, मजदूरों को एक-एक हजार रूपए की सहायता, विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को दो-दो हजार रूपए की राशि, मध्यान्ह भोजन के लिए विद्यार्थियों को राशि, कोरोना के इलाज के लिए शासकीय एवं अनुबंधित प्रायवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर की राशि का उपयोग कोरोना नियंत्रण एवं लोगों की भोजन/ आश्रय व्यवस्था के लिए किए जाने की स्वीकृति, मध्यान्ह भोजन के लिए पीडीएस दुकानों के माध्यम से ख