Posts

Showing posts from September, 2023

नवजीवन हॉस्पिटल में मनाया आयुष्मान उत्सव

Image
आगर मालवा- आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा सेवा, आशा और विजय की यात्रा के पांचवी वर्षगांठ के उत्सव के क्रम में नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आगर में भी अपने सफल क्रियान्वयन की वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान  थी।सांसद प्रतिनिधि भैरू सिंह  चौहान,  जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन  मकवाना,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री  नारायण बगाना विशेष अतिथि थे।नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक  हिमांशु पाठक ने बताया कि गत एक वर्ष आयुष्मान योजना के अंतर्गत हड्डियों के सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं जोड़ प्रत्यारोपण निशुल्क किए गए, साथ ही रीड की हड्डियों के जटिल ऑपरेशन भी नि शुल्क, आयुष्मान योजना के अंतर्गत नवजीवन हॉस्पिटल आगर में किए गए । जिले में हड्डियों के जटिल ऑपरेशन एवं  जोड़ प्रत्यारोपण की  सुविधा मिलने से बड़े शहरों की ओर जाने की बाध्यता नहीं रही हैं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवजीवन हॉस्पिटल द्वारा की जा रही चिकित्सा सेवा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन पर बधाई दी एवं क्षेत्र वासियों

27 वें दिन भी जारी रही पटवारियों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल: 6 पटवारी रहे क्रमिक भूख हड़ताल पर

Image
                                                        आगर मालवा - मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला आगर मालवा में हड़ताल 27 वें दिन भी जारी रही। इसके अंतर्गत प्रतिदिन पटवारियों द्वारा धार्मिक ,सृजनात्मक ,रचनात्मक ,सामाजिक जागरूकता ,पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।   स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, वर्षा हेतु हवन पूजन, भजन कीर्तन एवं निराश्रितों को भोजन कराना,रक्तदान, जल सत्याग्रह अब तक किया जा चुका है। इसी श्रृंखला में आज  क्रमिक भूख हड़ताल धरना स्थल पर शुरू की गई है। । क्रमिक भूख हड़ताल प्रभारी नितिन रघुवंशी द्वारा बताया गया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल पर दिव्या उपाध्याय, नीतू सिंह राजपूत , राजेश शर्मा , रामगोपाल कोदिया , कुमेरसिंह कटारा व शुभम शर्मा प्रातः 11  बजे से शाम 5 बजे तक पांडाल पर रहे। आज पांडाल पर  जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,तहसील अध्यक्ष प्रभुलाल भिलाला , लालसिंह कटारा , महेश मालवीय, किशोर मालवीय , मोनिका पचौरी , संदीप जोशी,मनोज कोठारी , परमानन्द मालवीय, हेमराज कटारिया, ऋषभ जैन , बृजमोहन वर्मा , नरेश नायक,ललितकुमार सेन कुंवरलाल दांगी ,

महाराष्ट्रीयन परिवारों ने मनाया महालक्ष्मी का तीन दिवसीय पर्व

Image
आगर मालवा-महाराष्ट्रीयन परिवारों में 21 सितंबर से मां महालक्ष्मी का तीन दिवसीय पर्व मनाया जा रहा था। इस पर्व के तहत 'महालक्ष्मी आली घरात सोन्याच्या पायानी, भर भराटी घेऊन आली, सर्वसमृद्घि घेऊन आली' ऐसी पंक्तियों के साथ महालक्ष्मी की अगवानी हर घर में की जाती है। माता लक्ष्मी अपने परिवार के साथ हमारे घर आएं, हमारे घर में सुख, संपन्नता, सदैव लक्ष्मी का वास हो ऐसी मनोकामना के साथ इस तीन दिवसीय महालक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाता हैं। महाराष्ट्रीयन समाज में यह परंपरा कई पीढि़यों से चली आ रही है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी से महालक्ष्मी उत्सव का शुभारंभ होता है। इन दिनों घर में सजाई जाने वाली झांकी में महालक्ष्मी के दोनों रूपों को स्थापित किया जाता है। महालक्ष्मी के दिनों में घर को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया-संवारा जाता है तथा विविध आयोजन किए जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार महालक्ष्मी के दिनों में माता लक्ष्मी के जिस रूप की पूजा की जाती है वह जेठानी-देवरानी हैं और अपने दो बच्चों के साथ वे इन दिनों मायके आती हैं। इसलिए मायके में आने पर तीन दिनों तक उनका भव्य स्वागत किया जा

महेश जिनवाल मित्र मंडल ने वितरित की गणेश जी की 51 मूर्ति

Image
  आगर मालवा। श्री गणेश चतुर्थी महापर्व पर गांव-गांव सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा विराजित होने वाले श्री गजानन गणपतिजी की प्रतिमा का निःशुल्क वितरण किया गया। जानकारी देते हुए महेश जीनवाल ने बताया कि आगर विधानसभा क्षेत्र में 51 निशुल्क गणेश जी की मुर्तियां का विजय स्तंभ चौराहे पर वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुरेश बैरागी, बाबुलाल दांगी, मुकेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।

दो दिवसीय श्री राणी सती दादी भादवा महोत्सव में आज लगा छप्पन भोग

Image
  आगर मालवा। दो दिवसीय श्री श्री 1008 राणी सती दादी जी भादवा महोत्सव 2023 का आयोजन के दुसरे दिन आज छप्पन भोग का आयोजन किया गया। गुरुवार को कलश यात्रा निकली गई थी।   कलश यात्रा विवेकानंद नगर स्तिथ मंदिर परिसर से शुरू होकर कॉलोनी के प्रमुख मार्गो से होकर मंदिर पहुँची। यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां कलश स्थापना कर दीप प्रज्वलित किया गया। रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायिका वर्षा सोनी ने भजनों की प्रस्तुति दी।  सुमित मंगल ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह दादी का महाअभिषेक हुवा। छप्पन भोग के बाद महाप्रसादी होगी और फिर नारायणी चरित्र मानस मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। शाम को महाआरती के साथ आयोजन का समापन होगा।

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

Image
   आगर मालवा- आज शाम को आगर में सीजन की सबसे तेज बारीश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झलारा के एक कृषक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई बुजुर्ग भैंस चरा रहे थे।वही बारिश के दौरान नाना बाजार स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश गिर गया।   मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम झलारा के दो बुजुर्ग भैंस चरा रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से पर्वत पिता नग सिंह उम्र लगभग 77 वर्ष व करण सिंह पिता भेरूसिंह उम्र लगभग साल 75 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायल पर्वत सिंह को   केयर हॉस्पिटल लाया गया है। केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विशाल बनासिया ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के  पर्वत सिंह को दौरान मृत घोषित कर दिया गया। झलारा निवासी पूर्व जनपद सदस्य बालाराम शर्मा ने बताया कि यहाँ से शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्तपाल ले जाया गया है। दूसरे घायल करण सिंह को बैजनाथ हॉस्पिल ले जाया गया था। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ धीरज सांखला ने बताया कि करण सिंह का उपचार जारी है। नाना बाजार निवासी पंकज कुंभकार ने शब्द संचार को बताया कि प्राचीन बावड़ी स्थित गुप्तेश्व

पर्युषण पर्व: इमलीगली जैन उपाश्रय में हुवे आयोजन

Image
   आगर मालवा-शुक्रवार को प.पू.साध्वीवर्या प.पू.मुक्ति रेखा श्री जी म.सा. प पू अस्मिता श्री म.सा.की निश्रा मे पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के चोथे दिन इमलीगली जैन उपाश्रय मे प्रवचन के दौरान जैन समाज के पवित्र आगम ग्रंथ शास्त्रों मे श्रेष्ठ शिरोमणि  कल्पसुत्र को बोहराने का लाभ महेन्द्र कुमार मथुरालाल सारोलावाले परिवार ने लिया।    उसके बाद  लाभार्थी परिवार ने साध्वी श्री को बोहराया । आगम ग्रंथ कल्पसुत्र की 5 ज्ञान पुजा लाभार्थी परिवारो ने समाज जनो के साथ की।तत पश्चात प पू   साध्वी मुक्ति रेखा श्री जी म.सा. , अस्मिता श्री म.सा.के मुखारविन्द से समाज जनो के समक्ष ग्रंथ के वाचन की शुरुआत की गई  इस पवित्र आगम ग्रंथ कल्पसुत्र मे साधु साध्वीयो के 10 आचारो को एवं भगवान महावीर स्वामी के 27 भवो का वर्णन को बताया  रात्रि को  अजीत नाथ जैन मंदिर एवं वासुपूज्य तारकधाम जैन मंदिर मे आरती व भगवान की अंगरचना का लाभ क्रमशःविशाल कुमार बंसत  कुमार घुघरिया परिवार , पारसचंद बापुलाल कोठारी परिवार ने लिया एवं वासुपुजज्य जैन मंदिर मे भक्ती की गई जिसके लाभार्थी माणकचंद नाथुलाल बिजली वाले रहेंगे। समाज के अशोक नाहर ने

तीन दिवसीय “आजीविका उत्पाद मेला“ शुरू:17 सितंबर तक चलेगा

Image
  आगर-मालवा-आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय मेला आज  शुक्रवार से शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, सांसद प्रतिनिधिभैरूसिंह चौहान उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारम्भ कर मेले का अवलोकन किया।  अतिथियों ने अपने संबोधन में मेले को समूह महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने का बेहतर अवसर बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने किया। ज़िला प्रशासन अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत द्वारा तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 से 17 सितंबर तक  मुख्य मार्ग स्थित सागर गार्डन में चलेगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। इस मेले का उद्देश्य आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन एवं विक्रय करना है।    मेले में ग्रामीण अंचलों के

अमावस्या पर महावीर सेवा समिति ने की जनसेवा

Image
  आगर मालवा- प्रत्येक माह की अमावस्या की तरह आज शुक्रवार 15 सितंबर को भी महावीर सेवा समिति द्वारा स्व.उषादेवी पिछोलिया की आत्मशांति हेतु  जिला अस्पताल, निशक्तजनों, असहायजनों, व गरीब बस्तियों में भोजन का वितरण किया गया। इसी क्रम में गो माता को रोटी, गुड़,चापड़,खल,दलिया खिलाकर  श्वान को रोटी व दूध पिलाया गया।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मनाया हिन्दी दिवस

Image
  आगर मालवा- अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला आगर मालवा द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर साहित्यकार दिलीप कुंभकार, कृष्ण कुमार शर्मा ,रचना नंदनी सक्सेना  के आतिथ्य में हिन्दी दिवस का आयोजन किया।   कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मां सरस्वती की वंदना नगर के साहित्यकार कैलाश राठौड़  द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य वक्ता शिक्षाविद दिलीप कुंभकार ने हिंदी को समृद्ध बनाने वाले साहित्यकारों को याद करते हुए हिंदी साहित्य के इतिहास को बड़े ही रोचक पूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर वर्तमान साहित्यकारों से एवं शिक्षकों से हिंदी को समृद्ध बनाने का आह्वान किया। विशेष अतिथि श्री कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा ऐतिहासिक प्रसंग के माध्यम से  बतलाया कि हम अपनी मातृभाषा का सम्मान करेंगे तो अन्य व्यक्ति भी  सम्मान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती रचना नंदिनी सक्सेना द्वारा प्रतीकात्मक भाषा में कविता प्रस्तुत कर हिंदी को पूरी तरह से अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर गीतकार बलवंत बोडाना ने वर्णमाला पर आधारित गीत से खूब वाहवाही बटोरी। कवि राहुल भिलाला द्वारा 

पिपलिया हमीर में सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित

Image
 आगर मालवा-ग्राम पिपलिया हमीर में सन 1974 में शिक्षा की प्रथम नींव रखने वाले शिक्षक रामचंद्र वर्मा जो  10 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं ,एवं नई नियुक्ति में पदस्थ हुए शिक्षक अजय चूड़िया का स्थानांतरण  होने पर दोनों शिक्षको का विद्यालय परिवार , एवं ग्रामीणो ने  भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। शिक्षक बृजमोहन चोहान द्वारा दोनो शिक्षक द्वय श्री वर्मा एवं चूडिया को  बाबा बैजनाथ का चित्र भेंट करते हुए , सांफा बंधवाकर शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। , अतिथी के रूप मे  शिक्षक  विशाल कसोटी एवं           जनशिक्षक विनोद लबाना मंचासीन रहे।अतिथियो का स्वागत शिक्षक नीतू जाट,दिनेश जेन,श्यानलाल वर्मा ने किया। छात्रा रेखा, किरण, राधा,व शेरू, सुदीप,दिलिप, ने सम्मानित शिक्षको को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक गोपाल सिंह सिसोदिया ग्रामीण अंबाराम आंजना, गोपाल सिंह चौहान रामलाल चौहान नागु सिंह, उमराव सिंह सिसोदिया, लालसिह, बालूराम सोलंकी,  सिंद्दूलाल ,करण सिंह आंजना, गोरधनलाल,किशनलाल, सहित बडी संख्या मे ग्रामीणो ने शिक्षको का पुष्पमाला से स्वागत किया।कार्यक्रम का  संचालन श्यामलाल वर

राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में हुवा व्याख्यान माला का आयोजन

Image
आगर मालवा - स्थानीय सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर, हिंदी भाषा का गौरव विषय पर, व्याख्यान माला का आयोजन किया गया ।            उक्त व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए, स्कूल संचालक आनंद बौद्ध ने कहा, कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं... भारतवर्ष का प्राण है ।सिद्धार्थ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालित किया जा रहा है, किंतु हिंदी भाषा , अपने आप में बहुत ही आदर्श और महत्वपूर्ण स्थान पर है।हिंदी भाषा के रस , अलंकार,  दोहा और शब्दावली भाषा रूपी इतिहास का महत्वपूर्ण सौंदर्य है।उक्त आयोजन में स्कूल प्राचार्य रामचंद्र महलका  समस्त  शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित सीनियर वर्ग के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।इस आयोजन में स्कूल की हिंदी विषय की शिक्षिका श्रीमती हेमलता पाटीदार एवं सुश्री प्रिया मुखिया का गुलदस्ते से स्वागत श्रीमती जया शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल उप प्राचार्य विशाल जायसवाल द्वारा किया गया ।

विधायक वानखेड़े को लिया हिरासत में

Image
  आगर मालवा-विधायक विपिन वानखेड़े को आगर पुलिस ने सोमवार सुबह  हिरासत में लिया है।विधायक विपिन वानखेड़े ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बयान दिया था। उनका कहना था कि किसानों की नष्ट हुई फसलों को लेकर सरकार ने सर्वे करवाकर यदि मुआवजा नहीं दिया तो कांग्रेस यात्रा को आगर में घुसने नही देगी। सनद रहे कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आज आगर जिले में प्रवेश कर रही है। तनोडिया में भाजपा नेताओं द्वारा यात्रा की अगवानी की जाएगी।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन

 आगर-मालवा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का कार्य की 11 सितंबर आज अंतिम तिथि है।         कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा मतदाता सूची में नाम जुड़ने से शेष है, उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। साथ ही जो युवा 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वे भी मतदाता सूची नाम जुड़वाने हेतु अग्रिम आवेदन बीएलओ का देकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं। कहां जुड़वा सकते हैं नाम       मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन तरीके से  तथा  वोटर हेल्पलाइन एप एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड अपने मोबाइल फोन पर स्कैन कर ऑनलाइन फॉर्म नंबर 6 भरकर नाम जुड़वा सकते है। मतदाता, मतदान केंद्र पर जाते समय अपनी अंकसूची,  आधार कार्ड, दो फोटो साथ लेकर जाएं।

भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर - मुख्यमंत्री श्री चौहान:पत्रकारों के उपचार के लिए बढ़ी सहायता राशि:जनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को दिलवाएगा डिजिटल तकनीक का प्रशिक्षण:मुख्यमंत्री निवास में हुआ पत्रकार समागम

Image
  भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है। पत्रकार साथी दिन-रात कार्य करते हैं। अनेक कठिनाइयों के बीच वे तथ्यों और समाचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। यही नहीं सरकार और अन्य सभी के लिए सेतु के रूप में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया के लिए मेरे मन में बहुत आदर का स्थान है। आज इस पत्रकार समागम में अनेक साथियों से भेंट हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में पत्रकार समागम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकार वर्ग के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें उपचार सहायता, बीमा योजना, आवास सुविधा, शिक्षा के लिए सुविधा आदि शामिल है। इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग छोटे शहरों और कस्बों के पत्रकारों को डिजिटल तकनीक प्रशिक्षण दिलवाने का कार्य भी करेगा। आज हुए पत्रकार समागम में पहली बार राजधानी में प्रदेश के अनेक जिलों के पत्रकार एकत्र हुए। अत्याधुनिक होगा स्टेट मीडिया सेंटर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल के मालवीय