जिस महाविद्यालय में विद्यार्थी थे अब उसी को सवारने की मिली जिम्मेदारी


आगर मालवा-कांग्रेस में कई वर्षों से सक्रिय शीतल जैन अपने नाम के अनुरूप ही सौम्य व शालीन व्यवहार के लिए विख्यात है।मुख्य रूप से कारोबारी के रूप में उन्हें शहरवासी जानते है। साथ ही उनके एक जुदा अंदाज से नगर के खेल प्रेमी परिचित है। वे बास्केटबॉल की बारीकियों से न सिर्फ वाकिफ है बल्कि कई मर्तबा उन्होंने नेशनल स्तर तक इस खेल में आगर का प्रतिनिधित्व किया है।उनके समपर्ण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की वे प्रतिदिन बास्केटबॉल ग्राउंड पहुँचकर बच्चो को खेल की तकनीक में माहिर बना रहे है। वे बास्केटबॉल फेडरेशन में स्टेट एक्जक्यूटिव मेंबर भी है।नेहरू कॉलेज में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते वक्त उन्होंने सबसे पहले इस बात का जिक्र किया कि वे इसी माहविद्यालय के विद्यार्थी रहे है। आज उन्हें इस महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को सुचारू रखने की जो जिम्मेदारी मिली है वे पूरी शिद्दत के साथ उसका निर्वहन करेंगे। यहा प्राध्यापकों की संख्या चिंता का विषय है।सभी के सहयोग से जल्द ही रिक्त की पूर्ति करवाई जाएगी। कॉलेज में वर्षो से बंद ला कॉलेज को पुनः शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम