प्रदेश सरकार पूरे नही कर सकी अपने वादे-सकलेचा

आगर मालवा-भाजपा संगठन के निदेशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष  दिलीप सकलेचा ने कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष होने पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । इस अवसर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करणसिंह यादव,कैलाश गवली काका,कैलाश कुंभकार, संतोष गोयल,मंडल अध्यक्ष अजय जैन उपस्थित थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सकलेचा ने कहा की कांग्रेस सरकार  1 वर्ष पूर्ण कर चुकी है लेकिन इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है।  सबसे बड़ी वादाखिलाफी 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात थी। लेकिन 1 वर्ष के बाद भी किसानों का कर्ज़ माफ नहीं हुआ है। सकलेचा ने कहा किसानों की हितेषी बताने वाली कांग्रेस की सरकार में किसान आज पूरी तरह से त्रस्त है। ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से फसलें प्रभावित हुई लेकिन किसानों की फसलों का ना ही सर्वे हुआ और ना ही फसलों की क्षतिपूर्ति मिली। प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर रही विफल रही है।आज प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहां कांग्रेस की सरकार तबादलों की सरकार के रूप में कार्य कर रही है भाजपा की सरकार में 15 वर्षों में जितने स्थानांतरण नहीं हुए वह कांग्रेस की सरकार में 1 वर्ष में किए हैं। उन्होंने बताया चुनाव के दौरान जनता के साथ बिजली बिल हॉफ का वादा किया था लेकिन आज गांव का गरीब बिजली के बिलों से परेशान है। बिजली का बिल नहीं भरे जाने से गांव की गरीब की बिजली काट दी जाती है कन्यादान योजना की राशि 51000 तो कर दी लेकिन किसी बेटी को वह प्रदान नहीं की गई।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने  मतदाताओं के साथ वादे किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं ।अब वही मतदाता अपने आप को ठगा हुवा महसूस कर रहा है। प्रदेश में किसान आत्महत्या को मजबूर है।संबल जैसी जन हितेषी योजना में सरकार रुचि नहीं ले रही है वह योजना बंद होने की कगार पर है। ऐसी ही अनेकों योजनाएं हैं जिनका लाभ आज निचले तबके के लोगों को नहीं मिल रहा है पत्रकार वार्ता में भाजयुमों जिलाध्यक्ष मंयक राजपूत,जगदीश गवली,अशोक प्रजापत,डां.मोहनलाल मकवाना,जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम