तनोडिया के प्रसिद्ध लालमाता मंदिर में चोरो ने बोला धावा

आगर मालवा- तनोडिया के पिपलोन मार्ग स्थित प्रसिद्ध लाल माता मंदिर में गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात चोरी हो गई।माता मंदिर में ताले टूटने की खबर जंगल मे आग की तरह फैली ओर देखते ही देखते मौके पर तमाशबिनो की भीड़ जुट गई।
गनीमत यह रही की एक दिन पहले ही दान पेटी खोल ली गई थी।वरना चोरो के हाथ बड़ी रकम लग जाती।


चोरी की इस वारदात का खुलासा शुक्रवार अलसुबह 4 बजे उस वक्त हुवा जब नित्य की तरह पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुँचे। चैनल गेट का टूटा हुवा ताला देखकर उनके होश फाख्ता हो गए।
अंदर सीसी टीवी केमरे व दान पेटी भी टूटी पड़ी थी।
पुजारी द्वारा तत्काल पुलिस को इत्तला दी गई।माता मंदिर में चोरी की यह खबर जंगल में आग की तरह फैली ओर मोके पर तमाशबिनो की भीड़ जुट गई।बताया जा रहा है की मंदिर की दान पेटी प्रत्येक पूर्णिमा पर खोली जाती है।गुरुवार को पूर्णिमा थी। लिहाजा चोरो के मंसूबे पर पानी फिर गया।चोर केमरे व  डीवीआर मशीन भी अपने साथ ले गए। बाद में लालमाता व छोटी लालमाता माता मंदिर के बीच से डीवीआर बरामद हो गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


पूर्व में भी हो चुकी है वारदात


इससे पहले भी लालमाता मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है। बताया जाता है कि उस वक्त माता का मुकुट व अन्य सामान चोरी हुवा था। जिसका सुराग अब तक नही लग पाया है।यह घटना काफी पुरानी बताई जाती है। मंदिर समिति के मदनलाल चोधरी ने बताया कि चोर दो बार पहले भी दान पेटी को तोड़ने का प्रयास कर चुके है।



Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा