ठंड ने पकड़ी रफ्तार,गराडू,जलेबी व गजक की मांग बड़ी
आगर मालवा- दिसंबर माह के पहले सप्ताह से ही सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दूसरे सप्ताह की शुरुवात होते-होते ठंड अपने पूरे शबाब पर पहुँच चुकी है।
उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के बाद आगर जिला भी सर्दी के आगोश में आ गया है और तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड का असर देखने को मिल रहा है। शाम के वक्त जरूरी काम से घर से निकले लोग भी गर्म कपड़े में लिपटे हुए निकल रहे हैं। इसके साथ ही शरीर को गर्म रखने के लिए चाय की चुस्कियां,गराडू, जलेबी,गजक की मांग में इजाफा हुआ है। जगह जगह इन खाद्य सामग्री के हाथ ठेले भी लगने लगे है।ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है नगर पालिका, नगर परिषद,नगर पंचायत के अधिकारियों ने अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है।