बडौद में आनंद सम्मेलन आयोजित,रक्तदान भी किया

आगर मालवा- वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में उत्पन्न में तनाव को दूर करने,स्वयं को आनंदित करने और अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक एवं आनंद पूर्ण बनाने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाता है।



 


इसी तारतम्य में आगर मालवा जिले में भी बडौद ब्लॉक में 12 जनवरी को एक आनंद सम्मेलन का आयोजन  महावीर जैन विद्यालय में किया गया।जिसमें ब्लॉक के 62 आनंद को ने सहभागिता की।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी भगवत स्वरूप श्रीवास्तव,रामनारायण देवड़ा, संतोष जैन एवं कन्या संकुल प्राचार्य रहमत बानो मंसूरी थे। अतिथियों ने आनंद के अपने अनुभव को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताया।साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन के कठिन समय में भी आनंद के साथ कार्य करने के बारे में जानकारी दी। सरस्वती वंदना हर्षिता श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। जिला आनंद क्लब के चौथमल जैन ने विभागीय जानकारी से अवगत करवाया। आनंदम सहयोगियों ऋषि तिवारी।मनीष परमार।ईश्वर शर्मा ने आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के अध्यात्म विभाग की संकल्पना के अनुसार चाय पर चर्चा,जीवन का लेखा - जोखा,फ्रीडम ग्लास,अल्पविराम आदि पर वीडियो क्लिपिंग के साथ आनंदको से चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए।जिसमें आनंदको ने मदद करके और आत्म शुद्धि कर जीवन में आनंद की अनुभूति की बात कही।साथ ही इसी प्रांगण में युवा दिवस पर  एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाजापुर से आई ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से 32 यूनिट रक्तदान ब्लॉक के युवाओं ने किया। व्यवस्था आनंद सोनू सोलंकी और नवीन जैन ने देखी।आनंदको तथा रक्तदान दाताओं को स्थानीय क्लब तथा आध्यात्मिक विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।आनंद क्लब द्वारा दीपावली पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी बच्चों को दिए गए।क्लब के अक्षय भावसार ने डांस के साथ कार्यक्रम का आनंदपूर्ण समापन किया।आनंदको ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन माह में एक बार अवश्य किए जाएं।कार्यक्रम में जिला एवं ब्लॉक आनंद क्लब के गोवर्धन सिंह आंजना,दिनेश तिवारी,गणपत लाल मालवीय, मणिशंकर शर्मा,रानी शर्मा,धीरज श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन आनंदम सहयोगी कैलाश भावसार ने किया। यह जानकारी जिला संपर्क व्यक्ति स्वाति सक्सेना ने दी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम