CAA के समर्थन उमड़ा जनसैलाब,हाथो में तिरंगा थामे निकले युवा

आगर मालवा। 10 जनवरी शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सीएए के समर्थन आयोजित की गई रैली में जनसेलाब उमड़ पड़ा।करीब 20 हजार लोग CAA के  समर्थन में सड़कों पर निकले तो माहौल देश भक्ति से ओत प्रोत हो गया।



प्रशासन ने रैली के लिए पहले से ही व्यापक तैयारी कर रखी थी।शाजापुर की घटना के बाद एतिहात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलवा लिया गया था।साथ ही धारा 144 भी प्रभावशील कर दी गई थी। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे छावनी पहुची जहा भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया। इसके पूर्व पुरानी कर्षि उपज मंडी में एकत्रीकरण के पश्चात विजय स्तंम्भ पर राष्ट्रगान का आयोजन  किया गया ओर यही से रैली शुरू हुई।
 रैली में बडौद,सुसनेर नलखेड़ा, कानड़, तनोडिया,पीपलोंन व आसपास क्षेत्र के लोग हाथो में तिरंगा लिए और सीएए के समर्थन में लिखे नारो की तख्तीयां लेकर बडी संख्या में शामिल हुए। क्षेत्र के युवा व गणमान्य नागरीको में  उत्साह देखा गया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार