जिलें के 4 ब्लॉको में 6 केन्द्रो पर आज आयोजित होगी नवोदय की चयन परीक्षा

सुसनेर। नवोदय प्रवेश परीक्षा 6टी कक्षा के लिए शनिवार को आगर जिले के 4 ब्लॉकों के 6 केंद्र में आयोजित की जाएगी। इस सम्बंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डी पी रजक ने जानकारी देते हुएं बताया कि 9 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी  के साथ बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमें सभी केंद्राध्यक्ष एवं सभी केंद्रीय स्तर प्रेक्षको की ड्यूटी लगाई गई है इस परीक्षा में आगर जिले के 1591 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया