काॅलेज में हुआ प्रश्न मंच प्रतियोगित का आयोजन


सुसनेर। महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें "महात्मा गांधी के जीवन दर्शन एवं विचारों" पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 4 टीमों (A,B,C,D,E) ने हिस्सा लिया, प्रत्येक टीम में तीन - तीन प्रतिभागि ने हिस्सा लिया। जिसमें टीम A ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम 20-10-2020 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन परिचय के बारे में आयोजक कर्ता आदेश जैन ने बताया।कार्यक्रम में सभी महाविद्यालय स्थाफ़ के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आभार आरती नागर ने माना। इस अवसर पर बडी संख्या कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा