कटे-फटे होठ एवं तालु का निःशुल्क केम्प कल

आगर मालवा-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सी.एच.एल अस्पताल इंदौर के द्वारा 16 जनवरी 2020 को प्रातः 11 से 2 बजे तक जिला चिकित्सालय आगर में जिला शिघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (DEIC) कमरा न.85 द्वितीय तल पर कटे-फटे होठ एवं तालू के मरीजों का निःशुल्क केम्प आयोजित किया जा रहा है।
    शिविर में कटे, फटे होंठ एवं तालू के मरीजों की जाँच के उपरांत सी.एच.एल. अस्पताल इंदौर मे ले जाकर निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। आने वाले मरीजों को आने-जाने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी अस्पताल द्धारा निःशुल्क की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला शिघ्र हस्तक्षेप मेनेजेर आगर के मोबा. 7089030127 तथा विकास खण्ड स्तर पर आर.बी.एस.के दल से संपर्क कर सकते है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया