कुण्डलाखेड़ा में गायत्री परिवार ने मनाया युवादिवस
आगर मालवा- गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट प्रज्ञाकुंज आमला के तत्वावधान में आगर तहसील के ग्राम कुंडला खेड़ा में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर प्रज्ञाकुंज में आरम्भ हुवे आरोग्य कायाकल्प निसर्गोपचार अनुसंधान केंद्र के परिव्राजक एवं परामर्शदाता विजय एस निर्मल विशेष रुप से उपस्थित थे।उन्होंने उपस्थित युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्गो पर चलकर जीवन सफल बनाने के लिए आह्वान किया।उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने अल्प जीवनकाल में ही विशिष्ट उपलब्धियों को हासिल कर लिया था।ओजस्वी वक्ता के रूप में शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत को स्थापित किया।वे चीर युवा रहे इसलिए उनके जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है।इस अवसर पर श्री निर्मल ने ग्राम कुंडला खेड़ा में विवेकानंद युवा मंडल का गठन भी किया जो प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से प्रातः 8 से 9: बजे तक व्यामशाला का संचालन करेंगे। साथ ही ध्यान,योग,स्वस्थ जीवन जीने की कला,नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता,ग्राम स्वच्छता एवं आदर्श ग्राम विषयो पर बौद्धिक सत्रों का संचालन भी करेंगे। श्री निर्मल ने नव गठित युवा मंडल को गायत्री मंत्र एवं उगते हुवे सूर्य की तस्वीर प्रज्ञाकुंज की और से भेंट की दो घंटे के कार्यक्रम में श्री निर्मल ने ध्यान योग के साथ मैत्रीयभाव मिलन भी करवाया जिसमे युवा साथी एक दूसरे का अभिवादन कर गले मिले।कार्यक्रम में प्रज्ञाकुंज के विजय पाटीदार कुण्डला खेड़ा के युवा एवं विशिष्टजन उपस्थित थे।गायत्री परिवार के डॉ नारायण सिंह बगाना का विशेष सहयोग रहा। जानकारी युवप्रकोष्ट प्रभारी रजनीश स्वर्णकार ने दी।