मछुवारे की लाश मिली
आगर मालवा- कुंडालिया डेम के समीप कालीसिंध नदी से एक मछुआरे की लाश रविवार को मिली है ।
नलखेड़ा पुलिस के अनुसार मृतक तेजू बाथम उम्र 50 वर्ष निवासी बनेडिया जिला इंदौर 14 जनवरी को मछली पकड़ने नदी गया था तभी से लापता था।घटना दिनांक से पुलिस मृतक की तलाश कर रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।