मध्यप्रदेश सरकार गरीबों एवं किसानों की सरकार है-मंत्री सज्जन सिह वर्मा

आगर-मालवा-मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबो और किसानों की सरकार हैं और इन्हीं के हितों को ध्यान में रखकर योजना संचालित कर रही है। शासन की मंशा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक सम्मानजनक जीवन जी सकें।



 मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसान हित में फसल ऋण माफी योजना लागू कर, चरणबद्ध तरीकों से किसानों का दो लाख रुपए तक का ऋण माफ किया जा रहा है। जिससे किसान को ऋण से मुक्ति मिली है। मंत्री श्री वर्मा ग्राम मेंढकी से पचेटी माता मंदिर तक तथा भानपुर से मेंढकी तक सड़क (निर्माण कार्य लागत लगभग 1 करोड़ 97 लाख रुपए से अधिक) स्वीकृति पर शनिवार को जिले के ग्राम पचेटी में आयोजित आभार प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।आपने कहा कि ग्राम घुरासिया से टिल्लर डेम एवं गाता से बाजना तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इन सड़कों के प्रस्ताव को पूरक बजट में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने पचेटी स्थित बाडी माता मंदिर पहुंचकर बाड़ी माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। 
  आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष  विपीन वानखेड़े, प्रदेश सचिव गुड्डूलाला, मोहन सिंह आर्य, श्री फरमान लाला, रमनसिह सिकरवार, पारस जैन,एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, प्रेमसिंह तंवर,शंकरसिंह गरबड़ा, श्याम सिंह गरबड़ा,दिलीप गौरे, रचना जैन, राजेन्द्र नरवाल, नरेन्द्र नरवाल,शब्बीर पटेल,सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। 


 कानड़ में हुवा भव्य स्वागत
  लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जिले में आगमन पर कानड़ में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री वर्मा द्वारा इस दौरान जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी की गई


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार