पांचवी हॉकी वोमेन्स प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का कलेक्टर-एसपी ने किया उत्साहवर्धन
आगर मालवा-पांचवी हॉकी वोमेन्स मध्य भारत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आगर हॉकी एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में किया जा रहा है।
जिसमें 12 जिलों शाजापुर, मंदसौर, रायसेन, ग्वालियर, मुरैना, विदिशा, नीमच, धार, इंदौर, बड़वानी, देवास, एवं घरेलू टीम आगर की टीम भाग ले रही है । इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रविवार को कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सविता सुहाने ने स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचकर हाॅकी प्रतियोगिता की विभिन्न टीमों की प्रतिभागी छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एनएसयुआई राष्ट्रीय सचिव व सदस्य जिला रोगी कल्याण समिति अंकुश भटनागर, खेल शिक्षक कुंदन पटेल, अनूप तिवारी उपस्थित थे।