पिपलोंन में हड़कंप, खेत मे जुवा खेल रहे थे जुवारी


आगर मालवा-पुलिस अधीक्षक  सुश्री सविता सुहाने द्वारा अवैध जुआ,सट्टा,शराब के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के निर्देश एवं एसडीओपी एस आर पाटीदार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पी एन शर्मा के नेतृत्व में  मुखबीर सूचना पर बुधवार रात पिपलिया सादिकपुर रोड पिपलोन कला स्थित एक खेत पर बने घर के बरामदे में अवैध रूप से ताश पत्ती से जुआ खेलते आरोपी भूरे खा पिता गफ्फूर निवासी कसाई मोहल्ला बड़ौद, एजाज खान पिता बाबू खान निवासी सदर बाजार लेवा शायरी बडौद,अजीज खान पिता नंद नेहा निवासी पिंजर सेरी बडौद महबूब का पिता यूसुफ का निवासी पिपलोन खुर्द इस्माइल खान पिता दाऊद का कसाई मोहल्ला बडौद मुबारिक पिता इमाम का हॉट पूरा बाजार बडौद नसरुद्दीन पिता यूसुफ मोहम्मद पिपलोन कला को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगदी 20100 व 52 ताश के पत्ते जप्त  किया  व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक पीएन शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली आगर प्रधान आरक्षक 63 सतीश नाथ प्रधान आरक्षक एक उत्तर कमल सिंह प्रधान आरक्षक 68 अभिषेक आरक्षक प्रधान आरक्षक अरविंद तोमर 297 वकार अली आरक्षक 116 राजेंद्र सिंह आरक्षक 204 प्रकाश आरक्षक 194 संदीप ठाकुर आरक्षक अमित तोमर का योगदान रहा।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम