सागर गार्डन पर चला बुलडोजर,कार्यवाही से मची हलचल

आगर मालवा-गुरुवार को कोहरे भरी सुबह में विवेकानंदवासियो की अलसाई आँखे सूरज निकलने की बाट जोह रही थी। इसी बीच सागर गार्डन मे तोड़फोड़ की आवाज से मोके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
पहले मिर्चि बाजार बाद में छावनी नाका व आज गुरुवार को सागर गार्डन में हुई कारवाही से हलचल मच गई।अलसुबह प्रशासन की टीम घने कोहरे के बीच 9 बजे के लगभग इंदौर कोटा मार्ग स्थित सागर गार्डन पहुँची और गार्डन के अंदर निर्मित बिल्डिंग की तुड़ाई शुरू कर दी। मुख्त प्रवेश द्वार सहित अन्य हिस्से व खाना बनाने वाली जगह पर लगे टिन शेड को जमीदोंज कर दिया गया। कार्यवाही की खबर से शहर में जंगल की आग की तरह फैली ओर देखते ही देखते मोके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई।प्रशासन की टीम तमाम लवाजमे के साथ पहुची है। भारी पुलिस बल भी मौके पर तेनाद हैै। निजी भूमि पर बिना डायवर्शन व अनुमति के निर्माण करने को लेकर कारवाही करने की चर्चा।


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार