हैल्पलाईन नम्बर पर पहले दिन मिली 4 शिकायते, सीएमओ ने तुरंत हल करवाई 


सुसनेर। शुक्रवार को नगर परिषद में प्रशासक का पद संभाले ही एसडीएम मनीष जैन ने एक हैल्पलाईन नम्बर जारी कर, लोगो से उक्त नम्बर पर अपने समस्याएं बताए जाने की अपील की थी। साथ ही उन्है 24 से 48 घंटे में हल करने की बात भी कही थी। हैल्पलाईन नम्बर के जारी होने के अगले ही दिन शनिवार को नगर परिषद को हैल्पलाई नम्बर 9827957666 पर चार अलग-अलग वार्डो की समस्याए मिली। जिस पर नाली की सफाई, कचरे को ढेर की सफाई व अन्य समस्याएं लोगो ने की। सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने उन्है तुरंत मोके पर कर्मचारीयों को भेजकर के हल कराया है। सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा के अनुसार एसडीएम मनीष जैन के द्वारा शुरू की गई इस पहल से आने वाले दिनों में निश्चित रूप से नगर परिषद को एक अलग पहचान मिल सकेगी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम