करन्ट लगने से बंदर की मौत, समाजसेवीयों ने किया अंतिम संस्कार
सुसनेर। आज शहर से गुजर रहे इंदौर-कोटा राजमार्ग पर करन्ट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। इसकी जानकारी शहर के समाजसेवियों को लगी तो उन्होने बंदर को एक पिकअप वाहन के जरीये कंठाल नदी के समीप स्थित मुक्तिधाम ले जाकर के विधिवत रूप से उसका अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर पप्पु प्रजापत, पंडित प्रवीण भट्ट, दीपक राठौर, विनय शर्मा, मोनू तिवारी मौजूद थे।