मृतको के परिजनों को सांत्वना देने गणेशपुरा पहुंचे कलेक्टर, एसपी व विधायक

सुसनेर। गत दिवस इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खनोट जोड के समीप हुएं सड़क हादसे में गणेशपुरा निवासी प्रेमशंकर  राठौर, शांति बाई मालवीय व देव बाई राठौर का निधन पर हो गया था। रविवार को जिला कलेकटर संजय कुमार, एसपी मनोजकुमार सिंह व विधायक राणा विक्रमसिंह गणेशपुरा पहुंचे और यहां मृतको के घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कि उसके बाद मृतक प्रेमशंकर राठौर, देवबाई और शांतिबाई के परिजनों को 50 हजार व घायल श्यामूबाई को 25 हजार रूपये की सहायता राशि का चेक वितरित किया। इस दौरान एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी एन एस रावत, थाना प्रभारी विवेक कानोडिया व बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि अंत्येंष्टी की 5 हजार रूपये की सहायता राशि परिजनों को दे दी गई है। इसके रविवार को मृतकाे को 50-50 हजार व घायलों को 25 हजार की राशि स्व सहायता समूह के डिस्ट्रीक फंड से निकालकर दी गई है। इसके अलावा सोमवार से राजस्व विभाग के द्वारा 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जिला प्रभारी मंत्री से भी स्वेच्छानुदान राशि के रूप में आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा गया है। जिला कलेक्टर संजय कुमार के द्वारा जिला रेडक्रास से भी 7500 रूपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी। इस प्रकार से मृतको व घायलो के परिजनों को आर्थिक रूप से हर प्रकार से सहायता करने के प्रयास जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के द्वारा किये जा रहे है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार