पहली ही बार मे आंइस्टीन ने साधा पुरस्कार पर निशाना

 
 अगर मालवा-परेड ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। खास बात यह रही की यह विद्यालय गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुवा और अर्जुन के निशाने की तरह एक ही बार मे पुरुस्कार पर निशाना साध दिया।



इस विद्यालय की प्रस्तुति की विशेषता जिला प्रशासन की योजनाओं को दिखाना रहा। विशेष रूप से इस नवाचार,जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथियों ने मुख्य रूप से सराहा।ज्ञात हो कि उक्त प्रस्तुति में जिला प्रशासन की प्रमुख योजनाओं बेटी की पेटी,निर्भया, पंख होते तो ,सहित आत्मरक्षा व स्कूल चले हम का उल्लेख किया गया था।इस नवाचार को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि प्रथम अवसर है जब किसी सांस्कृतिक प्रस्तुति को जिले के सांस्कृतिक आयोजन में विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हो।विद्यालय को प्राप्त इस पुरस्कार को पाकर बच्चे अति उत्साहित दिखे विद्यालय परिवार ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।आइंस्टीन स्कूल की इस उपलब्धी को शिक्षा जगत में न सिर्फ प्रशंसा मिली अपितु मुक्तकंठ से तारीफ करते हुवे पहली ही बार बडी सफलता को अर्जुन का निशाना तक करार दे दिया।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा