पाइप लाइन के लिकेंज से तालाब बन गई सड़क

सुसनेर। नगरीय क्षेत्र में सांई तिराहे के समीप नवीन बस स्टेंड जाने वाले मार्ग पर पेयजल योजना की पाइप लिकेंज हो जाने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। स्थिति यह है की यहां जमा पानी आसपास के दुकानदारो, राहगीरो और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एक और जहां दुकानादारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है तो वही वाहनो के निकलने के कारण राहगीरों पर इस पानी के छींटे उड रहे है जिससे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। यहां हालात ऐसे बने हुएं है पूरी सड़क ही तालाब की तरह दिखाई दे रही है। इतना सब होने के बाद भी नगरीय प्रशासन है कि बेसूध बेठा हुआ है। यहां के दुकानदारों ने बताया कि सांई तिराहे के समीप पाइप लाईन लिकेंज हो गई, जिसके कारण बस स्टेंड जाने वाले मार्ग पर पानी जमा हो गया। यह पानी आमजन के लिए परेशानी बना हुआ है। इस सम्बंध में नगर परिषद के जिम्मैदारों को अवगत भी कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बता दें कि सांई तिराहा नगरीय क्षेत्र का एक ऐसा इलाका है जहां से नगर के अंदरूनी हिस्सो में जाने व नगर से बाहर जाने के लिए तीन अलग-अलग रास्ते जाते है। एक रास्ता बस स्टेंड की और जाता है तो दूसरा बाजार वाले क्षेत्र में व तीसरा डाक बंगला रोड से होते हुएं इंदौर-कोटा राजमार्ग को जोडता है इसलिए इस क्षेत्र से हर आम व्यक्ति को गुजरना ही पडता है। ऐसे में यहां पर इस समस्या का समाधान समय पर नहीं होना चिंता का विषय है। आसपास के दुकानदारों ने जिम्मैदारों से इस पानी को यहां से खाली किये जाने की मांग की है। 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम