प्रभारी मंत्री ने की जिला चिकित्सालय को एक शव एवं रोगी वाहन देने की घोषणा 

आगर-मालवा-जिला प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  जयव़र्द्धन सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय आगर में एक शव एवं रोगी वाहन देने की घोषणा की गई। 
प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा यह सौगात शुक्रवार को कलेक्टोरेट में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर  संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, विधायक राणा विक्रमसिंह, जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य अंकुश भटनागर, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष  विपिन वानखेड़े, शमीउल्ला कुरैशी, सीएमएचओ  विजय कुमार सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। 
 बैठक में समिति के सदस्य श्री भटनागर द्वारा मांगपत्र प्रस्तुत कर जिला चिकित्सालय आगर में ब्लड बैंक प्रारंभ करवाने, पुराना जिला चिकित्सालय शुरू करवाने, चिकित्सालय परिसर में पार्क विकसित करने आदि मांगे रखी गई।  जिस पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय आगर में अतिशीघ्र ब्लड बैंक चालू करवाने के निर्देश सीएमएचओं का दिए। उन्होंने पुराना जिला चिकित्सालय भवन चालू करवाने हेतु सीएमएचओ को मंजूरी हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने को कहा गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के दुकानों का नाम परिवर्तन करने, शिशु वार्ड एवं मेंटरनिटी वार्ड में एयरकंडीशनर लगाने, आगामी ग्रीष्मऋतु को देखते हुए मरीजों हेतु कूलर क्रय करने, अस्पताल के मैनगेट पर काऊकेचर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम