सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आगर का कार्यभार ग्रहण
आ
गर-मालवा- भारतीय पुलिस सेवा 2010 बेच के आई.पी.एस. अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आगर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा से स्थानांतरित होकर जिले में पदस्थ हुए है, वे इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक आगर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर बाबा बैजनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात् कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।