17 से 20 अप्रेल तक पूरी तरह बंद:दूध एवं सब्जी के लिए के कंट्रोल रूम पर देनी होगी सूचना
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आगर तहसील 17 से 20 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए गए। उक्त अवधि में पेट्रोल पंप, मेडिकल एवं गैस सिलेंडर वितरण कम्पनी प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक खुली रहेगी। अति आवश्यक सामग्री दूध एवं सब्जी के लिए कन्ट्रोल रूम दूरभाष 07362-292100, 292101 पर जानकरी देनी होगी। बन्द के दौरान जिले के नागरिकों को घर से बाहर रहने की अनुमति नही रहेगी। अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।