20 अप्रैल को मंडी में होगी गेहूं की नीलामी:ग्राम पंचायत नरवल एवं दाबड़िया के किसान अपनी उपज नीलामी हेतु ला सकेंगे
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल 2020 से कृषि उपज मंडी आगर में गेहूं की नीलामी प्रारंभ की जाएगी। इस दिन ग्राम पंचायत नरवल और दाबड़िया के कृृषकों की गेहूं की नीलामी का कार्य किया जाएगा। नीलामी प्रातः 11 बजे से 4 बजे के मध्य की जाएगी। 20 अप्रैल के दिन केवल ग्राम पंचायत दाबड़िया एवं नरवल के किसान अपनी गेहूं उपज नीलामी हेतु कृृृषि उपज मंडी आगर में लाएं।