आज जिले के 42 लोगो की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव:खबर में देखिए पूरे जिले का हेल्थ बुलेटिन
आगर-मालवा- जिले से सामान्य लक्षण वाले मरीजो के भेजे गए सैम्पल में शुक्रवार को 42 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिनमे हटपुरा वॉर्ड नम्बर-6 के 20 व्यक्तियों की भी रिपोर्ट शामिल है।
उल्लेखनीय है कि आगर जिले से अब तक कुल 439 लोगों के सेम्पल जांच हेतु भेजे गए है, जिनमे से अब तक 306 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 11 पॉजिटिव, 22 रिपोर्ट अमान्य तथा 100 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आना शेष है। भेजे गए सैम्पल में जिले के सुसनेर से 80 लोगों के सैम्पल भेजे गए है, जिनमें 53 निगेटिव, 1 पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 26 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना शेष है। इसी तरह नलखेड़ा से 38 रिपोर्ट में 33 निगेटिव, 3 पाॅजीटिव एवं 2 की रिपोर्ट शेष हैं। बड़ौद से भेजी 57 रिपोर्ट में 49 निगेटिव, एक अमान्य तथा 7 रिपोर्ट आना बाकी है। कानड़ से भेजे गए 8 सैम्पल में जांच आना बाकी है। आगर जिला चिकित्सालय से 256 लोगों के सैम्पल भेज गए है, जिनमें 171 निगेटिव, 7 पाॅजीटिव, 21 रिजेक्ट एवं 57 में रिपोर्ट आना बाकी है।