आकाशीय बिजली गिरने से 2 घायल
सोयत-आज शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवक घायल हो गए।उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कालीसिंध नदी के तट पर दुर्गेश पिता श्यामलाल 28 वर्ष रामबाबू पिता मोहनलाल 32 वर्ष खेतो में कार्य कर थे।तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल हो गए।बताया जा रहा है कि बिजली थोड़ी दूर गिरी जिससे दोनों अचेत हो गए।उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।यह जानकारी हमारे सोयत के समाचार सहायक दीपक जाटव ने दी।