आकाशीय बिजली गिरने से 2 घायल

सोयत-आज शाम को आकाशीय  बिजली गिरने से 2 युवक घायल हो गए।उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कालीसिंध नदी के तट पर दुर्गेश पिता श्यामलाल 28 वर्ष रामबाबू पिता मोहनलाल 32 वर्ष खेतो में कार्य कर थे।तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल हो गए।बताया जा रहा है कि बिजली थोड़ी दूर गिरी जिससे दोनों अचेत हो गए।उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।यह जानकारी हमारे सोयत के समाचार सहायक दीपक जाटव ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार