गांव एवं शहर में बाहर से आएं व्यक्ति की जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर सूचना दें
आगर-मालवा- जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुरी तैयारियों के साथ मुस्तैद है। ऐसे जिले के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जिला प्रशासन का सहयोग करें।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि नागरिक लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करें। साथ ही जिले में बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना से भी जिला प्रशासन का अवगत कराएं, ताकि समय रहते ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होने पर वायरस फैलने की आशंका खत्म हो जाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नगर एवं गांवों में बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर दें सकते है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07362-292100, 07362-292101 पर दे सकते है।