इंदौर कोटा मार्ग पर विश्व हिंदू परिसद,बजरंग दल करवा रहा है राहगीरो को भोजन
आगर मालवा-विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल आगर द्वारा उज्जैन-कोटा मार्ग पर 29 मार्च से सेवा कार्य जारी है।मार्ग पर निकलने वाले राहगीर मजदूर वर्ग को भोजन कराया जा रहा है। सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मजदूर वर्ग को समझाईश दी जा रही है। मेडिकल की जांच होने के बाद उन्हें वापस भेज रहे हैं।यह जानकारी नरेंद शर्मा ने दी।