जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा कर प्रशासन का सहयोग कर रहा आनंद क्लब

आगर मालवा- कोरोना रूपी काल से इन दिनों देश लड़ रहा है। लोग अपने घरों में बंद है वही निम्न वर्ग, मजदूर इत्यादि भोजन व अन्य जरूरत की सामग्रियों के लिए प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं पर निर्भर है।आगर की सामाजिक संस्था अंकित जागृति आनंद क्लब निरंतर प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।


जरूरतमंदों की थाली तक भोजन पहुंचाने का अनुठा  व सराहनीय कार्य आनंद क्लब के पदाधिकारी कर रहे हैं।जन सहयोग से प्राप्त खाद्य सामग्री को भी जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है । अंकित जागृति आनंद क्लब सतत सामाजिक गतिविधि संचालित करता है इन विषम परिस्थितियों में भी प्रशासन का सहयोग कर जन-जन को राहत देने का कार्य कर रहा है क्लब के जिला संपर्क व्यक्ति स्वाति सक्सेना ने बताया कि क्लब के पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है भोजन पहुंचाने की व्यवस्था में दल का नेतृत्व अंकित जोशी एवं सुनील जैन कर रहे हैं ।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया