जरुरतमंद लोगों को भाजपा ने वितरित की राशन सामग्री

तनोडिया। कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए  लोक डाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे इसे लेकर जिला प्रशासन सहित शहर के  कई संगठन सामने आए है।लोगों द्वारा गरीब परिवारों को आवश्यक सामग्री बाटी जा रही है।


रविवार को नगर में जरुरतमंद लोगों को आटा, आलू,प्याज,लहसुन वितरित किए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,पूर्व मंडल अध्यक्ष भेरुसिंह चौहान, बहादुरसिंह राठौर,महेश मित्तल, छतरसिंह चौहान, कालुसिंह राठौर,मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण यादव,महेश शर्मा, एलकारसिंह सौंलकी,डॉ.राहुल जैन,पंकज मित्तल,गिरीश परमार,मोहनसिंह राठौर,कालुसिंह यादव,दीपक टेलर,महिपालसिंह राठौर,बंशीलाल जाधव,रतनलाल कादरा,दीपक मंडवाल,विक्रम वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया