जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन
आगर-मालवा-मध्यप्रदेश शासन गृृह मंत्रालय भोपाल के पत्र के पालन में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है।
समूह द्वारा वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा । कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित इस समूह में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, सीएमएचओ विजय कुमार सिंह, जिला सेनानी होमगार्ड हर्ष जैन, सीएमओ आगर सीएस जाट तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सकलेचा एवं कैलाश कुम्भकार सदस्य रहेंगे।