कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई: 6 प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

आगर मालवा-जिले के समस्त हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की पढ़ाई अब कोरोना के प्रकोप के कारण भी नहीं रुकेगी। जिले के कुल 63 हाई एवम हायर सेकंडरी स्कूलो में से आज तक 57  स्कूलों के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों/अभिभावकों को व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से जोड़ कर जिला मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।कल तक शेष 6 स्कूलों से भी व्हाट्सप ग्रुप बनवा लिए जाएंगे। इस संबंध में ज़ूम एप के द्वारा 2 बार जिले के प्राचार्यो के साथ वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग की जा चुकी है। दिनांक 13 अप्रेल 2020 से प्रतिदिन अलग अलग विषयों की शैक्षणिक सामग्री के वीडियो जिले को व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त होगी। प्रत्येक प्राचार्य उक्त सामग्री को पेरेंट्स व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे। सप्ताह में एक दिन प्रत्येक विद्यालय के हर विषय के शिक्षक zoom एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विद्यार्थियों के डाउट्स क्लियर करेंगे।पेरेंट्स व्हाट्सप ग्रुप नही बनाने वाले 6 प्राचार्यों उमावि कानड़, मोल्याखेड़ी, हाई स्कूल चाँदन गांव, धरोला, भण्डावद, टीकोन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम