कल आएंगे कोटा गए जिले के 07 छात्र:अन्य जिलों के 146 छात्र भी जिले की सीमा से होकर पहुंचगे अपने गंतव्य

आगर-मालवा- राजस्थान राज्य के कोटा शहर में रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को प्रदेश  में वापस लाने के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान के निर्देशानुसार आगर जिले के 07 छात्रों की बुधवार को मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा चवली बार्डर से जिले में वापसी होगी। छात्रों के साथ शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, खरगौन, खण्डवा, बुराहानपुर एवं बड़वानी जिले के 146 छात्र भी उक्त सीमा से जिले में प्रवेश करेंगे तथा जिले से सीमाओं से गुजरते हुए अपने जिलों में पहुंचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के दृृष्टिगत जिले में छात्रों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 
कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा स्थित चैकी का निरीक्षण किया। साथ ही आने वाले छात्रों की लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा