कल पूरी तरह बंद रहेगा जिला आगर

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेसिंग के दृृष्टिगत 05 अप्रैल, रविवार को आगर-मालवा जिला पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। 
जारी आदेशानुसार इस दिन दवाईयों के मेडिकल, पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण निर्धारित समयावधि एवं सुबह 07ः बजे से 09ः बजे तक दूध डेयरी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया। जिले के नागरिकों का घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ओदष का उल्लंघन करने पर, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


अपील
कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में न फैले इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा एहतियाति बरती जा रही है। जिले की जनता को वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए हर  जरूरी कदम उठाए जा रहे है।  जिले के नागरिकों से अपील है कि पांच अप्रैल को अपने घरों से बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। 


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी