कलेक्टर एसपी ने किया ग्राम पायली का दौरा:17 लोगों को ग्राम में ही 14 दिन के लिए कॉरोंटाइन किया

आगर मालवा- सुसनेर तहसील के ग्राम पायली में गत दिवस कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने पर गुरूवार को कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह ने भ्रमण कर  आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को निर्देश दिए की गांव को कंटेनमेंट झोन घोषित कर सभी सीमाएं सील की जाए। पूरी तरह से गांव का आवागमन बंद रहे। गांव एवं आसपास के क्षेत्र में अनाउसमेंट करवाए कि ग्राम पायली में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है कोई व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकलें।


कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि संक्रमित व्यक्ति 9 अप्रैल को गांव में आने के बाद यह किस-किस व्यक्ति के सम्पर्क में आया उनकी जानकारी निकालकर सम्पर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति को कॉरोंटाइन करें। ग्राम के व्यक्तियों को किराना संबंधित आवश्यक सामग्री हेतु पायली के स्कूल में सप्लाई सेंटर संचालित हेतु व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम को दिए।  कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 कंट्रोल एडवाइजरी के अनुसार अपने आप को सुरक्षित रखकर कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव मांगीलाल अहिरवार उम्र 37 वर्ष झालावाड़ में पत्थर की खदान पर काम करता था।  इसकी डेढ़ साल की बच्ची की मृत्यु होने पर वह ग्राम पायली में 9 अप्रैल को आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 10 अप्रैल को सुसनेर अस्पताल से सैंपल भेजा गया। इसके साथ इसकी पत्नी का सैंपल भी भेजा गया। 15 अप्रैल को इंदौर लैब से परिणाम में मांगीलाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसकी पत्नी का परिणाम नेगेटिव आया है।  मांगीलाल एवं उसकी पत्नी बच्चे तथा उनके संपर्क में रहे कुल 17 लोगों को ग्राम में ही 14 दिन के लिए कॉरोंटाइन किया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह एवं बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना द्वारा ग्राम से ही गुरूवार को मांगीलाल को एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में पुनः एक और सैंपल लेकर शिफ्ट किया गया।  उसके परिवार के अन्य 17 व्यक्ति जो कॉरोंटाइन है। बीएमओ डॉक्टर राठौर के साथ गिरीश जैन स्टोर कीपर, महेंद्र सूत्रकार लैब टेक्निशियन, बीईई प्रेम नारायण यादव की टीम द्वारा सैंपल लिया गया एवं ग्राम मोडी पायली माणा के एएनएम द्वारा ग्राम पायली में घर-घर सर्वे प्रारंभ कर गांव में सर्दी,खासी, बुखार के मरीजों की लाईन लिस्टिंग की जा रहा है।
इस दौरान ग्राम में उपस्थित एसडीएम  मनीष जैन, नगर पंचायत सीईओ पराग पंथी, तहसीलदार ओशिन विक्टर, जिला मीडिया अधिकारी आर सी ईरवार, बीएमओ डॉ कुलदीप सिंह राठौड़, द्वारा पूछा गया कि ग्राम पायली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद गांव में क्या-क्या गतिविधियां की गई।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम