कलेक्टर एवं एसपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण
आगर मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिले को लॉकडाउन किया है।इस अवधि में किसी भी नागरिक को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से अति आवश्यक सामग्रियों की दुकान को एक निश्चित समय के लिए अनुमति प्रदान की है। जिससे कि आम नागरिक अपने जरूरत की सामग्री खरीद सके। आज कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने आगर छावनी झंडा चौक स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण कर सब्जी विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि ग्राहकों को निर्धारित घेरों में खड़े कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।